मंगलवार, 21 सितंबर 2021

किसानों को मिलेगा समुचित गन्ना मूल्य : योगी आदित्यनाथ


बिजनौर / मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिमी यूपी के दौरे पर थे। 

मुख्यमंत्री ने बिजनौर में मैडिकल कालेज की आधारशिला रखी।जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में विकास केवल परिवारों तक सीमित रहता था। बेटियों से छेड़छाड़ होती थी और कांवड़ यात्रा तक पर रोक लगा दी जाती थी। जो लोग कहते थे, अयोध्या में कोई पर भी नहीं मार सकता है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया है। दुनिया का सबसे भव्य और दिव्य मंदिर अयोध्या में बनेगा और उसे कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा तुष्टीकरण की वजह से ही मुजफ्फरनगर दंगा हुआ था। पहले महामारी आने पर बीमारी और भूख से मौत होती थी, लेकिन अब मुफ्त उपचार मिलता है और नि:शुल्क अनाज भी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नये एम्स और मैडिकल कालेज 18 महीने में बनकल तैयार हो जाएंगे। 


प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले गरीबों के घर में शौचालय तक नहीं थे। बेटी रात को डर की वजह से शौच भी नहीं जा पाती थी। अब गांवों में 18 घंटे, तहसीलों में 20 और शहरों में 24 घंटे बिजली आ रही है। भारत के टुकड़े करने का नारा देने वाले लोग नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्हें कामयाब नहीं होने देना है।

इससे पूर्व मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में 13 विभागों की विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटने के साथ ही तीन आक्सीजन प्लांट समेत 65 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। बिजनौर में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने  गन्ना मूल्य के संबंध में आश्वासन दिया कि किसानों को उचित गन्ना मूल्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य के लिए सरकार ने कमेटी गठित की है। इसी के आधार पर मूल्य का निर्धारण होगा। 

 इससे पहले अपने मुख्यमंत्रित्व काल में दूसरी बार मुरादाबाद के रतुपुरा गांव पहुंचे सीएम योगी ने 65 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 में अगर ठाकुरद्वारा में विधायक भाजपा का चुना गया होता तो विकास की गंगा बह रही होती। भाजपा का कोई विधायक ऐसा नहीं, जिसने 1500 करोड़ से कम का विकास अपने क्षेत्र में किया हो। इसलिए 2017 में हुई भूल को दोबारा याद दिलाने आया हूं। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद ही अकेला जिला है जो एक्सपोर्ट का हब बन गया है। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...