गुरुवार, 17 सितंबर 2020

मोदी को जन्मदिन पर बधाइयों का ताँता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मनाया जा रहा। पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लगा हुआ है। लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैँ। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।'


बुधवार, 16 सितंबर 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 17 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 17 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077


 (अंग्रेज़ी वर्ष से 57वर्ष अधिक)


⛅ *शक संवत - 1942*


(अंग्रेजी वर्ष से 78वर्ष कम)


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अमावस्या शाम 04:29 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 09:49 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*


⛅ *योग - शुभ रात्रि 11:53 तक तत्पश्चात शुक्ल*


⛅ *राहुकाल - दोपहर :02:05 शाम 03:36 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:27* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:38* 


(अलग अलग जिलों के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर होता है)


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी का श्राद्ध, सर्वपित्री दर्श अमावस्या का श्राद्ध, महालय श्राद्ध समाप्त*


 💥 *विशेष - अमावस्या, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷


🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर या साथ मे गौझरण अर्क ,कपूर और फिटकरी भी डाल सकते हैं ।*


   


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *अमावस्या* 🌷अश्विन अमावस्या मुहूर्त


अमावस्या तिथि शुरू: 19:58:17 बजे से (सितंबर 16, 2020) 


अमावस्या तिथि समाप्त: 16:31:32 बजे (सितंबर 17, 2020)


🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


सर्व पितृ अमावस्या 


यह श्राद्ध का अंतिम दिन होता है। इसलिए यह पितरों की विदाई का दिन माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इस दिन उन पितरों का श्राद्ध कर्म किया जाता है जिनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं होती है। इसके अलावा यदि किसी का श्राद्ध भूल गए हैं तो इस दिन उनका श्राद्ध किया जाता है। 


 


 


इस दिन पितरों की होती है विदाई


जब श्राद्ध पक्ष प्रारंभ होता है तो मृत्यु लोक से पितृ धरती लोक में अपनी संतानों से मिलने आते हैं और आश्विन माह की अमावस्या के दिन वे वापस अपने लोक में लौट जाते हैं। माना जाता है कि जो व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास से नमन कर पितरों को विदा करते हैं उनके घर में सुख-शांति का आगमन होता है। 


 


 


पीपल की सेवा और पूजा


सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गीता के 7वें अध्याय का पाठ करने का विधान है। इस दिन पीपल की सेवा और पूजा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इस निमित्त लोटे में दूध पानी काले तिल शहद और जौ मिला लें और पीपल की जड़ में अर्पित कर दें। ऐसा करके अपने पितृ के लौटने से पूर्व उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। 


 


पितृ पक्ष की अमावस्या पर जरूरतमंद को धन और अनाज का दान करें। इच्छानुसार आप कपड़े भी दान कर सकते हैं। मंदिर में या गौशाला में भी दान करना शुभ होता है। अमावस्या की शाम घर के मंदिर में और तुलसी के पास दीया जलाएं। वहीं मुख्य द्वार पर और घर की छत पर भी दीया जलाकर रखें। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और चारों तरफ सकारात्मक वातावरण बनता है।


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷


🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*


🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*


🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*


🔥 *आहुति मंत्र* 🔥


🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*


🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*


🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*


🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*


🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


चीटियों को खिलाएं यह भोजन


सर्व पितृ अमावस्या पर काली चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपको सभी पापों से मुक्ति मिलेगी।


यदि पितृ दोष के कारण आपका संघर्षमयी जीवन हो तो गौ माता को प्रतिदिन रोटी, गुड़, हरा चारा आदि खिलाएं। अगर प्रतिदिन ना खिला सके तो सिर्फ हर अमावस्या के दिन खिलाने से भी पितृ दोष समाप्त होता है।


🌷 *अधिकमास (पुरषोत्तम मास) में दीप दान* 🌷


🙏🏻 *पुरषोत्तम मास (18 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2020) में पूरा दीप दान करना | मंदिर में दीप जलाके रख दिया, पीपल के नीचे रख दिया, तुलसी को रख दिया | दीप दान की बड़ी महिमा है , पुरषोत्तम मास मे दीप दान से हर आफत शराफत से छूट जायेंगी |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *बरकत बढ़ाने (अधिक मास विशेष)*


➡ *अधिक मास :- 18 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2020 तक*


🙏🏻 *पुरुषोत्तम मास पूरा दोपहर को खाना खाने से पहले भगवत गीता का १५ वां अध्याय पढ़के फिर ही भोजन करना | घर में से बरकत कभी जायेगी ही नहीं | कोई ऐसा है जो भगवत गीता का १५ वां अध्याय पूरा नहीं भी पढ़ सकता तो १५ वें अध्याय का एक श्लोक ही पढ लें | पर १५ वां अध्याय उतना बड़ा नहीं है, चाहें तो पूरा पढ़ सकते हैं |*


🙏🏻 *पुरुषोत्तम मास में अनुष्ठान भी किया जाता है ...जप ज्यादा किया जाता है | अधिक मास में जप की अधिक महिमा है | जिसको अनुष्ठान करना हो वे भाई-बहनें पुरुषोत्तम मास का फायदा जरुर उठायें | अनुष्ठान ना कर सकें .......नौकरी धंधे में से समय नहीं मिलता तो जप ज्यादा कर दें | रात को सोने से पहले जप कर लें |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गंगा स्नान का मंत्र* 🌷


🙏🏻 *गंगा स्नान के लिए रोज हरिद्वार तो जा नही सकते, घर में ही गंगा स्नान का पुन्य मिलने के लिए एक छोटा सा मन्त्र है ..*


🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा*


🙏🏻 *ये मन्त्र बोलते हुए स्नान करें तो गंगा स्नान का लाभ होता है |*


🙏🏻 💐🙏🏻


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


 


मेष 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शाम तक का समय बड़ा अच्छा रहेगा। आप दिल से खुश होंगे, लेकिन उसके बाद कुछ चिंताएं बढ़ेंगी। विरोधी परेशान करेंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान मजेदार रहेगा। आप अपने काम को इंजॉय करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बड़ा अच्छा रहने वाला है


वृष 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभा कर खाली बैठेंगे और इंजॉय करेंगे। एंटरटेनमेंट में वक़्त गुजरेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। अपनी क्रिएटिविटी से अपने प्रिय का दिल जीतेंगे और खुश रखेंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में तनाव रहेगा, फिर भी एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारी रखिए। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। मेहनत पर ध्यान दें। मन में अच्छे विचार आएंगे।


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। अपनी मेहनत से काम में सफलता पाएंगे। दोपहर बाद परिवार के साथ वक्त बिता कर खुद को हल्का महसूस करेंगे। सेहत ठीक-ठाक रहेगी। परिवार के लोगों का सपोर्ट मिलेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज के दिन अपने रिश्ते से काफी खुश होंगे और प्रिया से प्यार भरी बातें करेंगे। काम के सिलसिले में दिन मजबूत रहेगा।


कर्क


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पैसों की आवक होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हल्के खर्चे रहेंगे। दोपहर बाद परिवार के छोटे सदस्यों से कोई काम की बात जानने को मिलेगी। दोस्तों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया है। मेहनत का फल मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में प्रेम और रोमांच बढ़ेगा। समझदारी बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन फिर भी प्यार में जमे रहेंगे।


 


सिंह 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। खुद और परिवार वालों के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श करेंगे। हल्के खर्चे रहेंगे, लेकिन मन को खुशी देंगे। इनकम बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है। शादीशुदा लोगों का ग्रहस्थ जीवन बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने जीवन साथी के अच्छे का विचार करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।


कन्या 


आज का दिन आप के लिए बढ़िया रहेगा। सेहत मजबूत रहेगी। परेशानियों से पीछा छूटेगा और आज काफी हल्का महसूस करेंगे। परिवार में कोई पूजा पाठ हो सकता है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपनी बुद्धिमानी से जीवन साथी को खुश रखेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। रिश्ते में रोमांस करेंगे। काम के सिलसिले में आप पूरा दिमाग लगाकर नहीं करेंगे और अच्छे नतीजे पाएंगे।


तुला 


आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा। दोपहर बाद तक स्थिति बढ़िया रहेगी। इनकम बढ़ेगी, लेकिन उसके बाद यह खर्चों में बढ़ोतरी होगी। थोड़ा सी मानसिक चिंता बढ़ सकती है। सेहत का ध्यान शाम के समय में रखना जरूरी होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग जिसको एंजॉय करेंगे। आप अपनी क्रिएटिविटी से अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएंगे।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे। काम पर पकड़ मजबूत होगी। आपके बॉस भी आपसे प्रभावित होंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। अगर आज सैलरी इनक्रीज की बात करेंगे, तो संभव है सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बढ़िया रहेगा। रिश्ते में रोमांस भी रहेगा और जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन मान सामान्य रहेगा।


 


धनु 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अचानक से बिगड़ते हुए काम बनने लगेंगे, जिससे आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। दोपहर बाद अपने काम में मजबूती दिखेगी। आपके प्रमोशन की बात चल सकती है। मन में मजबूती आएगी। कुछ अच्छा सोचेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए वेतनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है, लेकिन किसी भी बात को लेकर जल्दबाजी करना गलत होगा। इससे आपके रिश्ते पर गलत असर पड़ सकता है।


मकर 


आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शाम तक आप किसी बात को लेकर बड़े चिंतित रहेंगे। मन में बेचैनी रहेगी। खाना पीना भी ठीक नहीं रहेगा, लेकिन उसके बाद एकदम से बदलाव आएगा। जैसे आपकी कोई इच्छा पूरी हो गई हो और आप मन से हर्षित होंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में बहुत ही रोमांटिक समय रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत मजबूत है।


कुंभ 


आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदाई रहेगा। दोपहर तक अपने जीवन साथी के साथ बड़े अच्छे से पेश आएंगे, लेकिन दोपहर बाद कुछ परिस्थिति में बदलाव होगा। ससुराल के लोगों से किसी बात पर झड़प हो सकती है। इससे आपके गृहस्थ जीवन पर भी असर पड़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। जो लोग खुद पर नियंत्रण नहीं रखेंगे। उनको आज सेहत से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है।


 


 


मीन 


आपके लिए आज का दिन मान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। चुनौतियों में दोपहर बाद कमी आएगी और खर्चों में भी कमी आने के योग बनेंगे। आप अपने गृहस्थ जीवन पर अच्छा खासा ध्यान देंगे और जीवनसाथी की बातों को बड़े ध्यान से सुनेंगे और उन्हें मानने की भी कोशिश करेंगे। बिजनेस के लिए आज का दिन अच्छा है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बड़ा रोमांटिक रहेगा। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और अपने काम को लेकर काफी लंबी रहेंगे।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


देखिये विडियो : कैसे दुम दबाकर भागना पड़ा चीनी सैनिकों को

https://youtu.be/GQBXaZaFwuk


लेह । लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद में महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कमी नहीं आई है। चार दशक से भी ज्यादा समय बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले दिनों गोलीबारी हुई। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले 20 दिनों में कम से कम तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। हमारे जवानों के हौसले किस तरह बुलंद हैं ये वीडियो बताती है किस तरह चीनी सैनिकों को दुम दबाकर भागना पड़ा।


विश्वकर्मा चौक के सौंदर्यकरण का अंजू अग्रवाल ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा श्री विश्वकर्मा चौक के कराए गए भव्य सौंदर्यीकरण का आज उद्घाटन किया क्योंकि कल भगवान श्री विश्वकर्मा का जन्मदिन भी है उद्घाटन पहले पालिका अध्यक्ष आरती मैं भी शामिल हुई वहां पर मौजूद विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा वैसे तो भगवान सभी के होते हैं और सभी का सौंदर्य करण होना चाहिए और हम करा भी रहे हैं मगर विश्वकर्मा समाज के लोगों के आग्रह पर ही यह सौंदर्यीकरण कराया गया है और आगे भी सभी महापुरुषों एवं चौराहों का सौंदर्य करण कराया जाएगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी प्रमुख उद्योगपति श्री अभिषेक अग्रवाल सभासद भीष्म सिंह नरेश खटीक सचिन कुमार विकास गुप्ता प्रियांशु जैन कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल लिपिक बिजेंदर सिंह राजीव बालियान गोपीचंद संजय गुप्ता अशोक धींगरा प्रवीण कुमार विश्वकर्मा समाज से वेद प्रकाश डॉ नरेश पंचाल मुकेश धीमान राकेश धीमान स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं विश्वकर्मा समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे


शिल्प विज्ञान के प्रवर्तक भगवान विश्वकर्मा

*17 सितंबर भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस*


-------------------------------------------------


*शिल्पकला एवं विज्ञान के प्रवर्तक ऋषि विश्वकर्मा*


---------------------------------------------------


'देव मानो तो उन्हीं कारीगरों को मानो जिन शिल्पियों ने मंदिर बनाया है।' 


*- सत्यार्थ प्रकाश*



ब्रह्मा के सप्तपुत्र ऋषियों में अंगिरा ऋषि की पुत्री योगसिद्धा वेदों की मर्मज्ञ थी। उसका विवाह प्रभास ऋषि से हुआ और उनसे विश्वकर्मा जी पैदा हुए। देवों का महान शिल्पी विश्वकर्मा पृथ्वी का प्रथम शिल्पाचार्य था। ब्रह्मा जी को प्रथम विमान बनाकर विश्वकर्मा जी ने दिया। 


*तदेष: त्रिदशाचार्य सर्वसिद्धि प्रवर्तक:। सुत: प्रभासस्य विभो: स्वत्रीयश्च बृहस्पते।।*


अर्थ- वह ईश विश्वकर्मा-शिल्पशास्त्र का कर्त्ता एवं समस्त देवों का आचार्य है, आठों प्रकार की ऋद्धि-सिद्धियों का जनक है। प्रभास ऋषि का पुत्र और महर्षि अंगिरा के ज्येष्ठ पुत्र देवगुरु बृहस्पति का भांजा है। 


विश्व को प्राचीनतम ग्रन्थ वेदों से ऋषियों द्वारा रचित ज्ञान मिला। महर्षि अंगिरा ने अथर्ववेद की रचना की, जिसका उपवेद अर्थवेद यानि शिल्प शास्त्र है, जिसमें सारे शिल्प- विज्ञान का वर्णन है। इसमें सुई से लेकर विमान निर्माण तक की विद्या का ज्ञान हैं। इसी वंश में ऋषि विश्वकर्मा हुए, जिन्होंने मानव कल्याण और भूमंडल की रचना को शिल्प विज्ञान के आविष्कार किये। वेदों में विश्वकर्मा जी की महिमा के अनेक मंत्र है।


वाल्मीकि रामायण में गुरु वशिष्ठ शिल्प कर्म में लगे शिल्पियों को यज्ञकर्म में व्यस्त बताकर उनकी पूजा का आदेश देते है..


*यज्ञ कर्मसु अव्यग्रा पुरुष शिल्पीस्तथा। तेषामि विशेषण: पूजा कार्य यथा क्रमम:।।*


ऋग्वेद में विश्वकर्मा जी को धरती तथा स्वर्ग का निर्माता कहा है- 


*यतो भूमि जनयम विश्वकर्मा विद्याम आर्णात।*


यजुर्वेद में महर्षि दयानंद सरस्वती के भाष्य में कहा गया है- 


*विश्व सर्वेकर्म क्रियामाणं यस्य स: विश्वकर्मा।* अर्थात विश्व के सभी कर्म , जिनके अपने किये होते है, ये वही विश्वकर्मा है।


शिल्प-संहिता के 18वें अध्याय में वर्णन है कि मनु के आग्रह पर विश्वकर्मा जी ने दूरदर्शन (दूरबीन)का अविष्कार किया था। संसार में मिस्र के पिरामिड, अजंता की गुफाएं, चीन की दीवार, आगरा का ताजमहल, पीसा की मीनार, वियना के मंदिर आदि के निर्माणकर्ता ऋषि विश्वकर्मा के वंशज है। विश्वकर्मा जी के पांच पुत्र हुए, जो विज्ञानाचार्य थे। मनु, मय, त्वष्ठा, शिल्पी और देवज्ञ। मय नामक शिल्पी ने युधिष्ठिर का महल बनाया था, जिसमें जल की जगह थल तथा थल के स्थान पर जल दृष्टिगोचर होता था। योगिराज श्री कृष्ण का सुदर्शन चक्र, रामायणकालीन पुष्पक विमान, दधीचि की हड्डियों से अमोघ शास्त्र बनाने वाले विश्वकर्मा जी थे।


*त्वष्टास्मे वज्र स्वयं ततक्ष- ऋग्वेद* 


श्री राम के लिए समुंद्र पर पुल बांधने वाले नल और नील विश्वकर्मा थे, जो सर्वविदित है।


*कैलाश शिखराकारो त्रिकुट शिखरे स्थिताम। लँकामीक्षस्य वैदेही निर्मितां विश्वकर्मणा।* श्री राम ने कहा- ''हे वैदेही ! विश्वकर्मा जी ने सोने की लंका कितनी सुंदर बनायी, देखो त्रिकुट पर्वत पर ऐसी दिख रही है, मानो कैलाश शिखर के ऊपर बनी हो।''


भाप इंजन का अविष्कारक जेम्सवाट विश्वकर्मा पुत्र था। बिजली बल्ब का अविष्कार बढ़ई के बेटे एडिसन ने किया। फ्रायड लुहार का बेटा था। डायनामाइट के आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल लुहार का कार्य करता था। महान दार्शनिक सुकरात तथा दास प्रथा को खत्म कर अमेरिका का राष्ट्रपति बने अब्राहम लिंकन बढ़ई के घर जन्में थे। आदि शंकराचार्य, शिक्षा ऋषि 'पदम् भूषण'वीतराग स्वामी कल्याणदेव, गीता प्रेस साहित्य के रचयिता पूज्य रामसुख दास जी और क्रांतिकारी व देशभक्त भजनोपदेशक आर्य सन्यासी स्वामी भीष्म, गायत्री परिवार के संस्थापक श्री राम शर्मा आचार्य विश्वकर्मा वंश में जन्मी महान विभूतियां है। विश्वकर्मा समाज मनुर्भवः का पालन करते हुए वैदिक पथ पर चलता रहे। शिल्प विज्ञान एवं चरित्र निर्माण से भारत को गौरवांवित करता रहे। नव पीढ़ी तकनीकी शिक्षा, सदाचार और देशभक्ति का मूलमंत्र जीवन में अपनाये। 


*- आचार्य गुरुदत्त आर्य*


*संयोजक, वैदिक संस्कार चेतना अभियान,*


पत्ता: 2047, दक्षिणी सिविल लाइन, संतोष विहार, सरकुलर रोड़, जिला-मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)


फोन: 0131- 2622665


---------------------------------


कल्याण सिंह की हालत में सुधार नहीं


गाजियाबाद । पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। बुधवार दोपहर उन्‍हें लखनऊ के एसजीपीजीआई से गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में शिफ्ट किया गया था । वह एयर एंबुलेंस से लखनऊ से हिंडन एयरबेस लाए गए। 


88 वर्षीय पूर्व मुख्‍यमंत्री को सोमवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। उन्‍हें हल्का बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। इसके चलते उनकी कोविड-19 जांच करवाई गई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हो गई। 


मकान की छत गिरने से महिला की मौत

मुजफ्फरनगर । रतनपुरी क्षेत्र के गांव नंगला में मंगलवार रात करीब ढाई बजे इमरान के मकान की छत अचानक गिरने से इमरान की पत्नी गुलफसा (21 वर्ष) की मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि इमरान समेत दो लोग घायल हो गए। इस हादसे से परिवार में चीख-पुकार मच गई। वहीं आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह तीनों को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने गुलफसा को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। 


अपडेट :जिले में आज 103 नए कोरोना के मामले पाए गए, एक की मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना के 103 नए मामले पाए गए। कोरोना संक्रमण से मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में 54 व्यक्ति दम तोड चुके हैं। बुधवार को जिले में कोरोना के 103 नए केस आने पर जिले में कोरोना के कुल केस 3624 पर पहुंच गए हैं। जिले में कोरोना के बुधवार को जो केस सामने आए हैं उनमें सुरेंद्र नगर में 5, रामपुरी में पांच, आदर्श कालोनी में चार, एचडीएफसी बैंक में 3, गांधीनगर में 3, महावीर रेजीडेंसी में 3, खतौली की गीता कालोनी में तीन, जाट कालोनी में 3, केशवपुरी में दो, जानसठ में दो, खतौली के दयालपुरम में दो, पटेलनगर में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बसेडा, बिलासपुर, कमालपुर, नसीरपुर, मेघाखेडी, मोरना, भोपा, टंडेढा, मंडी भोपा, खतौली की दीपचंद मंडी व शिवपुरी, पीएनबी बघरा, तितावी शुगर मिल, रूकनपुर, भंटवाडा बुढाना, रोहाना, सोंहजनी तगान, ईदगाह, निरमाना, शाहपुर, इंदिरा कालोनी, लक्षमण विहार, आनंद पुरी, मुजफ्फरनगर शहर, सराफा बाजार, इंदिरा कालोनी, कांशीराम कालोनी, शिवपुरी, ब्रहमपुरी, आनंदविहार, भोपा रोड, पीरजादगान, जानसठ रोड, योगेंद्र पुरी, प्रकाश चौक, सिविल लाइन्स, देवपुरम, घटायन, सुभाष नगर में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। 


आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 310 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 103 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें पांच के आरटीपीसीआर, 86 के रैपिड टेस्ट, 12 के प्राइवेट लैब तथा एक के ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 81 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1156 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 2418 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।


सैंपल प्राप्त-310


आज पॉजिटिव-- 103


05 Rtpcr


86 RYapid antigen test 


12 Pvt Lab


01 ट्रू नॉट


= 94


----------------------


आज ठीक/डिस्चार्ज -81


टोटल डिस्चार्ज- 2418


टोटल एक्टिव केस- 1156


नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित मिले


नई दिल्ली । केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


केन्द्रीय मंत्री ने खुद को अलग कर लिया है और जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं उन्हें आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, सोमवार को कमजोरी महसूस होने के गडकरी ने स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से संपर्क किया। चेकअप के बाद वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। गडकरी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।


 


गडकरी ने ट्विट पर कहा- मैं दुआओं से अच्छा महसूस कर रहा हूं और सभी के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। मैंने खुद को अलग कर लिया है।  


सिसौली में पहले की तरह अब हर माह हुआ करेगी भाकियू की पंचायत

मुजफ्फरनगर । पहले की तरह अब हर माह की 17 तारीख को सिसौली में भाकियू कार्यकर्ताओं की पंचायत हुआ करेगी। 


चौधरी नरेश टिकैत ने बुधवार को बताया कि आपस में मिल बैठने से हमें एक दूसरे की समस्याओं का पता चलता है और हम उनका समाधान कराने के लिए उचित कदम उठाते हैं।


भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि भारतीय किसान यूनियन के उदय के बाद परंपरागत रूप से हर माह की 17 तारीख को सिसौली में विशाल पंचायत होती रही हैं। किसान हितों के लिए उनमें अनेक फैसले भी हुए हैं। कई बार 17 तारीख की पंचायत में ही राजनेताओं के भविष्य का फैसला भी सिसौली की इस मासिक 17 तारीख की पंचायत में हुए हैं।


विधायक उमेश मलिक ने सेवा सप्ताह के दौरान बुढ़ाना में चलाया सफाई अभियान

 


बुढ़ाना l विधायक व भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में बुढ़ाना कस्बे में चलाया सफाई अभियान


मोदी जी के 70 वे जन्मदिन पर बुढ़ाना में भाजपा विधायक सभासद व कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना कस्बे दयानंद चोक पर सफाई अभियान चलाया l


विधायक उमेश मलिक ने स्वयं, सभासद व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई कर कूड़े को कूड़ेदान में डाला l


सेवा सप्ताह के अंतर्गत सफाई अभियान में विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, चेयरमैन भूमि विकास बैंक विनोद सैनी, मण्डल अध्यक्ष सुधीर सैनी, मुकेश शर्मा, नामित सभासद कुलदीप बागड़ी, मुकेश शर्मा, प्रवीण कुमार, योगेश प्रजापति, राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक, एबीवीपी पुनीत पंवार, अंकुश राठी मंडल मंत्री आदि लोग उपस्थित रहे।


पित्र अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा स्नान की अनुमति

हरिद्वार। गुरुवार को पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं को सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान की इजाजत दी गई है । हालांकि पितृ अमावस्या के दिन नारायणी शिला पूरी तरह से सील रहेगी। बुधवार शाम नारायणी शिला को सील कर दिया है।


पित्र पक्ष का समापन गुरुवार को पितृ अमावस्या के साथ हो रहा है। हरिद्वार में इस दिन काफी संख्या में लोग स्नान और नारायणी शिला में कर्मकांड करने को पहुंचते थे। लेकिन इस साल कोरोना काल के कारण नारायणी शिला पर लगने वाले मेले पर रोक लगाई गई है। नारायणी शिला बंद होने के कारण यात्री अन्य गंगा घाटों पर कर्मकांड करा सकेंगे। हरकी पैड़ी, कुशावृत घाट समेत अन्य घाटों पर स्नान और कर्मकांड की अनुमति होगी।


सहारनपुर में गर्भपात कराने के आरोप में अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

सहारनपुर । बिना परमीशन चल रहे अल्ट्रासाउंड सेन्टर को सील कर दिया गया है। जांच में अनियमितता पाए जाने पर नर्सिंगहोम संचालक को चेतावनी दी गई ।


सूत्रों ने बताया कि बुधवार को एसीएमओ डा. ओपी गुप्ता के नेतृत्व में रामपुर मनिहारान सीएचसी प्रभारी डा. अजीत राठी तथा डा. चमन सिंह की एक टीम ने नगर के एक प्रसिद्ध नर्सिंग होम में युवती का गर्भपात करने की शिकायत पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने नर्सिंगहोम के अभिलेखों की भी जांच की। जिनमें अनियमितता पाए जाने पर नर्सिंग होम संचालक को सख्त चेतावनी दी गई है। जांच के बाद एसीएमओ डा. ओपी गुप्ता ने बताया कि युवती उल्टी-दस्त से पीडित होने पर भर्ती कराई गई थी। जबकि नर्सिंग होम में बिना परमिशन चल रहे अल्ट्रासाउंड सैन्टर को सील कर दिया गया है। टीम की इस कार्रवाई के दौरान नगर के क्लीनिक संचालकों में हडकम्प मचा रहा


चालीस लाख की लूट का खुलासा, माल बरामद

अलीगढ़। बन्‍ना देवी थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने सारसौल चौराहे के नजदीक सुंदर ज्वेलर्स शोरूम से करीब 40 लाख रुपए का सोना और 40 हजार रुपए कैश लूट के मामले के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 


इस सनसनीखेज वारदात के बाद अलीगढ़ पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । बुधवार को इनका सुराग लगने के बाद सेक्‍टर 20 थाना की पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्‍होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश अलीगढ़ क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उनके पास से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है। 


किसानों की फसल पर चला बुलडोजर, विरोध करने वाले रालोद नेता हिरासत में, रिहा

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में धरने के वादे के अनुरूप आज वार्ता के लिए रालोद नेता कलक्ट्रेट पहुंचे। इधर वार्ता चल रही थी कि उधर किसानों की फसलों पर बुलडोजर चला दिया गया। इसका पता लगने पर रालोद नेता पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और आलाधिकारियों को काम रोकने को कहा। इसके बाद मौके से ही रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, संजय राठी, पंकज राठी, सुधीर भारतीय, विकास कादियान आदि के साथ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मंसूरपुर थाने ले आये। बाद में सभी रालोद नेताओ को मंसूरपुर थाने से ही छोड़ दिया गया।


प्रशासन की ओर से एस डी एम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी co आशीष co धनंजय कुशवाहा थानाध्यक्ष मनोज चहल आदि भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।


आक्सीजन गैस फैक्ट्री पर छापे से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। जिले में लाखों का ऑक्सीजन गैस घोटाला पकडा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर इस मामले में कार्रवाई की । फैक्ट्री को सील करने की तैयारी की जा रही है। मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। 


बताया गया है कि 170 रुपए का ऑक्सीजन सिलेंडर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज सहित क़ई जनपदों में 350 रुपए प्रति सिलेंडर के रेट से बाबा गेस एजेंसी सप्लाई कर रही थी। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की सूचना पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को छापेमारी के आदेश दिये थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में बाबा गैस एजेंसी की फैक्ट्री पर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुमार ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। इस फैक्ट्री में आक्सीजन गैस के सिलेण्डर तैयार करने के बाद सप्लाई किए जा रहे हैं। 


जांच में यह पता चला है कि बाबा गैस एजेंसी को ट्रेडिंग का लाइसेंस दिया गया था, जबकि इस लाइसेंस पर बाबा गैस एजेंसी के मालिक द्वारा आक्सीजन की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही थी। इस कंपनी के द्वारा मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर में बनाये गये कोविड अस्पताल के साथ ही शामली में बनाये गये कोविड अस्पताल में भी आक्सीजन गैस की आपूर्ति की जा रही थी।


ट्रक से कुचलने पर महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर। ट्रक के बाइक सवार महिला और पुरुष युवक को कुचलने के बाद महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला व युवक घायल हो गया। महिला की लाश को मौके से उठाने के लिए पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के जौली रोड पर ट्रक ने बाइक सवार दो महिलाओं एक युवक को कुचल दिया। एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई। ट्रक के कुचलने से एक महिला व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला का नाम सिखेड़ा निवासी रेश्मा बताया गया है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची तथा लाश को घटनास्थल से उठाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने महिला की लाश को ना उठाने के लिए जमकर हंगामा किया। पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा। बाद में ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा महिला की लाश को परीक्षण हेतु भेज दिया।


फीस जमा ना करने पर नहीं निकाल पाएंगे क्लास से


मुजफ्फरनगर । अब फीस जमा ना करने के चलते आनॅलाइन क्लास या ट्यूशन से बच्चों को नहीं निकाल पाएंगे। जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि ऐसा करने पर स्कूल या ट्यूशन संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


ढाई महीने बाद भी कोरोना से विदेश में मरे व्यक्ति का शव नहीं मिला


मुजफ्फरनगर। करीब ढाई माह से एक महिला रियाद में मृत अपने पति के शव के लिए भटक रही है।


जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची एक आरती ने बताया कि उसके पति धर्मेन्द्र कुमार पुत्र भोपाल करीब 3 वर्ष से रियाद सऊदी अरब में इलैक्ट्रिशियन के पद पर नौकरी करते थे। शुगर व कोविड -19 से 23 जून को मृत्यु हो गयी । अभी भी उनका शव वहीं रखा हुआ है। आरती ने बताया कि उसके पति के शव सउदी सरकार ने अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया है और ना ही इसे वापस भेजा है। महिला ने अपने पति के अंतिम संस्कारके लिये पावर आफ एटाॅनी द्वारा शादाब अहमद पुत्र मुश्तक को सभी कागज भेज दिये है, लेकिन सरकार ने अभी उसके पति का अंतिम संस्कार नहीं किया है और उसके पति की बकाया सैलरी भी कम्पनी मालिक ने नहीं दी है। महिला ने ज्ञापन में मांग की है कि सउदी सरकार से उसके पति का अंतिम संस्कार कराया जाये और कम्पनी मालिक से बकाया सैलरी दिलाई जाये।


महावीर चौक पर मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस को लेकर की जा रही महावीर चौक पर कोविड-19 के जाँच सेंटर में आज 95 कोरोना सैंपल जांच के लिए लिए गए उसके बाद उसने 30 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए


नई मंडी थाना क्षेत्र के दो चौकी प्रभारी निलंबित

मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनता से दुर्व्यवहार के चलते दो चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है l इनमें गांधी नगर चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह नादर और नई मंडी थाने के उपनिरीक्षक अनिल कुमार को जनता से दुर्व्यवहार के एवं अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी।


उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि पिछले हफ्ते हल्का बुखार होने के बाद मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लगातार अस्वस्थ महसूस करने के कारण मैंने फिर से कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है। वैसे तो मैं पिछले एक हफ्ते से क्वारंटीन हूं, फिर भी कोई मेरे संपर्क में आया हो तो वह अपनी जांच करा ले।


सफाई अभियान में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा_सप्ताह के अंतर्गत आज मुजफ्फरनगर नई मंडी मण्डल में प० मदन मोहन मालवीय जी व शहीद मेजर आशाराम जी के मूर्तियों, हनुमत मण्डल में हनुमान चौक और केशव मण्डल में जिला चिकित्सालय पर कार्यकर्ताओं के साथ सफाई अभियान चलाया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, राजेश पराशर, रोहित तायल, कपिल त्यागी , विजेंद्र पाल जी, सचिन सिंघल जी एवम कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।


हरिद्वार में गंगा स्नान पर रोक

हरिद्वार। पित्र अमावस्या के मौके पर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान पर रोक लगा दी गई है। 


कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लगाई रोक लगा दी है। नारायण शिला मंदिर भी बंद रहेगा। पित्र अमावस्या के मौके पर लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने के लिए नारायण शिला मंदिर और हर की पौड़ी पहुंचते हैं। 


आज शाम से हर की पैड़ी जाएगी सील कर दी जाएगी। कल 17 सितंबर को पित्र अमावस्या है।


तेज भूकम्प से हिला नेपाल

काठमांडू। भूकंप के तीव्र झटकों से नेपाल हिल गया । बुधवार की सुबह नेपाल में रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 का भूकंप आया । भूकंप का केंद्र काठमांडू के पूरब में सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था। 


नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 5.19 मिनट पर यह भूकंप आया। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के झटके बाद लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। 


इस भूंकप के झटकों ने लोगों को 2015 भूकंप की याद दिला दी। 2015 में भूकंप से बड़ी तबाही हुई थी और करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई थी


मनाली को लेह से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे बड़ी टनल तैयार

मनाली। मनाली को लेह से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग 'अटल सुरंग' का निर्माण पूरा हो गया । 


दस वर्षों में 10,000 फीट की टनल बनी है। छह साल पहले ही इसका निर्माण पूरा कर लिया गया। अटल सुरंग, मनाली को लेह से जोड़ता है, यह दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जिसकी लंबाई 10,000 फीट से अधिक है। इस सुरंग को पूरा करने की अनुमानित अवधि 6 साल से कम थी, लेकिन इसे 10 साल में पूरा किया गया। इसमें हर 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे हैं और सुरंग के अंदर हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास सुरंग हैं। सुरंग मनाली और लेह के बीच की दूरी को 46 किलोमीटर कम कर देगी और चार घंटे बचाए जा सकते हैं।  आग लगने की स्थिति में सुरंग के अंदर फायर हाइड्रेंट भी लगाए गए हैं।


आज का पंचांग तथा राशिफल 16 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का व पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 16 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 07:56 तक तत्पश्चात अमावस्या*


⛅ *नक्षत्र - मधा दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*


⛅ *योग - सिद्ध सुबह 07:42 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:05 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:27* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - आग-दुर्घटना-अस्त्र-शस्त्र-अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध, षडशीती संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:34 से सूर्यास्त तक)*


 💥 *विशेष - चतुर्दशी, अमावस्या, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार 17 सितम्बर, गुरुवार को यह अमावस्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष भी कम होता है। इसलिए इस दिन भी ये उपाय किए जा सकते हैं।*


🙏🏻 *पीपल में पितरों का वास माना गया है ।सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं ।*


🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर किसी ब्राह्मण को भोजन के लिए घर बुलाएं या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़ आदि का दान करें ।*


🙏🏻 *इस अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें ।इससे भी पितृगण प्रसन्न होते हैं ।*


🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर अपने पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें ।इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं ।*


🙏🏻 *इस अमावस्या पर चावल के आटे से 5 पिडं बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें ।*


🙏🏻 *अमावस्या पर गाय के गोबर से बने कंड़े को जलाकर उस पर घी-गुड़ की धूप दें और पितृ देवताभ्यो अर्पणमस्तु बोलें ।*


🙏🏻 *इस अमावस्या पर कच्चा दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में प्रवाहित करें ।ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा ।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


 


🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *पितृ पक्ष का आखिरी दिन पितृ अमावस्या होती है। इस दिन कुल के सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। फिर चाहे उनकी मृत्यु तिथि पता न हो। तब भी आप पितृ अमावस्या पर उनका तर्पण कर सकते हैं।*


 🙏🏻 *पितृ पक्ष की अमावस्या को सूर्यास्त से पहले ये उपाय करना है। इस उपाय में एक स्टील के लोटे में, दूध, पानी, काले व सफेद तिल और जौ मिला लें। इसके साथ कोई भी सफेद मिठाई, एक नारियल, कुछ सिक्के और एक जनेऊ पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सबसे पहले ये सारा सामान पेड़ की जड़ में चढ़ा दें। इस दौरान सर्व पितृ देवभ्यो नम: का जप करते रहें।*


🙏🏻 *ये मंत्र बोलते हुए पीपल को जनेऊ भी चढ़ाएं। इस पूरी विधि के बाद मन में सात बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें और भगवान विष्णु से कहें मेरे जो भी अतृप्त पितृ हों वो तृप्त हो जाए। इस उपाय को करने से पितृ तृप्त होते हैं पितृ दोष का प्रभाव खत्म होता है और उनका अशीर्वाद मिलने लगता है। हर तरह की आर्थिक और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *जिन्होंने हमें पाला-पोसा, बड़ा किया, पढ़ाया-लिखाया, हममें भक्ति, ज्ञान एवं धर्म के संस्कारों का सिंचन किया उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करके उन्हें तर्पण-श्राद्ध से प्रसन्न करने के दिन ही हैं श्राद्धपक्ष।*चीटियों को खिलाएं यह भोजन


सर्व पितृ अमावस्या पर काली चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपको सभी पापों से मुक्ति मिलेगी।


🙏🏻 *जिस प्रकार चारागाह में सैंकड़ों गौओं में छिपी हुई अपनी माँ को बछड़ा ढूँढ लेता है उसी प्रकार श्राद्धकर्म में दिए गये पदार्थ को मंत्र वहाँ पर पहुँचा देता है जहाँ लक्षित जीव अवस्थित रहता है।*


🙏🏻 *पितरों के नाम, गोत्र और मंत्र श्राद्ध में दिये गये अन्न को उसके पास ले जाते हैं, चाहे वे सैंकड़ों योनियों में क्यों न गये हों। श्राद्ध के अन्नादि से उनकी तृप्ति होती है। परमेष्ठी ब्रह्मा ने इसी प्रकार के श्राद्ध की मर्यादा स्थिर की है।"*


🙏🏻 *सर्व पितृ अमावस्या को पितर भूमि पर आते हैं । उस दिन अवश्य श्राद्ध करना चहिये।*


🙏🏻 *उस दिन श्राद्ध नही करते हैं तो पितर नाराज होकर चले जाते हैं ।*


🙏🏻 *आप यदि उस दिन श्राद्ध करने में सक्षम् नही हैं तो उस दिन तांबे के लोटे में जल भरकर के भगवदगीता के सातवें अध्याय का पाठ करें और मंत्र "ॐ नमो भगवते वासुदेव"एवं " ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधा देव्यै स्वाहा" की 1-1 माला करके सूर्यनारायण भगवान को जल का अर्घ्य दें ।*


🙏🏻 *और सूर्य भगवान को बगल ऊँची करके बोले की मैं अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ।*


🙏🏻 *वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करें। मैंने अपनी दोनों बाहें आकाश में उठा रखी हैं।और जिनका श्राद्ध किया जाये उन माता, पिता, पति, पत्नी, संबंधी आदि का स्मरण करके उन्हें याद दिलायें किः "आप देह नहीं हो। आपकी देह तो समाप्त हो चुकी है, किंतु आप विद्यमान हो।*


🙏🏻 *आप अगर आत्मा हो.. शाश्वत हो... चैतन्य हो। अपने शाश्वत स्वरूप को निहार कर हे पितृ आत्माओं ! आप भी परमात्ममय हो जाओ। हे पितरात्माओं ! हे पुण्यात्माओं !अपने परमात्म-स्वभाव का स्मऱण करके जन्म मृत्यु के चक्र से सदा-सदा के लिए मुक्त हो जाओ। हे पितृ आत्माओ !*


🙏🏻 *आपको हमारा प्रणाम है। हम भी नश्वर देह के मोह से सावधान होकर अपने शाश्वत् परमात्म-स्वभाव में जल्दी जागें.... परमात्मा एवं परमात्म-प्राप्त महापुरुषों के आशीर्वाद आप पर हम पर बरसते रहें.... ॐ....ॐ.....ॐ...." पितृपक्ष के विषय में शास्त्रों में बताया गया है कि इन दिनों मनुष्य को अपना आचरण शुद्ध और सात्विक रखना चाहिए। इसलिए भोजन में मांस-मछली, मदिरा और तामसिक पदार्थों से परहेज रखना चाहिए।*


🙏🏻 *क्योंकि आप जो भोजन करते हैं उनमें से एक अंश पितरों को भी प्राप्त होता है। इन दिनों मन और भावनाओं पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें और काम-वासना से बचें।*


👉🏻 *ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि जिनके पितर नाराज हो जाते हैं उनकी ग्रह दशा अच्छी भी हो तब भी उनके जीवन में हर पल परेशानी बनी रहती है।*


👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में सयंम-नियम पालन करें, नहीं तो पितर देंगे शाप...*


👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं और कुत्ते, बिल्ली और कौओं को भी आहार दें। इससे पितरों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।*


यदि पितृ दोष के कारण आपका संघर्षमयी जीवन हो तो गौ माता को प्रतिदिन रोटी, गुड़, हरा चारा आदि खिलाएं। अगर प्रतिदिन ना खिला सके तो सिर्फ हर अमावस्या के दिन खिलाने से भी पितृ दोष समाप्त होता है।


 


📖~ 🌞अश्विन अमावस्या मुहूर्त


अमावस्या तिथि शुरू: 19:58:17 बजे से (सितंबर 16, 2020) 


अमावस्या तिथि समाप्त: 16:31:32 बजे (सितंबर 17, 2020)


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


 


मेष - पॉजिटिव - समय उत्तम है। अपने कार्यों तथा मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा। मेहमानों के सत्कार में भी समय व्यतीत होगा। इस समय भाग्य आपका साथ दे रहा है। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। तथा आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने के भी मौके प्राप्त होंगे।


नेगेटिव- परंतु बातचीत के लहजे में सावधानी बरतने की जरूरत है। गुस्से की वजह से कोई स्थिति बिगड़ सकती हैं। किसी प्रकार की भी खरीदारी करते समय अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें। मानसिक शांति के लिए किसी धार्मिक स्थल में कुछ समय व्यतीत करें।


व्यवसाय- समय पूर्णतः आपके पक्ष में हैं। अपना काम निकलवाने में आप माहिर रहेंगे। और सभी काम सुचारू रूप से बनने से मन में खुशी रहेगी। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कार्यों में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त होगी। नौकरी पेशा व्यक्ति कार्य की अधिकता की वजह से परेशान रहेंगे।


लव- घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। लॉन्ग ड्राइव पर जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है।


स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन की वजह से बुखार महसूस होगा। ठंडे पदार्थों के सेवन से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2


 


वृष - पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी। मकान, दुकान आदि की मरम्मत तथा रंग रोगन संबंधी प्लानिंग होगी। किसी भी कार्य को योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित करना आपको अवश्य सफलता प्रदान करेगा। विद्यार्थियों की शिक्षा व कैरियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान मिलेगा।


नेगेटिव- अति आत्मविश्वास आपके लिए घातक साबित हो सकता है। तथा कुछ काम खराब होने से स्वभाव में चिड़चिड़ाहटपन महसूस होगी। संतान की वजह से कुछ चिंता भी रहेगी। व्यर्थ के नकारात्मक उपाय करने से दूर रहे।


व्यवसाय- आर्थिक मामलों में बहुत सोच समझकर निर्णय लें। किसी को उधार पैसा या माल ना दें क्योंकि वापस आने की संभावना कम है। आपके साथ कोई विश्वासघात भी हो सकता है, इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करें।


लव- पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की बजाय अपने परिवार तथा व्यवसाय पर ध्यान दें।


स्वास्थ्य- गैस तथा एसिडिटी की समस्या रहेगी। गरिष्ठ पदार्थों का सेवन ना करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1


 


मिथुन - पॉजिटिव- आप शांतिप्रिय तरीके से अपने कार्यों को अंजाम देंगे। भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनने से परिवार में भी खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। भविष्य संबंधी योजनाओं को गंभीरता से अंतिम रूप देने में सफल रहेंगे।


नेगेटिव- किसी प्रिय वस्तु के चोरी होने या गुम हो जाने का भय है। इसलिए सावधान रहें तथा अपने क्रोध और वाणी पर भी काबू रखें। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर-परिवार को समय नहीं दे पाएंगे। व्यर्थ की यात्राओं में भी समय नष्ट हो सकता है।


व्यवसाय- व्यापार तथा व्यवसाय की हर छोटी से छोटी बात को गंभीरता से लें। इससे आपके काम सुगमता पूर्ण संपन्न होंगे। कामकाज संबंधी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। नौकरी में अतिरिक्त आय की प्राप्ति का प्रयास ना करें।


लव- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य का भाव विद्यमान रहेगा। विपरीत लिंगी मित्रों से दूरी बनाकर रखें।


स्वास्थ्य- एलर्जी की वजह से स्किन संबंधी कोई परेशानी रहेगी। प्रदूषित वातावरण से अपने आप को बचाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। हास-परिहास तथा मनोरंजन आदि कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। रिश्तेदारों के साथ मेलजोल आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएगा।


नेगेटिव- पिता-पुत्र में हल्की-फुल्की नोकझोंक हो सकती है। अपनी वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें तथा बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार रखने से स्थितियां काफी हद तक सामान्य बनेगी। धार्मिक स्थल पर जाने से शांति व सुकून प्राप्त होगा।


व्यवसाय- मंदी और महंगाई का असर व्यवसाय पर भी पड़ेगा। परंतु धैर्य रखें जल्दी ही नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त होंगे। किसी कागज व दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। शेयर्स, सट्टा आदि में भी निवेश करने के लिए समय उत्तम नहीं है।


लव- घर में किसी प्रकार के कलह व वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। घर के मामलों में अधिक हस्तक्षेप और गुस्सा करने से परहेज रखें।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर व थायराइड संबंधी नियमित जांच अवश्य कराएं। और अपने इलाज में लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


सिंह - पॉजिटिव- आज का दिन भाग्योदय कारक है। आप किस कार्य में हाथ डालेंगे, सफलता कदम चूमेगी। दौड़-धूप तो अधिक रहेगी परंतु कार्य की सफलता आपकी थकान को दूर कर देगी। प्रॉपर्टी संबंधी कार्य संपन्न होंगे तथा अनुभवी व्यक्तियों का साथ मिलेगा।


नेगेटिव- अपने अहम पर अंकुश लगाकर रखें। बच्चों को पढ़ाई के प्रति आलस आएगा और मन में भटकाव भी रह सकता है। घर के बड़े बुजुर्गों के मान-सम्मान का ध्यान रखें अन्यथा उनकी नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।


व्यवसाय- व्यापार को आगे बढ़ाने हेतु कार्य की योजनाएं बनेंगी। कहीं से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पुराने मतभेद समाप्त होने से राहत मिलेगी। नौकरी में तरक्की संभव है तथा लक्ष्य भी पूर्ण हो जाएगा।


लव- जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा। परंतु उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आपका कर्तव्य है।


स्वास्थ्य- जोड़ों के दर्द या नसों में खिंचाव संबंधी परेशानी रहेगी। व्यायाम के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- आपकी वाकपटुता तथा कार्य करने की शैली से लोग प्रभावित होंगे। समय आर्थिक स्थितियों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अति उत्तम है। घर में भी आध्यात्मिक तथा सकारात्मक वातावरण व्याप्त रहेगा।।


नेगेटिव- परंतु समय की कीमत को अवश्य पहचानें। उचित समय पर काम ना करने से आपको ही नुकसान होगा। पुरानी जायदाद संबंधी समस्या बढ़ सकती है। जिसकी वजह से रिश्तों में खटास आएगी।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र संबंधी नई योजनाएं बनेंगी। तथा लंबित मामले भी निपटाने के लिए उचित समय है। लाभ प्राप्ति के लिए किए गए अनुबंध विकसित होंगे। किसी भी तरह की साझेदारी के लिए समय उत्तम है।


लव- घर तथा व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग रहेगा। जिससे आपके आत्मविश्वास तथा आत्मबल में और अधिक वृद्धि होगी।


स्वास्थ्य- दवाइयों की बजाय योग, व्यायाम और जीवन शैली में बदलाव करके अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- आपके मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं, उन्हें पूरा करने के लिए उपयुक्त समय है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए आप किसी भी हद तक भी मेहनत कर सकते हैं। आपको यश और कीर्ति भी मिलेगी। पड़ोसियों से संबंध मधुर बनेंगे।


नेगेटिव- किसी अप्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से मन खिन्न हो जाएगा। तथा घर में नकारात्मकता हावी रहेगी। इसलिए ऐसे व्यक्तियों के साथ अधिक समय व्यतीत ना करें। किसी प्रकार का धोखा भी हो सकता है।


व्यवसाय- कलात्मक तथा ग्लैमर कार्यों से जुड़े व्यवसाय सफल रहेंगे। साझेदारी के व्यवसाय में आपसी सामंजस्य मजबूत बनेगा। नौकरी के लिए कंपनियों में अपना बायोडाटा और प्रोफाइल भेजें, आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।


लव- घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी। जिसकी वजह से मन में चकोर और चैन आएगा। परंतु विवाहेत्तर संबंध आपके सुखी जीवन में तनाव घोल सकते हैं।


स्वास्थ्य- बदहजमी की वजह से लिवर संबंधी परेशानी रहेगी। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- घर-परिवार की सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। राष्ट्रहित की भावना से भी सामाजिक कार्यों में सहयोग रहेगा। आर्थिक पक्ष में हालात पहले से बेहतर बनेंगे। किसी उत्सव या समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा।


नेगेटिव- विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करना आपके लिए ही मान-हानि का कारण बन सकता है। व्यर्थ के झगड़े आदि में ना पड़ें।


व्यवसाय- व्यापार व कामकाज में कुछ ठोस व महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। तथा कार्यों को त्वरित व गंभीरता से निपटाने में भी सफल रहेंगे। परंतु अत्यधिक व्यस्तता की वजह से अपने लिए भी समय निकालना मुश्किल रहेगा। नौकरी में बॉस व अधिकारी की डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है।


लव- कोई भी काम जीवनसाथी की सलाह से करना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय कमजोर है। आलस छोड़कर अपनी दवाइयों को नियमित रूप से लें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर आज का दिन आत्म निरीक्षण तथा ज्ञानवर्धक कार्यों में व्यतीत होगा। घर में मांगलिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी और जीवन के प्रति आपका रवैया सकारात्मक रहेगा।


नेगेटिव- युवा वर्ग अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर असंतुष्ट रहेंगे। अभी उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। बनते कार्यों में अचानक रुकावटें आने से मन कुछ परेशान रहेगा। किसी प्रकार की दुर्घटना होने की भी आशंका है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।


व्यवसाय- महिला वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति जागरुक रहेंगी और उचित परिणाम भी हासिल होंगे। किसी व्यवसायिक यात्रा का भी प्लान बन सकता है। इस समय पब्लिक रिलेशन तथा मीडिया संबंधी गतिविधियों में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं।


लव- पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर नोकझोंक रह सकती है। किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने पारिवारिक जीवन पर ना होने दें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय उत्तम नहीं है। स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। मेडिटेशन करने में भी समय व्यतीत करें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7


 


मकर - पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को अनुशासित तथा आत्म नियंत्रित रखने से कई रुके हुए काम गति पकड़ेंगे। सोच समझकर लिया गया फैसला आगे चलकर लाभदायक रहेगा। इस दौरान संगीत साहित्य व कलात्मक कार्यों में भी आपका आकर्षण बढ़ेगा।


नेगेटिव- परंतु ख्याली दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है। बहुत अधिक सोच-विचार करने से कई महत्वपूर्ण चीजें हाथ से निकल जाती हैं। जमीन जायदाद के मामलों में विवाद बढ़ सकता है। इसलिए इन कार्यों को स्थगित ही रखें।


व्यवसाय- आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। परंतु व्यवसाय संबंधी कार्यों में अपरिचित से अधिक व्यवहार ना बढ़ाएं। तथा सहयोगियों से अपना कार्य धैर्य व ठंडे दिमाग से निकलवाए। कार्य स्थल के माहौल में पॉजिटिव सुधार आने से सुकून भरा वातावरण रहेगा।


लव- प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी तथा विवाह में परिणित होने संबंधी योजना भी बनेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। तथा शारीरिक ऊर्जा और विश्वास भी बना रहेगा।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


कुंभ - पॉजिटिव- इस समय अवसरवादी होकर आप एक-एक अवसर का भरपूर लाभ उठाएंगे तथा सूझबूझ व बुद्धिमता से हर समस्या का हल प्राप्त करने में भी सक्षम रहेंगे। आपकी प्रतिभा व छवि खुलकर लोगों के सामने आएगी।


नेगेटिव- किसी अप्रिय घटना की वजह से मन उदास रहेगा। आर्थिक मामलों में आपको पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है अगर वाहन चलाते हैं तो बहुत अधिक ध्यान रखें। संतान से संबंधित किसी प्रकार की चिंता रह सकती है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में काम करने का जोश और जज्बा आप में गजब का रहेगा। मुश्किल समस्या का हल पाने में समर्थ रहेंगे। इसलिए पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें। ध्यान रखें की साझेदारी संबंधी कार्यों में किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है।


लव- प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। परंतु आपको कहीं ना कहीं पारिवारिक जीवन मे तालमेल बनाकर रखने में दिक्कत रहेगी।


स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा। आज आप अपने आपको पूर्ण स्वस्थ महसूस करेंगे।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- रुपए की आवक के लिहाज से समय श्रेष्ठ है। आपकी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे। किसी संत या अपने गुरु के सानिध्य में रहना आप को शांति प्रदान करेगा। बच्चे आज्ञाकारी बने रहेंगे।


नेगेटिव- परंतु आपके स्वभाव में कठोरता अन्य लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। और उनको ठीक से निभा ना पाने की वजह से आप में चिड़चिड़ापन रहेगा। किसी प्रकार की भी यात्रा ना करें। आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।


व्यवसाय- निवेश संबंधी आर्थिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। सहकर्मी तथा अधीनस्थ कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहेगा। अफसर आपके काम से खुश रहेंगे। किसी भी गैर कानूनी काम को करने से बचें अन्यथा कहीं बुरी तरह फंस सकते हैं।


लव- पति-पत्नी के बीच अहम को लेकर टकराव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर होगा कि आप शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को सुलझाएं।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी शिकायत रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज आपके लिए उत्तम रहेगा।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


योगी सरकार में तबादलों की झड़ी, 17 आईएएस सहित 2 पीसीएस के तबादले

लखनऊ l उत्तर प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से प्रशासनिक स्तर पर कई बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं अब एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 17 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटा दिया गया है। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार से पर्यटन और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण विभाग का अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया गया है। अब उनके पास प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण का ही चार्ज रहेगा।


श्रम आयुक्त व मंडलायुक्त कानपुर सुधीर बोबडे को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद जितेंद्र कुमार और सुधीर बोबडे को कम महत्व वाले पदों पर भेजा गया है। इसके साथ ही 12 सितंबर को आठ जिलों से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए जिलाधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। राजेश पांडेय को विकास प्राधिकरण मेरठ उपाध्यक्ष पद से मऊ का डीएम बनाया गया था, लेकिन वह कार्यभार संभालते उसके पहले उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया था। उन्हें भी कम महत्व वाले एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।


आईएएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट-


नाम कहां थे कहां गए


अवधेश तिवारी डीएम महोबा विशेष सचिव एपीसी शाखा


सत्येंद्र कुमार विशेष सचिव बेसिक शिक्षा डीएम महोबा


राजशेखर एमडी परिवहन निगम मंडलायुक्त कानपुर


धीरज साहू परिवहन आयुक्त एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार


मुकेश मेश्राम मंडलायुक्त लखनऊ प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन


रंजन कुमार सचिव पीडब्ल्यूडी मंडायुक्त लखनऊ


सुधीर बोबडे श्रमायुक्त, मंडलायुक्त कानपुर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद


मोहम्मद मुस्तफा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे श्रम आयुक्त


जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण का अतिरिक्त प्रभार हटा


अनिल ढींगरा प्रतीक्षारत विशेष सचिव एपीसी शाखा


जितेंद्र बहादुर प्रतीक्षारत विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी


अखिलेश तिवारी प्रतीक्षारत विशेष सचिव एमएसएमई


राजेश पांडेय प्रतीक्षारत विशेष सचिव एपीसी शाखा


योगेश कुमार शुक्ला प्रतीक्षारत विशेष सचिव आबकारी


सी इंदुमती प्रतीक्षारत निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण


ओपी आर्या प्रतीक्षारत सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज


ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी प्रतीक्षारत विशेष सचिव नियोजन


पीसीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट-


नाम कहां थे कहां गए


राधेश्याम बहादुर सिंह एसडीएम महराजगंज एसडीएम बादयूं


मनोज कुमार सागर एसडीएम हरदोई एसडीएम रामपुर


मंगलवार, 15 सितंबर 2020

21 सितंबर से चलेंगी 20 क्लोन ट्रेन

नई दिल्‍ली lकेंद्र सरकार ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी घोषणा की है. रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि ट्रेनों के सबसे ज्‍यादा व्‍यस्‍त रूट्स पर 21 सितंबर 2020 से 20 जोड़ी क्‍लोन ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. ये क्‍लोन ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी और पहले से तय समय पर चलेंगी. इनकी रफ्तार मुख्‍य ट्रेन से ज्‍यादा होगी. साथ ही इनके स्‍टॉपेज भी मुख्‍य ट्रेन के मुकाबले कम  होंगे. इससे दोनों ट्रेनें आखिरी स्‍टेशन पर करीब-करीब एक ही समय पर पहुंचेंगी.


 


क्‍लोन ट्रेन का किराया हमसफर और जनशताब्‍दी के बराबर


रेल मंत्रालय ने बताया कि 19 जोड़ी क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनों को हमसफर रैक्‍स  का इस्‍तेमाल कर चलाया जाएगा. वहीं, 1 जोड़ी लखनऊ दिल्‍ली क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन को जनशताब्‍दी एक्सप्रेस की तरह चलाया जाएगा. हमसफर रैक का किराया हमसफर ट्रेन के बराबर होगा. वहीं, जनशताब्‍दी रैक का किराया जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस के बराबर होगा. मंत्रालय के मुताबिक, क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन का एडवांस्‍ड रिजर्वेशन पीरियड 10 दिन का होगा. इन क्‍लोन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा.


गांधी कॉलोनी में 4 दिन पहले पिता और आज पुत्र की मौत से परिवार पर टूटा गम का पहाड़


मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में 4 दिन पहले पिता और आज पुत्र की मौत के बाद एक परिवार पर गम का पहाड़ टूट गया है। समाजसेवी अमित पटपटिया के चचेरे भाई अजय मैडिकल स्टोर के मालिक अजय पटपटिया की आज दुखद मृत्यु हो गई। अजय पटपटिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन उसके बाद 3 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मान लिया गया था कि वह कोरोना से बाहर आ चुके हैं। इसके बावजूद उनके फेफड़ों आया विकार ठीक नहीं हुआ और आज नोएडा के अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। चार दिन पहले उनके पिता राजेंद्र पटपटिया की मृत्यु हो गई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद अजय पटपटिया को बचाया नहीं जा सका। सूचना के बाद उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। टीआर इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता है।


प्रतीक्षारत 8 आईएएस अधिकारियों को मिली तैनाती

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lयोगी सरकार के निर्देश पर 12 सितंबर को डीएम से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ आईएएस अफसरों को मंगलवार को तैनाती दे दी गई है। योगेश कुमार शुक्ला और जितेंद्र बहादुर सिंह को छोड़कर अन्य अधिकारियों को कम महत्व वाले पदों पर तैनाती दी गई है।


मेरठ डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए अनिल ढींगरा को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम इटावा से हटाए गए जितेंद्र बहादुर को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सीतापुर डीएम से हटे अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव एमएसएमई बनाया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से मऊ के डीएम बनाए जाने के बाद प्रतीक्षारत किए गए राजेश पांडेय को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम ललितपुर से हटे योगेश कुमार शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी, सुल्तानपुर डीएम पद से हटी सी इंदुमती को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। इसी तरह डीएम गाजीपुर से हटे ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और डीएम मऊ से हटे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।


केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर हुई बैठक में बीजेपी के दिग्गज शामिल


मुजफ्फरनगर lकेंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया मीटिंग में मुख्य रूप से उमेश मलिक विधायक,संजय मुडभर ,सतपाल पाल ,सुशीला अग्रवाल,अशोक कंसल ,सुधीर सैनी, शिवराज त्यागी,सुखदॅशन बेदी ,गीता जैन,हरीश अहलावत,श्री मोहन तायल,शरद शर्मा, श्रीपाल शर्मा व सुनील सिंघल आदि वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे


जिले के सभी मुद्दों को सुलझाने पर सभी ने चर्चा की l


 


मेरठ में एक्सप्रेस वे पर हादसा, पिता पुत्र की मौत

मेरठ। एक्सप्रेस वे पर मंगलवार शाम शाम एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


दौराला थाना क्षेत्र के गांव मदारीपुर निवासी मनोज व उसका बेटा नितिन मंगलवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान मोदीपुरम में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टैंकर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे हाईवे पर जाम लग गया। पिता-पुत्र मोदी कॉन्टिनेंटल कंपनी में वेल्डिंग का काम करते थे।


भाजपा दफ्तर दिल्ली में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। दिल्ली में अशोक रोड स्थित भाजपा दफ्तर में रहने वाले कर्मचारी और उनके परिवार के 17 लोग मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख अशोक गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले मिलने की वजह से बुधवार को परिसर में सैनिटाइजेशन का काम होगा, जिसकी वजह से दफ्तर बंद रहेगा।


अशोक गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली भाजपा दफ्तर के परिसर में रहने वाले सभी स्टाफ सदस्यों और उनके परिवारों की रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना की जांच करवाई गई थी। इसमें 17 कोविड-19 पॉजिटिव निकले। उन्होंने बताया कि 17 लोगों में से गार्ड, ड्राइवर और दो चपरासी शामिल हैं। इन सभी को कोविड सेंटर भेज दिया गया है


जिले में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 117 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जनपद में आज कोरोना के 94 और मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इनमें 71 रैपिड टेस्ट, 21 प्राइवेट लैब तथा दो ट्रूनेट मशीन के जरिए सामने आए हैं। जनपद में आज 75 और कोरोना मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक 1135 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 2337 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 


Date 15-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-117


आज पॉजिटिव-- 94


00 Rtpcr


71 Rapid antigen test 


21 Pvt Lab


02 ट्रू नॉट


= 94


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -75


टोटल डिस्चार्ज- 2337


टोटल एक्टिव केस- 1135


राणा हाउस 1 नई मंडी 4 त्यागी कॉलोनी 1 घेर खेत्ती 1 ए टू जेड कॉलोनी 1 आवास विकास कॉलोनी 2 मुज़फ्फरनगर सिटी 1 अम्बा विहार 1 ज़िला जेल 4 सुभाष नगर 1 कृषणापुरी 2 संतोष विहार 2 आनंदपुरी 5 इंद्रा कॉलोनी 1 NEPC जानसठ रोड 1 मल्हूपुरा बीएसए ऑफिस 1 सुथरा शाही 1 अबूपुरा 2 पटेल नगर 3 थाना सिविल लाइन 1 नुमाइश कैम्प 1 गौशाला नदी रोड 1 रामपुरी 1 नसीरपुर 1 आर्य समाज रोड 1 द्वारकापुरी 1 मीनाक्षीपुरम 1 शिवपुरी 1 जसवंतपुरी 1 भरतिया कॉलोनी 2 आदर्श कॉलोनी 2 प्रेमपुरी 1 डीएचएम पीओपी वॉर्ड 1 सुजडू 2 मेघाखेड़ी 1 नसीरपुर 1 शांति नगर 1 मोरना 1 भोपा 1 भंडूरा 1 छछरौली 1 सीएचसी जानसठ 1 कोटला मीरापुर 1 विलेज तिलौरा 1 धर्म पुरम 1 बुडीना कला 2 तितावी शुगर मिल 1 सैदपुर कलां 1 जौला 1 बुढ़ाना 1 सैनी बाजार 1 शेखजादगान 1 थाना चरथावल 1 कुटेसरा 1 बिरालसी 1 सिसौली 1 बसी कला 1 पलड़ी 1



महोबा के इन्द्रकान्त त्रिपाठी हत्याकांड की जांच  उच्च न्यायालय के न्यायधीष करे :अभिषेक चौधरी

मुज़फ्फरनगर 15 सितम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने से कराने की मांग करते हुये कहा कि सरकार आरोपित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पर प्रभावी और तात्कालिक कार्यवाही करने में इतनी ढिलाई क्यों दिखा रही है? जबकि वायरल वीडियो तथा स्थानीय साक्ष्यों के आधार पर तत्कालीन एस0पी0 और थानेदारों को जेल में होना चाहिये।            


आज जारी बयान मेें अभिषेक चौधरी ने कहा कि इस स्पष्ट हत्याकांड में सरकार द्वारा एस0 आइर्0 टी0 गठित करने से सरकार की मंषा पर सवालिया निशान उठ रहे हैं एक तरफ तो सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रही है दूसरी तरफ आई0पी0एस0 अधिकारियों की एस0आई0टी0 गठित कर घटना की जांच कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक आइ0पी0एस0 दूसरे आइ0पी0एस0. की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकता है साथ ही अनावश्यक विलम्ब से साक्ष्यों को भी मिटाने अथवा कमजोर करने का कुचक्र रचने की सम्भावना है।  


चौधरी ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जाँच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा कराने से अपराधियों की कलई खुल जायेगी और पीडि़त परिवार को इन्साफ मिल सकेगा।


कोल्हू क्रेशर को सस्ती बिजली दो :संजय मित्तल

मुजफ्फरनगर। दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेन्टस एसो. के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को प्रेषित पत्र में कहा है कि हमारी मांग पर सरकार ने किसानों को उनके ट्यूबवैल कनैक्शन पर ही कोल्हू में गन्ना परेकर गुड़ बनाने की अनुमति तुरंत प्रदान कर दी थी परन्तु अभी तक सभी किसान इसका फायदा नहीं उठा पा रहे है। सर्वविदित है कि गन्ने से गुड-शक्कर बनाने के कुटीर उद्योग से समाज का अति पिछ़डा वर्ग जुडा हुआ है।


मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि एक कोल्हू के चलने से गुड बनाने से लेकर मंडी में लाकर गुड बेचने तक सैकड़ों परिवारों की नीतियों व अफसर शाही के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्रेशर जैसा कुटीर उद्योग जो गांव-गांव में फैला थ पहेल ही बंद हो चुका है। मजबूर होकर किसान अपना गन्ना चीनी मिलों को उनकी दया पर उधार बेचने को मजबूर हो गया है। ज्यादातर ट्यूबवैलों पर विद्युत उपभोग बताने के लिए मीटर भी लगे हुए है। उन्होंने कहा कि चंद कोल्हू जो मेन रोड पर चल रहे है उन पर दबाव बनाकर अस्थायी विद्युत कनैक्शन दिला दिया जाता है जबकि असंख्य कोल्हू जो इंटिरियर में चल रहे है उनसे हर महीने मोटी धनराशि अवैध रूप से विजिलैंस की पुलिस टीम का डर दिखाकर व छापेमारी करके विद्युत विभाग द्वारा वसूल की जा रही है । वर्ष 2018 में कोल्हू वालों ने टैम्परेरी कनैक्शन लिये थे । उसके बाद भी उन्हें एक लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक के नोटिस भेजे गए। उन्होंने कहा कि हमारा सुझाव है कि कोल्हू वालो से पूरे सीजन की एक मुश्त धनराशि बिना विद्युत मीटर लगाये ले ली जाये ताकि विद्युत विभाग के भारी आर्थिक व मानसिक शोषणा से सर्वहारा वर्ग बच सके।


उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, ये कार्यक्रम हुआ घोषित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह कार्यक्रम एक अक्टूबर से शुरू होकर 29 दिसंबर 2020 तक चलेगा। 


ये है कार्यक्रम : 


- बीएलओ और पर्यवेक्षण परीक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन : 15 सितंबर से 30 सितंबर तक


- उन्हें इससे संबंधित जानकारी देना और स्टेशनरी आदि का वितरण :  15 सितंबर से 30 सितंबर तक


- बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करना : 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक


- आवेदन करने की अवधि : 1 अक्टूबर से 5 नवंबर


- ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि :  6 नवंबर से 12 नवंबर


- ड्राफ्ट नामवालियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना : 13 नवंबर से 5 दिसंबर


-  ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन :   6 दिसंबर


- ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण :  6 दिसंबर से 12 दिसंबर


- दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना  :  6 दिसंबर से 12 दिसंबर


- दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण करना :  13 दिसंबर से 19 दिसंबर


- दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही :  20 दिसंबर से 28 दिसंबर


-  सूची का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन :  29 दिसंबर



डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही प्रकृति की समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाये।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. आज जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों का निस्तारण कर रही थी। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अधिकारीगण संवेदनशील होकर तत्परता के साथ इनका निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त चकबन्दी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी,पुलिस, समाज कल्याण विभाग, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि विभागों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये और शिकायत प्राप्त होते ही उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता पर संचालित की जाये। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक ढंग से कराया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाये। 


जिलाधिकारी ने आज तहसील दिवस के उपरान्त जानसठ तहसील का भी निरीक्षण किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें


सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। 


समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी संगठन को मिशन 2022 के लिए मजबूत करने के अभियान के अंतर्गत आज सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व विधायक अनिल कुमार,सपा नेता राकेश शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मास्टर हरीश कुमार की मौजूदगी में सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार,मास्टर हरीश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि भाजपा की योगी व मोदी सरकार से हर वर्ग परेशान है, युवाओं बेरोजगारों की समस्या सरकार की असफलता से विकराल रूप ले रही है नौकरी व आरक्षण से खिलवाड़ किया जा रहा है, समाजवादी पार्टी ने हमेशा युवाओं किसानों मजदूरों की तरक्की की बात की है समाजवादी पार्टी इसलिए ही इस निरंकुश सरकार से मजबूती के साथ लड़ने के लिए अपने संगठन को लगातार विस्तार दे रही है। आज इसी क्रम में सपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की घोषणा की गई है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मास्टर हरीश कुमार द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए मास्टर संजीदगी व कुमार,गोपाल सुधाकर,दिलावर सिंह को जिला उपाध्यक्ष व अश्वनी कल्याणी को जिला महासचिव प्रदीप बर्मन को जिला कोषाध्यक्ष डॉ रामकुमार,कृष्ण कन्हैया एडवोकेट, प्रमोद कुमार,अशोक कुमार,सत्यवीर सिंह,रमेश चंद वाल्मीकि को जिलासचिव सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ एवं विजयपाल,मोलहड़ सिंह,बसंत कुमार, विनीत,शुभम तेजियान,ओमप्रकश कटारिया,सनत कुमार,राजकुमार, मोहित कुमार, अनुज कुमार,विजेंद्र सिंह,मदन सिंह प्रधान,विकास कुमार,श्रीमती अंजू लांबा,पॉपीन कुमार,अतरसिंह प्रधान,अनुज कुमार मुबारीकपुर,विनीत कुमार कूटेसरा को जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनयन पत्र सौंपते हुए जिम्मेदारी सौंपी। 


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी पूर्व विधायक अनिल कुमार जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ मास्टर हरीश कुमार ने सदर विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी जॉनी आर्य पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष उमेश कुमार चरथावल विधानसभा अध्यक्ष तेजपाल सिंह प्रधान बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष धर्मवीर सिंह खतौली विधान सभा अध्यक्ष विकास उर्फ मोनू मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष वीरसेन को बनाते हुए उनको मनोनयन पत्र दिए।


वार्ता के दौरान मुजफ्फरनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा नेता शौकत अंसारी सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल सपा के सदर विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार सहित अनेक सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


भाकियू का 16 को रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित धरना स्थगित

मुजफ्फरनगर । भाकियू का मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 16 सितंबर को होने वाला धरना स्थगित,17 को सिसौली में जनपद में चल रहे अधिग्रहण के संबंध में फैसला किया जाएगा। 


भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत जी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव व सिसौली में हो रही पश्चमी उत्तर प्रदेश के भाकियू नेताओ की बैठक के चलते राजु अहलावत मंडल महासचिव भाकियू के द्वारा घोषित रेलवे स्टेशन मुज़फ्फरनगर पर धरने को अभी स्थगित कर दिया है।किसानों के सभी विषयों पर सिसौली में 17 सितंबर की बैठक में रणनीति तय की जाएगी।


जनपद ही प्रदेश भर में एक परियोजना एक मुवावजा की मांग को लेकर भाकियू बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।देश भर में भूमि अधिग्रहण के लेकर कानून का उल्लंघन हो रहा है। किसानों के संवैधानिक हको का हनन किया जा रहा है। देश के कोने कोने से इसके विरुद्ध आवाज उठ रही है।


जनपद में जन प्रतिनिधि भी अधिग्रहण कानून से अनभिज्ञ है। जिसके चलते किसानों का शोषण हो रहा है। राट्रीय राजमार्ग 709 पानीपत खटीमा में दिए गए मुवावजे में किसानों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। कानून को लेकर भाकियू प्रशासन से खुली बहस को तैयार है। अगर प्रशासन सही है तो भाकियू उसे मानने को तैयार है लेकिन अगर साबित नही कर पाए तो किसानों को उनके हक देने होंगे।



बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डिजिटल सिग्नेचर अभियान का शुभारंभ किया

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डिजिटल सिग्नेचर अभियान का शुभारंभ किया। 


बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में डिजिटल सिग्नेचर अभियान का शुभांरम्भ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा दिनांक 15.09.2020 को तहसील परिसर जानसठ से किया गया। डिजिटल सिग्नेचर शुभारम्भ कार्यक्रम के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उप जिलाधिकारी जानसठ अमृतपाल कौर एवं प्रभागीय वनाधिकारी सूरज कुमार जिला पंचायत अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। शुभारम्भ कार्यक्रम में सभी उपस्थित जनों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं बालिका सुरक्षा की शपथ ली गयी। शपथ लेने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आॅनलाईन वेबसाईट पर जाकर डिजिटल सिग्नेचर कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया गया।


डिजिटल सिग्नेचर अभियान प्रारम्भ करने का उद्देश्य आमजन में महिला मुददों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, कन्या भू्रण हत्या को रोकना, समाज में लिंग समानता स्थापित करना इत्यादि के प्रति जागरूकता लाना है। अभियान के अंतर्गत जानकारी प्रदान करने, शपथ ग्रहण करने तथा डिजिटल हस्ताक्षर कर अभियान का हिस्सा बनने के लिए वेब लिंक https://www.dpomzn.com/ पर जाकर होम पेज पर उपलब्ध शपथ ग्रहण कर उसके नीचे फार्म को भरकर आनलाईन हस्ताक्षर करना है। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपील की गयी कि वेब लिंक https://www.dpomzn.com/ पर जाकर डिजिटल हस्ताक्षर अभियान में अधिक से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये, जिससे आमजन में महिला अधिकारो के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा सके तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश का प्रचार-प्रसार हर घर एवं हर व्यक्ति तक हो सके। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया। महिला कल्याण विभाग से कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान एवं जिला समन्वयक शिवम उपस्थित रहे।


इंद्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड की जांच हाई कोर्ट जज से कराने की मांग

 


मुज़फ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने महोबा के इन्द्रकान्त त्रिपाठी हत्याकांड की जांच माननयीय उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीष से कराने की मांग करते हुये कहा कि सरकार आरोपित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पर प्रभावी और तात्कालिक कार्यवाही करने में इतनी ढिलाई क्यों दिखा रही है? जबकि वायरल वीडियो तथा स्थानीय साक्ष्यों के आधार पर तत्कालीन एस0पी0 और थानेदारों को जेल में होना चाहिये।            


आज जारी बयान मेें अभिषेक चौधरी ने कहा कि इस स्पष्ट हत्याकांड में सरकार द्वारा एस0 आइर्0 टी0 गठित करने से सरकार की मंषा पर सवालिया निशान उठ रहे हैं एक तरफ तो सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रही है दूसरी तरफ आई0पी0एस0 अधिकारियों की एस0आई0टी0 गठित कर घटना की जांच कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक आइ0पी0एस0 दूसरे आइ0पी0एस0. की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकता है साथ ही अनावश्यक विलम्ब से साक्ष्यों को भी मिटाने अथवा कमजोर करने का कुचक्र रचने की सम्भावना है।  


श्री चौधरी ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जाँच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा कराने से अपराधियों की कलई खुल जायेगी और पीडि़त परिवार को इन्साफ मिल सकेगा।


                          


नगर पालिका पर व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े नगर पालिका मार्केट के व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को दिया गया जिसमें नगर पालिका व्यापारियों द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रस्ताव संख्या 133 के आदेश कमिश्नर के यहां से तीन बार आ जाने पर भी नगर पालिका द्वारा हमारे कार्य को नहीं किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पूर्व में भी नगरपालिका व्यापारियों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किए गए थे अगर नगर पालिका मार्केट के व्यापारियों के कार्य पर नगर पालिका द्वारा नहीं ध्यान दिया गया तो दोबारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कहा गया कि धरना प्रदर्शन को अभी स्थगित रखा जाए मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द व्यापारी की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया।


ज्ञापन सौंपने वालों में किशन लाल नारंग,भानु प्रताप,विरेंर अरोरा,राजेंद्र अरोरा, जय इंद्र प्रकाश,सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा, विजय कुच्छल,विजय मदान,सुशील कुमार,अशोक कुमार,प्रदीप गुप्ता, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।


संविदा व्यवस्था पर गुस्साए युवा

मुजफ्फरनगर । संविंदा और विधनिमितीकरण 2020 के प्रस्ताव को वापस लेने के सम्बंध में युवाओं ने ज्ञापन दिया। 


मुज़फ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर युवा इकट्ठे हुए और उन्होंने बेरोजगारी के खिलाफ ज्ञापन दिया और बताया कि जैसा कि विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से सात हुआ कि सरकार पर नया प्रस्ताव ला रही है जिसके तहत समूह ' ख ' , ' ग ' व ' घ ' की सरकारी भर्तियों में शुरु के 5 साल तक सविदा पर नियुक्ति की जायेगी और . 5 सालों तक मूल्यांकन करले स्थायी किया जायेगा । इस सम्बंध में छात्रों के बीच बहुत उद्यापोह की स्थिति बनी हुई है और 5 सालों तक संविदा पर रखकर मूल्यांकन करना बिल्कुल भी उचित कदम नहीं होगा इससे कर्मचारियों को भ्रष्टाचार स्वं शोषण का सामना करने के साथ असुरक्षा की स्थिति बनी रहेगी । अतः हम सभी छात्र । प्रतियोगी आपसे इस प्रस्ताव को वापस लेने की और पुरानी व्यवस्था के तहत नमी भर्ती की माँग करते हैं ज्ञापन देने वालो में दर्जनों युवा मौजूद रहे


कुंडल लूट का खुलासा दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । कोतवाली पुलिस द्वारा मात्र 18 घंटे में लूट का खुलासा करते हुए 02 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्तों के कब्जे से लूटी सम्पत्ति की 100% बरामदगी की गई है। 


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम


1- प्रशान्त पुत्र स्व0 सुमेर चन्द्र 


2- राहुल पुत्र स्व0 सुमेर चन्द्र निवासीगण 188 दक्षिणी भोपा रोड थाना नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर हाल पता निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर है। 


 लुटे हुए 01 जोड़ी कानों के कुण्डल बरामद किए गए हैं


इंजीनियर्स दिवस पर वेबिनार सम्पन्न

मुजफ्फरनगर । एस. डी. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 15.09.2020 को राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस के मौके पर एक ऑन लाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. सचिन गोयल, विज्ञान संकाय के प्रवक्ता श्री गौरव बालियान, प्रियंका, रूखसार, प्रतीक गर्ग व विज्ञान संकाय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।


इस वेबीनार के मुख्य वक्ता गौरव बालियान जी ने बताया कि भारत में इंजीनियरिंग दिवस भारत रतन सर डा0 मोक्षगंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। सर डा0 मोक्षगंडम विश्वेश्वरैया भारत के विद्यवान सिविल इंजीनियर थे। उन्होंने अपने डिजाईन और निर्माण के द्वारा राष्ट्र निर्माण में बहुत योगदान दिया। आजादी से पहले उन्होंने 1934 भारतीय अर्थव्यवस्था की योजना उन्ही के द्वारा बनाई गई थी। इसके अतिरिक्त विज्ञान व इंजीनियरिंग में संबंध व विज्ञान व इंजीनियरिंग आपस में कैसे जुड़े हुए है और दोनों एक दूसरे पर कैसे निर्भर है ये बताते हुए वेबीनार का शुभारम्भ किया।


इसके पश्चात विज्ञान संकाय के छात्र अनुराग व अभिनव ने जीव विज्ञान में इंजीनियरिंग का महत्व समझाते हुए बायोटैक्नोलॉजी व बायो इंजीनियरिंगा का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा इसके बारे में बताया। आस्था जैन व इशिता मौर्य ने रासानिक इंजीनियरिंग के बारे में बताया की उसका उपयोग करके कैसे हम चीजों को मजबूत, हल्की व टिकाऊ बना रहे है। अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने विज्ञान में इंजीनियरिंग के महत्व व इंजीनियरिंग में विज्ञान के महत्व को बताते हुए कहा की ये दोंनो एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने बताया कि आज के समय में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग हमारे राजमर्रा की जिंदगी को किस प्रकार विकसित कर रहे है व ये दोंनो हमारे लिए अत्यन्त आवश्यक है।


वेबीनार को सफल बनाने में डा0 दीपक मलिक, डा0 नवेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, एकता मित्तल, नीतु गुप्ता, गरिमा, सपना, विपाशा, नुपुर, आकांक्षा, अंकित धामा, आदि का योगदान रहा।


बाइक सवार दो युवकों ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

देहरादून। आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास आज सुबह एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।


मृतकों की पहचान जतिन पुत्र तिलकराज निवासी फरीदपुर मंडुवाला फतेहपुर सहारनपुर उम्र 17 वर्ष और संदीप कुमार पुत्र रामलाल निवासी अहलवालपुर चरथावल मुजफ्फरनगर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। 


जानकारी के अनुसार, युवक देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रहे थे। वही, ट्रक सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रहा था। तभी अचानक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। उनके परिजनों को सूचित कर दिया है


रुड़की में अज्ञात बदमाशों ने वकील को मारी गोली, फरार

रुड़की। रामनगर नई कचहरी में दिन दहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही कचहरी में भगदड़ की स्थिति हो गई। गोली मारने के बाद खुद को घिरता देख दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। 


लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल अधिवक्ता को पहले एक निजी अस्पताल ले गई। जांच के बाद अधिवक्ता को सिविल अस्पताल रुड़की ट्रामा सेंटर लाया गया। अधिवक्ता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल अधिवक्ता मेधार्थी मलिक ब्रह्मपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है।  


एक हफ्ते के अंदर फायरिंग की रुड़की में यह दूसरी घटना है। नौ सितंबर को रुड़की में बाइक सवार दो बदमाशों ने गैस एजेंसी के गोदाम पर लूट के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। एक गोली एजेंसी पर गैस लेकर आए ट्रक चालक के पैर में जा लगी थी जिससे वह लहूलुहान हो गया था। फायरिंग के बाद बदमाश बिना लूट के ही फरार हो गए थे। 


पुलिस पूछताछ में कर्मचारियों और ट्रक चालक ने बताया था कि युवक पिस्टल लेकर अंदर आया और कहा कि गोली मार दूंगा, सब हाथ ऊपर करो। इस पर सभी ने सोचा कि, जो कर्मचारी सिलिंडर बांट रहा है, वह उसका कोई परिचित होगा और मजाक कर रहा है, लेकिन उसने तो सच में गोली चला दी।


आज महावीर चौक पर मिले 23 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस को लेकर की जा रही महावीर चौक पर कोविड-19 के जाँच सेंटर में आज 92 को रोना सैंपल जांच के लिए लिए गए उसके बाद उसने 23 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए


Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के तबादले

  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा निम्न मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तर...