बुधवार, 16 सितंबर 2020

हरिद्वार में गंगा स्नान पर रोक

हरिद्वार। पित्र अमावस्या के मौके पर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान पर रोक लगा दी गई है। 


कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लगाई रोक लगा दी है। नारायण शिला मंदिर भी बंद रहेगा। पित्र अमावस्या के मौके पर लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करने के लिए नारायण शिला मंदिर और हर की पौड़ी पहुंचते हैं। 


आज शाम से हर की पैड़ी जाएगी सील कर दी जाएगी। कल 17 सितंबर को पित्र अमावस्या है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रालोद-भाजपा गठबंधन के दिग्गज नेताओं के बीच तनातनी रालोद-भाजपा गठबंधन में दरार!

 मथुरा । लोकसभा चुनाव में दोस्ती करने वाली रालोद और भाजपा के गठबंधन में अब दरार पड़ती दिख रही है। सत्ताधारी दल के विधायक और रालोद के पूर्व...