बुधवार, 16 सितंबर 2020

कल्याण सिंह की हालत में सुधार नहीं


गाजियाबाद । पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। बुधवार दोपहर उन्‍हें लखनऊ के एसजीपीजीआई से गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में शिफ्ट किया गया था । वह एयर एंबुलेंस से लखनऊ से हिंडन एयरबेस लाए गए। 


88 वर्षीय पूर्व मुख्‍यमंत्री को सोमवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। उन्‍हें हल्का बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। इसके चलते उनकी कोविड-19 जांच करवाई गई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हो गई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रालोद-भाजपा गठबंधन के दिग्गज नेताओं के बीच तनातनी रालोद-भाजपा गठबंधन में दरार!

 मथुरा । लोकसभा चुनाव में दोस्ती करने वाली रालोद और भाजपा के गठबंधन में अब दरार पड़ती दिख रही है। सत्ताधारी दल के विधायक और रालोद के पूर्व...