बुधवार, 16 सितंबर 2020

ढाई महीने बाद भी कोरोना से विदेश में मरे व्यक्ति का शव नहीं मिला


मुजफ्फरनगर। करीब ढाई माह से एक महिला रियाद में मृत अपने पति के शव के लिए भटक रही है।


जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची एक आरती ने बताया कि उसके पति धर्मेन्द्र कुमार पुत्र भोपाल करीब 3 वर्ष से रियाद सऊदी अरब में इलैक्ट्रिशियन के पद पर नौकरी करते थे। शुगर व कोविड -19 से 23 जून को मृत्यु हो गयी । अभी भी उनका शव वहीं रखा हुआ है। आरती ने बताया कि उसके पति के शव सउदी सरकार ने अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया है और ना ही इसे वापस भेजा है। महिला ने अपने पति के अंतिम संस्कारके लिये पावर आफ एटाॅनी द्वारा शादाब अहमद पुत्र मुश्तक को सभी कागज भेज दिये है, लेकिन सरकार ने अभी उसके पति का अंतिम संस्कार नहीं किया है और उसके पति की बकाया सैलरी भी कम्पनी मालिक ने नहीं दी है। महिला ने ज्ञापन में मांग की है कि सउदी सरकार से उसके पति का अंतिम संस्कार कराया जाये और कम्पनी मालिक से बकाया सैलरी दिलाई जाये।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रालोद-भाजपा गठबंधन के दिग्गज नेताओं के बीच तनातनी रालोद-भाजपा गठबंधन में दरार!

 मथुरा । लोकसभा चुनाव में दोस्ती करने वाली रालोद और भाजपा के गठबंधन में अब दरार पड़ती दिख रही है। सत्ताधारी दल के विधायक और रालोद के पूर्व...