मंगलवार, 15 सितंबर 2020

प्रतीक्षारत 8 आईएएस अधिकारियों को मिली तैनाती

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lयोगी सरकार के निर्देश पर 12 सितंबर को डीएम से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए आठ आईएएस अफसरों को मंगलवार को तैनाती दे दी गई है। योगेश कुमार शुक्ला और जितेंद्र बहादुर सिंह को छोड़कर अन्य अधिकारियों को कम महत्व वाले पदों पर तैनाती दी गई है।


मेरठ डीएम पद से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए अनिल ढींगरा को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम इटावा से हटाए गए जितेंद्र बहादुर को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, सीतापुर डीएम से हटे अखिलेश तिवारी को विशेष सचिव एमएसएमई बनाया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से मऊ के डीएम बनाए जाने के बाद प्रतीक्षारत किए गए राजेश पांडेय को विशेष सचिव एपीसी शाखा बनाया गया है। डीएम ललितपुर से हटे योगेश कुमार शुक्ला को विशेष सचिव आबकारी, सुल्तानपुर डीएम पद से हटी सी इंदुमती को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। इसी तरह डीएम गाजीपुर से हटे ओपी आर्या को सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज और डीएम मऊ से हटे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के तबादले

  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा निम्न मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तर...