बुधवार, 16 सितंबर 2020

किसानों की फसल पर चला बुलडोजर, विरोध करने वाले रालोद नेता हिरासत में, रिहा

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में धरने के वादे के अनुरूप आज वार्ता के लिए रालोद नेता कलक्ट्रेट पहुंचे। इधर वार्ता चल रही थी कि उधर किसानों की फसलों पर बुलडोजर चला दिया गया। इसका पता लगने पर रालोद नेता पदाधिकारी मौके पर पहुँचे और आलाधिकारियों को काम रोकने को कहा। इसके बाद मौके से ही रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, संजय राठी, पंकज राठी, सुधीर भारतीय, विकास कादियान आदि के साथ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर मंसूरपुर थाने ले आये। बाद में सभी रालोद नेताओ को मंसूरपुर थाने से ही छोड़ दिया गया।


प्रशासन की ओर से एस डी एम खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी co आशीष co धनंजय कुशवाहा थानाध्यक्ष मनोज चहल आदि भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के तबादले

  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा निम्न मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तर...