बुधवार, 16 सितंबर 2020

चालीस लाख की लूट का खुलासा, माल बरामद

अलीगढ़। बन्‍ना देवी थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने सारसौल चौराहे के नजदीक सुंदर ज्वेलर्स शोरूम से करीब 40 लाख रुपए का सोना और 40 हजार रुपए कैश लूट के मामले के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 


इस सनसनीखेज वारदात के बाद अलीगढ़ पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । बुधवार को इनका सुराग लगने के बाद सेक्‍टर 20 थाना की पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्‍होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश अलीगढ़ क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उनके पास से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रालोद-भाजपा गठबंधन के दिग्गज नेताओं के बीच तनातनी रालोद-भाजपा गठबंधन में दरार!

 मथुरा । लोकसभा चुनाव में दोस्ती करने वाली रालोद और भाजपा के गठबंधन में अब दरार पड़ती दिख रही है। सत्ताधारी दल के विधायक और रालोद के पूर्व...