बुधवार, 16 सितंबर 2020

पित्र अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा स्नान की अनुमति

हरिद्वार। गुरुवार को पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं को सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान की इजाजत दी गई है । हालांकि पितृ अमावस्या के दिन नारायणी शिला पूरी तरह से सील रहेगी। बुधवार शाम नारायणी शिला को सील कर दिया है।


पित्र पक्ष का समापन गुरुवार को पितृ अमावस्या के साथ हो रहा है। हरिद्वार में इस दिन काफी संख्या में लोग स्नान और नारायणी शिला में कर्मकांड करने को पहुंचते थे। लेकिन इस साल कोरोना काल के कारण नारायणी शिला पर लगने वाले मेले पर रोक लगाई गई है। नारायणी शिला बंद होने के कारण यात्री अन्य गंगा घाटों पर कर्मकांड करा सकेंगे। हरकी पैड़ी, कुशावृत घाट समेत अन्य घाटों पर स्नान और कर्मकांड की अनुमति होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के तबादले

  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा निम्न मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तर...