मंगलवार, 15 सितंबर 2020

संविदा व्यवस्था पर गुस्साए युवा

मुजफ्फरनगर । संविंदा और विधनिमितीकरण 2020 के प्रस्ताव को वापस लेने के सम्बंध में युवाओं ने ज्ञापन दिया। 


मुज़फ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर युवा इकट्ठे हुए और उन्होंने बेरोजगारी के खिलाफ ज्ञापन दिया और बताया कि जैसा कि विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से सात हुआ कि सरकार पर नया प्रस्ताव ला रही है जिसके तहत समूह ' ख ' , ' ग ' व ' घ ' की सरकारी भर्तियों में शुरु के 5 साल तक सविदा पर नियुक्ति की जायेगी और . 5 सालों तक मूल्यांकन करले स्थायी किया जायेगा । इस सम्बंध में छात्रों के बीच बहुत उद्यापोह की स्थिति बनी हुई है और 5 सालों तक संविदा पर रखकर मूल्यांकन करना बिल्कुल भी उचित कदम नहीं होगा इससे कर्मचारियों को भ्रष्टाचार स्वं शोषण का सामना करने के साथ असुरक्षा की स्थिति बनी रहेगी । अतः हम सभी छात्र । प्रतियोगी आपसे इस प्रस्ताव को वापस लेने की और पुरानी व्यवस्था के तहत नमी भर्ती की माँग करते हैं ज्ञापन देने वालो में दर्जनों युवा मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण के तबादले

  मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा द्वारा निम्न मुख्य आरक्षी/आरक्षीगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थाना पर स्थानान्तर...