मुजफ्फरनगर । लाकडाउन के दौरान की स्कूल फीस माफ होने की लगातार उड रही अफवाहों के बाद आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में लॉकडाउन के दौरान फीस माफी की अफवाह फैलाई जा रही है। जिसके चलते सक्षम अभिभावक भी फीस जमा नहीं करा रहे हैं।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासन या विभाग द्वारा लॉकडाउन की अवधि की फीस माफ करने के संबंध में कोई आदेश नहीं है। ऐसे में फीस माफी की अफवाह से बचते हुए सक्षम अभिभावकों से अनुरोध है कि वह अपने-अपने बच्चों के विद्यालय का मासिक शुल्क जमा करने का काम करे।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीते मार्च माह से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद है। शासन ने कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था और इसके विकल्प के रूप में ऑनलाइन शिक्षा स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही थी। जिला विद्यालय निरीक्षक के ब्यान के बाद अब यह साफ हो गया है कि अभिभावकों को फ़ीस जमा करनी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने फीस माफी पर जिला प्रशासन की मंशा को भी स्पष्ट कर दिया है।
गुरुवार, 25 जून 2020
कोई फीस माफ नहीं होगी, जमा कराओ:डीआइओएस
शिक्षा संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता पर जोर
मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में जारी दो सप्ताह अवधि की कार्यशाला (शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन) के चतुर्थ दिवस पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने उद्यान एवं रखरखाव एवं डा0 रोहताश िंसह विभागाध्यक्ष इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग हरित ऊर्जा एवं रिपेयर मेंटनेंस विषय पर पावर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 पूनम शर्मा जैन गर्ल्स (पीजी) महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर रही।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने पावर पाईट प्रस्तुति के माध्यम से विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शैक्षिक संस्थानों में गुणवक्ता की संस्कृति को बढावा देना आज के वक्त की महति आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षा संस्थानों के भीतर मूल भूत ढांचे की गुणवक्ता पर ध्यान देना अति आवश्यक है। चाहे संस्थान के भीतर गैर परम्परागत ऊर्जा श्रोतों से ऊर्जा उत्पादन की बात हो यो कैम्पस के भीतर प्राकृतिक वातावरण इन सभी का सामयिक प्रबन्धन अति आवश्यक है। उन्होनें कहा कि संस्थान में सुन्दर बाग बगीचें, पेड-पौधें एवं अलग-अलग प्रकार के फूलों के माध्यम से एक हरित ऊर्जा विकसित होती है जिससे शिक्षण सस्थानों में आने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध वातावरण तो प्राप्त होता ही है साथ ही मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। किसी भी संस्थान को सुन्दर बनाने में उद्यान के रखरखाव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने बताया कि लॉन और गार्डन किसी भी संस्थान का मुख्य आकर्षण का केन्द्र होता है। जिसे देखने के बाद मन में प्रफुल्लता उत्पन्न होती है जिससे हम अपने आप को प्रकृति के बेहद करीब महशूश करते है। यदि हम प्रकृति से समन्वय बनाये रखते है तो बदले में प्रकृति भी हमें श्वास लेने के लिये शुद्ध वायु एवं आनन्दमय वातावरण प्रदान करती है तथा हमें तनावमुक्त माहौल प्रदान करती है। उन्होने कहा कि प्रकृति निस्वार्थ भाव से मॉं की तरह पोषण करती है। इस समिति का मुख्य उददेश्य महाविद्यालय के लॉन और गार्डन की देखभाल करना तथा आकर्षक बनाना है। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि महाविद्यालय में लॉन और गार्डन को आधुनिक बनाने के लिये कई तरह के प्लान तैयार किये जा रहे है जिनमें 3 डी स्ट्रक्चर और महाविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा पेड-पौधें लगाना है। इस अवसर पर उन्होंने सुझाव देते हुये कहा कि महाविद्यालय में पेड-पौधों तथा प्रकृति को बढावा देने के लिये महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा कर्मचारीगण अपने जीवन के विशेष दिवस पर पौधा रोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहण कर सकते है जिससे आने वाली पीढी को शुद्ध एवं निर्मल वायु प्राप्त होती रहे।
इस अवसर पर इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डा0 रोहताश सिंह ने बोलते हुये पावर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से सौर ऊर्जा प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सूर्य के द्वारा मिलने वाली निशुल्क ऊर्जा का अगर सही प्रबंधन करे तो वह हम सभी के लिये बेहद लाभप्रद है। जिसका हम सही तरह से संचय कर विद्युत ऊर्जा के अभाव एवं बढती कीमतों को कम कर सकते है। उन्होंने कहा श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर ऐसे संस्थानों में से है जिसकी सभी इमारतों में सोरल इनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संस्थान में विद्युत आपूर्ति के माध्यम से संस्थान की सभी इमारतों की बिजली की मांग पूर्ण कर रहा है। अपनी प्रस्तुति के दौरान उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि आम जनमानस को भी सौर ऊर्जा का सही उपयोग करना चाहिये।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के प्राचार्य डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह,श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम कॉलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि 100 लोग तकरीबन वेबिनार में उपस्थित रहे।
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
मुज़फ्फरनगर l तेल की बढ़ती कीमत को लेकर कॉन्ग्रेस का धरना प्रदर्शन मुजफ्फरनगर 25 जून मिली जानकारी के अनुसार यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में तेल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में शिव चौक मुजफ्फरनगर पर जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि देश के इतिहास में डीजल पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ है डीजल के महंगे होने से देश में महंगाई अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगी किसानों की कमर टूट जाएगी और आम जनता पर भारी बोझ पड़ेगा यह सरकार लोगों पर जुल्म कर रही है और उन्हें दोनों हाथों से लूटने का काम कर रही है मुजफ्फरनगर कांग्रेस के नेतृत्व में हुए इस जोरदार प्रदर्शन में पूर्व गृह राज्य मंत्री सईदुलज्जमा,शहर अध्यक्ष जुनेैद रऊफ, गुफरान काजमी, अदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहेl
सीबीएससी 10वीं और 12वीं की 1 से 15 तारीख तक होने वाली परीक्षाएं रद्द
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएससी 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। बता दें कि तीन राज्यों ने कहा था कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते परीक्षाएं अभी नहीं कराई जा सकती हैं। इसी को लकेर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा था। वहीं सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि हालात सामान्य होने पर 12वीं के छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं के छात्रों का पिछली तीन परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। अभी कई स्कूलों में आइसोलेशन सेंटर चल रहे हैं जिसके चलते परीक्षाएं नहीं कराई जा सकती हैं। इसके अलावा छात्रों को कुछ महीने बाद होने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा में भी शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। स्टूडेंट्स चाहें तो इंप्रूवमेंट एग्जाम देकर अपने नंबर बेहतर कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा था कि बाहरवीं कक्षा की बची हुई परीक्षा को रद्द करने का फैसला बृहस्पतिवार को लिया जाएगा। मालूम हो कि एक से 15 जुलाई के बीच होने वाली इन परीक्षाओं को कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से टाला गया है।
इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ को सूचित करते हुए कहा था कि सरकार और बोर्ड छात्रों की परेशानी से भली-भांति अवगत हैं और अधिकारी इस मुद्दे पर जल्द ही निर्णय लेंगे। मेहता ने पीठ से इस मुद्दे को एक दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया और कहा कि वे अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में शीर्ष अदालत को अवगत कराएंगे।
पति ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या, देवर ने भी खुद को गोली से उडाया
अलीगढ़। जिले में बन्ना देवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद की है। बताया गया कि घरेलू विवाद से परेशान होकर पहले पति ने पत्नी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
छोटे भाई ने जब यह देखा तो उसने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति-पत्नी की मौत का कारण तो समझ आ रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस भी यह नहीं समझ पा रही है कि युवक के छोटे भाई ने आत्महत्या क्यों की।
ट्रक चालक ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मारीें किसान की मौतः हंगामा, हाईवे जाम
शामली। सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ करनाल हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस के अनुसार आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव की टोली निवासी 70 वर्षीय किसान शुक्रमपाल पुत्र बलदेव सिंह बुधवार सवेरे अपनी भैंसा बुग्गी में खाद भरकर खेत के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े 17 वर्षीय गौरव पुत्र चंद्रपाल भी खेत में घास लेने के लिए भैंसा बुग्गी पर बैठ गया। बताया जाता है कि जब वे गांव के मेरठ करनाल मार्ग पर पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी। किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को मौके पर दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। किसान की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने मेरठ करनाल मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम के साथ साथ शामली कोतवाली, थाना आदर्श मंडी, झिंझाना पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
सपा युवजन सभा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे के विरोध मेंकिया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे के विरोध में समाजवादी युवजन सभा द्वारा 9 सूत्रीय मांग पत्र एडीएम प्रशासन अमित कुमार को साांैंपा।
राष्ट्रपति के नाम कचहरी प्रांगण में गौरव जैन ने बताया कि समाजवादी युवजन सभा आपके समक्ष भारतीय जनता पार्टी सरकार मे हो रहे जनविरोधी कार्यप्रणाली के विरु( अपनी मांगे रखती है 1. लगातार पेट्रोल और डीजल की बेेतहाशा बढती कीमतों पर रोक लगे व बढे हुए दाम वापिस हो । 2. कानपुर में बालिकाओं के शैल्टर हाॅम में हुए अत्यचार की उच्च स्तरीय जाॅच हो ताकि अपराधि बेनकाब हो व कानून अनुसार उन्हें सजा मिल सकें । 3. उत्तर प्रदेश के अन्दर समाजवादी नोजवानो द्वारा लोकतान्त्रिक तरीके से अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाने पर पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किये जा रहे है। इस तरह की कार्यवाही पर रोक लगे व दर्ज किये गये फर्जी मुकदमों की वापसी हो । 4. जिन विधार्थियों की कोरोना काल में परीक्षाएं रद्द हुई है उन्हें अगली कक्षाओं में एडमिशन दंे। इन मांगों को लेकर ज्ञापन सोंपा ज्ञापन देने में दर्जनो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की मांग को ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में समस्त चयनिल 67867 शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, अपर बेसिक शिक्षा सचिव को जिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया। इसमें , उच्चतम न्यामा में आगामी 14 जुलाई 2020 की महत्वपूर्ण सुनवाई में सरकारी अधिवक्ता पैनल में अधिवक्ताओं की संख्या में वृ(ि करने की मांग की गई। इसमें सुधार मेहता के साथ , वेणुगोपाल और हरीश साल्वे को भी शामिल करने तथा जल्द से जल्द 61867 को निमुक्ति देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अमित कुमार, अनुज, प्रवेश, वैभव , संकित खा , अजम, रोहित , आकाश आदि मोजूद रहे।
तीसरे दिन भी रहा जारी ठेकेदारों का नगर पालिका पर धरना
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के भुगतान ना होने के कारण ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के कार्यों को करने पर आज तक नगर पालिका ठेकेदारों का भुगतान नहीं हुआ है वही इसी क्रम में आज दर्जनों नगरपालिका ठेकेदार भुगतान न होने के कारण नगरपालिका के खिलाफ नगरपालिका प्रांगण स्थित मैदान में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी जिससे हड़कंप मच गया वई नगरपालिका ठेकेदार के अध्यक्ष आदेश त्यागी ने बताया कि कई सालों से हम लोगों का भुगतान रुका हुआ है जिसमें हमने गड्ढा मुक्त सड़क आदि कई कार्य नगर पालिका के किए थे लेकिन वही आज तक हमारा कोई भी भुगतान नहीं हुआ जिससे हम लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं हमें अपने मजदूरों को तनख्वाह भी नहीं दे पा रहे हैं और हमारा काम धंधा चैपट हो गया है जिससे हम लोग आज सभी ठेकेदार साथी नगरपालिका के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं और जब तक हमारा बकाया भुगतान नगरपालिका से नहीं होगा हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे इसके लिए हमें चाहे जो भी करना पड़े वही आज धरने का तीसरा दिन है मगर ठेकेदारों के धरने का कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है
ककरोली व खतौली में हुई लूट का आरोपी नकदी समेत गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने थाना ककरोली व खतौली मेंमाइक्रो-फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूट का सफल अनावरण किया है।
पुलिस के अनुसार 24 जून को थाना ककरौली पुलिस द्वारा ककरौली व खतौली मैं हुई लूट की घटनाओं के संबंध में 01 शातिर लूटेरे को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर 08 जून को ढासरी से जानसठ जाने वाले रास्ते पर थाना क्षेत्र ककरौली व दिनांक-19.06.2020 को चीतल कट थाना क्षेत्र खतौली में हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था गिरफ्तार अभियुक्त के 02 अन्य साथी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुर पुत्र रणपाल निवासी ग्राम समसपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ बताया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा मय खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक स्कूटी बिना नम्बर जो दोनों लूट की घटनाओं में प्रयुक्त हुई थी। लूटे हुए 27,400 रूपए , 01 आई0 डी0 कार्ड, 01 पिठ्ठू बैग, 01 आधार कार्ड आदि बरामद किए हैं। लूटे हुए 25,000 रूपए , 01 वादी का आधार कार्ड थाना खतौली से बरामद किए गए।
भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएम और एसएसपी ने किया न्यायालय परिसर का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व एसएसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया।
आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कचहरी न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा संबंधी जायजा लिया गया वहीं अधीनस्थ पुलिस प्रशासन कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर जाने की प्रक्रिया पर तैनात कर्मचारी से पूंछतांछ की ओर हिदायत दी कि सामान्य टेम्परेचर से अधिक पाए जाने वाले व्यक्ति की सूचना सी एम ओ को दी जाए। निरीक्षण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार व सीओ सिटी हरीश भदोरिया सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। डीएम और एसएसपी ने अचानक कोर्ट परिसर का अचानक निरीक्षण किया और सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गौर तलब है कि एक विचारधीन कैदी संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज कोर्ट परिसर का दौरा किया विचारधीन कैदी को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेजा गया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया था। गत दिवस सूजडू निवासी इस बंदी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद हडकंप मचा है।
पांच लोगांे की हत्या पर आर्थिक सहायता की मांग
मुजफ्फरनगर। मैनुपरी जनपद मे प्रजापति समाज के रामबहादुर प्रजापति सहित पांच लोगांे की हत्या किये जाने पर न्याय देने एंव 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता सरकार दिलाने के सम्बन्ध मे प्रजापति समाज के लोगो ने ज्ञापन दिया।
जनपद मैनपुरी के प्रजापति समाज के निवासी खपरी , माधवनगर की है रामबहादुर प्रजापति सहित उनके परिवार के सात सदस्यों पर रंजिशन मिट्टी व पैट्रोल का तेल छिडकर घर मे सोते समय जान से मारने की नियत से आग लगा दी । जिसमे मृतक रामबहादुर प्रजापति आयु 48 वर्ष उनकी बेटी शिखा 19 वर्ष , बेटी रोली 15 वर्ष , पत्नी सरला 44 वर्ष , पौत्र ऋषि 2 वर्ष सहित अन्य दो कुल सात लोग जुलुस गये जिनको सैफई ।प्प्डै मे इलाज हेतू भर्ती कराया गया उक्त सभी की हालत बडी नाजुक होने के कारण पाँच लोगो की मौत हो गयी जिसमे दो वर्ष का मासूम )षि , रोली , सरला , शिखा और रामबहादुर की अस्पताल में मौत हो गयी और अन्य गम्भीर लोगो का इलाज अस्पताल मे चल रहा है ।उक्त हत्या काण्ड की धौर निन्दा करते है और आपके माध्यम से सरकार व शासन व प्रशासन से मांग करते है कि उक्त प्रकरण गम्भीर व भयानक हत्या काण्ड की निष्पक्ष जाँच निष्पक्ष एजेंसी से कराकर अपराधियों को पकडकर जेल भेजा जाये और सख्त सजा दी जाये तथा यह भी मांग करते है कि उक्त मृतक परिवार के गुजर - बसर व बेहतर इलाज के लिये 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दिलाये जाये जिससे कि उक्त पीडित बचे हुये परिवार को सामाजिक , आर्थिक रूप से उभरने का अवसर मिल सके । मांग पत्र देने वाले व्यक्ति - सत्यवीर सिंह प्रजापति एड , प्रमोद प्रजापति जिलाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, गुडड प्रजापति, प्रभात प्रजापति , मदन प्रजापति , रवि प्रजापति आदि प्रजापति समाज के लोग मोजूद रहे।
शहर में पुलिस ने व्यापकचैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। लाॅक डाउन व अनलाॅक फस्र्ट के बाद एलआईयू व एंटी सेवोटाज ने डाॅग स्क्वायड के साथ चेंकिंग अभियान चलाया इसके चलते हड़कम्प मचा रहा।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज अचानक से शहर में चारों तरफ और मेन बाजार में पुलिस ने अचानक से बाजारों में चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया रोडवेज बस स्टैंड शहर के प्रमुख होटल रेस्टोरेंट्स रेलवे स्टेशन जनपद के ह्रदयस्थली शिव चैक पर एलआईयू ने डाॅग स्क्वायड के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया गुजर रहे लोगों को रोककर उनकी आईडेंटिफिकेशन चेक की और सामानों की तलाशी लेनी शुरू कर दी जिससे हड़कंप मच गया।
चेंकिंग में एलआईयू की टीम व एंटी सेवोटाज टीम व डाॅग स्क्वायड टीम आदि पुलिस फोर्स मोजूद रहा।
पेड़ से लटका मिला युवक शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
मुज़फ्फरनगर l रामराज थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला युवक का शव l जिसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया l परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया l
रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम हाशमपुर निवासी 25 वर्षीय अरुण भटनागर पुत्र सूरजभान गाँव के ही राहुल काम्बोज के यहाँ पिछले 10 वर्ष से नोकरी कर खेती की देखभाल करता है। तथा रात्रि में राहुल के घर ही सोता था। राहुल कंबोज पिछले कई वर्षों से देहरादून रह रहा है और उसकी सारी संपत्ति की देखभाल अरुण भटनागर ही करता था। बुधवार की रात्रि में अरुण अपना काम निपटाकर राहुल के घेर में सोया था। सुबह सवेरे दिशा शौच के लिए जा रहे ग्रामीणो में अरुण का शव राहुल के घेर के निकट पेड़ से लटका देखकर इसकी सूचना दी तो गॉव में हड़कम्प मच गया। थोडी ही देर में मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए तथा हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इसी दौरान सूचना पर रामराज पुलिस भी मौके पर पहुच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजने का प्रयास किया। परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए देहरादून से घेर मालिक राहुल के आने तक शव उठाने से इनकार कर दिया।
ग्रामीण सब उठाने का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। करीब दो घण्टे के प्रयास के बाद एसओ रामराज सतेन्द्र नागर ने मृतक के परिजनों को पूरे मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर बामुश्किल समझा-बुझाकर शान्त किया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
यूपी के प्रमुख शहरों में बनेगा हवाई सेवाओं का जाल
लखनऊ। यूपी में जल्द ही हवाई मार्ग ओर एयरपोर्ट विकसित होने के बाद आधा घंटे में किसी भी शहर का सफर किया जा सकेगा।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख शहर खासकर मंडल मुख्यालय लखनऊ के साथ ही आपस में और देश के प्रमुख शहरों से हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। महज 30 से 40 मिनट में लोग एक-दूसरे शहर में आने जाने लगेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के मुताबिक झांसी एयरपोर्ट का काम इसी साल पूरा हो जाएगा। चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद और आजमगढ़ के एयरपोर्ट भी 2021 में उड़ानों के लिए तैयार मिलेंगे। 2017 में सरकार बनने पर राज्य में सिर्फ चार एयरपोर्ट लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और आगरा से विमान सेवाएं थीं।
-चारों एयरपोर्टों से कुल 25 उड़ानें थीं जिनमें सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। इस समय में आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद तथा श्रावस्ती में राजकीय निर्माण निगम द्वारा एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। काम बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है। वहीं चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र) और झांसी में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। झांसी एयरपोर्ट के विकास में प्राधिकरण रक्षा मंत्रालय के समन्वय से काम कर रहा है। कुशीनगर में राइट्स लि. एयरपोर्ट का विकास कर रहा है। सरसावां (सहारनपुर) में एयरपोर्ट के विकास के लिए जमीन की खरीद की जा चुकी है। अयोध्या एयरपोर्ट के विकास के लिए भूमि की खरीद की जा रही है। गाजीपुर और मेरठ में भी आरसीएस के तहत एयरपोर्ट बनाया जाना प्रस्तावित है।
मुफ्त वाई-फाई और कोविड के नाम पर धोखाधडी
कानपुर । डिजिटल लेनदेन के सुरक्षित उपयोग के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्राहकों को सतर्क किया है कि सार्वजनिक, खुले या मुफ्त वाईफाई-नेटवर्क के माध्यम से बैंकिंग या अन्य वित्तीय लेन-देन करने से बचें। मुफ्त वाई-फाई के चक्कर में बड़ी संख्या में ग्राहकों के खाते साफ हो रहे हैं। इस संबंध में विभिन्न बैंकों में 170 ग्राहकों ने शिकायतें भी दर्ज कराई हैं।
रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल के मुताबिक डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा को ग्राहकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देना चाहिए। रिजर्व बैंक ने इस संबंध में अलर्ट करने के लिए श्आरबीआई कहता हैश् अभियान भी लांच किया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए ओपन वाई-फाई में धोखेबाज नेटवर्क स्पीड का फायदा उठाते हैं। ऐसी जगहों को चिन्हित कर लुभावने ऑफर भेजते हैं। भारी भरकम डिस्काउंट के ऑफर फ्लैश करते हैं।
चीफ जनरल मैनेजर के मुताबिक हाल के दिनों में धोखेबाजों द्वारा केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने आदि जैसे फर्जी बहाने से और बैंकों की वेबसाइटों की हूबहू नकल करके ठगने के मामलों में तेजी आई है। ग्राहकों से कहा गया है कि मोबाइल, ई-मेल, इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट या पर्स पर महत्वपूर्ण बैंकिंग डेटा न रखें। गलती से भी किसी को ओटीपी, पिन या सीवीवी नंबर न बताएं।
देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को साइबर हमलों के बारे में चेतावनी दी है। एसबीआई ने कहा है कि फ्री कोविड-19 टेस्टिंग के नाम पर अगर कोई ईमेल आए तो उस पर क्लिक न करें, वर्ना साइबर अटैक का शिकार हो सकते हैं। एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि कोविड19 के नाम पर फर्जी ई-मेल भेजकर लोगों से उनकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चोरी कर रहे हैं।
रेहाना फातिमा ने टॉपलेस होकर अपने बच्चों से कराई बॉडी पेंटिंग
नई दिल्ली। विवादित कार्यकर्ता रेहाना फातिमा ने अपने नाबालिग बच्चों से अपने अर्द्धनग्न शरीर पर पेंटिंग करवाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। फातिमा ने 2018 में सबरीमला स्थित भगवान अय्यप्पा के मंदिर में प्रवेश करने का भी प्रयास किया था।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि भाजपा के ओबीसी मोर्चा के नेता ए.वी. अरुण प्रकाश की ओर से मंगलवार को मिली शिकायत के आधार पर पतनमतिट्ठा जिले की तिरुवाला पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून और किशोर न्याय कानून के तहत मामला दर्ज किया है। फातिमा ने 'बॉडी एंड पॉलिटिक्स (शरीर और राजनीति) शीर्षक से यह तस्वीर पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच, बाल अधिकार संरक्षण मुद्दे पर केरल के राज्य आयुक्त ने बुधवार को पतनमतिट्ठा जिले के पुलिस प्रमुख से 10 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।
दिल्ली के होटलों और गेस्ट हाउसों में अब चीनी नागरिकों को प्रवेश
नई दिल्ली। गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के मद्देनजर चीनी सामान के बहिष्कार के आह्वान के बाद अब दिल्ली के होटलों और गेस्ट हाउसों में भी चीनी नागरिकों की नो एंट्री का ऐलान किया गया है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के चीनी सामान के बहिष्कार के आह्वान पर गुरुवार को दिल्ली के बजट होटलों के संगठन दिल्ली होटल एंड गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन (धुर्वा) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इसकी घोषणा की है। कैट ने कहा कि चीन की नापाक हरकतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के होटल तथा गेस्ट हाउसों में अब से किसी भी चीनी व्यक्ति को नहीं ठहराया जाएगा। दिल्ली में लगभग 3000 बजट होटल और गेस्ट हाउस हैं जिनमें लगभग 75 हजार कमरे हैं।
दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस ओनर्स एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चीन जिस प्रकार से भारत के साथ व्यवहार कर रहा है और उसने जिस तरीके से भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या की है, उसके बाद से दिल्ली के सभी होटल कारोबारियों में बेहद गुस्सा है। ऐसे समय में जब कैट ने देशभर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान चलाया है उसमें दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस व्यवसायी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और उसी को देखते हुए हमने यह फैसला किया है की अब से दिल्ली के किसी भी बजट होटल अथवा गेस्ट हाउस में किसी भी चीनी व्यक्ति को ठहराया नहीं जाएगा।
सरकारी शिक्षक-कर्मचारियों की सर्विस बुक से लेकर प्रमाण पत्रों की जांच शुरू
मेरठ। प्रदेश के विवि एवं कॉलेजों में कार्यरत सरकारी शिक्षक-कर्मचारियों की सर्विस बुक से लेकर प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हो गई। प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक के प्रमाण पत्रों की जांच 31 जुलाई तक पूरी होगी। कार्यरत शिक्षक-कर्मचारियों को निर्धारित प्रफोर्मा पर सर्विस बुक के रिकॉर्ड देने होंगे। कार्यरत शिक्षक-कर्मचारियों को अंगूठे के निशान भी देने होंगे। सरकार सर्विस बुक को डिजिटलाइज्ड फॉर्मेट में करने जा रही है।
शसन ने विवि को प्रमाण पत्रों की जांच 31 जुलाई तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश से प्राथमिक से उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के प्रमाण पत्र संबंधित विवि में जांच को भेजे जाएंगे। विवि कमेटी बनाते हुए इन प्रमाण पत्रों की जांच करते हुए शासन को रिपोर्ट देंगे। अनामिका प्रकरण के बाद शासन ने प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक कार्यरत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराने को एसआईटी गठित कर रखी है।
प्रमाण पत्रों की जांच में चै.चरण सिंह विवि के प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे लोगों का फर्जीवाड़ा खुल जाएगा। वर्ष 2008-2010 के बीच कई छात्रों ने उनके बिना सहमति के डिग्री के जारी होने की शिकायतें की थी। कई छात्र ऐसे भी थे जिन्होंने उनके नाम पर डिग्री निकलवाकर सरकारी नौकरी करने के आरोप लगाए थे। यह डिग्री ऐसे छात्रों के नाम पर निकली थी जिनके छात्र और पिता का नाम एकसमान थे। ऐसे में आशंका है कि फर्जी ढंग से छात्रों की डिग्री का प्रयोग किया गया हो।
शासन ने बीएड के नए कॉलेजों को कोरोना संकट के चलते बड़ी राहत दी है। बीते वर्ष तक बीएड काउंर्सिंलग में केवल वही कॉलेज शामिल होते थे जिन्हें दस मई तक विवि से संबद्धता मिल चुकी हो, लेकिन इस वर्ष 15 जुलाई तक संबद्धता पाने वाले कॉलेज भी काउंर्सिंलग में शामिल हो सकेंगे। शासन के इस फैसले से नए कॉलेजों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुढ़ाना में कोविड हेल्प डेस्क व दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने न्यायालय परिषर का निरीक्षण किया
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कचहरी न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा संबंधी जायजा लिया गया वहीं अधीनस्थ पुलिस प्रशासन कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए निरीक्षण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार व सीओ सिटी हरीश भदोरिया सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा
देश में 24 घंटे में 17 हजार के करीब आंकड़े, 4.73 लाख के पार पहुँची संख्या
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *16,922* नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है, जिनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं, 2,71,697 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है
यूपी में 15 पीसीएस और 1 आईएएस अफ़सर का तबादला !
टीआर ब्यूरो l
लखनऊ l यूपी में 15 पीसीएस और 1 आईएएस अफ़सरो का तबादला !
आईएएस गौरव राठी सीईओ काशी विश्वनाथ मंदिर
वाराणसी में जमे पीसीएस अफ़सरो का आधी रात में तबादला
पीसीएस संजय कुमार एडीएम वित्त वाराणसी बने
पीसीएस बचचू सिंह एडीएम प्रशासन वाराणसी बने
पीसीएस गुलाबचंद एडीएम सिटी वाराणसी बने
पीसीएस कमलेश चन्द्र अपर आयुक्त वाराणसी बने
पीसीएस सत्य प्रकाश सिंह सिटी मैजिस्ट्रेट वाराणसी बने
पीसीएस विनय कुमार सिंह एडीएम अमरोहा बने
पीसीएस अतुल कुमार एडीएम वित्त चंदौली बने
पीसीएस सतीश कुमार पाल- ज्वाइंट डायरेक्टर ,राज्य संपति निदेशालय बने
पीसीएस अनिल कुमार एडीएम न्यायिक चंदौली बने
पीसीएस विनय कुमार सिंह 2 डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे
पीसीएस गिरीश कुमार द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंग
पीसीएस राम जीवन मौर्या डिप्टी कलेक्टर महराजगंज होंगे
पीसीएस राकेश कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर होंगे
पीसीएस विशाल सिंह,सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण बने रहेंगे
वाराणसी के 3 डिप्टी कलेक्टर पीसीएस जय प्रकाश,पीसीएस महेन्द श्रीवास्तव, पीसीएस सिद्धार्थ यादव के भी चेंज होने की संभावना !
आधी रात बदले 69 पुलिस अधिकारी
लखनऊ. शासन ने बुधवार देर रात प्रांतीय सेवा संवर्ग में कार्यरत 69 अपर पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया. इसमें अधिकतर वह हैं जो लंबे समय से एक ही जिले में तैनात थे. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बन चुके अफसरों को भी नई तैनाती दी गई है.
ये रही पूरी लिस्ट
नाम कहां थे कहां गए
रवीन्द्र कुमार सिंह एएसपी ग्रामीण बहराइच एएसपी बस्ती
अवधेश कुमार विजेता एएसपी ललितपुर एएसपी पीटीसी सीतापुर
कुंवर ज्ञानंजय सिंह एएसपी पूर्वी हरदोई एएसपी नगर बहराइच
सुशील कुमार प्रथम एएसपी यातायात कानपुर नगर एएसपी अपराध बरेली
रमेश कुमार भारतीय एएसपी अपराध बरेली एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ
आशुतोष शुक्ला एएसपी महराजगंज एएसपी यातायात गोरखपुर
विज्ञापन
डॉ. सुरेन्द्र प्रपात सिंह एएसपी ग्रामीण बदायूं एएसपी अपराध कानपुर नगर
आशुतोष कुमार द्वितीय एएसपी कौशाम्बी एएसपी/स्टाफ आफिसर एडीजी जोन गोरखपुर
संजीव कुमार वाजपेयी एएसपी यातायात मेरठ एएसपी पुलिस एकेडमी मुरादाबाद
संजय राय एएसपी ग्रामीण जौनपुर एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ
राजेश कुमार यादव एएसपी अपराध कानपुर नगर उप सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर
रोहित मिश्रा एएसपी पीलीभीत एएसपी सुरक्षा मथुरा
पवित्र मोहन त्रिपाठी एएसपी कासगंज एएसपी पीलीभीत
आदित्य प्रकाश वर्मा एएसपी यातायात गोरखपुर एएसपी कासगंज
अजीजुलहक एएसपी यातायात अलीगढ़ एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर
त्रिभुवन सिंह एएसपी फतेहगढ़ एएसपी ग्रामीण जौनपुर
सतीश चंद्र एएसपी यातायात मुरादाबाद एएसपी यातायात अलीगढ़
वीरेन्द्र कुमार यादव एएसपी आपरेशन चंदौली उप सेनानायक 34वीं पीएसी वाराणसी
ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद एएसपी अपराध वाराणसी एएसपी अपराध इटावा
महेश सिंह अत्री एएसपी अपराध इटावा एएसपी आपरेशन मिर्जापुर
असित श्रीवास्तव एएसपी संतकबीरनगर एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा
बृजेश कुमार सिंह एएसपी यातायात मथुरा एएसपी ललितपुर
मनोज कुमार पांडेय एएसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा एएसपी दक्षिणी बाराबंकी
अजय प्रताप एएसपी नगर बहराइच एएसपी फतेहगढ़
अजय कुमार सिंह एएसपी आपरेशन मिर्जापुर एएसपी अपराध वाराणसी
प्रकाश कुमार एएसपी अपराध गाजियाबाद एएसपी हाथरस
लाल भरत कुमार पाल एएसपी बांदा एएसपी पीटीएस सुलतानपुर
प्रद्युम्न सिंह एएसपी ग्रामीण कानपुर नगर अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एएसपी नगर बदायूं एएसपी यातायात मेरठ
महेन्द्र प्रताप चौहान एएसपी दक्षिणी सीतापुर एएसपी बांदा
पंकज एएसपी बस्ती एएसपी सुरक्षा अयोध्या
त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी एएसपी सुरक्षा अयोध्या एएसपी मऊ
शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एएसपी मऊ उप सेनानायक 48वीं पीएसी सोनभद्र
बृजेश कुमार श्रीवास्तव एएसपी नगर प्रयागराज एएसपी ग्रामीण कानपुर नगर
अशोक कुमार प्रथम एएसपी दक्षिणी बाराबंकी एएसपी ग्रामीण बहराइच
ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एएसपी सुरक्षा मथुरा एएसपी अपराध गाजियाबाद
सिद्धार्थ वर्मा एएसपी हाथरस एएसपी ग्रामीण बदायूं
अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा एएसपी यातायात मुरादाबाद
ओम प्रकाश पांडेय एएसपी सीबीसीआईडी सेक्टर प्रयागराज उप सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद
संजय कुमार प्रथम स्टाफ आफिसर एडीजी जोन गोरखपुर एएसपी संतकबीरनगर
अनिल कुमार उप सेनानायक 33वीं पीएसी झांसी एएसपी आपरेशन चंदौली
अनिल कुमार यादव एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ एएसपी पू्र्वी हरदोई
दिनेश कुमार सिंह एएसपी प्रयागराज एएसपी नगर प्रयागराज
त्रिगुण बिशेन एएसपी पश्चिमी हरदोई स्टाफ आफिसर एडीजी कानून-व्यवस्था
प्रवीन सिंह चौहान एएसपी मुख्यालय लखनऊ एएसपी नगर बदायूं
कमल किशोर उप सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर एएसपी यातायात मथुरा
बसंत लाल एएसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद एएसपी यातायात कानपुर नगर
कपिल देव सिंह एएसपी पॉवर कार्पोरेशन वाराणसी एएसपी पश्चिमी हरदोई
रफीक अहमद स्टाफ आफिसर एडीजी रेलवे लखनऊ उप सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद
राजधारी चौरसिया उप सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद एएसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ
राजेश कुमार भारतीय एएसपी पीटीएस गोरखपुर एएसपी सीबीसीआईडी गोरखपुर
जियालाल उप सेनानायक 48वीं पीएसी सोनभद्र एएसपी पीटीएस गोरखपुर
अखिलेश्वर पांडेय एएसपी सीबीसीआईडी सेक्टर गोरखपुर एएसपी दक्षिणी सीतापुर
समीर सौरभ उप सेनानायक 34वीं पीएसी वाराणसी एएसपी सीबीसीआई प्रयागराज
रश्मि मिश्रा डीएसपी/एएसपी अभिसूचना मुख्यालय एएसपी अभिसूचना मुख्यालय
राजकुमार मिश्रा डीएसपी/एएसपी एसटीएफ नोएडा एएसपी एसटीएफ नोएडा
राहुल रूसिया डीएसपी/एएसपी लोकायुक्त लखनऊ एएसपी लोकायुक्त लखनऊ
अनिल कुमार यादव सहायक/अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर स्टाफ आफिसर एडीजी रेलवे
निवेश कटियार डीएसपी/एएसपी एटीएस लखनऊ एएसपी महराजगंज
नीता चंद्रा डीएसपी/एएसपी फिंगर प्रिंट ब्यूरो लखनऊ एएसपी फिंगर प्रिंट ब्यूरो लखनऊ
समर बहादुर डीएसपी/एएसपी सीतापुर एएसपी कौशाम्बी
अरुण कुमार सिंह डीएसपी/एएसपी रेलवे लखनऊ एएसपी लखीमपुर खीरी
प्रमोद कुमार यादव सहायक/उप सेनानायक 39वीं पीएसी मिर्जापुर उप सेनानायक 33वीं पीएसी झांसी
वंदना मिश्रा डीएसपी/एएसपी पीटीएस मेरठ उप सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा
लल्लन प्रसाद एएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी एएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ
कृष्ण गोपाल एएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ एएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी
निहारिका शर्मा उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ एएसपी सेंट्रल स्टोर कानपुर
सर्वानंद सिंह यादव एएसपी सेंट्रल स्टोर कानपुर उप सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ
शैलेन्द्र लाल एएसपी लखीमपुर खीरी एएसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ
यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम 27 को
लखवऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम 27 जून को एक साथ घोषित होगा। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह एलान करते हुए कहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट यूपी बोर्ड मुख्यालय पर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। यह परिणाम दिल्ली में भी रफी मार्ग आइएनएस बिल्डिंग से भी उसी समय जारी होगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।
यूपी बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी कराई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी। इस बार 5611072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें हाईस्कूल के 30,22,607 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 25,84,511 परीक्षार्थी थे। इन परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
आज का पंचांग तथा राशिफल 25 जून 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 25 जून 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 08:47 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 12:27 तक तत्पश्चात मघा*
⛅ *योग - हर्षण सुबह 06:59 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:10 से शाम 03:51 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:00*
⛅ *सूर्यास्त - 19:22*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो* 🌷
👩🏻 *घर में सास -बहू के बीच अनबन होती हो तो सास -बहू दोनों मिलकर एक बढ़िया फोटो खिंचवा लें ....एक दूसरे को फूल देते हुए .... मुस्कुराते हुए। वो फोटो घर में दक्षिण और पश्चिम के बीच के कोने पर लगा दें ..... भगवान का नाम लेकर । फिर देखो सास -बहू के बीच कैसा प्रेम होगा ।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
काल सर्प दोष में उपाय
1 किसी ऐसे शिव मंदिर में, जहां शिवजी पर नाग नहीं हों, वहां प्रतिष्ठा करवाकर नाग चढ़ाएं।
2 शिवजी को चंदन तथा चंदन का इत्र चढ़ाएं तथा नित्य स्वयं लगाएं।
🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *घर में न रखें सूखे फूल*
*ताजा फूल घर में सजाए जा सकते हैं, लेकिन अगर ये मुरझाने लगें तो इन्हे फौरन हटा देना चाहिए। सूखे फूल घर में नेगेटिविटी और बीमारी फैलाते हैं ।*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *वर्षा स्नान* 🌷
☔ *बारिश के पानी में स्नान करने से बुढ़ापे में लकवा, संधिपात (जोडों का दर्द) आदि की तकलीफें आती हैं l लेकिन धूप निकलती हो, उस समय वर्षा में स्नान करना अमृत स्नान माना गया है l*
🙏🏻 *💐🙏🏻
पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
मेष -
आज आपको उन परिस्थितियों का विरोध करना होगा, जिनमें आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियों से लादा जा सकता हो। आप काम के दबाव से परेशान रह सकते हैं। करियर के मामलों में इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें। नकारात्मक लोगों और चीजों से दूर रहें। आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं, इसलिए गुस्से में कोई बात ना कहें, ना ही किसी प्रकार का निर्णय लें।
वृषभ -
आज आपकी कोई बहुत पुरानी ख्वाहिश पूरी हो सकती है। आपके लिए आज कार्ड्स का संकेत है कि आप चुनौतियों और परेशानियों को भविष्य के लिए टाल दें। आज आराम करें और अपने रिश्ते को आत्मनिरीक्षण करें। एक इच्छा पूरी होगी। अपनी आंतरिक आवाज और अपनी चेतना पर भरोसा करें। आप इस पर विचार करें कि क्या रिश्तों की मांग के अनुसार आप उसे समय दे पा रहे हैं या नहीं।
मिथुन -
आज आपके लिए दिन अपनी लंबे समय से पेंडिंग पड़ी यात्रा की योजना को मूर्त रूप देने का हो सकता है। आप आज किसी बिजनेस ट्रीप पर भी जा सकते हैं। इससे आपको कुछ लाभ होता दिख रहा है। कुछ लोगों के लिए ये समय आपको खुद के लिए और परिवार के लिए रिजर्व रखने का है। परिवार के साथ कुछ अच्छी यादें इकट्ठा कर सकते हैं। आपके कार्य की काफी प्रशंसा हो सकती है। वक्त के हिसाब से आपको परिणाम मिलते जाएंगे।
कर्क
आज आप अपने काम के शीर्ष पर हो सकते हैं। लोग आपके तरीकों को अपनी कार्यशैली में ला सकते हैं। आपको आज थोड़ा संभलकर आगे बढ़ना होगा। आज आपको अपने काम की गति धीमी रखनी चाहिए। ज्यादा जल्दबाजी किसी परेशानी का कारण बन सकती है। आप जिम्मेदारियों को फिर से देखना और प्राथमिकता देना चाहेंगे। ध्यान आपको अपना कायाकल्प करने में मदद कर सकता है।
सिंह -
आज आपका दिन अपने कामों को तेजी से निपटाने में गुजर सकता है। आज आपकी टू डू लिस्ट में प्रायोरिटी के आधार पर काम पूरे करने का दबाव हो सकता है। अपने आपको पूरी तरह काम पर फोकस रखें। आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी। आपके लिए आज का दिन कई मामलों में दिन बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। रिश्तों की मजबूती और प्रेरणा के लिए भी समय आपके अनुकूल है।
कन्या -
आज का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है। कुछ ऐसी सफलताएं आपको मिल सकती हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करेंगी। आपको अपने कामों पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप कुछ रिसर्च भी करेंगे। अपनी कुशलता से धनार्जन करते रहेंगे। अगर आप करियर में किसी तरह के परिवर्तन पर विचार कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए श्रेष्ठ है।
तुला -
आज का दिन आपके लिए कुछ अच्छी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी खास व्यक्ति से बातचीत के दौरान कुछ ऐसे तथ्य पता चल सकते हैं जो आपको थोड़ा विचलित कर सकते हैं। आपके लिए दिन फिर भी इन सब बातों से निकलकर आगे बढ़ने का है। आपके लिए जीवन साथी या प्रेमी का व्यवहार बहुत ऊर्जा देने वाला हो सकता है। बिजनेस के लिए चीजें आपके पक्ष में आ सकती हैं।
वृश्चिक -
आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियों और लक्ष्य वाला हो सकता है। आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ सकते हैं, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करें। आपको लोगों से सराहना और सहयोग मिलने के संकेत कार्ड्स पर हैं। आपके लिए आज का दिन अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर बहुत अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। आपको अपने लोगों से या अपनी टीम से सम्मान मिल सकता है। साथी से संबंध बहुत मधुर रहेंगे, कोई सरप्राइज भी मिल सकता है।
धनु -
आज आपको कुछ सामाजिक हितों के काम में शामिल होने का मौका मिल सकता है। जो आपको सम्मान दिला सकता है। कुछ ऐसे काम जो आपकी इमेज को एक नया रंग दे सकते हैं, उन्हें करने की कोशिश करें। कुछ नया शुरू करने या नई जिम्मेदारी मिलने का दिन है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में विशेष पहचान मिलेगी। आपकी सलाह लोगों के लिए बहुत मददगार हो सकती है। आपको अपने इस स्वभाव के साथ ही आगे बढ़ना है।
मकर -
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रह सकता है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। अपने किसी मित्र या पुराने सहायक से सलाह अवश्य लें। किसी पुराने जानकार से मुलाकात हो सकती है को आपको किसी नए अवसर से अवगत करवाएगा। आज किसी बात को लेकर परेशानियों से घिरे रहेंगे। यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो रही हो तो किसी से सलाह करें। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें।
कुंभ -
आज का दिन उन लोगों के लिए काफी अच्छा हो सकता है, जो अपने लिए किसी योजना पर काम कर रहे हैं। आपके पास कुछ अच्छे आइडिया हो सकते हैं, जो बिजनेस या करियर में आपको एक नई पहचान दिला सकते हैं। कुछ मामलों में आपको पुरस्कार या कोई ऐसा रिवार्ड मिल सकता है जो आपके दिन को यादगार बना देगा। आपका पॉजिटिव एटिट्यूड आपको काफी आगे ले जाएगा। परिणाम सकारात्मक और मनचाहे हो सकते हैं। आज आपका कुछ समय खरीदारी में बीत सकता है।
मीन -
आज का दिन आपके लिए शुभ है, खासकर उन लोगों के लिए जो किसी के वादों या आश्वासनों के पूरा होने के इंतजार में हैं। आप उन लोगों से अपनी बातें स्पष्ट रूप से कर पाएंगे जो आपके भविष्य और फैसलों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकते हैं। आप आप कुछ लोगों को उनके पुराने वादे याद दिला सकते हैं। आज आपको पुराने आश्वासनों से लाभ मिल सकता है। आपकी बातों को आज तवज्जो दी जाएगी
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं
बुधवार, 24 जून 2020
बदल रही है शुक्र की चाल, किसे करेगी मालामाल
25 जून को कला और प्रेम के अधिपति शुक्र के मार्गी होने से सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा l
पंडित अतुलेश मिश्रा के अनुसार 25 जून को शुक्र देव रात 4 बजकर 28 मिनट पर वृष राशि में मार्गी होंगे। इसके बाद 01 अगस्त को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन में जाएंगे। शुक्र के मार्गी होने से 6 वक्री ग्रहों को योग भी खत्म हो जाएगा। अब राहु-केतु के अलावा, बुध, गुरु और शनि वक्री रहेंगे। बृषभ एवं तुला राशि के स्वामी शुक्र कन्या राशि में नीच एवं मीन राशि में उच्च माने गए हैं। 9 ग्रहों में शुक्र वृष और तुला राशि का स्वामी है। ये सौर मंडल का सबसे चमकीला ग्रह है। शुक्र 1 अगस्त को मिथुन राशि में जाएगा। जानिए सभी 12 राशियों पर शुक्र का कैसा असर होगा…
मेष – राशि के लिए शुक्र लाभ देने की स्थिति में रहेगा। घर-परिवार से सुख प्राप्त होगा। आपके लिए समय पक्ष का रहेगा।
वृष – इस लोगों के लिए मार्गी शुक्र सामान्य फल देने की स्थिति में रहेगा। दैनिक कार्यों के लिए अतिरिक्त प्रयास करना होंगे। अभी सावधान रहें।
मिथुन – मिथुन राशि के लोगों के लिए संभलकर रहने का समय रहेगा। वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम-प्रसंग में विवाद के योग बन रहे हैं।
कर्क – इन लोगों को शुक्र की वजह से जरूरी कामों में सफलता मिल सकती है। नौकरी करने वाले लोगों को नई योजना पर काम करना पड़ सकता है।
सिंह – आपके रुके हुए कामों में गति आ सकती है। तय समय में काम पूरे कर पाएंगे। उधार दिया गया धन भी वापस मिल सकता है।
कन्या – घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। वैवाहिक जीवन प्रेम बना रहेगा और समय सुख रहेगा।
तुला – अब शुक्र की वजह से अटका धन वापस मिल सकता है। अधिकारियों के सहयोग से बड़ी सफलता मिल सकता है।
वृश्चिक – उत्साह में वृद्धि बनी रहेगी और सकारात्मक सोच की वजह से काम जल्दी पूरे हो सकते हैं। धन लाभ के योग हैं।
धनु – इस राशि के लिए कार्यों की वृद्धि हो सकती है। ज्यादा मेहनत अधिक करनी होगी, लेकिन आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाएगी।
मकर – आपके लिए शुक्र बेहतर स्थितियां बनाएगा। उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल सकता है। पुरानी योजनाएं अब लाभदायक रह सकती है।
कुंभ – इस राशि के लोगों को व्यापारिक कार्यों रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में सोच-समझकर बातचीत करें, विवाद हो सकता है।
मीन – इस लोगों को शुक्र लाभ देने वाला रहेगा। मित्रों से मुलाकात हो सकती है। कार्यों में बढ़ोतरी हो सकती है। धन लाभ सम्भव ।
मक्कारी से बाज नहीं आ रहा है चीन, भारत ने भी तैनात किए हिम वीर
पेइचिंग /नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दोनों देश अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं।
भारत के साथ पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव और हिंसा के बाद चीन ने शांति के लिए कदम उठाने का दावा करते हुए सेना हटाने पर सहमति जता दी है। हालांकि, चीन के इतिहास को देखते हुए इस बात पर विश्वास मुश्किल था और अब सैटलाइट तस्वीरों से इस आशंका को बल मिला है कि चीन की कथनी और करनी में कितना फर्क है।
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस अनैलिस्ट Detresfa ने सैटलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इन सैटलाइट तस्वीरों में आशंका जताई गई है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी पैन्गॉन्ग सो झील इलाके में अभी भी डेरा जमा है। यही नहीं इसकी मौजूदी छोटे-छोटे समूहों में बढ़ती जा रही है। पैन्गॉन्ग सो के 19 किमी दक्षिण में ज्यादा सपॉर्ट पोजिशन दिख रही है।
भारत लगातार सीमा पर लगातार जवानों की संख्या भी बढ़ाता जा रहा है। भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प के मद्देनजर आईटीबीपी ने चीन से लगी LAC के पास विभिन्न स्थानों पर 40 कंपनियों को तैनात करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी।
सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने और अतिरिक्त गश्त के नए निर्देश के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस एसयूवी, घाटी में चलने वाले वाहनों, स्नो स्कूटर और ट्रकों जैसे अन्य संसाधनों को अग्रिम स्थानों के लिए भेज रही है। इसके साथ ही आर्मी चीफ ने आज सीमा का दौरा किया और जवानों का हौंसला बढ़ाया। भारतीय वायु सेना भी पूरी तरह से तैयार है। संघर्ष के बाद भारतीय वायु सेना भी लेह और श्रीनगर सहित कई मुख्य हवाई अड्डों पर सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर, मिराज 2000 विमान और अपाचे हेलीकॉप्टर तैनात कर चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि पर्वतों पर लड़ाई के लिए प्रशिक्षित करीब 4,000 जवानों की क्षमता वाली सभी इकाइयों को देश के विभिन्न इलाके में आंतरिक सुरक्षा की तैनाती से हटाया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आईटीबीपी की करीब 40 कंपनियों को हटाया गया है और लद्दाख और अरूणाचल प्रदेश समेत विभिन्न क्षेत्रों में एलएसी के पास अलग-अलग स्थानों पर उन्हें एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बल की अग्रिम इकाइयों को इन नयी टुकड़ियों के लिए पृथक-वास केंद्र तैयार करने को कहा गया है क्योंकि वे मुख्य भू-भाग से आ रहे हैं और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता l
Update : जिला कारागार सहित जिले में मिले 4 नए कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर lआज फिर मिले चार नई कोरोना पॉजिटिव
1 जिला कारागार
1 पंचमुखी भगतसिंह रॉड
1 सम्भलहेड़ा निवासी महिला डिलीवरी के बाद पॉजिटिव
1 गोयला ऐक्टिव 69
जिले में आज चार नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में लोग परेशान नजर आए। जिला कारागार के बंदी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जिला महिला चिकित्सालय में बच्चे को जन्म देने वाली महिला की रिपोटज़् भी कोरोना संक्रमित आई है। एक अन्य महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई जबकि नगर के मोहल्ला पंचमुखी में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पूवज़् देर रात में खालापार निवासी एक ओर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना एक्टिव मामलो की संख्या 69 हो गई है, जबकि 180 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मुजफ्फरनगर जिला जेल में सूजडू निवासी एक बंदी कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। उधर जिला महिला चिकित्सालय में डिलीवरी कराने वाली महिला को बुखार होने पर उसका सैंपल चेक किया गया था जो पॉजिटिव आया था। इसके बाद महिला का सैंपल जांच को भेजा गया था जो पॉजिटिव पाया गया। मीरापुर के ग्राम सम्भालेह?ा निवासी एक गर्भवती महिला को करीब एक सप्ताह पूर्व उसके पति ने डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ डिलीवरी से पूर्व महिला की कोरोना जाँच चिकित्सकों द्वारा कराई गई थी।चार दिन पूर्व महिला ने जिला अस्पताल में ही नवजात शिशु को जन्म दिया है।तथा तभी से बुखार कम नही होने के कारण महिला जिला अस्पताल में ही भर्ती है। बुधवार को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई। महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने से नवजात शिशु की कोरोना जांच की तैयारी जिला अस्पताल ने शुरू कर दी है।
उधर एक अन्य महिला भी कोरोना सैंपल में पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला गांव गोयला की निवासी है। इसका भी उपचार से पूर्व कोरोना टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव मिला। वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला पंचमुखी निवासी व्यक्ति की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व देर रात खालापार निवासी एक ओर व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिले में कोविड अस्पताल में इन नए मामलों को मिलाकर कुल भतीज़् मरीजों की संख्या 69 हो गई है।
श्री राम कोलेज में कार्य शाला सम्पन्न
मुजफ्फरनगर l श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में जारी दो सप्ताह अवधि की कार्यशाला (शैक्षिक संस्थानों में आतंरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन) के तीसरे दिन की थीम के तहत पुस्तकालय और सूचना केन्द्र परिवहन तथा लोजिटिक्स (रसद) एवं छात्रावास प्रबंधन विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा में श्रीराम कॉलेज के पुस्तकालय अध्यक्ष अनित यादव ने लाइब्रेरी एवं सूचना केन्द्र समिति के कार्य व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि संस्थान में विभिन्न विषयों पर अनेकों पुस्तकें, पत्र-पत्रिकायें और डिजिटल सामाग्री उपलब्ध है। इन सभी की कोडिंग की जाती है और इन्हें वर्गीकृत किया जाता है। जिसकी एक वैज्ञानिक पद्धति है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 आरिफ विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग गर्वमेंट पीजी महाविद्यालय देवबन्द रहें।
इस अवसर पर एप्लाइड साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 मोहित शर्मा ने ट्रांसपोरटेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुये अपने वक्तव्य में कहा कि ट्रांसपोरटेशन वह साधन है जो दूर दराज के जिले के क्षेत्रों को शिक्षण संस्थानों से जोडता है। इससे वो छात्र भी अध्ययन के लिये प्रोत्साहित होते है जो दूरवर्ती गॉव में रहते है। जूम पर हुई इस आनलाईन कार्यशाला में श्रीराम ग्रुप आफ पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डा0 रविन्द्र कुमार सैनी ने छात्रावास व्यवस्था पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि छात्रावास में एक ओर पढाई का वातावरण बना रहता है वही दूसरी ओर छात्रावास के शांत वातावरण में रहकर शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र-छात्रायें पढाई को अपेक्षाकृत अति गम्भीरता से लेते है। इससे छात्रों में अनुशासन भी बना रहता है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम कॉलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम कॉलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन आदि 100 लोग तकरीबन वेबिनार में उपस्थित रहे।
घूसखोरों की शिकायत के लिए जारी हुआ ये हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ. प्रदेंश में अब घूसखोर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की खैर नहीं. घूसखोर कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने कमर कस ली है. विजिलेंस विभाग ने कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 9454401866 इस नंबर पर फोन करके घूस मांगने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
सतर्कता अधिष्ठान के प्रभारी निदेशक पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10रू00 से शाम 6रू00 तक इस हेल्पलाइन नंबर पर घूसखोरी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी. विजिलेंस विभाग के इस हेल्पलाइन नंबर को घूसखोरी के खिलाफ बड़ी शुरुआत माना जा रहा है.
69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा, अब सीबीआई जांच के लिए याचिका
लखनऊ. योगी सरकार की दूसरी सबसे बड़ी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने व मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल की गई है. बुधवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है. यूपी सरकार की तरफ से महाधिवक्ता बहस करेंगे.
बता दें यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक परीक्षा शुरुआत से ही विवादों में घिरी है. विज्ञापन से लेकर लिखित परीक्षा तक यह भर्ती विवादों में हैं. पहले लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक, फिर कट ऑफ मार्क्स और गलत प्रशनों को लेकर मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. अब एक बार फिर परीक्षा निरस्त करने के लिए याचिका दाखिल की गई है.
आज़म खान के मीडिया प्रभारी गिरफ्तार
रामपुर.परिवार सहित सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद आजम खान के मीडिया प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए फ़साहत शानू पर घर में घुसकर लूटपाट, तोड़फोड़ और जानलेवा हमला करने जैसे अन्य कई संगीन धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं. शानू काफी दिन से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि आजम खान के बेहद करीबियों में गिने जाने वाले शानू पर करीब 25 से ज्यादा मुक़दमें दर्ज हैं. शानू को जिला बदर भी घोषित किया जा चुका है.
वहीं हाल ही में पुलिस ने आजम के समधी रिजवान मोहम्मद खान और उनके बेटे के खिलाफ सार्वजानिक स्थल पर थूकने, मास्क न लगाने और समझाने पर पुलिस पर हमलावर होने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया. रिजवान मोहम्मद खान और उनका बेटा न सिर्फ लॉकडाउन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते दिखे, बल्कि टोकने पर रामपुर पुलिस कप्तान शगुन गौतम से ही भिड़ गए.
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव छह महीने के लिए टालने की तैयारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव छह महीने के लिए टल सकता है। कोरोना महामारी के समय में चुनाव टलने की प्रबल संभावना है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव को 6 महीने के लिए टालने की योजना बना चुकी थी। इसके साथ ही तैयारी थी कि 25 दिसंबर को प्रधानों के पांच साल के कार्यकाल पूरा होने से पहले एक शासक की नियुक्ति कर दी जाए। पंचायती राज विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पंचायत चुनाव के लिए कई चरण में होने वाली गतिविधियों की चर्चा छह महीने पहले ही शुरू हो जाती थी। लेकिन इस बार न तो सरकार के स्तर पर और न ही पंचायती राज विभाग में इस पर कोई बात हो रही है। इससे जाहिर होता है कि सरकार अभी पंचायत चुनाव कराने के मूड में नहीं है। राज्य निर्वाचन आयोग के एडिशनल कमिश्नर वीपी वर्मा ने कहा कि भले ही हमारे पास टाइम कम हो लेकिन हम सयम पर चुनाव करा सकते हैं। हमारा काम परिसीमन अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू होता है, हम उसी का इंतजार कर रहे हैं। पंचायत चुनाव से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने परिसीमन के काम को शुरू कर चुकी थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, इसे बीच में ही रोक दिया गया था। उस समय सरकार की सारी कोशिश संक्रमण को रोकने की थी। सूत्रों ने बताया कि सरकार पंचायत चुनाव के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट आवंटित कर चुकी है, लेकिन समय से चुनाव की तैयारी कहीं नहीं है।
सेना प्रमुख नरवणे ने लद्दाख में अग्रिम मोर्चे का लिया जायजा
लद्दाख । सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन सेना प्रमुख ने आज पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अग्रिम मोर्चे का दौरा किया। सेना प्रमुख ने यहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत भी की।
इस दौरान उन्होंने अग्रिम मोर्चे का दौरा करते हुए जमीनी हालात का जायजा लिया। सेना प्रमुख ने यहां तैनात जवानों को उनके शानदार काम, उत्साह और साहस के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे थे। वह सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचे जहां घायल जवानों का इलाज चल रहा है। दिल्ली में सैन्य कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद वह लेह के लिए रवाना हुए थे।
सोने की कीमतों में आगः 50 हजार रुपये के करीब पहुंचे दाम
मुंबई. देश और दुनिया भर में कोरोना संकट व लॉकडाउन के बाद सोने की कीमतें आसमान छूने लगी है. अनुमान है कि सोना जल्द ही 50 हजारी होने को है. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो कल यानी गुरुवार को गोल्ड की कीमतें 50 हजार को भी पार कर जाने की पूरी संभावना है. इतना ही नही, बाजार विशेषज्ञ दिवाली तक सोने की कीमतें 80 हजार तक पहुचने की भी संभावना जता रहे हैं.
क्यों महंगा हो रहा है सोना और चांदी- पूरे विश्व मे फैली कोरोना महामारी के चलते गिरती अर्थव्यवस्था का जबरदस्त असर सोने के बाजार पर पड़ा है. इस महामारी के बीच सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है. हालात यह बन गए हैं कि एक तोला सोना की कीमत 49900 रुपये पहुंच गई है जो कि इतिहास में अब तक का सबसे हाई स्तर है. यानी सोना जल्द ही 50 हजारी हो जाएगा.व्यापारियों की मानें तो सोने की कीमतें बढ़ने की सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी, भारत-चीन विवाद और अमेरिकी बैंक फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा 2022 तक ब्याज दरें न बढ़ाने का फैसला है.
जवेरी गोल्ड बाजार के अध्यक्ष कुमार जैन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा है. इस महामारी की वजह से कई देशों में मंदी का खतरा मंडरा रहा है.ऐसे में सोने को लेकर सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ गई है.
खालापार के अब्दुल सलाम खान हत्याकांड का खुलासा
मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के खालापार के रहने वाले मौहम्मद शाकिर के पिता अब्दुल सलाम खान उम्र करीब 61 वर्ष की 27 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर गोली मार कर हत्या कर दी गयी। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त घटना का अनवारण करते हुए 01 अभियुक्त को आलाकत्ल तमंचा मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त नजर उपरोक्त मृतक अब्दुल सलाम उपरोक्त के घर के पास खाली पड़े प्लाट में गौकशी हेतु गायों को उतारता था, जिसका मृतक अब्दुल सलाम द्वारा कई बार विरोध किया गया तथा कई बार दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई थी, जिसमें अभियुक्त नजर मृतक अब्दुल वहाब से रंजिश रखने लगा और आपसी रंजिश के चलते अभियुक्त नजर उपरोक्त के अब्दुल सलाम को उसके घर में घुसकर अपने बेटे का इलाज कराने का बहाना बनाते हुए गोली मार दी, जिससे अब्दुल वहाब उपरोक्त की मृत्यु हो गई थी ।
नोटरू-गिरफ्तार अभियुक्त नजर कुरैशी पर पूर्व में भी हत्या व गौकशी के अभियोग दर्ज है व कोतवाली नगर का हिस्टीशीटर( भ्ै-618।)अपराधी भी है।
69000 शिक्षक भर्ती प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई से इनकार
लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को राहत देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले को चुनौती देने वाली अभ्घ्यर्थियों की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है। दरअसल, याचियों ने डबल बेंच के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। बड़ी पीठ ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी थी। सिंगल बेंच के फैसले से शिक्षक भर्ती प्रकिया को झटका लगा था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता चाहें तो हाईकोर्ट जा सकते हैं।
दरअसल, पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सिंगल बेंच के उस आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसमें गलत प्रश्नों को यूजीसी पैनेल के समक्ष भेजने की बात कही गई थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच की इस रोक के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली थी। हालांकि, इसके खिलाफ अभ्घ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। 12 जून को हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के जस्टिस पीके जायसवाल और जस्टिस डीके सिंह की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी थी। बेंच ने योगी सरकार की 3 स्पेशल अपील पर आदेश सुनाते हुए एकल पीठ के 3 जून के आदेश को स्टे कर दिया था। डबल बेंच के इस आदेश के खिलाफ अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
बता दें 3 जून को उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग की 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ की सिंगल बेंच ने रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि अभ्यर्थी विवादित प्रश्नों पर आपत्तियों को एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें। आपत्तियों को सरकार यूजीसी को प्रेषित करेगी और यूजीसी आपत्तियों का निस्तारण करेगी। इसके साथ ही 8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक लग गई। इसमें उत्तरमाला, संशोधित उत्तरमाला, परिणाम, जिला विकल्प, जिला आवंटन, काउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य घोषित हो गई। बता दें कि याचियों ने 8 मई 2020 को जारी आंसर की में 4 उत्तरों को लेकर आपत्ति जताई है। याचियों का कहना है कि आपत्ति के सम्बंध में सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन न करने पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
दिल्ली में बारिश का दौर शुरू
नई दिल्ली। दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी के कई इलाकों में बुधवार सुबह बारिश हुई। मॉनसून की असली बारिश कल से आ सकती है। तापमान में कई डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। आज और कल यानी गुरुवार को दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान अधिकतम पारा 35-37 के बीच रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में बारिश का ऐसा दौर शुरू होने की उम्मीद है कि गर्मी से लंबे समय तक राहत मिलेगी।
पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
नई दिल्ली। बुधवार को देश में लगातार 18वें दिन तेल के दाम बढ़े तो डीजल की कीमत पेट्रोल को पार कर गई। जी हां, पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया। सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमते बढ़ाईं तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो मंगलवार के बराबर यानी 79.76 रुपये पर टिकी रही, लेकिन डीजल की कीमत 79 रुपये 40 पैसे से बढ़कर 79 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 48 पैसे महंगा है।
छात्रवृत्ति घोटाले में सहारनपुर, उन्नाव और देहरादून के कॉलेजों पर दर्ज हुआ मुकदमा
देहरादून । छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने सहारनपुर, उन्नाव और देहरादून के आठ कॉलेज संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसमें यूपी के तीन और देहरादून के पांच कॉलेज शामिल हैं।
एसआईटी प्रभारी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि जांच में पाया गया कि 2011 से 2017 में उन्नाव, दून और सहारनपुर के आठ संचालकों ने फर्जी छात्र दर्शाकर 3 करोड़ 17 लाख 72 हजार 90 रुपये की छात्रवृत्ति हड़पी।
इस पर एसआईटी ने वसंत विहार थाने में इंदिरानगर स्थित सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट संस्थान और पटेलनगर में ब्राह्मणवाला चौक स्थित शकुंतला देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मोहब्बेवाला के सुभाषनगर चौक स्थित साईं स्कूल ऑफ नर्िंसग, साईं इंस्टीट्यूट, ऑफ पैरामेडिकल एलाइड साइंसेज के संचालकों पर केस दर्ज करा दिया।
एसआईटी के अनुसार, विकासनगर कोतवाली में द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, डालनवाला कोतवाली में उन्नाव (यूपी) के कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुस्कान गांव सहारनपुर के शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और अंबाला रोड सहारनपुर के चमन देवी पैरामेडिकल प्राइवेट आईटीआई के संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
जिले को कोरोंना से बड़ी राहत 17 मरीज़ हुए ठीक,
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से 17 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं
मुजफ्फरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ कीर्ति गोस्वामी प्रिंसिपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में डॉक्टरों की शानदार टीम की बड़ी उपलब्धि
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक का कोरोना से निधन
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी जंग हार गए हैं।इलाज के दौरान 60 वर्षीय घोष का निधन हो गया। तमोनाश घोष बंगाल के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। जिन्होंने फाल्टा विधानसभा सीट से तीन बार जनता का प्रतिनिधित्व किया था। डॉक्टरों के मुताबिक वे मई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कई अन्य बीमारियों से ग्रसित होने की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
घोष के निधन के बाद सीएम ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत ही दुखद खबर। फाल्टा से तीन बार के विधायक और 1998 से पार्टी से जुड़े नेता हमें छोड़कर चले गए। 35 से ज्यादा वर्षों तक हमारा साथ रहा, वे जनता और पार्टी के लिए समर्पित थे। उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों से बहुत योगदान दिया। उनके निधन के बाद उनकी जगह को भरना मुश्किल है। मेरी संवेदना उनकी पत्नी, दो बेटियों, दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ है।
बागपत में एसडीएम कोरोंना पॉजिटिव, तहसील हुई सील
बागपत l एसडीएम कोरोना पोजेटिव मिलने से मचा हड़कंप l तहसील खेकड़ा के एसडीएम है राजपाल सिंह --बागपत में कुल कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या हुई 217 एसडीएम की कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील खेकड़ा को किया गया सील l एसडीएम खेकड़ा कैलाश हॉस्पिटल में है भर्ती l जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने की पुष्टि।
डान्स डायरेक्टर सरोज खान अस्पताल में भर्ती
मुम्बई . मशहूर डान्स डायरेक्टर सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी कोरोना की जांच भी हुई है. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सूत्र ने बताया कि वह अब ठीक हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनका कोरोना का टेस्ट किया गया था जो निगेटिव रहा. उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.
कोरोना के कारण यूपी 112 मुख्यालय रहेगा अभी बंद
लखनऊ. लखनऊ और गाजियाबाद में यूपी 112 के 24 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यालय को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. साथ ही गाजियाबाद स्थित उपकेंद्र को भी 48 घंटे के लिए बंद किया गया है. लिहाजा मौजूदा वक्त में यूपी 112 की सेवा वर्क फ्रॉम होम से चल रही. ऐसे में अगर किसी को मदद या शिकायत दर्ज करवानी है तो वह व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर सकता है.
यूपी 112 ने आम लोगों के लिए व्हाट्सएप नंबर 7570000100 जारी किया है. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, फेसबुक और इन्सटाग्राम के माध्यम से भी यूपी 112 की मदद ली जा सकती है. इसके लिए Twitter: @112UttarPradesh / Call 112
Facebook page: @112UttarPradesh / Call 112
Instagram @112UttarPradesh / Call 112 पर संपर्क किया जा सकता है.
गौरतलब है कि लखनऊ यूपी 112 मुख्यालय के 12 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को लखनऊ के 40 कर्मियों का सैंपल दिया गया था, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गाज़ियाबाद उप-केंद्र में कार्यरत 50 कर्मियों का सैंपल रविवार को दिया गया था, जिसमें से 11 पॉजिटिव आए हैं. इनमें 8 आउटसोर्स कर्मी हैं और 3 पुलिसकर्मी. गाज़ियाबाद उप-केंद्र में कार्यरत एक आउटसोर्स महिला कर्मी पहले ही कोविड पॉजिटिव आ चुकी हैं.
पश्चिम उत्तर प्रदेश में आ ही गया मानसून
लखनऊ. पूरे प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड का इलाका जो अब तक तक बारिश से सराबोर नहीं हुआ था अब उसके भी तर बतर होने का समय आ गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज 24 जून से लेकर 26 जून तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश तक कई शहरों में भारी से भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा.
एनसीआर से लगे कुछ जिलों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश के बाकी इलाकों में 5 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश आज होने का अनुमान है. 25 तारीख को इसमें और तीव्रता देखी जा सकेगी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 25 जून को प्रदेश में कई जगहों पर 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. पूर्वांचल, तराई, मध्य यूपी और बुंदेलखंड में इस मानसूनी सीजन की सबसे ज्यादा बारिश 25 जून को होने का अनुमान है. उड़ीसा के ऊपर बना चक्रवातीय सिस्टम भी प्रदेश में मानसून को रफ्तार देने में मददगार साबित होगा. लखनऊ और आसपास के जिलों में ज्यादातर बादलों की आवाजाही देखी जाएगी और कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं. अभी तक के अनुमान के मुताबिक 27 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला बहुत कम हो जाएगा. हालांकि पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश जारी रहेगी. 29 जून से पूर्वाचल और मध्य यूपी में भी बारिश का सिलसिला काफी थम जाएगा.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का घर में ही मिला शव
बेंगलुरु। आइ ए एस अधिकारी बी एम विजय शंकर मंगलवार रात बेंगलुरु में अपने आवास पर मृत मिले हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीबीआई 4 हजार करोड़ रुपये के आईएमए पोंजी घोटाले में शंकर के खिलाफ मुकदमा चलाना चाहती थी।
पुलिस के अनुसार बेंगलुरु शहरी जिले के पूर्व उपायुक्त शंकर यहां जयानगर में अपने आवास पर मृत मिले हैं। उन्होंने विस्तृत जानकारी दिये बिना कहा, 'यह सच है कि वह अपने घर पर मृत मिले हैं।'' विजय शंकर पर आईएमए पोंजी घोटाले पर पर्दा डालने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने का आरोप है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार ने 2019 में एक विशेष जांच दल का गठन किया था, जिसने शंकर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भाजपा सरकार ने इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया। सीबीआई के सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि हाल ही में एजेंसी ने इस मामले में शंकर और दो अन्य लोगों को के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी।
आज का पंचांग और राशिफल 24 जून 2020
🌞 🕉~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
*।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 24 जून 2020*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - सुबह 10:14 तक तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - दोपहर 01:10 तक पुष्य*
⛅ *योग - सुबह 09:09 तक व्याघात*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:29 से 02:10*
⛅ *सूर्योदय - 05:59*
⛅ *सूर्यास्त - 19:22*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*
💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *अनिद्रा से छुटकारा* 🌷
👌🏻 *१० मिनट विधिवत श्वासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है।*
कालसर्प दोष के लक्षण :
1. मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता।
2. व्यवसाय में हानि बार-बार होना।
3. अपनों से ठगा जाना।
4. अकारण कलंकित होना।
5. संतान नहीं होना या संतान की उन्नति नहीं होना।
6. विवाह नहीं होना या वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होना।
7. स्वास्थ्य खराब होना।
8. बार-बार चोट-दुर्घटनाएं होना।
9. अच्छे किए गए कार्य का यश दूसरों को मिलना।
10. भयावह स्वप्न बार-बार आना, नाग-नागिन बार-बार दिखना।
11. काली स्त्री, जो भयावह हो या विधवा हो, रोते हुए दिखना।
12. मृत व्यक्ति स्वप्न में कुछ मांगे, बारात दिखना, जल में डूबना, मुंडन दिखना, अंगहीन दिखना।
13. गर्भपात होना या संतान होकर नहीं रहना
आगे उपाय कल...........
🌷 *वर्षा ऋतु विशेष* 🌷
☔ *अभी वर्षा ऋतु चल रही है, इसे शास्त्रीय भाषा में आदानकाल बोलते है, जठराग्नि दुर्बल होती है। वायु, गैस की तकलीफें उभरती हैं, पित्त संचित होता है, अगर सावधान नहीं रहें तो पित्त व वात मिलकर हार्ट अटैक बना सकता है, इस आदानकाल में कब्जियत न रहे इसका ध्यान रखना चाहिए।*
☔ *करने योग्य* ☔
✅ *१) पेट साफ़ रहे इसके लिए हरड़ रसायन २ -२ गोली खाना, हरड रसायन , रसायन से बना हुआ टोनिक है, दिनभर खाया हुआ टोनिक बन जायेगा।*
✅ *२) शुद्ध वातावरण व शुद्ध जल का सेवन करना।*
✅ *३) मधुर भोजन, चिकनाईवाला, शरीर को बल देनेवाला भोजन करना चाहिये और दोपहर के भोजन में नींबू, अदरक, सैंधा नमक, लौकी, मैथी, खीरा, तुरई आदि खाने चाहिए।*
✅ *४) वर्षाऋतु में पानी गरम करके पियें अथवा तो पानी की शुद्धता का ध्यान रखें।*
✅ *५) वायुप्रकोप से जोडों में दर्द बनने की संभावना है और बुढ़ापे में लकवा मारने की संभावना बढ़ जाती है , भोजन में लहसुन की छौंक लकवे से फाईट करता है।*
✅ *६) चर्मरोग, रक्तविकार आदि बिमारियों की इस ऋतु में संभावना बढ़ जाती है। नींबू, अदरक, गाजर, खीरा स्वास्थ्यप्रद रहेगा।*
✅ *७) सूर्यकिरण स्नान सभी ऋतुओं में स्वास्थ्य के लिए हितकारक है।*
✅ *८) अश्विनी मुद्रा- श्वांस रोककर योनि संकोच लेना और मन में भगवान का जप करना इस सीज़न की बीमारियों को भगाने की एक सुंदर युक्ति है।*
☔ *न करने योग्य* ☔
❌ *१) गरम, तले हुए, रूखे, बासी, डबल रोटी, आटा लगा हुआ बिस्किट आदि स्वास्थय के लिए इस सीज़न में हितकर नहीं है, फास्ट फ़ूड से बचना चाहिए।*
❌ *२) देर रात बारिश के सीज़न में न जागें।*
❌ *३) अधिक श्रम, अधिक व्यायाम न करें।*
❌ *४) खुले आकाश में सोना खतरे से खाली नहीं है।*
❌ *५) ज्यादा देर तक शरीर भीगा हुआ न रखें, सिर गिला हो तो तुरंत पोछ लें।*
❌ *६) भीगे शरीर न सोयें और रात्रि को स्नान न करें, मासिक धर्म आये तो तुरंत स्नान करके सूखे कपडे से अपने को पींछ लें ।*
🙏🏻 *- 🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
मेष -
आज का दिन आपके लिए कुछ नई उपलब्धियों वाला हो सकता है। आपको नए अवसर और योजनाओं से लाभ प्राप्त होने का संकेत कार्ड्स कर रहे हैं। हालांकि, कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज का दिन आपके लिए मानसिक रुप से थका देने वाला हो सकता है। काफी मशक्कत के बाद मिला परिणाम आपको राहत देगा।
वृषभ -
आज का दिन आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको अपने व्यवहार पर काफी नियंत्रण रखना पड़ेगा। आज आपको अपनी वाणी से हानि हो सकती है। आज आप कुछ मामलों में आलोचना कर सकते हैं और अपने आसपास की हर चीज में गलतियां निकालेंगे। आप घर और कार्यस्थल पर किसी के साथ बोलचाल भी बंद कर सकते हैं। अपने व्यवहार को संयमित करने की आवश्यकता है।
मिथुन -
आज का दिन बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा कमतर हो सकता है। किसी से विवाद या बहस होने की आशंका है। आज आप अपने आसपास कुछ अजीब सी हलचल महसूस करेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने से पहले आपको उसके बारे में गहराई से विचार करना होगा। व्यक्तिगत मामलों में खुद को ठगा हुआ या कुछ निराशा से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं।
कर्क -
आज का दिन थोड़ा थकान और भारीपन के साथ गुजरेगा। आपमें उत्साह की कमी रह सकती है। काम को लेकर आपका रवैया टालमटोल वाला रह सकता है। आप में से कुछ में साहस की कमी हो सकती है, बहुत अधिक चिंता या भय हो सकता है। आप में से कुछ बहुत भटकाव और असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। आपके आस-पास के लोग कोई षडयंत्र या जोड़ तोड़ कर सकते हैं। सावधान रहें।
सिंह -
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता और दौड़ भाग से भरा हुआ रह सकता है। आपको आज कई चीजें एक साथ मैनेज करनी पड़ सकती हैं। आज कुछ घटनाक्रम बहुत तेजी से घट सकते हैं, आप इसके लिए तैयार नहीं रहेंगे। कुछ काम आपकी लापरवाही से अटक सकते हैं। दिन आपके लिए नई बातों की शुरुआत के लिहाज से काफी अच्छा रह सकता है। आपको इसका लाभ उठाना चाहिए।
कन्या -
आज आपके लिए आशा की नई किरण मिलने जैसा दिन हो सकता है। व्यवसायिक जीवन में कुछ नया होने की उम्मीद आज जाग सकती है। कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फ़ायदेमंद होगी। कुछ पुराने मामलों में आपको राहत भी मिल सकती है। समय अच्छा गुजरेगा, दिन आपके अनुकूल है।
तुला -
आज का दिन आपके लिए अपनी सहनशीलता को जांचने का है। आप खुद पर परिस्थितियों को हावी ना होने दें। आज कुछ चीजों में आप बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं। अपने मन को शांत करें और जब तक यह टल ना जाए, इसी स्थिति में रहें। कभी-कभी, जितना अधिक आप किसी स्थिति का विरोध करते हैं, वह उतनी ही आपके लिए परेशानी का कारण बनती है।
वृश्चिक -
आज का दिन आपके लिए कुछ बेहतर करने का होगा। आपके मन में कई तरह के विचार पूरे दिन उठते रहेंगे। नए विचारों के साथ आगे बढ़ने का अच्छा समय है। भावनात्मक रूप से आप काफी दबे हुए हैं, अपनी भावनाओं खुल कर व्यक्त करने का समय है। आप आज कई मामलों में परिस्थितियों को रुका हुआ पाएंगे। एक ठहराव सा आपके सामने होगा।
धनु -
आज आपके दिन का काफी समय फालतू गुजर सकता है। कुछ लोग आपको लक्ष्य से भटका सकते हैं। अपने आप को थोड़ा संतुलित रखें। किसी की बात या बहकावे ना आएं। आज कुछ फालतू कामों में आपकी ऊर्जा खर्च हो सकती है। जिम्मेदारियों पर फोकस कम रह सकता है या कुछ ऐसे काम आपके हिस्से आ सकते हैं, जिनका कोई खास परिणाम आपको ना मिले।
मकर -
आज का दिन कुछ लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है। कोई बड़ा बदलाव या घटना के आज आप साक्षी बनेंगे। कुछ लोगों के लिए दिन काफी रोमांचक और यादगार रह सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए समय काफी अच्छे परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ मामलों में छोटे विवाद भी हो सकते हैं। थोड़ा सोच-समझकर ही बोलें।
कुंभ -
आज आपका दिन कुछ अच्छे विचारों और घटनाओं वाला हो सकता है। कुछ लोगों को परिवार के साथ घूमने का मौका मिलेगा। दिन कुछ आराम में गुजरेगा। आपके पास जिम्मेदारियां पर्याप्त रह सकती हैं, लेकिन उनको पूरा करने का दबाव आज कम रहेगा। मित्रों के साथ कुछ तीखी बातें हो सकती हैं, जिन्हें आपको समय रहते संभालना होगा।
मीन -
आज अगर आप अपनी पूंजी को कहीं लगाने या किसी जगह निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा समय है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार के साथ मतभेद रह सकता है। थोड़ा कन्फ्यूजन और गलतफहमी की स्थिति बन सकती है। दिन फिर भी अंत में आपके लिए सफलतादायक रहेगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।
6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
मंगलवार, 23 जून 2020
मंत्री कपिलदेव ने सुनी ज़न समस्या
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार ने मुज़फ्फरनगर के जनमंच के बैनर पर अलग अलग क्षेत्रो से सम्बंधित व्यापारी, वकील,चार्टर्ड अकाउंटेंट,स्कूल प्रबंधक,डॉक्टर ,आदि प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से ऑनलाइन वीडियो कॉल वर्चुअल संवाद करके सबसे जनपद व प्रदेश की,समस्याओ की जानकारी ली
सभी प्रतिनिधियों ने सभी क्षेत्रों से सम्बंधित व आम नागरिकों से जुड़ी सुरक्षा,रोजगार,बिजली बिल, आदि की समस्या से मंत्री को अवगत कराया बाद में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी आश्वस्त किया की जनहित में आपके द्वारा बताई गई सभी समस्याओ को दूर करवाने प्रयास करेंगे l
Featured Post
नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम
नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...