गुरुवार, 25 जून 2020

पेड़ से लटका मिला युवक शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

मुज़फ्फरनगर l रामराज थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला युवक का शव l जिसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया l परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए  हंगामा किया l 


रामराज थाना क्षेत्र के ग्राम हाशमपुर निवासी 25 वर्षीय अरुण भटनागर पुत्र सूरजभान गाँव के ही राहुल काम्बोज के यहाँ पिछले 10 वर्ष से नोकरी कर खेती की देखभाल करता है। तथा रात्रि में राहुल के घर ही सोता था। राहुल कंबोज पिछले कई वर्षों से देहरादून रह रहा है और उसकी सारी संपत्ति की देखभाल अरुण भटनागर ही करता था। बुधवार की रात्रि में अरुण अपना काम निपटाकर राहुल के घेर में सोया था। सुबह सवेरे दिशा शौच के लिए जा रहे ग्रामीणो में अरुण का शव राहुल के घेर के निकट पेड़ से लटका देखकर इसकी सूचना दी तो गॉव में हड़कम्प मच गया। थोडी ही देर में मृतक के परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए तथा हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इसी दौरान सूचना पर रामराज पुलिस भी मौके पर पहुच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेजने का प्रयास किया। परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए देहरादून से घेर मालिक राहुल के आने तक शव उठाने से इनकार कर दिया।
ग्रामीण सब उठाने का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। करीब दो घण्टे के प्रयास के बाद एसओ रामराज सतेन्द्र नागर ने मृतक के परिजनों को पूरे मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर बामुश्किल समझा-बुझाकर शान्त किया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...