मुजफ्फरनगर। मैनुपरी जनपद मे प्रजापति समाज के रामबहादुर प्रजापति सहित पांच लोगांे की हत्या किये जाने पर न्याय देने एंव 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता सरकार दिलाने के सम्बन्ध मे प्रजापति समाज के लोगो ने ज्ञापन दिया।
जनपद मैनपुरी के प्रजापति समाज के निवासी खपरी , माधवनगर की है रामबहादुर प्रजापति सहित उनके परिवार के सात सदस्यों पर रंजिशन मिट्टी व पैट्रोल का तेल छिडकर घर मे सोते समय जान से मारने की नियत से आग लगा दी । जिसमे मृतक रामबहादुर प्रजापति आयु 48 वर्ष उनकी बेटी शिखा 19 वर्ष , बेटी रोली 15 वर्ष , पत्नी सरला 44 वर्ष , पौत्र ऋषि 2 वर्ष सहित अन्य दो कुल सात लोग जुलुस गये जिनको सैफई ।प्प्डै मे इलाज हेतू भर्ती कराया गया उक्त सभी की हालत बडी नाजुक होने के कारण पाँच लोगो की मौत हो गयी जिसमे दो वर्ष का मासूम )षि , रोली , सरला , शिखा और रामबहादुर की अस्पताल में मौत हो गयी और अन्य गम्भीर लोगो का इलाज अस्पताल मे चल रहा है ।उक्त हत्या काण्ड की धौर निन्दा करते है और आपके माध्यम से सरकार व शासन व प्रशासन से मांग करते है कि उक्त प्रकरण गम्भीर व भयानक हत्या काण्ड की निष्पक्ष जाँच निष्पक्ष एजेंसी से कराकर अपराधियों को पकडकर जेल भेजा जाये और सख्त सजा दी जाये तथा यह भी मांग करते है कि उक्त मृतक परिवार के गुजर - बसर व बेहतर इलाज के लिये 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दिलाये जाये जिससे कि उक्त पीडित बचे हुये परिवार को सामाजिक , आर्थिक रूप से उभरने का अवसर मिल सके । मांग पत्र देने वाले व्यक्ति - सत्यवीर सिंह प्रजापति एड , प्रमोद प्रजापति जिलाध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, गुडड प्रजापति, प्रभात प्रजापति , मदन प्रजापति , रवि प्रजापति आदि प्रजापति समाज के लोग मोजूद रहे।
गुरुवार, 25 जून 2020
पांच लोगांे की हत्या पर आर्थिक सहायता की मांग
Featured Post
मुजफ्फरनगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का किया संजय मिश्रा ने किया भव्य स्वागत
मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत कृष्ण गोपाल मित्तल के आवास पर किया गया। इस अवसर पर क...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें