बुधवार, 24 जून 2020

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा, अब सीबीआई जांच के लिए याचिका 


लखनऊ. योगी सरकार  की दूसरी सबसे बड़ी 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा  से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने व मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए एक याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट  की लखनऊ खंडपीठ  में दाखिल की गई है. बुधवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की है. यूपी सरकार की तरफ से महाधिवक्ता बहस करेंगे.
बता दें यूपी के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक परीक्षा शुरुआत से ही विवादों में घिरी है. विज्ञापन से लेकर लिखित परीक्षा तक यह भर्ती विवादों में हैं. पहले लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक, फिर कट ऑफ मार्क्स और गलत प्रशनों को लेकर मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. अब एक बार फिर परीक्षा निरस्त करने के लिए याचिका दाखिल की गई है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...