शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

महाराजा अग्रसेन जयंती पर होंगे अनेक आयोजन


 मुजफ्फरनगर । वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में आर्शीवाद बैकट हॉल में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

आपको बता दे की जनपद मुजफ्फरनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैश्य अग्रवाल महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम 15 अक्टूबर को आशीर्वाद बैंकट हॉल  लक्ष्मण विहार में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें दोपहर 2:00 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता वह 3:00 बजे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और शाम 5:00 मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा इसके बाद बूगी वूगी डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। 

इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण शनिवार को


मुजफ्फरनगर । इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्‍टूबर को सर्वपितृ अमावस्‍या के दिन लगेगा। भारत में यह नजर नहीं आएगा। शनिवार का सूर्य ग्रहण कन्‍या राशि में लगेगा। ग्रहण के समय सूर्य, बुध और चंद्रमा तीनों ही कन्‍या राशि में होंगे। यह अपने आप में एक दुर्लभ ज्‍योतिषीय घटना है।  यह ग्रहण रात को 8 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ और देर रात 2 बजकर 25 मिनट पर मोक्ष होगा। जब सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा आता है तो सूर्य ग्रहण लगता है।

भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी नहीं मान्‍य होगा। जिन स्‍थानों पर यह सूर्य ग्रहण दिखाई देगा उन स्‍थानों पर ही सूतक काल मान्‍य होगा। ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के आरंभ होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। इसलिए इसका सूतक काल सुबह काल सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर आरंभ हो जाएगा और इसकी समाप्ति ग्रहण के समाप्‍त होने के साथ ही होगी।

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले मामले में आरोपी सुहैल को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। 

प्रदूषण विभाग ने राणा स्टील्स को सील किया


मुजफ्फरनगर । प्रदूषण विभाग के द्वारा की बड़ी कार्रवाई करते हुए राणा स्टील्स को सील कर दिया गया है। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के बाद आज मेरठ रोड स्थित राणा स्टील को सील कर दिया गया है। यूनिट का आयोग की टीम के साथ निरीक्षण किया गया और गैर-अनुपालन पाया गया जिसके कारण मेसर्स राणा स्टील्स लिमिटेड के खिलाफ बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राणा स्टील के 2 फरनेस को सील कर दिया गया है। प्रदूषण विभाग की यूनिट का आयोग की टीम के साथ निरीक्षण किया गया और गैर अनुपालन पाया गया जिसके कारण मेसर्स राणा स्टील्स लिमिटेड के खिलाफ आदेश जारी किया गया जिसके बाद कार्यवाही करते हुए दो फरनेस को सील कर दिया गया और राणा स्टील पर जुर्माने के लिए प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित कर मुख्यालय भेजी गई है।

पुलिस मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतिभा देख एसएसपी संजीव सुमन ने दी शाबासी


मुजफ्फरनगर। पुलिस मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन कर दिखायी गयी अपनी प्रतिभा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गये मॉडल्स की प्रशंसा करते हुए छात्रों को किया प्रोत्साहित।*  

 बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 13.10.2023 को पुलिस मॉडर्न स्कूल में 'नेशनल ट्रेन योर ब्रेन ' के अवसर पर विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित व विज्ञान विषयों पर आधारित विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्रों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन कर प्रशंसा की गयी तथा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपना लक्ष्य बना कर उसके लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया। महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि गणित व विज्ञान आधारित ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा के प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। बच्चों के विकास के लिए इस तरह के समारोह आवश्यक हैं जिससे बच्चों में विज्ञान की वास्तविक समझ का विकास हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल के अध्यापकगण अपस्थित रहे।

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट


मुजफ्फरनगर । जनपद में शहर समेत कई इलाकों में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी राम आशीष यादव सहित सभी थाना इंचार्ज भारी पुलिस फोर्स के साथ अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। 

सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के साथ खालापार में पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपील की। 

देशभर में जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट है। ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्स्नल लॉ बोर्ड और मौलाना कल्वे जव्वाद के आहवान पर दिल्ली लखनऊ समेत देश के विभिन्न राज्यों में जुमे की नमाज के बाद इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। साथ ही फलिस्तीन की हिमायत और निर्दोष लोगो की हो रही हत्याओ को लेकर विशेष दुआ भी की जाएगी। इस आहवान को लेकर देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया है। 

भाई ने भाई की हत्या कर दी


मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र के गाँव नुनाखेड़ा मे आपसी विवाद के चलते बीती रात्रि भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक तितावी थाना क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा निवासी किसान समरपाल गुरुवार शाम अपने खेत पर काम करने गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो खेत मे ट्यूबवेल के पास उनका गोली लगा शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसान के एक गोली माथे पर और एक सीने पर लगी है। पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया।

रामपुरी में श्री राम की लीला मंचन का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह के द्वारा प्रभु श्री गणेश की आरती व श्री रामायण जी की आरती कर फीता काटकर मंचन का शुभारंभ किया गया इस अवसर श्री विपिन कुमार सिंह जी द्वारा रामपुरी में 37 वर्षों से हो रहे श्री रामलीला मंचन की सराहना करते हुए श्री राम लीला कमेटी रामपुरी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और पात्रों को शुभकामनाएं दी भूरी भूरी प्रशंसा कर सराहना की और कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को पटका पहनकर सम्मानित किया गया प्रतीक चिन्ह के रूप में रामायण जी ग्रंथ भेंट किया इस शुभारंभ के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी रामपुरी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार सिंह जी का आभार व्यक्त किया और समस्त रामपुरी वासियों को शुभकामनाएं देते हुए सहयोग की सराहना की और कहा कि डॉक्टर विपिन कुमार सिंह द्वारा हमेशा बड़े भाई की तरह स्नेह मिलता है और श्री रामलीला मंचन में एक बड़ा सहयोग उनके द्वारा हमेशा दिया जाता है इस अवसर पर व्यास पीठ पर मौजूद देवशरण शास्त्री जी ने भी अपने विचार रखे और इस अवसर पर चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी के साथ दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवी धीमान नीरज कौशिक महामंत्री व निर्देशक आयुष नवीन निशांत गगन जिंदल सतेन्द्र त्यागी निर्देशक अमित तिवारी शौर्य सिंह सक्षम त्यागी कनिष्क अभी धीमान हर्षित शर्मा अंशु शर्मा वंश शर्मा कार्तिक गौरीकांत त्यागी आदि उपस्थित रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 13 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात अमावस्या*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:11 तक तत्पश्चात हस्त*

🌤️ *योग - ब्रह्म सुबह 10:06 तक तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:25 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:34*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:15*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - चतुर्दशी का श्राद्ध,आग-दुर्घटना-अस्त्र -शस्त्र -अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

      🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार 14 अक्टूबर, शनिवार को यह अमावस्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष भी कम होता है। इसलिए इस दिन भी ये उपाय किए जा सकते हैं।*

🙏🏻 *पीपल में पितरों का वास माना गया है ।सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर किसी ब्राह्मण को भोजन के लिए घर बुलाएं या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़ आदि का दान करें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें ।इससे भी पितृगण प्रसन्न होते हैं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर अपने पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें ।इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर चावल के आटे से 5 पिडं बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें ।*

🙏🏻 *अमावस्या पर गाय के गोबर से बने कंड़े को जलाकर उस पर घी-गुड़ की धूप दें और पितृ देवताभ्यो अर्पणमस्तु बोलें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर कच्चा दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में प्रवाहित करें ।ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा ।*

       🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

**

🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *पितृ पक्ष का आखिरी दिन पितृ अमावस्या होती है। इस दिन कुल के सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। फिर चाहे उनकी मृत्यु तिथि पता न हो। तब भी आप पितृ अमावस्या पर उनका तर्पण कर सकते हैं।*

 🙏🏻 *पितृ पक्ष की अमावस्या को सूर्यास्त से पहले ये उपाय करना है। इस उपाय में एक स्टील के लोटे में, दूध, पानी, काले व सफेद तिल और जौ मिला लें। इसके साथ कोई भी सफेद मिठाई, एक नारियल, कुछ सिक्के और एक जनेऊ पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सबसे पहले ये सारा सामान पेड़ की जड़ में चढ़ा दें। इस दौरान सर्व पितृ देवभ्यो नम: का जप करते रहें।*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलते हुए पीपल को जनेऊ भी चढ़ाएं। इस पूरी विधि के बाद मन में सात बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें और भगवान विष्णु से कहें मेरे जो भी अतृप्त पितृ हों वो तृप्त हो जाए। इस उपाय को करने से पितृ तृप्त होते हैं पितृ दोष का प्रभाव खत्म होता है और उनका अशीर्वाद मिलने लगता है। हर तरह की आर्थिक और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं।*

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। व्यावसायिक विषयों में आज गति आएगी और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को किसी नए काम को करने का मौका मिल सकता है और उनकी पद में भी वृद्धि होगी। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप अपनी आंख व काम खुले रखे, नहीं तो कोई आपको धोखा दे सकता है। किसी प्रॉपर्टी के खरीदारी करते समय आप लिखा पड़ी पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो आप कहीं गलत हस्ताक्षर के कारण समस्या में आ सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चा भरा रहने वाला है। आप व्यक्तिगत प्रयासों में उत्साह भरेंगे। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों की किसी गलत बात पर हां में हां नहीं मिलनी है। अपनी बात उनके सामने अवश्य रखनी होगी, जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, उन्हें आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपका सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय को बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा और सभी के साथ आप सहजता से आगे बढ़ें। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी काम को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसमें आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। बिजनेस कर रहे लोग किसी डील को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। सामाजिक कार्यों में तेजी आएगी। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा और आप अपने जरूरी काम को लेकर किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन उसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपको उस धन के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपने यदि किसी से कोई वादा किया है, तो आपको उसे पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों में कोई गलती ना करें, नहीं तो अधिकारियों से आपको डांट खानी पड़ सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है और संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। किसी से किए हुए वादे को आप पूरा करें नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। माताजी के सेहत में गिरावट चल रही थी, तो आज उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और रचनात्मक क्षेत्र में आप अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। अपने आर्थिक स्थिति को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होगी। रचनात्मक कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने कोई काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो आपके भाइयों की मदद से वह पूरा होता दिख रहा है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। लेनदेन के मामले में आप स्पष्टता बनाए रखें और किसी से लिया हुआ धन आपको समय रहते चुकाने की कोशिश करें। आपके बढ़ते खर्चों को लेकर आज आपको योजना बनानी होगी, तभी आप उन्हें आसानी से पूरे कर पाएंगे। लापरवाही से यदि आपने किसी काम को किया, तो इसमें समस्या आ सकती है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए, नहीं तो समस्या हो सकती है और किसी दिल को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज पूरी हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकती है और आपके प्रभाव -प्रताप में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी धन संपति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। सभी का सहयोग आप पर बना रहेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपका कोई मित्र आपसे यदि कोई धन संबंधित मदद मांगे, तो आप उसे पूरी अवश्य करें और अपने धन का कुछ हिस्सा आप गरीबों की सेवा में लगाएंगे, जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं, उन्हें आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम आने से आज उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप अपने मामले में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। भाग्य के भरोसे आप किसी काम को ना करें, नहीं तो इसमें समस्या आ सकती है। आपको किसी अजनबी से कोई भी लेनदेन ना करें। आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी और धार्मिक गतिविधियों के प्रति आपका पूरा ध्यान रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको सम्मान मिलता दिख रहा है। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें और रक्त संबंधी रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर दूरी आ गई थी, तो वह दूर होगी। आप संबंधित मामलों में अपनी बात स्पष्ट रखें, नहीं तो आपको गलत साबित किया जा सकता है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। समन्वय की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप अपने कामों की एक सूची बनाकर आगे बढ़े, तभी आप उन्हें समय रहते पूरा कर सकेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका कोई भूमि, भवन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा या आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमे भी आपको जीत मिलेगी। आप अपने महत्वपूर्ण कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने विरोधियों से किसी बात को लेकर कोई बातचीत ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकते हैं। माता-पिता से आज आप यदि कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको मिल जाएगी

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNAGAR : सपा जिलाध्यक्ष ने गठबंधन के रालोद विधायकों के खिलाफ उगला कही यह बड़ी बात ,देखें विडियो




 मुजफ्फरनगर । जिले के जिला अध्यक्ष को शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया गया गठबंधन रास नहीं आ रहा है। जिसके चलते उनके द्वारा कई ऐसे बयान दिए गए हैं जिसको लेकर गठबंधन में खटास पैदा होती नजर आ रही है, हाल ही में मासिक बैठक के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ,रालोद के गठबंधन से जीत हासिल करने वाले विधायकों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्य ने करने का आरोप लगाया है। वही 2022 के उपचुनाव में खतौली से विधानसभा में जाने वाले मदन भैया पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं । जिसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।इससे साफ जाहिर होता है कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष को गठबंधन हजम नहीं हो रहा है और अपने शीर्ष नेतृत्व पर उंगली उठा रहे हैं, हालांकि 2022 के चुनाव में प्रमोद त्यागी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष थे उनके द्वारा संगठन को एकत्रित करके बखूबी चलाया जा रहा था। परंतु जिया चौधरी के जिला अध्यक्ष बनते कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर या तो भाजपा, रालोद एवं बसपा में शामिल हो गए हैं । खास बात यह है कि चुनाव में सपा ने जिन नेताआें अनिल कुमार व चंदन चौहान को रालोद को उधार देकर उसके टिकट पर जीतने का मौका दिया था, वे सपा के कार्यक्रमों से दूर हैं। रालोद के आयोजनों में वे शामिल हो रहे हैं। सपा के आयोजनों में केवल पंकज मलिक आते हैं जो साइकिल के निशान पर जीते हैं।

SONBHADRA : थाना परिसर बना मंडप, पुलिस बनी बराती- घराती

 


सोनभद्र। जिले का रायपुर थाने का मंदिर एक प्रेमी युगल की शादी का गवाह बना। वहां प्रेमी जोड़े ने परिजनों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। एक-दूसरे के गले में जयमाला डालकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई। कहने को पुलिसकर्मी ही बराती और घराती बने। सिपाहियों ने ही मंत्र भी पढ़ा।  

जिले के आमडीह गांव निवासी युवक का कम्हरिया गांव निवासी युवती से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो लड़के के पिता से बात कर दोनों के शादी की बात कही। इस पर लड़के पक्ष के लोग आनाकानी करने लगे। मामला बुधवार को रायपुर थाना पहुंचा। थानाध्यक्ष की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने शादी करवाने की गुहार लगाई। दोनों पक्ष कई घंटे पंचायत करने के बाद शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद थाने परिसर में बने शिव मंदिर पर प्रेमी जोडे़ की पूरे रीति रिवाज से शादी संपन्न हो गई। प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के गले में माला डालकर सदा संग रहने की कसम खाई।

पुलिस और परिजनों ने नवदंपती को आशीर्वाद देकर विदा किया। लड़की हंसी खुशी से ससुराल विदा हुईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों परिजनों की मौजूदगी और रजामंदी से यह शादी संपन्न हुई। प्रेमी युगल ने गुरुवार को कोर्ट में विवाह को रजिस्टर्ड कराया गया।

MUZAFFARNAGAR : डीआईजी सहारनपुर के आदेश पर 2 करोड़ हड़पने के मामले में दो भाईयों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने डीआइजी सहारनपुर के आदेश पर दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ 1 करोड़ 98 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।


गांव सरवट निवासी मोहसीन ने डीआइजी सहारनपुर को प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने बताया था कि मदीना काॅलोनी निवासी राव जावेद अली से 3 जुलाई 2017 को 4 करोड़ 20 लाख रुपये में 20 बीघा जमीन का सौदा तय किया था। 1 करोड़ 98 लाख रुपये राव जावेद अली को बैंक के माध्यम से दिए गए थे। बैनामा होने से पहले राव जावेद अली ने अपने परिचित लद्दावाला निवासी दो सगे भाइयों राहिल त्यागी और दानिश त्यागी को जमीन में साझीदार बनाने की शर्त रख दी। अपना कब्जा होने के बावजूद मोहसीन ने शर्त मान ली।


आरोप है कि दोनों सगे भाई पिछले कुछ दिनों से मोहसीन पर जमीन छोड़ कर चले जाने का दबाव बना रहे हैं। यह जानकारी राव जावेद अली को दी तो उसने भी जमीन छोड़ने का दबाव बनाया। आरोप है कि मोहसीन ने अपने 1 करोड 98 लाख रुपये मांगे तो उसे रुपये व जमीन कुछ भी नहीं देने की धमकी दी गई। पीड़ित ने डीआइजी को बताया था राहिल त्यागी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। आरोपी लोग लालचवश उसकी हत्या भी कर सकते हैं। डीआइजी के आदेश पर राव जावेद अली, राहिल त्यागी और दानिश त्यागी के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

यमुना में डूबे पांच बच्चे, एक की बची जान, दूसरे का शव निकाला गया, तीन की तलाश जारी

 


शामली । हरियाणा सीमा के थाना सनौली के गांव तामसाबाद में बृहस्पतिवार को नहाते समय पांच बच्चे यमुना के कुंड में डूब गए। एक को तो मौके से ही ग्रामीणों ने सकुशल निकाल लिया। लेकिन करीब तीन घंटे बाद एक का शव निकाला गया। वहीं, तीन की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। मगर सफलता नहीं मिल सकी है। यूपी के गोताखारों से भी सहयोग मांगा गया है।

पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव जालपाड़ से क्षेत्र के गांव तामशाबाद की मस्जिद में जमात आई हुई थी। जमात में कुछ बच्चे भी थे। बृहस्पतिवार सुबह नमाज पढ़ने के बाद पांचों जमाती बच्चे यमुना में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान यूपी के नगला राई और पानीपत के तामसाबाद के बीच रेत खनन माफिया द्वारा बनाए गए गहरे कुंड में पांचों डूब गए। शोर शराबा होने पर एक को तो ग्रामीणों ने किसी तरह सकुशल निकाल लिया। लेकिन समीर, सैफ अली, वादिल, अमीर का कोई पता नहीं लग पा रहा था। 

वहीं, करीब तीन घंटे बाद समीर के शव को बाहर निकाला गया, जबकि तीनों अन्य की तलाश जारी है। थाना सनौली के एसएचओ ने बताया कि यमुना में डूबे सभी चारों जमातियों की उम्र 16 और 18 साल के बीच है। शमी निवासी जालपाड़ का शव यमुना से बाहर निकाल लिया गया है। बाकी को निकालने के लिए प्रयास जारी है। अन्य की तलाश के लिए यूपी से भी गोताखारों को भेजा जा रहा है।

पटाखा विक्रेताओं पर चेकिंग अभियान

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ नई मंडी हेमंत कुमार के नेतृत्व में पटाखे की दुकान पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन की छापेमारी से पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। 


सत्तर छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा

 


चंडीगढ़। शहर के एक निजी स्कूल की 70 छात्राओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला तब खुला जब एक छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि स्नैपचैट पर उसकी और अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड की गई है। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।शहर के एक निजी स्कूलों की तकरीबन 70 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जाने से अभिभावकों में चौतरफा हड़कंप मच गया। छात्राओं की यह तस्वीरें स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट से अपलोड की गई थी। जानकारी मिल रही है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने वाले ने किया है। इस बेहद गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तहकीकात में जुडट गई है। मामले में एसपी को लिखित शिकायत देते हुए बताया गया है कि 10 अक्टूबर को एक छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि सोशल मीडिया के स्नैपचैट वॉल पर उसकी और स्कूल की अन्य छात्राओं की अश्लील तस्वीरें अपलोड की गई है। स्कूल प्रशासन ने शिकायत किए जाने के बावजूद कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते अभिभावक पुलिस के पास तक पहुंचे। अब साइबर सेल की मदद से इस स्नैपचैट आईडी को इंटरनेट से हटा दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

*डॉ लोहिया को पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि*


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय पर समाजवादी आंदोलन के पुरोधा व अपने संघर्ष से देश को क्रांतिकारी नई दिशा देने में अग्रणी डॉ राम मनोहर लोहिया को उनकी पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

 विचार गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता साजिद हसन, सलीम मलिक, शमशेर मलिक,रोहन त्यागी ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया की जीवन संघर्ष की गाथा आज के लिए भी लोकतंत्र में आवश्यक है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उनके पदचिन्हों पर चलकर देश के लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनकी विचारधारा को लेकर देश की सेवा करने को लेकर अग्रणी भूमिका निभा रहे है।

कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड नि०जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र तेजियांन,सपा पिछडा वर्ग नि० प्रदेश सचिव सुमित पंवार बारी,राशिद जैदी,रवि कुमार,फैसल राणा,अभिषेक कुमार,हुसैन राणा,दुर्गेश पाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे RapidX का निरीक्षण


गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन करेंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैपिडएक्स के उद्धाटन से पूर्व दौरा करने के लिए गाजियाबाद आएंगे। पीएम 16 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। 

मुख्यमंत्री हिंडन एयरफोर्स से सीआइएसएफ इंदिरापुरम पहुचेंगे। यहां से वह वसुंधरा योजना सेक्टर-8 स्थित जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह वह रैपिडेक्स स्टेशन साहिबाबाद पहुचेंगे, जहां से एनसीआरटीसी के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयार किया गया प्रजेंटेशन को देखेंगे।

पीएम मोदी ने किए आदि कैलाश के दर्शन व पूजा

 


देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां पर स्थित पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की। उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन किए। इसके बाद भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव के लोगों से पीएम मोदी ने मुलाकात की । इसके पहले पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे और पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के इस दौरे को काफी खास बताया है। पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को अरबों रुपये की सौगात दी और कई योजनाओं का शिलान्यास किया। विशेष पोशाक में पीएम डमरू बजाते नजर आए। उन्होंने पार्वती कुंड पर पूजा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुंजी में सेना के जवानों से मुलाकात की।
प्रधामनंत्री मोदी बरेली से सीधे चीन सीमा से सटे छोटे कैलाश (आदि कैलाश) पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वे ज्योलिंकोंग एयरपोर्ट से वह पार्वती कुंड पहुंचे और शिव एवं पार्वती की पूजा अर्चना की। यहां मौजूद पुरोहितों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करायी। उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन भी किये तथा डमरू और शंख भी बजाया। पार्वती ताल के किनारे बैठ कर उन्होंने आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किये।
यहां से प्रधानमंत्री मोदी उच्च हिमालयी क्षेत्र में चीन की सीमा से लगे गुंजी पहुंचे। उन्होंने गुंजी, नाभि, कुटी और बूंदी गांवों के ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने यहां परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीन सीमा पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस, एसएसबी और सीमा सड़क संगठन के जवानों से भी मुलाकात की। उन्होंने यहां कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

ASTRO : क्या कहते हैं आपके सितारे ,किस उपाय से आज होगा कल्याण

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻


~ वैदिक पंचांग ~*

 🌤️ *दिनांक - 12 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - गुरुवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी शाम 07:53 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह 11:36 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

🌤️ *योग - शुक्ल सुबह 09:30 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:53 से शाम 03:21 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:34*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:16*

👉 *दिशाशूल- दक्षिण दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - त्रयोदशी का श्राद्ध,मासिक शिवरात्रि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

   🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 **

🌷 *चतुर्दशी तिथि पर न करें श्राद्ध* 🌷

➡ *13 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को आग - दुर्घटना - अस्त्र - शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

🙏🏻 *हिंदू धर्म के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में परिजनों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है । महाभारत के अनुशासन पर्व में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया है कि इस तिथि पर केवल उन परिजनों का ही श्राद्ध करना चाहिए, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो।*

💥 *इस तिथि पर अकाल मृत्यु (हत्या, दुर्घटना, आत्महत्या आदि) से मरे पितरों का श्राद्ध करने का ही महत्व है। इस तिथि पर स्वाभाविक रूप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने से श्राद्ध करने वाले को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन परिजनों का श्राद्ध सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के दिन करना श्रेष्ठ रहता है।*

🙏🏻 *महाभारत के अनुसार पर्व अनुसार पितरों की मृत्यु स्वाभाविक रुप से हुई हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि पर करने से श्राद्धकर्ता विवादों में घिर जाता हैं। उन्हें शीघ्र ही लड़ाई में जाना पड़ता है। जवानी में उनके घर के सदस्यों की मृत्यु हो सकती है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी श्राद्ध के संबंध में ऐसा वर्णन कूर्मपुराण में भी मिलता है कि चतुर्दशी को श्राद्ध करने से अयोग्य संतान होती है।*

🙏🏻 *याज्ञवल्क्यस्मृति के अनुसार, भी चतुर्दशी तिथि को श्राद्ध नहीं करना चाहिए। इस दिन श्राद्ध करने वाला विवादों में फस सकता है।*

🙏🏻 *चतुर्दशी तिथि पर अकाल (हत्या), आत्महत्या (दुर्घटना), रुप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने का विधान है।*

🙏🏻 *जिन पितरों की अकाल मृत्यु हुई हो व उनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को करने से वे प्रसन्न होते हैं।*

     🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

**

🌷 *कौन सा वृक्ष लगाने से क्या फल मिलता है*🌷

🙏🏻 *भविष्यपुराण में आता हैं कि अशोक-वृक्ष लगाने से कभी शोक नहीं होता, प्लक्ष (पाकड़) वृक्ष उत्तम स्त्री प्रदान करवाता है ज्ञानरुपी फल भी देता हैं | बिल्ववृक्ष दीर्घ आयुष्य प्रदान करता है | जामुन का वृक्ष धन देता है, तेंदू का वृक्ष कुलबुद्धि कराता है | दाडिम (अनार) का वृक्ष स्त्री-सुख प्राप्त कराता है | बकुल पाप-नाशक, यंजुल (तिनिश) बल-बुद्धिप्रद है | धातकी (धव) स्वर्ग प्रदान करता हैं | वटवृक्ष मोक्षप्रद, आम्रवृक्ष अभीष्ट कामनाप्रद और गुवाक (सुपारी) का वृक्ष सिद्धिप्रद है | वल्वल, मधूक (महुआ) तथा अर्जुन-वृक्ष सब प्रकार का अन्न प्रदान करता है | कदम्ब-वृक्ष से विपुल लक्ष्मी की प्रप्ति होती है | तिन्तिडी )इमली) का वृक्ष धर्मदूषक माना गया है | शमी-वृक्ष रोग-नाशक है | केशर से शत्रुओं का विनाश होता है | श्वेत वट धनप्रदाता पनस (कटहल)वृक्ष मंद बुद्धिकारक है | मर्कटी (केंवाच)एवं कदम-वृक्ष के लगाने से संतति का क्षय होता है |*

*शीशम, अर्जुन, जयंती, करवीर, बेल तथा पलाश- वृक्षों के आरोपण से स्वर्ग की प्राप्ति होती है | विधिपूर्वक वृक्ष का रोपण करने से स्वर्ग-सुख प्राप्त होता है और रोपणकर्ता के तीन जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं |*

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं के लिए डॉक्टरी परामर्श लेना होगा। बुद्धि कौशल से आप आगे बढ़ेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। कुछ नए लोगों से आपको मिलने जुलने का मौका मिलेगा। सेवा क्षेत्र में जुड़कर आप अच्छा काम करेंगे। नए लोगों पर भरोसा आपके लिए नुकसान दे सकता है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांगने आ सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अध्ययन और आध्यात्म के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अपने अनुभवों से अपने जूनियर को कोई सलाह दे सकते हैं, लेकिन संतान के करियर को लेकर यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मामले मन में बना रहेगा। आवश्यक मामलों में गति आएगी और आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप अपने भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने पर विचार अवश्य करें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। घरेलू मामलों में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, इसलिए आप कोई निर्णय बिल्कुल ना ले, नहीं तो वह आपको बाद में समस्या देगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपको एक से अधिक संस्थाओं से जोड़ने का मौका मिलेगा। वाणिज्यिक मामलों में आप उत्साह से काम लेंगे, आपके आत्मविश्वास को बल मिलेगा, लेकिन आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी भाई- बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी। आप अपनी वाणी से आज लोगों को प्रसन्न करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। व्यक्तिगत प्रदर्शन में आज निखार आएगा। आपके कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा। माताजी से किसी किए हुए वादे को आप पूरा करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। व्यापार में आपकी दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी और आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आप किसी वाद विवाद की स्थिति में अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी नए काम की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको कोई समस्या हो सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपने खर्चो के लिए एक बजट बनाकर चले और अपनी आय के अनुसार ही अपने खर्चे रखें, तभी आप अपने भविष्य में कुछ कर पाएंगे। कानूनी मामलों में आपको कोई समस्या हो सकती है जिससे फायदा आपके विरोधी उठा सकते हैं। निवेश की योजना बना रहे लोगों को किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करनी होगी और आप अति उत्साहित होकर कोई काम ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। शासन प्रशासन के मामलों में आप आगे बढ़ेंगे और परिजनों से आपकी भेंट होगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप लाभ के अवसरों पर भी पूरा ध्यान लगाएं। औद्योगिक क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे, लेकिन आप बिजनेस में किसी योजना को पूरी करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, तभी वह पूरी हो सकती है। सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है और व्यापार में आपको अपने रुके हुए कामों को समय रहते पूरा करना होगा। विभिन्न गतिविधियों से आप जुड़ेंगे और आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे। सामाजिक मामलों को आज बल मिलेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आप बड़े सदस्यों की मदद लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़ें। अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके आगे चले। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कामकाज पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा और आप अपने कामों में कुशलता से आगे बढ़ेंगे, लेकिन यदि आप किसी नए काम को करने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें भी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, सभी को जोड़ने में आपको कामयाबी मिल सकती है। विभिन्न कार्यों में तेजी आएगी। आध्यात्मिक के कार्यों की ओर आपका रूझान बढ़ेगा। रक्त संबन्धी रिश्तों में चल रही अनबन को आप दूर करने के पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोग कुछ योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं। आपको स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है और आवश्यक कार्यों पर आप अपने पूरा ध्यान रखें और उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करें। किसी अजनबी पर भरोसा करना आपको नुकसान दे सकता है। करीबियों का साथ आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप छोटे बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। किसी प्रियजन से आपकी लंबे समय बाद मुलाकात होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है, लेकिन आपको अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा और टीमवर्क के के जरिए काम करने का आपको मौका मिलेगा। आप किसी सामाजिक कार्य में भी हिस्सा ले सकते हैं और आप आपने कार्यों में शिष्टता से आगे बढ़ेंगे। आपका कोई आवश्यक लक्ष्य पूरा होता दिख रहा है। व्यापार कर रहे लोग पूरे आत्मविश्वास से अपने कामों में जुटे रहेंगे। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, लेकिन आप किसी महत्वपूर्ण मामले में सावधान रहें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

पालिका के दमदार बाबू को तहसील सदर से सम्बद्ध किया


मुजफ्फरनगर।  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और  उप जिलाधिकारी सदर ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को शासकीय पत्र लिखकर  अवगत कराना है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदाता सूची एवं निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य की महत्ता के दृष्टिगत  ओमवीर सिंह कर लिपिक / कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक नगर पालिका  को तहसील सदर से सम्बद्ध किया जाता है। अतः ओमवीर सिंह कर लिपिक / कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक नगर पालिका परिषद को अपने कार्यालय से अवमुक्त कर तहसील सदर से सम्बद्ध कराना सुनिश्चित करे। एसडीएम सदर ने ई ओ हेमराज सिंह को याद दिलाया कि निर्वाचन कार्य अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है। ओमवीर सिंह को तुरंत सदर तहसील से संबंध कर दें। यह पत्र मिलते ही नगर पालिका में हड़कंप मच गया है। 

Featured Post

मुजफ्फरनगर व शामली की युवतियां हरिद्वार के स्पा सेंटर में कर रही थी देहव्यापार

  हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापे में देह व्यापार का खुलास...