शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट


मुजफ्फरनगर । जनपद में शहर समेत कई इलाकों में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी राम आशीष यादव सहित सभी थाना इंचार्ज भारी पुलिस फोर्स के साथ अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। 

सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के साथ खालापार में पैदल मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपील की। 

देशभर में जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट है। ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्स्नल लॉ बोर्ड और मौलाना कल्वे जव्वाद के आहवान पर दिल्ली लखनऊ समेत देश के विभिन्न राज्यों में जुमे की नमाज के बाद इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। साथ ही फलिस्तीन की हिमायत और निर्दोष लोगो की हो रही हत्याओ को लेकर विशेष दुआ भी की जाएगी। इस आहवान को लेकर देशभर में हाईअलर्ट जारी किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर व शामली की युवतियां हरिद्वार के स्पा सेंटर में कर रही थी देहव्यापार

  हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापे में देह व्यापार का खुलास...