शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

भाई ने भाई की हत्या कर दी


मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र के गाँव नुनाखेड़ा मे आपसी विवाद के चलते बीती रात्रि भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक तितावी थाना क्षेत्र के गांव नूनाखेड़ा निवासी किसान समरपाल गुरुवार शाम अपने खेत पर काम करने गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो खेत मे ट्यूबवेल के पास उनका गोली लगा शव मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसान के एक गोली माथे पर और एक सीने पर लगी है। पुलिस ने मौके से एक कारतूस बरामद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर व शामली की युवतियां हरिद्वार के स्पा सेंटर में कर रही थी देहव्यापार

  हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापे में देह व्यापार का खुलास...