शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023
रामपुरी में श्री राम की लीला मंचन का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर । श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री विपिन कुमार सिंह के द्वारा प्रभु श्री गणेश की आरती व श्री रामायण जी की आरती कर फीता काटकर मंचन का शुभारंभ किया गया इस अवसर श्री विपिन कुमार सिंह जी द्वारा रामपुरी में 37 वर्षों से हो रहे श्री रामलीला मंचन की सराहना करते हुए श्री राम लीला कमेटी रामपुरी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और पात्रों को शुभकामनाएं दी भूरी भूरी प्रशंसा कर सराहना की और कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को पटका पहनकर सम्मानित किया गया प्रतीक चिन्ह के रूप में रामायण जी ग्रंथ भेंट किया इस शुभारंभ के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी रामपुरी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि श्री विपिन कुमार सिंह जी का आभार व्यक्त किया और समस्त रामपुरी वासियों को शुभकामनाएं देते हुए सहयोग की सराहना की और कहा कि डॉक्टर विपिन कुमार सिंह द्वारा हमेशा बड़े भाई की तरह स्नेह मिलता है और श्री रामलीला मंचन में एक बड़ा सहयोग उनके द्वारा हमेशा दिया जाता है इस अवसर पर व्यास पीठ पर मौजूद देवशरण शास्त्री जी ने भी अपने विचार रखे और इस अवसर पर चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी के साथ दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवी धीमान नीरज कौशिक महामंत्री व निर्देशक आयुष नवीन निशांत गगन जिंदल सतेन्द्र त्यागी निर्देशक अमित तिवारी शौर्य सिंह सक्षम त्यागी कनिष्क अभी धीमान हर्षित शर्मा अंशु शर्मा वंश शर्मा कार्तिक गौरीकांत त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Featured Post
मुजफ्फरनगर व शामली की युवतियां हरिद्वार के स्पा सेंटर में कर रही थी देहव्यापार
हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापे में देह व्यापार का खुलास...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें