गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

सत्तर छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा

 


चंडीगढ़। शहर के एक निजी स्कूल की 70 छात्राओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला तब खुला जब एक छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि स्नैपचैट पर उसकी और अन्य छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड की गई है। पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।शहर के एक निजी स्कूलों की तकरीबन 70 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए जाने से अभिभावकों में चौतरफा हड़कंप मच गया। छात्राओं की यह तस्वीरें स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट से अपलोड की गई थी। जानकारी मिल रही है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने वाले ने किया है। इस बेहद गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तहकीकात में जुडट गई है। मामले में एसपी को लिखित शिकायत देते हुए बताया गया है कि 10 अक्टूबर को एक छात्रा ने अपने पिता को बताया था कि सोशल मीडिया के स्नैपचैट वॉल पर उसकी और स्कूल की अन्य छात्राओं की अश्लील तस्वीरें अपलोड की गई है। स्कूल प्रशासन ने शिकायत किए जाने के बावजूद कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते अभिभावक पुलिस के पास तक पहुंचे। अब साइबर सेल की मदद से इस स्नैपचैट आईडी को इंटरनेट से हटा दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...