शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण शनिवार को


मुजफ्फरनगर । इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्‍टूबर को सर्वपितृ अमावस्‍या के दिन लगेगा। भारत में यह नजर नहीं आएगा। शनिवार का सूर्य ग्रहण कन्‍या राशि में लगेगा। ग्रहण के समय सूर्य, बुध और चंद्रमा तीनों ही कन्‍या राशि में होंगे। यह अपने आप में एक दुर्लभ ज्‍योतिषीय घटना है।  यह ग्रहण रात को 8 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ और देर रात 2 बजकर 25 मिनट पर मोक्ष होगा। जब सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा आता है तो सूर्य ग्रहण लगता है।

भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी नहीं मान्‍य होगा। जिन स्‍थानों पर यह सूर्य ग्रहण दिखाई देगा उन स्‍थानों पर ही सूतक काल मान्‍य होगा। ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के आरंभ होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। इसलिए इसका सूतक काल सुबह काल सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर आरंभ हो जाएगा और इसकी समाप्ति ग्रहण के समाप्‍त होने के साथ ही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...