गाजियाबाद। देश की पहली रैपिडएक्स की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर उद्धाटन करेंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैपिडएक्स के उद्धाटन से पूर्व दौरा करने के लिए गाजियाबाद आएंगे। पीएम 16 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री हिंडन एयरफोर्स से सीआइएसएफ इंदिरापुरम पहुचेंगे। यहां से वह वसुंधरा योजना सेक्टर-8 स्थित जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह वह रैपिडेक्स स्टेशन साहिबाबाद पहुचेंगे, जहां से एनसीआरटीसी के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर तैयार किया गया प्रजेंटेशन को देखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें