गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजडू चुंगी के पास बाइक सवार युवक की ट्रक से भिड़ंत हो गई हभीषण भिड़ंत में बाइक सवार वसीम की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में लिया।
बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
राम जन्मभूमि सेवा की बड़ी जिम्मेदारी लेने को तैयार - सत्यप्रकाश रेशू
अयोध्या । सत्यप्रकाश रेशू 7 अक्टूबर को राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिले। दोनों के बीच 24 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में संक्षिप्त वार्ता हुई। जहां सत्यप्रकाश रेशू ने राम जन्मभूमि की सेवार्थ बड़ी जिम्मेदारी लेंने का आग्रह किया।
अयोध्या के कार सेवा पुरम मुख्य कार्यालय में सत्यप्रकाश रेशू सपरिवार महासचिव चंपत राय से मिले। जहां विभिन्न विषयों पर संक्षिप्त वार्ता से पूर्व 7 अक्टूबर के अयोध्या भ्रमण एवं अध्ययन की जानकारी चंपत राय ने सत्यप्रकाश रेशू से ली। रेशू ने महासचिव को बताया कि मैं अब सांसारिक जिम्मेदारियों से पार पा चुका हूं। इसलिए मुझे देश सेवा या भगवान राम की सेवा में सेवा करने का कुछ अवसर अवश्य मिले। जिस पर चंपत राय ने कई महत्वपूर्ण सेवाओं से रेशू को अवगत कराया व शीघ्र ही बड़ी जिम्मेदार देने का आश्वासन दिया।
5 अगस्त 2020 को भी सत्यप्रकाश रेशू ने अयोध्या में उसी शिलान्यास स्थल पर बैठकर पूजन किया था। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि का शिलान्यास किया था। कुछ समय पहले राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव सत्यप्रकाश रेशू को अपना आशीर्वाद देने के लिए बेगराजपुर स्थित रेशू एडवरटाइजिंग फैक्ट्री पर भी आए थे। साथ ही दोनों के बीच समय-समय पर फोन पर भी वार्ता होती रहती है।
रेशू का मानना है कि 14 जनवरी से 25 जनवरी 2024 तक रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुंचने वाले भक्तों के लिए भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सबसे उत्तम रहेगी
MUZAFFARNAGAR : प्रभारी मंत्री ने की कई कार्यक्रमों में शिरकत
मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचे वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री व प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने न्याजीपुरा की बदहाल सड़कों का लिया संज्ञान कहा जल्द ही इस पर काम शुरू किया जायेगा आज प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने सरकार की योजनाओं के बारे में विकास भवन मे प्रेस वार्ता की और सरकारी योजनाओ के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी वही विकास भवन में 10वी , 12वीं कक्षा में प्रथम व द्वितीय आए 12 छात्र-छात्राओ को लैपटॉप भी वितरित किए
प्रभारी मंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ,डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी एसएसपी संजीव सुमन व सीडीओ संदीप भागिया प्रोबेशन विभाग से शिवांगी बालियान नीना त्यागी भी मौजूद रहे।
MUZAFFARNAGAR : तिरुपति सिलेंडर में युवक का शव मिलने से हडकंप
मुज़फ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली के भोपा रोड स्थित तिरुपति सिलेंडर फक्ट्री में 50 वर्षीय कर्मचारी का शव पड़ा मिला की सूचना कर्मचारी के साथियों से परिजनों को मिली तो वह फैक्ट्री पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। उधर, फैक्ट्री में कुछ नकाबपोश गेट पर खड़े रहने पर वहाँ लोगों की भीड़ पीड़ितों के लिए एकत्रित हो गयी।
दरअसल, कूकड़ा के कमलनगर निवासी चरणसिंह तिरुपति सिलेंडर फैक्ट्री में चालक था। मृतक के परिवारजनों ने बताया की बुधवार दोपहर से उनकी बात नही हो पाई थी। मोबाइल भी नही उठ रहा था, जिसको लेकर वह चिंता में आ गये। परिवार वालों ने उनके साथियों ने वार्ता की तो अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। चरण सिंह फैक्ट्री के अंदर एक बंद कमरे में मृत हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। इस बात पर परिजन सहित कूकड़ा, कमलनगर, अमित विहार के लोग एकत्रित हो गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। फैक्ट्री संचालक की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए लोग हंगामे करते हुए वार्ता की जिद पर अडे रहे। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री के अंदर कुछ दबंग युवक लठ लेकर बैठे हैं, जो पीड़ितों को डराने का प्रयास कर रहे है, जो पुलिस कर्मियों के सामने भी दबंग बनकर खड़े रहे।
*सपा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती मनाई*
मुज़फ्फरनगर। सपा कार्यालय पर भारत रत्न व मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित महान स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी आंदोलन के लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके ऐतिहासिक आंदोलन पर प्रकाश डाला।
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण को देश की आजादी के आंदोलन में उनके क्रांतिकारी साहसिक योगदान से जंहा उनको देश में निडर नेता के रूप में जाना गया वंही आजादी के बाद तानाशाही सत्ता के विरुद्ध उनके क्रांतिकारी आह्वान से देश मे चली सप्तक्रांति से पूरा देश बदलाव के लिए खड़ा हो गया इसलिये उनको लोकनायक कहा गया।सपा नेताओं ने कहा कि आज के हालात मे तानाशाही सत्ता के विरुद्ध उनके आंदोलन विचार से संकल्प लेने की जरूरत है।
कार्यक्रम में सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता साजिद हसन, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुमित पंवार बारी,मीर हसन,फिरोज अख्तर, दुर्गेश पाल,अनुज गुर्जर, हुसैन राणा,राशिद जैदी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिंदू संघर्ष समिति ने फूंका आतंकवादी संगठन हमास का पुतला
मुज़फ्फरनगर। आज हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में आतंकवादी संगठन हमास के पुतले को लाठी डंडों से पीटते हुए आग के हवाले किया गया। समिति से जुड़े हुए सभी संगठन शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में इकट्ठा हुए, वहां से नारेबाजी करते हुए शिव चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने आतंकी संगठन हमास का पुतला फूंका।
श्री नरेंद्र पवार ने बताया कि गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायली निर्दोष महिलाओं, पुरुषो पर किए गए कायरता पूर्ण हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं की हैदराबाद के भाई जान और जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता महबूबा मुफ़्ती द्वारा आतंकी संगठन हमास का समर्थन करना हमास की बी टीम की ओर इशारा करता है और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा हमास के समर्थन में निकाली गयी रैली वो भी उनकी बी टीम की ओर इशारा करती है, हमारी सरकार से मांग है की ऐसे लोगों की जांच कराकर इनके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई की जाए, उनकी संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए। हमें ऐसा लगता है कि इनके तार अरब देशों से जुड़े हुए हैं जो इन्हें फंडिंग करते हैं, इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोज़र की कार्रवाई भी की जाए।
मौलवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ना हुई तो 15 को नगला राई में महापंचायत
मुजफ्फरनगर । स्वामी यशवीर महाराज ने नंगला राई में 15 अक्टूबर को हिन्दू महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि चंडीगढ़ से अपहृत नाबालिग हिन्दू लडके का धर्मांतरण कराने वाले व खतना कराने वाले मौलवी व बच्चे के आधार कार्ड मे मुस्लिम नाम कराने के लिए प्रयत्न करने वाले नंगला राई के प्रधान पर यदि चरथावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो 15 अक्टूबर को नंगला राई में ग्राम प्रधान के सामने अनिश्चित कालीन धरना होगा व बडी हिन्दू महापंचायत होगी जब तक धर्मातंरण कराने वाले मौलवी व प्रधान पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक आन्दोलन चलेगा। इस घटना से हिन्दू समाज में बहुत आक्रोश है।
क्या कहते हैं आपके सितारे
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 11 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - आश्विन*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - द्वादशी शाम 17:37 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - मघा सुबह 08:45 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
🌤️ *योग - शुभ सुबह 08:42 तक तत्पश्चात शुक्ल*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:25 से दोपहर 13:54 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:33*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:16*
*दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
*व्रत पर्व विवरण - आज द्वादशी का श्राद्ध, सन्यासी-यति-वैष्णवो का श्राद्ध ।*
*विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
*कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि*
👉🏻 *12 अक्टूबर 2023 गुरुवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना | बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
*सर्व पितृ अमावस्या*
➡ *14 अक्टूबर 2023 शनिवार को सर्व पितृ अमावस्या है।*
🙏🏻 *जिन्होंने हमें पाला-पोसा, बड़ा किया, पढ़ाया-लिखाया, हममें भक्ति, ज्ञान एवं धर्म के संस्कारों का सिंचन किया उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करके उन्हें तर्पण-श्राद्ध से प्रसन्न करने के दिन ही हैं श्राद्धपक्ष।*
🙏🏻 *जिस प्रकार चारागाह में सैंकड़ों गौओं में छिपी हुई अपनी माँ को बछड़ा ढूँढ लेता है उसी प्रकार श्राद्धकर्म में दिए गये पदार्थ को मंत्र वहाँ पर पहुँचा देता है जहाँ लक्षित जीव अवस्थित रहता है।*
🙏🏻 *पितरों के नाम, गोत्र और मंत्र श्राद्ध में दिये गये अन्न को उसके पास ले जाते हैं, चाहे वे सैंकड़ों योनियों में क्यों न गये हों। श्राद्ध के अन्नादि से उनकी तृप्ति होती है। परमेष्ठी ब्रह्मा ने इसी प्रकार के श्राद्ध की मर्यादा स्थिर की है।"*
🙏🏻 *सर्व पितृ अमावस्या को पितर भूमि पर आते हैं । उस दिन अवश्य श्राद्ध करना चहिये।*
🙏🏻 *उस दिन श्राद्ध नही करते हैं तो पितर नाराज होकर चले जाते हैं ।*
🙏🏻 *आप यदि उस दिन श्राद्ध करने में सक्षम् नही हैं तो उस दिन तांबे के लोटे में जल भरकर के भगवदगीता के सातवें अध्याय का पाठ करें और मंत्र "ॐ नमो भगवते वासुदेव"एवं " ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं स्वधा देव्यै स्वाहा" की 1-1 माला करके सूर्यनारायण भगवान को जल का अर्घ्य दें ।*
🙏🏻 *और सूर्य भगवान को बगल ऊँची करके बोले की मैं अपने पितरों को प्रणाम करता हूँ।*
🙏🏻 *वे मेरी भक्ति से ही तृप्तिलाभ करें। मैंने अपनी दोनों बाहें आकाश में उठा रखी हैं।और जिनका श्राद्ध किया जाये उन माता, पिता, पति, पत्नी, संबंधी आदि का स्मरण करके उन्हें याद दिलायें किः "आप देह नहीं हो। आपकी देह तो समाप्त हो चुकी है, किंतु आप विद्यमान हो।*
🙏🏻 *आप अगर आत्मा हो.. शाश्वत हो... चैतन्य हो। अपने शाश्वत स्वरूप को निहार कर हे पितृ आत्माओं ! आप भी परमात्ममय हो जाओ। हे पितरात्माओं ! हे पुण्यात्माओं !अपने परमात्म-स्वभाव का स्मऱण करके जन्म मृत्यु के चक्र से सदा-सदा के लिए मुक्त हो जाओ। हे पितृ आत्माओ !*
🙏🏻 *आपको हमारा प्रणाम है। हम भी नश्वर देह के मोह से सावधान होकर अपने शाश्वत् परमात्म-स्वभाव में जल्दी जागें.... परमात्मा एवं परमात्म-प्राप्त महापुरुषों के आशीर्वाद आप पर हम पर बरसते रहें.... ॐ....ॐ.....ॐ...." पितृपक्ष के विषय में शास्त्रों में बताया गया है कि इन दिनों मनुष्य को अपना आचरण शुद्ध और सात्विक रखना चाहिए। इसलिए भोजन में मांस-मछली, मदिरा और तामसिक पदार्थों से परहेज रखना चाहिए।*
🙏🏻 *क्योंकि आप जो भोजन करते हैं उनमें से एक अंश पितरों को भी प्राप्त होता है। इन दिनों मन और भावनाओं पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें और काम-वासना से बचें।*
👉🏻 *ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि जिनके पितर नाराज हो जाते हैं उनकी ग्रह दशा अच्छी भी हो तब भी उनके जीवन में हर पल परेशानी बनी रहती है।*
👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में सयंम-नियम पालन करें, नहीं तो पितर देंगे शाप...*
👉🏻 *श्राद्ध पक्ष में गाय को गुड़ के साथ रोटी खिलाएं और कुत्ते, बिल्ली और कौओं को भी आहार दें । इससे पितरों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा ।*
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे
एकादशी तिथि
अक्टूबर में
कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।
आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने बुद्धि और विवेक से किसी निर्णय को लेकर सभी हैरान कर सकते हैं। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें घर से दूर नौकरी मिल सकती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। किसी अजनबी पर आप आंख मूंदकर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। लेनदेन से संबंधित मामलों में यदि अपने ढील दी, तो वह बाद में आपके लिए समस्या बन सकते हैं। विद्यार्थियों को यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आप किसी भूमि वाहन, मकान आदि के खरीदारी की यदि योजना बना रहे थे, तो वह पूरी होगी और आवेश में आकर आपको कोई निर्णय नहीं लेना है। भौतिक विषयों पर आप सावधान रहें। आपको जिम्मेदारी से किसी काम को करने से समस्या आएगी। माता-पिता का कोई काम यदि आपने लंबे समय से टाला हुआ था, तो आपको उसे पूरा करना होगा, नहीं तो उनकी ओर से आपको खरी खोटी सुनाने को मिल सकती है। आप हिम्मत व मेहनत से जिस काम को करेंगे, उसमें आप सफल अवश्य होंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतनी होगी और यदि आप अपने कारोबार को लेकर किसी यात्रा पर जा रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। करीबियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। पारिवारिक मामलों में आपने यदि ढील दी, तो भविष्य में वह आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकते हैं। यदि आपने अपने कुछ आवश्यक कामों में आलस्य दिखाई, तो बाद में आपको समस्या अवश्य आएगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। परिवार में किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप व्यस्त रहेंगे। संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती है, जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा। धन संपत्ति के प्रयास आज तेज रहेंगे, लेकिन कुछ करीबियों से आप मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपको किसी सरकारी योजना में धन को लगाने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक विषयों में रुचि बढ़ाएगा। सृजनात्मक कार्यों से आप आगे बढ़ेंगे और आपको अधिक मात्रा में धन हाथ लगने से आप अपने जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएंगे। किसी मित्र की ओर से आपको कोई नई सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने खर्चों को अपनी आय के अनुरूप करेंगे, तो ही आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय कर सकेंगे। परिवार में लोगों को आपकी किसी बात का बुरा लग सकता है, लेकिन आपको माता-पिता के साथ मिल बैठकर रक्त संबन्धी रिश्तों में चल रही अनबन को दूर करना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आपको कार्य क्षेत्र में किसी काम में छोटों की गलतियों को माफ करना होगा और किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने कामों में सहजता से आगे बढे़, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी प्रियजन से आपकी लंबे समय बाद भेंट होगी। व्यावसायिक गलतियों को करने से आपको बचना होगा। जीवनसाथी के करियर को लेकर आप सावधान रहें, नहीं तो उनको अपने करियर को लेकर कोई समस्या आ सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी संपत्ति को लिखा पढ़ी करके लेना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको किसी गलत काम में फंसाया जा सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके महत्वपूर्ण प्रयास आज गति पकड़ेंगे और मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस में लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत लेकर आने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को अपनी आर्थिक स्थिति में एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। किसी सरकारी काम में आप ढील ना दें, नहीं तो कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होने से आपकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग किसी योजना को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उनकी उस योजना की आज फिर से शुरुआत हो सकती है और आप धन संबंधित मामलों में निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेने होंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और कारोबार में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। किसी बड़े लक्ष्य पर आपको पूरा फोकस बनाए रखना होगा। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। धार्मिक कार्यों को गति मिलेगी। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी प्रसन्न होंगे। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप माता-पिता से पूछ कर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। किसी काम के नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आपने आवश्यक कार्य में ढील दी, तो इससे आपके काम लटक सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। किसी काम की पहल करने से बचे, नहीं तो उसमें यदि कोई गलती हुई, तो उसके लिए आपको खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। अपने डेली रूटीन में बदलाव करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। टीमवर्क के जरिए काम करके आप किसी काम को समय से पहले करके देंगे। सबको साथ लेकर चलने में आप आगे रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापार में आप अपनी सोच में सकारात्मकति बनाए रखें और भावनात्मक मामलों में आप आगे रहेंगे। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। नेतृत्व क्षमता का आपको लाभ मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी और आप अपने निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत रखें। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें। भविष्य में कोई बड़ी समस्या आपके सामने आकर खड़ी हो सकती है। यदि अपने कार्यक्षेत्र में कुछ अजबनी लोगों पर भरोसा किया था, तो वह आपको अच्छा लाभ दे सकते हैं। आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को गति मिलेगी
फरमानी नाज के भाई की बीवी और साली से फोन पर बात की कीमत जान देकर चुकाई
मुजफ्फरनगर । रतनपुरी के मोहम्मदपुर माफी निवासी खुर्शीद की हत्या में पुलिस ने यू-ट्यूब गायिका फरमानी नाज के पिता आरिफ और भाई फरमान नाज समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। बताया गया है कि फरमानी नाज के भाई की पत्नी व साली से मोबाइल पर बात करने के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मदपुर माफी निवासी 18 वर्षीय खुर्शीद की पांच अगस्त की रात करीब सवा आठ बजे बाइक सवार तीन हमलावरों ने गांव में घूमने जाते समय चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता वली मोहम्मद ने तीन अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी देहात ने बताया कि हत्याकांड मेंं यू-ट्यूब गायिका फरमानी नाज के पिता व भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपियों का चालान कर दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फरमान नाज के घर खुर्शीद का आना जाना था। इसी बीच खुर्शीद फरमान की हापुड़ निवासी साली से मोबाइल पर बातचीत करने लगा। यही नहीं खुर्शीद का भाई मुर्शीद फरमान की पत्नी से मोबाइल पर बातचीत करता था। इससे आरोपी पक्ष को शक हो गया। फरमान ने अपने पिता आरिफ व तीन अन्य साथियों जाकिर, शाकिर व फरियाद के साथ खुर्शीद की हत्या की योजना बनाई। घटना के समय जाकिर, शाकिर और फरियाद पास के गन्ने के खेत में छिप गए थे। खुर्शीद के घर से निकलते ही आरिफ ने इसकी सूचना फरमान को दी। फरमान ने व्हाट्सएप कॉल करके खेत में छिपे जाकिर को खुर्शीद के विषय में बताया। जैसे ही खुर्शीद खेत के पास से गुजरा, तभी खेत में छिपे हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में- आरिफ पुत्र बानी बाज, निवासी गांव मोहम्मदपुर माफी, फरमान नाज पुत्र आरिफ, निवासी गांव मोहम्मदपुर माफी, फरियाद पुत्र उजागर, पूठखास, मेरठ व जाकिर पुत्र साबिर, जानी खुर्द, मेरठ शामिल हैं। आरोपी शाकिर पुत्र साबिर निवासी जानी खुर्द अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
आज अदालतों में नोवर्क रहेगा
मुजफ्फरनगर । 11 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को संघर्ष समिति (हाई कोर्ट बेंच स्थापना) द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ता गण समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
अनिल जिंदल अध्यक्ष व जितेंद्र कुमार महासचिव जिला बार एसोसिएशन तथा अनिल दीक्षित अध्यक्ष व ब्रिजेंद्र कुमार मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।
नर्सिंग हॉस्टल में सिपाही करने लगा गंदा काम,और फिर ...
मुरादाबाद। यहां नर्सिंग हॉस्टल में सिपाही द्वारा नर्स की नहाते समय वीडियो बनाने के आरोप पर हंगामा हो गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। नर्स ने मुकदमा दर्ज करने के लिए सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी हेमराज मीना ने सिपाही को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि जिला अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल में सिर्फ नर्स को रहने की स्वीकृति है, जिससे वह ड्यूटी करने के बाद वहां आराम कर सकें। कॉमन बाथरूम अलग बने हुए हैं। बराबर-बराबर बाथरूम बने हैं। इसमें अंदर से दीवार छोटी है, जिससे कोई भी एक बाथरूम से दूसरे बाथरूम में आराम से पहुंच सकता है। मंगलवार की सुबह एक नर्स बाथरूम में नहाने के लिए गई। आरोप है कि दूसरी नर्स के सिपाही पति ने वाशिंग मशीन के ऊपर खड़े होकर उसकी वीडियो बनाना शुरू कर दिया । कपड़े उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तो उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी तो नर्स ने इस पर हंगामा मचा दिया। हंगामा होने पर सिपाही नर्स पत्नी भी वहां पहुंच गई। इस दौरान पीड़ित ने सिपाही को पीट भी दिया था। सिपाही की पत्नी ने फौरन ही मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 50000 रिक्त पदों पर होंगी दनादन भर्ती
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 24,473 और सहायिका के 26007 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्री प्राइमरी की तर्ज पर संचालित करने और किराये पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद के भवन में संचालित करने के भी निर्देश दिए हैं। ऐसे करीब 12,800 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जो किराये पर चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री मंगलवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने तीन से छह वर्ष की उम्र वाले बच्चों के पोषण स्तर और आंगनबाड़ी केंद्र में उनके नामांकन व उपस्थिति में सुधार लाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्री प्राइमरी की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने के साथ करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने नवरात्र से शुरू हो रहे गरम भोजन योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार में मौसमी फल, बिस्कुट और श्री अन्न (मोटे अनाज) को भी शामिल करने को कहा है। उन्होंने मोहल्लावार पार्क के एक कोने में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका निर्माण निजी कंपनियों के सीएसआर फंड, नगर विकास विभाग के फंड से कराया जाए ।
गुड न्यूज : 16 अक्टूबर से चलेगी रैपिड रेल
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्तूबर को दुहाई से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिकता खंड पर देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। साहिबाबाद स्टेशन के सामने वसुंधरा सेक्टर-8 में प्रधानमंत्री की जनसभा होगी। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं।
दुहाई से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर के प्राथमिकता खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनों का यात्रियों के लिए संचालन शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। एनसीआरटीसी के अधिकारी इस खंड का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं।
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023
आशुतोष स्वरूप की अंतिम यात्रा में जुटे लोग, पालिका में रहा अवकाश
मुजफ्फरनगर। प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी आशुतोष स्वरूप बंसल मंगलवार को गमगीन माहौल में पंचतत्व में विलीन हो गये। बीती रात कार्डियक अरेस्ट होने के कारण आशुतोष स्वरूप का आकस्मिक निधन हो गया। वो 69 साल के थे। उनके पिता स्व. विष्णु स्वरूप शाह जी मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से 60 के दशक में निर्दलीय विधायक चुने गये थे। वो अपने परिवार में सबसे बड़े पुत्र थे। उनके चार पुत्रियां हैं। आज शहर श्मशान घाट पर उनकी अंत्येष्टि में जिले के राजनेता, शिक्षाविद, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। उनके भतीजे ने मुखाग्नि दी। उनके अचानक हुए निधन के कारण उनकी कनाडा में रह रही पुत्री अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। आशुतोष स्वरूप नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ थे, जिस कारण आज पालिका में शोक सभा हुई और इसके बाद अवकाश घोषित कर दिया गया।
पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु स्वरूप के सबसे बड़े बेटे और पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के भतीजे आशुतोष स्वरूप का बीती रात अचानक ही दुखद निधन हो गया। देर रात जैसे ही ये खबर फैली तो लोग भी उनके आकस्मिक निधन से भौचक्क हो गये और रात्रि में ही उनके आवास पर रिश्तेदारों व अन्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था उनकी एक बेटी परिवार सहित कनाडा में रहती है, जो यहां नहीं आ पाई। पूरे स्वरूप परिवार में गहरे शोक की लहर दिखाई दी। सवेरे साढ़े नौ बजे होली एंजिल्स के सामने स्थित स्वरूप आवास से आशुतोष बंसल की अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई। उनके भाई शंकर स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं अन्य ने जैसे ही उनकी अर्थी को अपने कंधों पर उठाया, तो परिवार में कोहराम नजर आया। उनकी बेटियों और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। परिवार की महिलाएं भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल रहीं। अंतिम यात्रा वाहन से उनका पार्थिव शरीर शहर श्मशान घाट ले जाया गया, जहां पर उनकी अंत्येष्टि हुई। उनके भतीजे और शंकर स्वरूप के पुत्र अभिनव स्वरूप ने मुखाग्नि दी। गौरव स्वरूप, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप बब्बल, अजय स्वरूप अज्जू, मनोज स्वरूप, कार्तिक स्वरूप, करण स्वरूप, माधव स्वरूप, मीनाक्षी स्वरूप सहित सभी परिजनों की मौजूदगी में आशुतोष स्वरूप बंसल पंचतत्व में विलीन हो गये।
इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, सपा नेता प्रमोद त्यागी एड़, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल, आकाश कुमार एसडी गु्रप, उद्यमी भीमसेन कंसल, कुंजबिहारी अग्रवाल, पियूष अग्रवाल मूलचंद रिसोर्ट, कुशपुरी, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, शरद बंटी, पूर्व सभासद विकल्प जैन, भाजपा नेता राहुल गोयल, व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, सुखदर्शन सिंह बेदी, उद्यमी अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, स. अमरजीत सिंह सिडाना, इलम सिंह गुर्जर, पूर्व सभासद लक्ष्मण सिंह, आशुतोष गुप्ता, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
वहीं पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ आशुतोष स्वरूप का निधन होने के कारण मंगलवार को शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। पालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की और इसके साथ ही पालिका में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया। शोक सभा में ईओ हेमराज सिंह, एई अखंड प्रताप, जेई कपिल कुमार व विकास कुमार, एई सुनील कुमार, टीएस नरेश शिवालिया, ओमवीर सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
MURDER : मुजफ्फरनगर मौसेरे भाइयों ने की भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या , कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । रिश्तो मे एक बार फिर से खून के प्यासे भाइयों ने भाई की हत्या कर दी ।
मामला जानसठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पैसों के लेनदेन को लेकर मौसेरे भाइयों ने भाई की हत्या कर दी। जानसठ थाना क्षेत्र के चितौडा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर अली मोहम्मद नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, भारी पुलिस बल मौके पर, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।।
यूपी पुलिस में 20 नवंबर तक अवकाश पर रोक
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर 15 अक्तूबर से लेकर 20 नवंबर तक रोक लगा दी गई है। अब उन्हें दीपावली के बाद ही अवकाश मिल सकेगा।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों के अवकाश लेने पर रोक लगा दी है। डीजीपी विजय कुमार की ओर से समस्त डीजी, एडीजी, पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जीआरपी, पीएसी को जारी आदेश के मुताबिक दुगार्पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दृष्टिगत 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। इसमें समस्त तरह के अवकाश शामिल हैं। विशेष परिस्थितियों में अवकाश के लिए उच्चाधिकारियों की पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। विशेष अवकाश के लिए यह फैसला लागू नहीं होगा।
पूर्व बिजनौर लोकसभा सांसद स्वर्गीय संजय चौहान की 62 वी जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर । नसीरपुर रोड स्थित प्रेरणा स्थल पर संजय चौहान (पूर्व सांसद बिजनौर लोकसभा क्षेत्र ) जी का 62 वी जयन्ती मनाया गया।जिसमें सभी पार्टी व संगठन के सदस्य मौजूद रहे। सर्वप्रथम हवन पूजन कर सभी ने स्वर्गीय संजय चौहान की समाधि पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
संजय चौहान ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते हुए हर समस्या पर उन्होंने आवाज उठाई। रेलवे लाइन की उनकी एक मुख्य मांग थी जो मेरठ से हस्तिनापुर होते हुए बिजनौर से जोड़ना था आज उस पर तेजी से काम चल रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में उन्होंने सबसे पहले एक आवाज उठाई थी कि हमारे यहां दिल्ली से हरिद्वार के लिए कोई अच्छी ट्रेन नहीं थी और इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुआ था दोहरीकरण भी नहीं हुआ था वह आवाज बहुत जोरों से उठाई थी व इस पर भी आज काम चल रहा है। वह एक सादगी भरे इंसान थे वह हमेशा कहते थे कर्म ही पूजा है एवं सत्य का शत्रु स्वार्थ है।
गौरतलब है कि बिजनौर के पूर्व सांसद संजय चौहान का दो अक्टूबर 2015 हृदयाघात के चलते निधन हो गया था । दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी । उनकी मृत्यु की खबर सुनकर मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले में शोक की लहर दौड़ गई थी । संजय चौहान के निधन से गुर्जर राजनीति को कड़ा झटका लगा था। संजय चौहान मूलत: कैराना के गांव बीनड़ा के रहने वाले थे। उनके पिता चौधरी नारायण सिंह गुर्जर राजनीति के आधार स्तंभ व यूपी के उपमुख्यमंत्री रहे। संजय चौहान 1996 में मोरना विधानसभा से सपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने, उनके सामने तब बसपा ने माफिया रहे नफीस कालिया को टिकट देकर उन्हें शिकस्त देनी की कोशिश की थी मगर उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी, हालांकि 2002 में वह विधानसभा चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होंने रालोद ज्वाइन की और बिजनौर लोकसभा सीट से वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए। संसद सदस्य के तौर पर संजय चौहान अनुमान समिति, फूड कंज्यूमर अफेयर व लोक वितरण समिति के सदस्य रहे। पूर्व सांसद अपने पीछे पत्नी, पुत्र चंदन सिंह चौहान व एक अन्य पुत्र-पुत्री को छोड़कर गए थे।
संजय चौहान की राजनैतिक विरासत को उनके पुत्र चन्दन चौहान ने सँभालते हुए समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में खतौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा मगर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा । वर्तमान में चन्दन सिंह चौहान राष्ट्रीय लोक दल के युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से गठबंधन के विधायक हैं और वर्तमान में बिजनौर लोकसभा में गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चर्चाओं में है।
*अक्टूबर में जन्म तो अक्टूबर में ही हुई थी मृत्यु।*
बिजनौर लोकसभा के पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय चौहान की ज़िंदगी का यह एक इत्तेफ़ाक़ भी रहा कि उनका जन्म 10 अक्टूबर को हुआ था तो मृत्यु भी अक्टूबर के महीने में ही 2 अक्टूबर को हुई थी ।
MUZAFFARNAGAR : चचेरे भाई की हत्या में देहाती गायिका फरमानी नाज के भाई और पिता सहित 4 गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । देहाती गायक फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या में फरमानी नाज के सगे भाई और पिता सहित चार लोगों को जेल भेजा गया है।
*सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि*
मुज़फ्फरनगर। सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर अयोजित श्रद्धांजलि सभा मे पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा की अपने प्रथम मुख्यमंत्री कार्यकाल में ही मुलायम सिंह यादव ने किसानों गरीबों मजदूर पिछड़े दलित के हित के फैसले लेकर तथा राजनीति में भागीदारी से वंचित लोगों को आगे बढ़ने का काम किया।
सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर सपा नेता राकेश शर्मा बॉबी त्यागी चरथाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हर वर्ग हर जाति को अधिकार सम्मान देने की लड़ाई मजबूती से लड़ी है वह हमारे बीच नहीं है। लेकिन उनकी विचारधारा संघर्ष को सपा कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहेंगे।
सपा नेता शौकत अंसारी,रविंद्र कुमार एडवोकेट,असद पाशा सरदार तरनजीत सिंह, दर्शन सिंह धनगर ने अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजनीति में सांप्रदायिकता के आधार पर देश की एकता अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाली पार्टी के विरुद्ध संघर्ष करने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,सपा नेता राशिद सिद्दीकी, मौलाना नज़र मौहम्मद, महानगर महासचिव सलीम मलिक, रमेशचंद्र शर्मा,सैय्यद अली अब्बास काज़मी,रोहन त्यागी,वीरेंद्र तेजियांन, सत्यवीर प्रजापति, शमशेर मलिक,अलीशेर अंसारी,यशपाल सिंह, मीर हसन,नासिर राणा, पवन पाल, सियानन्द शर्मा,पवन गिरी,अमलेश शर्मा,युवा सपा नेता राशिद मलिक,आशीष त्यागी, शाहीन बेगम, सुमित पंवार बारी, रामपाल सिंह पाल, सपा सभासद अन्नू क़ुरैशी, वाजिद मैम्बर, सभासद शहजाद, सभासद सत्तार मंसूरी, हसीब राणा, मैम्बर सुंदर सिंह,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट,धर्मेंद्र सिंह पंवार,हनीफ इदरीसी, गुफरान तेवड़ा, रवि कुमार, नदीम राणा, डॉ सुरेश चन्द प्रजापति, राजेन्द्र कौशिक, मेहरबान तावली, वसीम राणा, रवि कुमार,दुर्गेश पाल,विनोद शर्मा,फरीद कस्सार,अहसान अंसारी,शगुन पाल, काज़ी सरफराज,अनुज गुर्जर सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्वच्छता जागरूकता अभियान में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में टापर्स को जनपद न्यायाधीश ने सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महात्मा गाँधी जी की 154वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद के विद्यालयों में किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को मान0 जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर श्री विनय कुमार द्विवेदी जी के द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मा0 अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवगत कराया कि महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 02-10-2023 से 08-10-2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद में स्थित विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जनपद के विकास खण्डों से 122 चित्रकला एवं 122 निबन्ध प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियाँ जनपद स्तर पर प्राप्त हुई।
माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला में कु0 रश्मि (वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज, मु0नगर) ने प्रथम स्थान, दीपक कुमार (किसान इण्टर कॉलेज, अलीपुर खेड़ी-बघरा) ने द्वितीय स्थान एवं कु0 मेधावी (एसडी कन्या इण्टर कॉलेज, झाँसी रानी, मु0नगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 सलोनी (राजकीय हाईस्कूल, जन्धेड़ी), कु0 मनीषा (राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, शाहपुर) एवं कु0 अपूर्वा सैनी (एसडी कन्या इण्टर कॉलेज, झाँसी रानी, मु0नगर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में क्रमशः महक फात्मा (कम्पोजिट विद्यालय, बुड़ीना खुर्द) एवं अफ्शां (कम्पोजिट विद्यालय, अमीरनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मान0 जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर श्री विनय कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मा0 अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री कुलदीप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व नोडल अधिकारी तथा सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं के साथ उनके शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
Featured Post
मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...