मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महात्मा गाँधी जी की 154वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद के विद्यालयों में किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को मान0 जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर श्री विनय कुमार द्विवेदी जी के द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मा0 अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवगत कराया कि महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 02-10-2023 से 08-10-2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद में स्थित विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जनपद के विकास खण्डों से 122 चित्रकला एवं 122 निबन्ध प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियाँ जनपद स्तर पर प्राप्त हुई।
माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला में कु0 रश्मि (वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज, मु0नगर) ने प्रथम स्थान, दीपक कुमार (किसान इण्टर कॉलेज, अलीपुर खेड़ी-बघरा) ने द्वितीय स्थान एवं कु0 मेधावी (एसडी कन्या इण्टर कॉलेज, झाँसी रानी, मु0नगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में कु0 सलोनी (राजकीय हाईस्कूल, जन्धेड़ी), कु0 मनीषा (राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, शाहपुर) एवं कु0 अपूर्वा सैनी (एसडी कन्या इण्टर कॉलेज, झाँसी रानी, मु0नगर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में क्रमशः महक फात्मा (कम्पोजिट विद्यालय, बुड़ीना खुर्द) एवं अफ्शां (कम्पोजिट विद्यालय, अमीरनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मान0 जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर श्री विनय कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मा0 अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री कुलदीप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व नोडल अधिकारी तथा सम्मानित होने वाले छात्र/छात्राओं के साथ उनके शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें