मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

मानसिक स्वास्थ्य शिविर का जिला अस्पताल ने किया आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक के सामने वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल की अपर निदेशक महोदया डॉ ज्योत्सना वत्स के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज के तनाव भरे जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने उनके मानसिक स्वास्थ्य संबंधी भ्रमों को दूर करने एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करना अति आवश्यक है जिसके लिए यह शिविर अत्यंत सार्थक प्रयास है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी स्वास्थ्य की परिभाषा का एक आयाम मानसिक स्वास्थ्य को भी बनाया है मानसिक स्वास्थ्य के बिना हमारे पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना संभव नहीं है यह एक ऐसा विषय है जिस पर लोग खुलकर बात करने से  लज्जा का अनुभव करते हैं हमें उसको तोड़कर इसके बारे में खुलकर बात करनी चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे ने संबोधित करते हुए कहा कि  मानसिक रोगों के स्वास्थ्य के प्रति व्याप्त भ्रांतियां को समाप्त करने तथा मानसिक रोगों के विषय में जागरूकता लाने  हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कमरा नंबर 6  में ओपीडी की जाती है तथा जिला महिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 104 में मनकक्ष स्थापित है जहां मानसिक रोगियों की काउंसलर द्वारा निशुल्क काउंसलिंग कराई की जाती है। 

कार्यक्रम में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पंवार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस॰के॰ त्यागी,  मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पण जैन, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा ,डीपीएम विपिन कुमार ,मानसिक रोग परामर्शदाता मनोज कुमार, कुमारी अंशिका ,स्टाफ नर्स कपिल आत्रे सहित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एवं शिविर में आए सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...