मुजफ्फरनगर । रतनपुरी के मोहम्मदपुर माफी निवासी खुर्शीद की हत्या में पुलिस ने यू-ट्यूब गायिका फरमानी नाज के पिता आरिफ और भाई फरमान नाज समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। बताया गया है कि फरमानी नाज के भाई की पत्नी व साली से मोबाइल पर बात करने के शक में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मदपुर माफी निवासी 18 वर्षीय खुर्शीद की पांच अगस्त की रात करीब सवा आठ बजे बाइक सवार तीन हमलावरों ने गांव में घूमने जाते समय चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता वली मोहम्मद ने तीन अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी देहात ने बताया कि हत्याकांड मेंं यू-ट्यूब गायिका फरमानी नाज के पिता व भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपियों का चालान कर दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फरमान नाज के घर खुर्शीद का आना जाना था। इसी बीच खुर्शीद फरमान की हापुड़ निवासी साली से मोबाइल पर बातचीत करने लगा। यही नहीं खुर्शीद का भाई मुर्शीद फरमान की पत्नी से मोबाइल पर बातचीत करता था। इससे आरोपी पक्ष को शक हो गया। फरमान ने अपने पिता आरिफ व तीन अन्य साथियों जाकिर, शाकिर व फरियाद के साथ खुर्शीद की हत्या की योजना बनाई। घटना के समय जाकिर, शाकिर और फरियाद पास के गन्ने के खेत में छिप गए थे। खुर्शीद के घर से निकलते ही आरिफ ने इसकी सूचना फरमान को दी। फरमान ने व्हाट्सएप कॉल करके खेत में छिपे जाकिर को खुर्शीद के विषय में बताया। जैसे ही खुर्शीद खेत के पास से गुजरा, तभी खेत में छिपे हमलावरों ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा बाइक बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में- आरिफ पुत्र बानी बाज, निवासी गांव मोहम्मदपुर माफी, फरमान नाज पुत्र आरिफ, निवासी गांव मोहम्मदपुर माफी, फरियाद पुत्र उजागर, पूठखास, मेरठ व जाकिर पुत्र साबिर, जानी खुर्द, मेरठ शामिल हैं। आरोपी शाकिर पुत्र साबिर निवासी जानी खुर्द अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें