मुज़फ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली के भोपा रोड स्थित तिरुपति सिलेंडर फक्ट्री में 50 वर्षीय कर्मचारी का शव पड़ा मिला की सूचना कर्मचारी के साथियों से परिजनों को मिली तो वह फैक्ट्री पर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास, लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। उधर, फैक्ट्री में कुछ नकाबपोश गेट पर खड़े रहने पर वहाँ लोगों की भीड़ पीड़ितों के लिए एकत्रित हो गयी।
दरअसल, कूकड़ा के कमलनगर निवासी चरणसिंह तिरुपति सिलेंडर फैक्ट्री में चालक था। मृतक के परिवारजनों ने बताया की बुधवार दोपहर से उनकी बात नही हो पाई थी। मोबाइल भी नही उठ रहा था, जिसको लेकर वह चिंता में आ गये। परिवार वालों ने उनके साथियों ने वार्ता की तो अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। चरण सिंह फैक्ट्री के अंदर एक बंद कमरे में मृत हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। इस बात पर परिजन सहित कूकड़ा, कमलनगर, अमित विहार के लोग एकत्रित हो गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। फैक्ट्री संचालक की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए लोग हंगामे करते हुए वार्ता की जिद पर अडे रहे। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री के अंदर कुछ दबंग युवक लठ लेकर बैठे हैं, जो पीड़ितों को डराने का प्रयास कर रहे है, जो पुलिस कर्मियों के सामने भी दबंग बनकर खड़े रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें