बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

मौलवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ना हुई तो 15 को नगला राई में महापंचायत


 मुजफ्फरनगर । स्वामी यशवीर महाराज ने नंगला राई में  15 अक्टूबर को हिन्दू महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है। 

उन्होंने चेतावनी दी कि चंडीगढ़ से अपहृत नाबालिग हिन्दू लडके का धर्मांतरण कराने वाले व खतना कराने वाले  मौलवी व बच्चे के आधार कार्ड मे मुस्लिम नाम कराने के लिए प्रयत्न करने वाले नंगला राई के प्रधान पर यदि चरथावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो 15 अक्टूबर को नंगला राई में ग्राम प्रधान के सामने अनिश्चित कालीन धरना होगा व बडी हिन्दू महापंचायत होगी जब तक धर्मातंरण कराने वाले मौलवी व प्रधान पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा तब तक आन्दोलन चलेगा। इस घटना से हिन्दू समाज में बहुत आक्रोश है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

  पंचांग तथा राशिफल दिनांक - 28 अगस्त 2025 दिन - बृहस्पतिवार  विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शरद मास - भाद्रपद पक्ष - शुक्ल तिथि ...