मुरादाबाद। यहां नर्सिंग हॉस्टल में सिपाही द्वारा नर्स की नहाते समय वीडियो बनाने के आरोप पर हंगामा हो गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। नर्स ने मुकदमा दर्ज करने के लिए सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी हेमराज मीना ने सिपाही को निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि जिला अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल में सिर्फ नर्स को रहने की स्वीकृति है, जिससे वह ड्यूटी करने के बाद वहां आराम कर सकें। कॉमन बाथरूम अलग बने हुए हैं। बराबर-बराबर बाथरूम बने हैं। इसमें अंदर से दीवार छोटी है, जिससे कोई भी एक बाथरूम से दूसरे बाथरूम में आराम से पहुंच सकता है। मंगलवार की सुबह एक नर्स बाथरूम में नहाने के लिए गई। आरोप है कि दूसरी नर्स के सिपाही पति ने वाशिंग मशीन के ऊपर खड़े होकर उसकी वीडियो बनाना शुरू कर दिया । कपड़े उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तो उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी तो नर्स ने इस पर हंगामा मचा दिया। हंगामा होने पर सिपाही नर्स पत्नी भी वहां पहुंच गई। इस दौरान पीड़ित ने सिपाही को पीट भी दिया था। सिपाही की पत्नी ने फौरन ही मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें