रविवार, 8 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNGAR : मकान का लेंटर गिरने से मजदूर की मौत

मुजफ्फरनगर । शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तावली में मकान का लेंटय गिरने से हादसे में एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर घायल हुआ है। 

गांव तावली में एक मकान में लेंटर तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे के इसमें  मौके पर काम कर रहे एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण घायल को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

एक के बाद एक भूकंप के छह झटकों से अफगानिस्तान में भारी तबाही, दो हजार मौतें

 


काबुल। पश्चिमी अफगानिस्तान में एक के बाद एक 6 भूकंप के झटकों से भारी तबाही हुई है। कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पश्चिमी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंपों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 हो गई है। पिछले दो दशकों में देश में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने कहा कि शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद आए तेज झटकों ने दर्जनों लोगों की मौत हो गई।

ASTRO : इन राशियों पर होगी कृपा भगवान भास्कर की

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 08 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - नवमी सुबह 10:12 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुष्य 09 अक्टूबर रात्रि 02:45 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

🌤️ *योग -सिद्ध पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:52 से शाम 06:21 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:32*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:19*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - दशमी का श्राद्ध,रविपुष्यामृत योग पुण्य काल सूर्योदय से रात्रि 02:45 (09 अक्टूबर 02:45 AM) तक*

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

        🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *इससे आपका मन लगने लगेगा* 🌷

➡ *यदि दुकान अथवा व्यवसाय-स्थल पर आपका मन नहीं लगता है तो इसके लिए आप जिस स्थान पर बैठते हैं वहाँ थोडा-सा कपूर जलायें, अपनी पसंद के पुष्प रखें और स्वस्तिक या ॐकार को अपलक नेत्रों से देखते हुए कम-से-कम ५ – ७ बार ॐकार का दीर्घ उच्चारण करें |*

➡ *अपने पीछे दीवार पर ऊपर ऐसा चित्र लगायें जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य हो, ऊँचे –ऊँचे पहाड़ हों परंतु वे नुकीले न हों और न ही उस चित्र में जल हो अथवा यथायोग्य किसी स्थान पर आत्मज्ञानी महापुरुषों, देवी-देवताओं के चित्र लगायें | इससे आपका मन लगने लगेगा |*

🙏🏻 *

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *पितृ पक्ष* 🌷

🙏🏻 *अभी पितृ पक्ष चल रहा है |  अपने घर के लोग जो गुजर गये हैं | उनकी आत्मा को शांति देने के लिए इतना जरूर करें कि अब सर्व पितृ अमावस्या आयेगी, (14 अक्टूबर 2023 शनिवार को ) उस दिन गीता का 7 अध्याय पाठ करें, सूर्य भगवान के सामने जल और अन्न ले जाकर प्रार्थना करें कि: "हे सूर्यदेव, यमराज आपके पुत्र हैं, हमारे घर के जो भी गुजर गये उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, आज के गीता के पाठ का पुण्य उनके लिए दीजिये" पितृ गण राजी होंगे, घर में अच्छी संतान जन्म लेगी यह सर्व पितृ अमावस्या के दिन जरूर करें।*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *उन्नतिकारक कुंजियाँ* 🌷

 👉🏻 *हल्का भोजन करने से शरीर में स्थूलता कम होती है, मन भी सूक्ष्म होता है | सूक्ष्म मन प्रसन्नता का द्योतक है |*

👉🏻 *भृकुटी में तिलक करने से ज्ञानशक्ति का विकास होता है |*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है।


आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44


 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका किसी मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आपके व्यवसाय में आपके कुछ मित्र भी आपके शत्रु बन सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। संतान के फरमाइश पर आप उन्हें कहीं घूमने फिराने आने लेकर जा सकते हैं। आप अपनी किसी डील को फाइनल करते समय अपनी बातें स्पष्ट रखें, नहीं तो बाद में कोई समस्या आ सकती है। संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। अपने बिजनेस के कामों आप दिन का काफी समय लगाएंगे और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आप वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरते, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपने व्यापार में किसी को साझेदारी ना बनाएं, नहीं तो वह आपको समस्या दे सकती हैं और सरकारी नौकरी की प्रयास कर रहे लोग  किसी खुशखबरी को पाकर प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी छोटे-मोटे सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। किसी बड़े सदस्य को रिटायरमेंट मिलने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं, लेकिन आप किसी से धन उधार ना लें।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। आप अपनी समस्याओं के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन माताजी की सेहत में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो उसने सुधार होगा। आपका कोई विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकता है। आप अपने मकान, दुकान आदि की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो उसमे आपको अपने पिताजी की ओर से अच्छा सहयोग मिलेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। आपको बिजनेस में यदि किसी डील के फाइनल होने की पूरी उम्मीद थी, तो वह लटक सकती हैं। विरोधी की किसी बात को लेकर आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपके परिवार के सदस्यों को कोई समस्या हो, तो उसमें ढील ना दें और यदि आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसमें बहुत ही सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी कानूनी मामले में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपकी कोई जरूरी जानकारी लीक कर सकता है। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके चल- अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले। संतान की जरूरत का पूरा ध्यान दें, नहीं तो वह नाराज हो सकती है। जीवनसाथी से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला राशि के जातकों के लिए दिन आय के नए-नए स्रोत खोलेगा। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में कुछ नई मशीनरी लगाकर अपने व्यापार में बढ़ोतरी कर सकते हैं, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें बचत की योजना पर पूरा ध्यान देंगे और आपको किसी काम को लेकर आपने परिजन से उसे बातचीत करनी पड़ सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन आप उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा आवश्यक करें, नहीं तो उनके खोने और चोरी होने का भय सता रहा है। संतान के कहने में आकर किसी ऐसे काम के लिए हां कर सकते हैं, जिसे करने की आपकी बिल्कुल इच्छा नहीं थी, लेकिन जीवनसाथी से मिल बैठकर आप कुछ भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी काम के लिए योजना बनाकर चलना ही बेहतर रहेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, जिसे देखकर आपको खुशी होगी, लेकिन आप संतान की तरक्की को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, इसलिए आप उनके करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अपने किसी सहयोगी से कोई वस्तु उपहार स्वरूप प्राप्त हो सकता है, लेकिन आपको किसी काम में निवेश बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, जो लोग नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा में ढील बिल्कुल ना दें, नहीं तो उनसे समस्या हो सकती है। आपके किसी काम में ढील देना आपको नुकसान दे सकता है, लेकिन माता-पिताजी से आप किसी बिजनेस संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और उसी काम को आप दोबारा ना करें।

 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। आप अपने गृहस्थ जीवन में साथी को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उनके लिए आप कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं, लेकिन आप किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करके परिवार के किसी सदस्य से लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं, जिससे आपके रिश्तों में दरार खड़ी हो सकती है। आप अपने घर को रिनोवेट करने के लिए भी लंबे समय से विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज दूर होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप यदि अपने  वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होंगी। आप किसी संपत्ति में निवेश बहुत ही सोच विचारकर करें। आपको किसी मन में आए विचार को अपने व्यापार पर अमल करना होगा, उससे आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। आपको घूमने फिरने के दौरान किसी महत्वपूर्ण जानकारी के मिलने पर भी चुप रहना होगा। विरोधियों की चालों को आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

पूर्व विधायक उमेश मलिक ने किया पुरकाज़ी विधानसभा के कई गांवों का दौरा

 


मुजफ्फरनगर । छपार में कालेज की जमीन पर इलैक्ट्रीक बस अड्डे और जीएसटी कार्यालय के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। 

भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक पुरकाजी के गांव फलौदा किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। छपार में उन्होंने कहा कि जय भारत इंटर कालेज की भूमि की प्रशासन के साथ चल रही लडाई में वे प्रबंध समिति के साथ खड़े हैं ओर कालेज हित में लडाई लड़ते रहेंगे

  शनिवार को पूर्व विधायक एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे वे कुछ देर के लिए जय भारत इंटर कालेज प्रबंधक राजेश त्यागी के आवास पर रुके उन्होंने कालेज की 92 बीघा भूमि जिसपर प्रशासन कब्ज़ा करके उसपर इलेक्ट्रिक बस अड्डा, कलेक्ट्रेट व जीएसटी भवन बनाने के प्रस्ताव शासन को भेज रहा है उसके बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा कि क्षेत्र व गांव के बुजुर्गों ने चकबंदी में थोड़ी थोड़ी जमीन इकठठा कर कालेज को दान दी ओर आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा का मंदिर बनाया इसमें प्रशासन को भवन निर्माण करने का कोई अधिकार नहीं है। प्रशासन की उक्त कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। उक्त भूमि को किसी भी कीमत पर नहीं जाने देंगे। उसकी लडाई लडी जायेगी इसके लिए वे गांव व क्षेत्र की जनता के साथ है। राजकुमार त्यागी अध्यक्ष, संजय त्यागी, बबलू त्यागी, श्रवण त्यागी, प्रदीप त्यागी, बल्लू त्यागी, सतेंद्र त्यागी, वीरेंद्र वर्मा, ऋषिपाल पाल, रतनेश त्यागी, हिमांशु, सत्यप्रिय त्यागी आदि मौजूद रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सीएचसी जानसठ का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ का निरीक्षण किया गया। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जानसठ का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें रसीद कक्ष, दवा स्टॉक कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्रयोगशाला और अन्य पटल में आम जनमानस को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की गई।  


अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सको को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त स्टाफ समय से अपने कार्यालय पहुंचकर पीडित व्यक्तियों को इलाज समय पर करें‚ गंभीर बीमार व्यक्तियों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का कोई भी कर्मचारी बेवजह मरीज या उनके तीमारदारों से कोई अवैध वसूली ना करे यदि कोई कर्मचारी ऐसा घिनौना कृत्य करता हुआ पाया गया तो उक्त के विरूद्ध विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। समीक्षा के उपरान्त स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मानकों को बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप वरिष्ठ उद्योगपति शरद गोयल ने श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ का किया पूजन




मुजफ्फरनगर। नई मंडी मेहता क्लब में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को शाम विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप और पूर्व सभासद विकल्प देने में कथा व्यास रमेश शास्त्री से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ व्यास पीठ का पूजन भी किया।

श्रीजी सेवा समिति के तत्वाधान मे मेहता क्लब में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस कथा व्यास श्री हिमेश शास्त्री जी द्वारा आज सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया। कथा में शुकदेव जी महाराज की विदाई हुई। इसके उपरांत फूलों की होली हुई जिसमें महाराज श्री ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा उपस्थित जनसमुह को भाव विभोर कर दिया।

इससे पूर्व आज की कथा में मुख्य यजमान प्रभात गर्ग व आज के मुख्य अतिथि श्री गौरव स्वरूप जी श्री मीनाक्षी स्वरूप जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर शरद गोयल, पूर्व सभासद विकल्प जैन ने व्यास पीठ पर पूजन कराया और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

आज की कथा में मुख्य संयोजक श्री सुनील कुमार गर्ग एडवोकेट सचिव ईश कौशल अनिल अग्रवाल विकल्प जैन अश्वनी रहेजा पीयूष शर्मा विनय बेदी संजीव धीमान सुभाष चंद्र ललित अरोड़ा विजय अरोड़ा विजय पांडे आदि का सहयोग रहा।

जेनरेटर पर रोक का आईआईए ने किया विरोध


मुजफ्फरनगर। आईआईए द्वारा कार्यकारिणी की एक बैठक होटल गोल्डन ऐरा में आयोजित की गयी । बैठक का शुभारम्भ आईआईए के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा उपस्थित सभी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया। 

सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल  ने कहा कि  सी0ए0क्यू0एम0 की गाइडलाइन के अनुसार 1 अक्टूबर से एन0सी0आर0 में डीजल जेनरेटर पूरी तरह से बंद हो गए है, जिससे इंडस्ट्री पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा व इंडस्ट्री को बहुत अधिक वित्तीय हानि होगी। 

उन्होंने कहा निर्बाध विद्युत सप्लाई नहीं मिलने के कारण ही इंडस्ट्री को मजबूरी में डीजल जनरेटर चलाना पड़ता है, इसके लिए यदि उद्योग अपने ईंधन को गैस में परिवर्तन करना भी चाहे तो ना तो अभी उपलब्धता है व गैस पर परिवर्तित करने व चलाने की कीमत भी बहुत अधिक है।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और 

सी ए क्यू एम, उद्योगों को बंद करने के आदेश जारी कर रहे हैं।

 हम प्रदेश सरकार से आग्रह करते है की उद्योगों को बंद करना समस्या का समाधान नहीं है । अभी मानकों के अनुरूप जनरेटर भी उपलब्ध नहीं है या उनकी सप्लाई माँग से अधिक होने के कारण कई महीनों की वेटिंग है l *हालांकि ताज़ा निर्देशो के अनुसार ग्रैप 1 में विद्युत सप्लाई बाधित होने पर डीजल जेनरेटर मानकों के अनुरूप चलाने की छूट दी गई है*

सचिव अमित जैन ने बताया की आईआईए जल्दी ही इस संबंध में एनजीटी कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहा हैं, इसके लिए ग़ाज़ियाबाद के एक सीनियर एडवोकेट से वार्ता हुयी है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अमित जैन ने बताया की हमारी एमडी यूपीपीसीबी से मेरठ में विद्युत समस्याओ के समाधान हेतु मीटिंग हुई है।

आईआईए सदस्य अमन गुप्ता ने उद्योग में बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, व्हाट्सएप,ऑडिट ट्रेल और आईटी के उपयोग पर जानकारी कार्यकारिणी को दी जिससे औद्योगिक इकाइयों को अवश्य लाभ मिलेगा ।


सभा के अंत में आईआईए के वाइस चेयरमैन अमित गर्ग ने  बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में सर्वश्री  विपुल भटनागर,  कुश पुरी, सुधीर गोयल, मनोज अरोरा, मनीष भाटिया, पंकज जैन, राहुल मित्तल, संदीप जैन, राज शाह,  अरविन्द मित्तल, सुधीर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, प्राचीर अरोरा, पंकज मोहन गर्ग, प्रीथुल जैन, उमेश गोयल, अरविन्द गुप्ता शमित अग्रवाल, कपिल मित्तल, मुकुल गोयल, अनुज गर्ग, अतुल अग्रवाल, प्रगति कुमार, राकेश जैन, जगमोहन गोयल आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । अपरजिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में तहसील जानसठ के सभागार में  सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील जानसठ में अपरजिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जन–मानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 37 शिकायतों में राजस्व, पुलिस‚ विकास व अन्य आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई‚ जिसमे से 02 शिकायतो का निस्तारण मोके पर ही किया गया। उक्त प्राप्त शिकायतों को अपरजिलाधिकारी प्रशासन द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की जांच कर निस्तारण  समय सीमा मे किया जाए। उक्त तहसील समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार‚ तहसीलदार जानसठ‚ क्षेत्राधिकारी जानसठ एव सहित सम्बन्धित कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।  

अपरजिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा तहसील बुढाना मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान महाेदय द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। तहसील बुढाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 41 शिकायते प्राप्त हुई । 

बुढाना तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी महोदय बुढ़ाना श्री अरुण कुमार और अन्य विभागों केअधिकारी सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

जिला पंचायत बैठक में गर्मागर्मी के बाद बोर्ड बैठक का बहिष्कार


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में चल रही बोर्ड बैठक में गर्मागर्मी के बाद विपक्ष के 14 जिला पंचायत सदस्य ने और विपक्ष के नेता सत्येंद्र बालियान ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। 

उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य ना मिलने और बाधा डालने का जिला पंचायत अधिकारी व विपक्ष पर  आरोप लगाया। सूची ना मिलने पर सत्येंद्र बालियान ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। 

VIDIO : शामली रोड पर झूठे फल बेचने वाले विक्रेता का वीडियो वायरल


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली इलाके के शामली रोड पर एक फल व्यापारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह सेव को झूठा कर ठेली पर लगाता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर ट्रायल सफल


सहारनपुर। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू खतौली से सहारनपुर के न्यू पिलखनी तक दो इंजनों से सफल ट्रायल किया गया। अब एक नवंबर से रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू होगा। इसके बाद यात्री ट्रेनें लेट नहीं होंगी और यात्रियों को राहत मिलेगी। 

शनिवार को न्यू खतौली से न्यू पिलखनी तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का सफल परीक्षण किया गया। यह परीक्षण एलएंडटी की ओर से परियोजना के 225 किलोमीटर के हिस्से को पूरा कर चुका है, जबकि डीएफसीसी ने ईडीएफसी पैकेज के लिए 1337 किलोमीटर के हिस्से को पूरा कर लिया है। शनिवार दोपहर खतौली स्टेशन भवन में पूजा की गई। जहां से इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन से न्यू पिलखनी रेलवे स्टेशन तक ट्रायल किया गया। पूरे रेलवे ट्रैक पर कहीं कोई दिक्कत नहीं आई और सफल ट्रायल हो गया। अब इस रेलवे ट्रैक पर एक नवंबर से मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। माल लदी ट्रेनों को ट्रैक से निकाला जाएगा। मालगाड़ियों का अलग संचालन शुरू होने से यात्री ट्रेनें घंटों लेट नहीं होगी। क्योंकि, अभी तक मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों के एक ही ट्रैक है, जिसकी वजह से यात्री ट्रेनें अक्सर आउटर पर खड़ी रहती हैं। ट्रायल के दौरान डीएफसीसी से सीजीएम पवन, उपाध्यक्ष कुलदीप, एलएंडी अधिकारी एके सिंह, परियोजना निदेशक सतेंद्र सक्सेना, प्रोजेक्ट हैड रमन चौधरी आदि मौजूद रहे। 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया कोर्ट में पेश


मुज़फ्फरनगर । छेड़छाड़ के मामले  में फ़िल्म स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया  कोर्ट में पेश हुई है। आज आलिया सिद्दीकी सुप्रीम कोर्ट के वकील के साथ कोर्ट में पेश हुइ  एफ आर के विरुद्ध प्रोटेस्ट दाखिल करेगी। आलिया आज ऐसे वक्त पर आई जब किसी को भनक नही लगी आज  शनिवार था जब भीड़भाड़ काम थी। जब इस संवाददाता ने आलिया से वार्ता की तो उन्होंने कुछभी कहने से इनकार करदिया ओर कहा कि  समय आने पर बताया जाएगा। 

बता दे की आलिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील ने एक अर्जी विशेष अदालत पोक्सो में दाखिल किया  और प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा कोर्ट के ज़ज़ रितेश सचदेवा ने प्रोरेस्ट दाखिल करने के लिए  7 नवंबर नियत की है इसके बाद आलिया अपने वकील के साथ दिल्ली कार में लौट गई। 

इस बीच  विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बालयान ने बताया कि कोर्ट ने प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए 7 नवंबर नियत की है। एम रहमान

शनिदेव इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 07 अक्टूबर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 08:08 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 11:57 तक तत्पश्चात पुष्य*

🌤️ *योग - शिव सुबह 08 अक्टूबर सुबह 06:03 तक तत्पश्चात सिद्ध*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:58 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:32*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:20*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - अविधवा नवमी,नवमी का श्राद्ध,सौभाग्यवती का श्राद्ध*

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

            🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *सर्वलाभ की कुंजी* 🌷

 👉🏻 *कैसा भी बीमार व्यक्ति हो, उसको हरिनाम की, ‘हरि ॐ’ की साधना दे दो, चंगा होने लगेगा |* *बिल्कुल पक्की बात है !*

👉🏻 *आपको स्वस्थ रहना है तो भी भगवान का नाम, प्रसन्न तथा निरहंकारी रहना है तो भगवान का नाम, उद्योगी एवं साहसी होना है तो भगवान का नाम और पूर्वजों का मंगल करना है तो भी भगवान का नाम....|*

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *08 अक्टूबर 2023 रविवार को सूर्योदय से रात्रि 02:45 (09 अक्टूबर 02:45 AM) तक रविपुष्यामृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे


पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में आपकी कोई पुरानी डील फाइनल होते-होते रह सकती है। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें,तभी आप लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप यदि किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो,तो वहां लोगों से बहुत ही तोल मोल कर बात करें। आपका कोई मित्र आपसे यदि धन उधार मांगे तो आप उसकी मदद अवश्य करें। 

 


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

वृषभ राशि के जातकों को आज निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे अपना उधार दिया हुआ धन वापस लेने आ सकता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसी अन्य काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। आप अपनी संपत्ति का बंटवारा कर रहे हैं तो बहुत ही देखभाल कर करें,नहीं तो आपको कोई नुकसान हो सकता है। 



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके घर किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आपकी किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से भी नाराज हो सकते हैं। यदि किसी काम के पूरा होने में समस्या आ रही थी तो वह  पूरी हो सकती है। 



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी नए काम की चिंता सता सकती है। विद्यार्थियों ने यदि कोई परीक्षा दी थी तो उसके परिणाम आ सकते हैं। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान रहना होगा। आपको किसी परिवार के सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर अपने मित्रों से बातचीत कर सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको  कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। 


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे।  कार्यक्षेत्र में आज अधिकारी तारीफ करते नजर आएंगे जिसके बाद आपको तरक्की भी मिल सकती है। आपको किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपसे किसी ऐसी बात को लेकर बातचीत कर सकते हैं, जिसको लेकर आप परेशान थे। आप किसी जरूरी जानकारी को लीक ना होने दें। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझन लेकर आने वाला है जिनको लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे।  आपको अपने पिताजी की सेहत में चल रही किसी समस्या को लेकर डॉक्टरी परामर्श लेना पड़ सकता है। आपका कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है जिससे आपका कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों को  अपनी आंख व कान खुले रखकर काम करना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन आय के साधनों में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था तो आप उसे भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी जरूरी जानकारी को किसी अजनबी के सामने शेयर नहीं करना है नहीं तो वह उसका फायदा उठा सकते है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सेहत के लिहाज  से कमजोर रहने वाला है। आप आज अपने शारीरिक कष्टों  को नजरंदाज न करें नहीं तो आप किसी बड़ी बीमारी को दावत  दे सकते हैं। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपको कुछ जरुरी मामलों में ढील देने से बचना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है। माता जी से किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों में अच्छा रहने वाला है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं तो आज उन्हें फाइनल करने का मौका मिलेगा।  जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उन्हें आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आपको अपने किसी पुराने परिजन से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। विदेश में रह रहे किसी परिजन को लेकर आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप संतान की किसी इच्छा को पूरा कर सकते हैं। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर्स के साथ मिलजुल कर यदि किसी काम को करेंगे तो आप उसे समय से पहले पूरा करके दे सकते हैं। आपको किसी धन से संबंधित मामलों में स्पष्ट बनाए रखना होगी। परिवार में आपको किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है। कुछ लोग आपकी तरक्की में बाधा बन सकते हैं। 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने कुछ विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है जिसके बाद जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको कुछ जरूरी मामलों में ढील देने से बचना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप सावधानी बरतें। किसी की कही सुनी बातों में ना आएं नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके घर किसी परिजन के आने से आपको धन खर्च बढ़ सकता है। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिसमें आप पुराने गिले शिकवा दूर करेंगे। विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो वह उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को  किसी पुरानी नौकरी का ऑफर आ सकता है लेकिन उन्हें अभी पुरानी जगह ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आज आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी जिसे देख परिवार के सदस्यों को खुशी होगी

बीस हजार का ईनामी मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पंखी गैंग का बीस हजार का ईनामी शातिर घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके  कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 

 थाना शाहपुर पुलिस व एसओजी-2 की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त को  स्वाति अस्पताल बरवाला रोड  से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद की गई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेडा, खतौली से वांछित एवं 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है।

जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व पूर्व विधायक उमेश मलिक का अभिनंदन

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि शहर से सटा पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का इलाका फिर परिसीमन के बाद मुजफ्फरनगर के साथ जोड़ा जाएगा।

 केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर के परिसीमन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले परिसीमन में कटे हिस्से को जोडकर मुजफ्फरनगर को एक कर दिया जाएगा। जल्द ही मुजफ्फरनगर परिसीमन होगा। उन्होंने कहा कि पहले मोदीपुरम भी मुजफ्फरनगर लोकसभा का हिस्सा था। पिछले परिसीमन में इसे हटा दिया गया था।


गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम मंदिर समिति ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी  व पूर्व विधायक उमेश मलिक का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, तरुण पाल, हरेंद्र शर्मा, खतौली से पारस जैन, शरद शर्मा, सचिन त्यागी व घनश्याम भगत आदि भाजपा नेताओं का भी स्वागत किया गया।

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

आईजी मेरठ की निगरानी में होगी खुब्बापुर थप्पड़ कांड की जांच


मुजफ्फरनगर। सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन हेतु शासन द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के खुब्बापुर प्रकरण में छात्र को थप्पड मारने की घटना के पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ आई पी एस पुलिस अधिकारी श्री नचिकेता झा, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ को नामित किया गया है।

अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए गये युवक की हिंदू धर्म में वापसी



मुजफ्फरनगर। अपहरण कर मुस्लिम बनाए गये युवक का बघरा स्थित यशवीर आश्रम में शुद्धिकरण कर उसे फिर हिंदू धर्म में वापस लाया गया है। 

बताया गया है कि चंडीगढ़ के रायपुर से 7 साल पूर्व लापता हुआ एक युवक बुधवार को मुजफ्फरनगर से बरामद हुआ है। लापता युवक की उस समय जानकारी हुई जब वह आधार कार्ड पर अपना नाम चेंज करने के लिए जन सेवा केंद्र पर पहुंचा था। 7 साल पूर्व सन 2016 में एक 10 वर्षीय बालक विवेक का चंडीगढ़ के रायपुर से अपहरण कर लिया गया था। आरोप है कि मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित नगला रई गांव निवासी मतलूब नाम का एक व्यक्ति 7 साल पूर्व विवेक नाम के इस बालक को सहारनपुर से अपने साथ लेकर आया था। आरोप है कि वहां उसका धर्म परिवर्तन कराकर इस युवक का नाम मोहम्मद उमर रख दिया गया था, जिसके बाद से यह युवक लगातार मतलूब के घर ही रहता आ रहा था। लेकिन इस घटना से पर्दा बुधवार को उस समय उठ गया जब विवेक उर्फ मोहम्मद उमर को चरथावल कस्बे में स्थित जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए लाया गया था। उस समय जब आधार कार्ड के लिए मशीन से डिटेल निकाली गई तो पता चला कि मोहम्मद उमर नाम का ये युवक चंडीगढ़ से लापता विवेक है इसके बाद यह बात कस्बे में आग की तरह फैल गई। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए बरामद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आज युवक का बघरा स्थित यशवीर आश्रम में शुद्धिकरण कर उसे फिर हिंदू धर्म में वापस लाया गया। उसके परिजन भी यहां पहुंच गये। 

करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी : 94 लाख जमा कराए

 


मुजफ्फरनगर। एसआईबी जीएसटी की टीम ने जनपद में चल रही ई रिक्शा निर्माण फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां पर जीएसटी की चोरी और अन्य कर अपवंचन के मामले को पकड़ा। जीएसटी विभाग के अफसरों ने टैक्स चोरी के मामले में फैक्टरी पर जुर्माना लगाया और व्यापारी से 94 लाख रुपये मौके पर ही जमा कराये गये। 

डाटा विश्लेषण और प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर पचेंडा रोड, स्थित ई-रिक्शा फैक्टरी की जाँच ज्वाइण्ट कमिश्नर जे0एस0 शुक्ला के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर विवेक कुमार मिश्र द्वारा की गई। विवेक मिश्रा ने बताया कि इस फैक्टरी में व्यापार ई-रिक्शा के निर्माण एवं बिक्री का है। जाँच पर पाई गई अनियमितताओं के आधार पर व्यापारी द्वारा 94 लाख रूपये मौके पर ही जमा कराए गए। अग्रेतर प्रपत्रों को अभिगृहीत करके जाँच की जा रही है।

TRANSFER : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर एसएसपी ने किए 123 दारोगाओं के तबादले

 


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज दर्जनों चौकी प्रभारियों समेत 123 दरोगाओं को इधर से उधर कर दिया है। एसएसपी ने शहर कोतवाली के एसएसआई ज्ञानेन्द्र सिरोही को खतौली कोतवाली का एसएसआई बनाया है। इसी प्रकार एसआई सतपाल सिंह ककरौली, प्रदीप कुमार जानसठ, रामबीर सिंह जानसठ भेजे गये है, जबकि संदीप कुमार को प्रभारी चौकी उमरपुर, कौशल गुप्ता को प्रभारी चौकी भूड, संजय कुमार को रतनपुरी, पवन दीप शर्मा को मंसूरपुर, देवासिंह को सिखेडा, मानवेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी कल्याणपुरी, शैलेन्द्र सिंह को बुढाना, सुधीर कुमार को ककरौली, राजकुमार राणा को एसएसआई फुगाना, स्वदेश कुमार को रतनपुरी, शिवदत्त को रामराज, रामेश्वर दयाल को ककरौली, गजेन्द्र सिंह को रामराज, राहुल कुमार खतौली, अनिल कुमार प्रभारी चौकी बीआईटी, जोगेन्द्र पाल सिंह पफुगाना, संदीप कुमार  प्रभारी चौकी कस्बा खतौली, जितेन्द्र सिंह मंसूरपुर, देवकीनंदन रामराज, इन्द्रजीत सिंह प्रभारी चौकी बेगराजपुर, शैलेन्द्र सौलंकी एसएसआई रामराज, रविन्द्र परिहार ककरौली, आशुतोष सिंह प्रभारी चौकी मंडी खतौली, अजीत सिंह मीरापुर, शेष प्रताप सिंह भौराकलां, रामनिवास मंसूरपुर, रेशमपाल सिंह एसएसआई मंसूरपुर, नारायण सिंह खतौली, ललित कुमार प्रभारी चौकी परासौली, महेन्द्र गौतम प्रभारी चौकी शुक्रताल, संजय आर्य रतनपुरी, वरूण तेवतिया प्रभारी चौकी कस्बा पुरकाजी, शिव सिंह बुढाना, आदित्य भाटी बुढाना, नीरज गौतम रतनपुरी, ललित कुमार मीरांपुर, वीरेन्द्र सिंह ककरौली, अमन सिंह रामराज, सुरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी कुटबा, गणेश शर्मा भौराकलां, वीरपाल सिंह नईमंडी, जयवीर सिंह पफुगाना, संदीप कुमार प्रभारी चौकी हरसौली, विक्रांत कुमार प्रभारी चौकी लालूखेडी, वीर नारायण सिंह प्रभारी चौकी बसेडा, रमेशचंद प्रभारी चौकी शेरपुर, ओंकार नाथ प्रभारी चौकी दधेडू, विनोद कुमार शहर कोतवाली, सत्यनारायण एसएसआई भौराकलां, सुनील कुमार भौराकलां, देवेन्द्र सिंह महिला थाना, सुमित कुमार भौराकलां, रामकिशन शर्मा भौराकलां, मोहित सिंह प्रभारी चौकी मीरांपुर दलपत, पवन कुमार प्रभारी चौकी भंडूर, ओमेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी बायवाला, प्रदीप कुमार खतौली, जोगेन्द्र ढिल्लो प्रभारी चौकी जसोई आदेश यादव प्रभारी चौकी कचहरी सुरक्षा, दुर्वेश  कुमार नईमंडी, सुरेन्द्र राव बुढाना, मौ. मशकूर अली ककरौली, किशनपाल सिंह प्रभारी चौकी सूजडू, राकेश यादव प्रभारी चौकी जौली, देवेन्द्र सिंह ककरौली, रविन्द्र सिंह एसएसआई बुढाना, गुरबचन सिंह बुढाना, विजय शर्मा प्रभारी चौकी आबकारी, अंसारउल हक चरथावल, आनंद कुमार प्रभारी चौकी गांध्ीनगर, रोहित कुमार प्रभारी चौकी मोरना, अनवर अब्बास छपार, हरिशंकर जानसठ, ललित शर्मा मीरांपुर, सत्यवीर सिंह, प्रभारी चौकी कवाल, मोहित कुमार प्रभारी चौकी भलवा, जयप्रकाश भास्कर प्रभारी चौकी बीबीपुर, सोहनपाल सिंह थाना सिविल लाइन, शेर सिंह खतौली, राजबीर सिंह छपार, हरपाल सिंह मीरांपुर, सतीशचंद शर्मा छपार, नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी जिला चिकित्सालय,  संजय सिंह सिविल लाइन, संजय गिरी प्रभारी चौकी शामली बस स्टैंड, नरेन्द्र शर्मा चरथावल, मनोज कुमार पुरकाजी, निर्दोष कुमार व नवाब अली भोपा, विकास कुमार एसएसआई थाना मंडी, जितेन्द्र सिंह एसएसआई भोपा, रामबीर सिंह प्रभारी चौकी बघरा, जयसिंह भाटी प्रभारी चौकी हिंडन, नितिन कुमार प्रभारी चौकी कस्बा शाहपुर, अरूण कुमार प्रभारी चौकी कुटेसरा, लोकेश गौतम प्रभारी चौकी बुढाना मोड, नवीन गौतम प्रभारी चौकी रामपुर तिराहा, विनीत मलिक प्रभारी चौकी बागोवाली, नंदकिशोर शर्मा, प्रभारी चौकी किदवईनगर, राहुल कुमार प्रभारी चौकी वहलना, जय सिंह नागर प्रभारी चौकी स्टेडियम, विनोद कुमार प्रभारी चौकी रामलीला टिल्ला,


शैलेन्द्र गौड, प्रभारी चौकी बिरालसी, अजय त्यागी प्रभारी चौकी कस्बा चरथावल, रविन्द्र सिंह बुढाना, योगेश तेवतिया प्रभारी चौकी सीकरी, सतबीर सिंह प्रभारी चौकी जेल, सतेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी कम्हेडा, अमित कुमार प्रभारी चौकी रोहाना, विपुल कुमार प्रभारी चौकी कस्बा छपार, नरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी गांध्ी कालोनी बनाये गये हैै ।

मुज़फ्फरनगर दंगा--कवालकांड के शाहनवाज़ हत्याकांड की सुनवाई में वादी मर्तक के पिता से जिरह हुई

 


मुज़फ्फरनगर । दंगे के दौरान केवल में शाहनवाज़ हत्याकांड के मामले में वादी व मर्तक के पिता सलीम से बचाव पक्ष के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल जिंदल ने जिरह की जिरह पूरी न होने के कारण जिरह जारी रखते हुए सुनवाई स्थगित होगई

एडीजे 7 शक्ति सिंह ने सुनवाई 19 अक्टूबर तक स्थगित करदी है इसअवसर पर वादी सलीम व आरोपी रविंदर आदि उपस्थित थे मामले में रविंदर,प्रहलाद,बिशन,तेंदू देवेंद्र व जितेंद्र आरोपी हैं एम रहमान

Featured Post

मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए

  जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...