मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस व एसओजी टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पंखी गैंग का बीस हजार का ईनामी शातिर घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस एवं बिना नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थाना शाहपुर पुलिस व एसओजी-2 की बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त को स्वाति अस्पताल बरवाला रोड से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद की गई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर, सिखेडा, खतौली से वांछित एवं 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें