शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व पूर्व विधायक उमेश मलिक का अभिनंदन

 


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि शहर से सटा पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का इलाका फिर परिसीमन के बाद मुजफ्फरनगर के साथ जोड़ा जाएगा।

 केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर के परिसीमन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पिछले परिसीमन में कटे हिस्से को जोडकर मुजफ्फरनगर को एक कर दिया जाएगा। जल्द ही मुजफ्फरनगर परिसीमन होगा। उन्होंने कहा कि पहले मोदीपुरम भी मुजफ्फरनगर लोकसभा का हिस्सा था। पिछले परिसीमन में इसे हटा दिया गया था।


गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम मंदिर समिति ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी  व पूर्व विधायक उमेश मलिक का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, तरुण पाल, हरेंद्र शर्मा, खतौली से पारस जैन, शरद शर्मा, सचिन त्यागी व घनश्याम भगत आदि भाजपा नेताओं का भी स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...