मुज़फ्फरनगर । छेड़छाड़ के मामले में फ़िल्म स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया कोर्ट में पेश हुई है। आज आलिया सिद्दीकी सुप्रीम कोर्ट के वकील के साथ कोर्ट में पेश हुइ एफ आर के विरुद्ध प्रोटेस्ट दाखिल करेगी। आलिया आज ऐसे वक्त पर आई जब किसी को भनक नही लगी आज शनिवार था जब भीड़भाड़ काम थी। जब इस संवाददाता ने आलिया से वार्ता की तो उन्होंने कुछभी कहने से इनकार करदिया ओर कहा कि समय आने पर बताया जाएगा।
बता दे की आलिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील ने एक अर्जी विशेष अदालत पोक्सो में दाखिल किया और प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए समय मांगा कोर्ट के ज़ज़ रितेश सचदेवा ने प्रोरेस्ट दाखिल करने के लिए 7 नवंबर नियत की है इसके बाद आलिया अपने वकील के साथ दिल्ली कार में लौट गई।
इस बीच विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बालयान ने बताया कि कोर्ट ने प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए 7 नवंबर नियत की है। एम रहमान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें