शनिवार, 23 सितंबर 2023

ASTRO : शनिवार को इस पेड को छूने मात्र से कट जाते हैं सब संकट

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 23 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी दोपहर 12:17 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - मूल दोपहर 02:56 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

🌤️ *योग - सौभाग्य रात्रि 09:31 तक तत्पश्चात शोभन*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 11:00 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:28*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:33*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण राधाष्टमी,गौरी-विसर्जन*

💥 *विशेष- अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* 


🌷 *कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा* 🌷

 👉🏻 *अगर अशांति मिटानी है तो दोनों नथुनों से श्वास लें और ‘ॐ शान्ति:...... शान्ति:’ जप करें और फिर फूँक मार के अशांति को, बाहर फेंक दें | जब तारे नहीं दिखते हों, चन्द्रमा नहीं दिखता हो और सूरज अभी आनेवाले हों तो वह समय मंत्रसिद्धि योग का है, मनोकामना-सिद्धि योग का है |*

👉🏻 *इस काल में किया हुआ यह प्रयोग अशांति को भगाने में बड़ी मदद देगा | अगर निरोगता प्राप्त करनी है तो आरोग्यता के भाव से श्वास भरें और आरोग्य का मंत्र ‘नासै रोग हरै सब पीरा | जपत निरंतर हनुमत बीरा ||’ जपकर ‘रोग गया’ ऐसा भाव करके फूँक मारें | ऐसा 10 बार करें | कैसा भी रोगी, कैसा भी अशांत और कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा |*

🙏🏻

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞एक कटोरी में कपूर के कुछ टुकड़े लेकर वास्तु दोष वाले स्थान पर रख दें। कपूर जब खत्म हो जाए तो वहां कपूर के नए टुकड़े रख दें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से वास्तु दोष धीरे-धीरे दूर हो जाएगा।



🌷 *मनोकामनापूर्ति योग* 🌷

🙏🏻 *देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है.... भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ..... उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है, तो उसकी मनोकामनायें पूर्ण होती है , और जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा | इस दिन ए मंत्र का जप करें......*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नम :*

🌷 *ॐ श्रीं नम :*

🌷 *ॐ ह्रीं नम:*

🌷 *ॐ पार्वेत्येय नम :*

🌷 *ॐ गौराये नम :*

🌷 *ॐ शंकरप्रियाय नम :*

🙏🏻 *थोड़ी देर तक बैठकर जप करना | और जिसको धन धान्य है, वो माँ से कहना मेरी गुरुचरणों में श्रध्दा बढे, भक्ति बढे (ये भी एक संपत्ति है साधक की) मेरी निष्ठा बढे मेरी उपासना बढे |*

💥 *विशेष - 24 सितम्बर 2023 रविवार को भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि है ।*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


एकादशी,

 भाद्रपद, शुक्ल एकादशी)

सोमवार, 25 सितंबर 2023

25 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 07:56 बजे - 26 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 05:01 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आपके बिजनेस के लिए किए गए प्रयास अच्छे रहेंगे। मित्रों के साथ आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा ध्यान देंगे। किसी संपत्ति को खरीदने का सपना आज आपका पूरा हो सकता है। ग्रहस्थ जीवन में आपको साथी की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपको करियर में अच्छे उछाल के लिए अपने व्यापार को समय देना होगा, तभी उसे आप अच्छा लाभ उठाएंगे। व्यक्तिगत रिश्ते पर पूरा ध्यान दें।  किसी काम में ढील देने से बचे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। आप सभी का भरोसा जीतेंगे। किसी विपक्ष के बंदे से आपका वाद विवाद बढ़ सकता है। आपका कोई लक्ष्य यदि पूरा नहीं हुआ है, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। जो लोग सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। विभिन्न परिस्थितियों पर आपको नियंत्रण बनाए रखना होगा। आपके सामने आज कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जिन्हें आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा। मित्रों के साथ संबंधों में यदि किसी बात को लेकर कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। विभिन्न कार्यों में आप सक्रिय रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, जिनसे आपको कुछ समस्या तो होगी, लेकिन बाद में उनसे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिजनों की सीख व सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे। परिवार में खुशियां बढ़ेंगी। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। आप कुछ तर्क वितर्क से दूर रहें और भौतिक वस्तुओं की खरीदारी पर भी आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपने बढ़ते खर्चा पर लगाम लगाए, नहीं तो समस्या हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। रक्तसंबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। वाणिज्यिक मामलों को गति मिलेगी। बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग सावधान रहे, नहीं तो उन्हें  उनकी कोई बात बुरी लग सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपकी धन संबंधित योजनाओं को बल मिल सकता है, लेकिन रक्त संबंधी रिश्ते में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिससे आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी। 


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी नए काम की पहल करने में  समस्या लेकर आएगी। किसी विपरीत परिस्थिति बनाए रखें। आपका कोई महत्वपूर्ण काम यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो वह  दूर हो सकता है। आप किसी अजनबी पर भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें। आप अपने कामों की सूची बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपको अपने रुके हुए कामो में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा।  समन्वय की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आपको लोगों की चालों से बचना होगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें।  काम की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें  कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा अच्छा रहने वाला है। आपकी योजनाओं को गति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे कामों के कारण जाना जाएगा। आप किसी लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह धन भी आपको प्राप्त हो सकती है। सरकारी योजना का आप पूरा लाभ उठाएंगे। कानूनी मामले में आपको सूझबूझ से बचना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। भावनात्मक प्रदर्शन से आप आगे रहेंगे। आपको धर्म के प्रति आस्था व विश्वास बनाए रखना होगा, तभी आप किसी काम को कर पाएंगे। आपके संबंध मजबूत होंगे। आप अपने मित्रों के साथ  कुछ महत्वपूर्ण काम करने पर व्यतीत करेंगे। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलकर आपको कोई लाभ हो सकता है। आपके महत्वपूर्ण कार्य को गति मिलेगी। आपका कोई काम आपके लिए समस्या बन सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में भाग लेने के लिए रहेगा। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी आस्था बढ़ने से आपको खुशी होगी। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। विभिन्न योजनाओं को गति मिलेगी। आप यदि किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने रखें। सकारात्मक परिस्थितियों का आप पूरा लाभ उठाएंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। विद्यार्थी किसी नई रिसर्च में भाग ले सकते हैं। विरोधी सक्रिय रहेंगे, जिससे आपको बचना होगा। आप संतान से किए हुए वादे को पूरा करे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। परिजनों की सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। महत्वपूर्ण कार्य में आप सूझबूझ  से आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। धर्म कर्म के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा

भाजपा को भारी पड़ गया दानिश अली पर विधूड़ी का बयान


नई दिल्ली। संसद में भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र बयानबाजी के बाद कांग्रेस बसपा सांसद को लेकर गंभीर हो गई है। विधूड़ी की हरकत ने भाजपा को विपक्ष के निशाने पर रख दिया है। 

मामले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाम के समय बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने दानिश अली को गले लगाया। उन्होंने इसकी फोटो एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर शेयर की। कैप्शन में लिखा- 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'। इस मुलाकात के दौरान राहुल के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे। कुंवर दानिश अली अमरोहा से बीएसपी सांसद हैं। 21 सितंबर को लोकसभा में चंद्रयान पर चर्चा के दौरान दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन्हें गालियां दीं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जब रमेश बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, तब अध्यक्ष की आसंदी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा, लेकिन वे चुप नहीं हुए। सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को हटा दिया गया। हालांकि, बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद राहुल बीएसपी नेता से मिलने पहुंचे थे।भाजपा ने भी रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में खेद जताया था। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल बिधूड़ी के सदन से निलंबन की मांग कर रही है। बसपा के सांसद दानिश अली ने कहा है कि मैंने लोकसभा स्पीकर को चिट्‌ठी लिखकर मामले को प्रिविलेज कमेटी में भेजने की मांग की है। जब मेरे जैसे निर्वाचित सदस्य का यह हाल है तो सामान्य व्यक्ति का क्या हाल होगा। मुझे उम्मीद है, न्याय मिलेगा, स्पीकर जांच कराएंगे। वरना मैं भी इस संसद को छोड़ने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सभासद सीमा जैन ने वितरित किया पुष्टाहार


मुजफ्फरनगर। सभासद सीमा जैन ने आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया। उन्होंने वार्ड की महिलाओं से इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने और अपने बच्चों को केन्द्र पर भेजकर शिक्षित एवं स्वस्थ बनाने के लिए कार्य करने को प्रेरित किया।

नगरपालिका परिषद् के वार्ड संख्या 33 से सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन पूर्व सभासद ने शुक्रवार को अपने वार्ड में आंगनवाडी केन्द्र पर जाकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं में पात्र बच्चों और महिलाओं को दिये जाने वाला पुष्टाहार वितरित किया। इस दौरान केन्द्र पहुंचने पर आंगनबाडी कार्यकत्री सुनीता ने सभासद सीमा जैन का स्वागत किया। सीमा जैन ने कहा कि आज केन्द्र पर सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दलिया, दाल, रिफाइंड सहित अन्य पुष्टाहार वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ जीवन देने के लिए संवेदनशील होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।

जिला जज, डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण


 मुजफ्फरनगर । जिला जज, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण। बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

अवगत कराना है कि आज दिनांक 22.09.2023 को जिला जज श्री विनय कुमार द्विवेदी महोदय, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी महोदय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

मीरापुर में उमेश मलिक का जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । लोकसभा बिजनौर की विधानसभा मीरापुर में पूर्व विधायक उमेश मलिक का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने आयोजित विशाल जनसभा में उपस्थित सम्मानित क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान ब्रजवीर सिंह जिला पंचायत सदस्य, रविकिरण प्रमुख, बोबेन्द्र सहरावत चेयरमैन, संजीव प्रधान, रविन्द्र प्रधान मनफोड़ा, सचिन शर्मा जिला पंचायत सदस्य, जोगेन्द्र वर्मा भोकरहेड़ी,अज्जू प्रधान सावली, शेखर प्रधान धमात, अवतार प्रधान देवल, हरेन्द्र प्रधान राठौर, शौकीन परमार प्रधान न्यादुपुर मोनू डायरेक्टर, अमरजीत चेयरमैन , अशोक प्रधान, सतबीर प्रधान घटायन आदि सम्मानित व्यक्तीगण मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट और जीएसटी कार्यालय शहर के भीतर ही बनाने की मांग


मुजफ्फरनगर । संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारीयो द्वारा ए डी एम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को दिया ज्ञापन और जीएसटी कार्यालय छपार में बनाये जाने पर रोष जताया। 

ज्ञापन में कहा गया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ  कि जी एस टी विभाग का ऑफिस व कलेक्टरेट ऑफिस मुजफ्फरनगर से 12 से 15 किलोमीटर दूर छपार स्थित ग्राम विभाग की जमीन पर बनाने का प्रस्ताव प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा गया है,इसमें संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों व व्यापारियो द्वारा अवगत कराना है कि जी एस टी में पंजीकृत व्यापारी जो हजारों की संख्या में है। उसको विभाग में अपने कार्य के लिए एक दिन में कई कई बार जाना पड़ता है। ऐसे में अपने काम के लिए शहर से बाहर स्थित हाईवे पर 15 किलोमीटर कैसे जाया जाएगा और 15 किलोमीटर आने जाने में व्यापारी का पूरा दिन का समय बर्बाद होगा। ऐसे ही कलेक्ट्रेट ऑफिस भी छपार में बनाने के संबंध में जिससे आम आदमी को जिलाधिकारी महोदय से मिलने के लिए शहर से बाहर 15 किलोमीटर जाना पड़ेगा। उससे भी आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अतः आपसे संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारीयो का निवेदन है कि जी एस टी ऑफिस व डी एम ऑफिस शहर के अंदर या आस पास ही बनाया जाए,इलेक्ट्रॉनिक बस का अड्डा जो  आप छपार  में बना रहे हैं बहुत अच्छी बात है उसके लिए आपको बधाई लेकिन जी एस टी आफिस व कलेक्ट्रेट  दोनों ऑफिस शहर के अंदर ही रहे तो आम जनता को राहत मिलेगी। हमें ज्ञात है जी एस टी विभाग का ऑफिस कई वर्षों से आवास विकास में बनाने के लिए प्रस्तावित भी था। इस दौरान संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,सयोजक राकेश त्यागी,बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,हरिओम शर्मा,राजेंद्र अरोरा, पकंज जैन,विक्की चावला,तरुण मितल,सतपाल सिंह मान,सुनील ग्रोवर,शलभ गुप्ता,सुरेंद्र मित्तल, सचिन शर्मा,रवि शर्मा,रोहित,सुखबीर सिंह,रमन शर्मा,हरिओम शर्मा,विक्की अरोरा,राजेंद्र अरोरा सहित अनेकों पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्री राम कालेज में एमएससी होम साइंस की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 होम साइंस के तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एमएससी (होम साइंस) क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल के तृतीय सेमेस्टर में स्वाति अंजान ने 82.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। नेहा देवी ने 82.02 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और कोमल ने 81 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

      कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एमएससी गृह विज्ञान की तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की थी, महाविद्यालय में उपलब्ध तमाम शैक्षिक सुविधाओं तथा शिक्षको के मार्गदर्शन से छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी सफल छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा की गयी कड़ी मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डाँ अशोक कुमार एवं श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीं। 

इस अवसर पर श्री राम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी, ने छात्राओं की सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज का अनुशासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक होता है। इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, पायल पुण्डीर, काजल मावी, आयशा गौर और सोफिया अन्सारी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

गांधी वाटिका के बाहर कूड़े के ढेर पर पड़े तिरंगे व भाजपा के झंडों का वीडियो वायरल



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के गढ़ गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका के बाहर कूड़े के ढेर पर पड़े राष्ट्रीय ध्वज और भाजपा के झंडों का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा लगता है कि वाटिका के अंदर सफाई अभियान चलाने के बाद इन झंडों को कूड़े के ढेर पर डाल दिया गया। गांधी वाटिका में तमाम भाजपा समर्थक पदाधिकारी हैं। वहां भाजपा के कार्यक्रम भी अकसर होते हैं। इनमें झंडे लगाए गए और उसके बाद इनको उतार कर डाल दिया गया। बाद में सफाई करते हुए इनको बाहर सड़क पर कूड़े के ढेर में डाल दिया गया इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाओं बाजार गर्म है।

गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा का कहना है कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं है। हो सकता है किसी कर्मचारी ने सफाई करते हुए ऐसा कर दिया हो। मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

समर्पित युवा समिति ने रचा इतिहास मुजफ्फरनगर को दी पहली महिला प्लेटलेट दाता


मुजफ्फरनगर। रक्तदान के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति ने इतिहास रचते हुए आज मुजफ्फरनगर के इतिहास में पहली बार किसी महिला द्वारा प्लेटलेट जंबो पैक डोनेशन करवाया यह सौभाग्य समाजसेवी का एवं भाजपा नेत्री श्रीमती ममता अग्रवाल को प्राप्त हुआ। 

ममता अग्रवाल ने बताया कि वह पहले भी कई बार रक्तदान तो कर चुकी हैं परंतु समर्पित युवा अमित पटपतिया ने मुझे प्लेटलेट डोनेशन के लिए प्रेरित किया जिसके फल स्वरुप आज मुझे मुजफ्फरनगर की प्रथम महिला प्लेटलेट्स डोनर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  समर्पित युवा समिति के सदस्य शक्ति चौहान ने कहा कि यह हमारा सपना था कि हम प्लेटलेट डोनेशन जो कि अभी तक पुरुष ही करते आए हैं इसको एक महिला के द्वारा भी कर कर समाज में प्लेटलेट डोनेशन की जागृति फैलाएं और यह सपना आज ममता अग्रवाल जी के कारण पूरा हुआ। 

समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने कहा आज के समय में जब महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं ऐसे में प्लेटलेट डोनेशन एक महिला द्वारा किया जाना साहसिक एवं अनुकरणीय कार्य है। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस बार डेंगू का प्रकोप जिले में काफी देखने को मिल रहा है जिस कारण लगभग 90 प्लेटलेट डोनेशन समर्पित युवा समिति के माध्यम से हो चुकी हैं किंतु एक महिला द्वारा प्लेटलेट डोनेशन किया जाना समाज के लिए बहुत बड़ा संदेश है , सभी स्वस्थ व्यक्तियों को इस क्षेत्र में आगे आकर लोगों की प्राण रक्षा करनी चाहिए। 

24 बार रक्तदान कर चुकी समर्पित महिला शक्ति की सदस्य मनी पटपटिया और 13 बार रक्तदान कर चुकी पारुल कुमार ने संस्था की ओर से गुलदस्ता एवं पटका देकर जिले की प्रथम महिला प्लेटलेट्स दाता ममता अग्रवाल  का अभिनंदन किया। 

शिवचौक से मीनाक्षी चौक तक हटवाया अतिक्रमण


मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार करते हुए शहरी क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु आज मेरठ रोड व मीनाक्षी चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अवसर पर दुकानों के सामने रखा सामान हटाया गया। टैंपो वालों को भी सड़क के बीच हटवा दिया गया। रेहड़ी ठेले और फूल वालों को अधिकारियों ने कंपनी बाग स्थित वेंडिंग जोन में भी स्थांतरित कर दिया। वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने के लिए कहा गया तथा रेहडियों को कंपनी बाग के बाहर चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की सख्त चेतावनी दी गई। 

सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व सीओ सिटी रामाशीष यादव तथा नगरपालिका के अधिकारियों और शहर कोतवाल महावीर  सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकानदारों को कड़ी चेतावनी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दी गई। पुलिस व प्रशासन की टीम को देखते ही मीनाक्षी चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आज शिव चौक से मीनाक्षी चौक तक खड़े ठेलों व फूल वालों के साथ मीनाक्षी चौक पर स्थित नॉनवेज की दुकानों पर अवैध अतिक्रमण हटाओ का डंडा चला।  सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की यह अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान एक महीने तक चलेगा। शिव चौक, नावल्टी चौक और मीनाक्षी चौक के बाद दूसरी जगह  यह अभियान चलेगा।

*भाजपा में कलह: जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी से आहत होकर इस्तीफा*


मुजफ्फरनगर। जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अनुसूचित मोर्चा अमित कुमार गौतम ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा राजकुमार सिद्धार्थ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपमानित करने से आहत होकर अपने पद  से सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के द्वारा भाजपा अनुसूचित मोर्चा के दूसरी बार जिला अध्यक्ष तीन बार के सभासद पद पर रह चुके तथा मुजफ्फरनगर अंबेडकर जयंती शोभायात्रा महासभा एवं रविदास महासभा के अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपमानित किए जाने से क्षुब्ध होने पर अनुसूचित मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण जल्द ही दे अपने पदों से इस्तीफा सकते हैं। राजकुमार सिद्धार्थ के साथ हुए अपमान से समस्त दलित समाज में भारी रोष व्याप्त है। दलित समाज के नेताओं का भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के द्वारा अपमान किया गया है इसलिए दलित समाज भाजपा नेताओं को अपनी बस्तियों में घुसने नहीं देगा।

अब एक सप्ताह में मिलेंगे आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई पहल करते हुए व्यवस्था की है कि अब सप्ताह भर में आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र मिलेंगे। सरकार ई डिस्ट्रिक सेवाओं के लिए तय समय सीमा में बदलाव करने जा रही है। सीएम ने सभी डीएम को समय सीमा कम करने की निर्देश दिए हैं। वर्तमान में अलग-अलग सेवाओं के लिए यह समयावधि 15 दिन से अधिकतम 45 दिन है। तय समय सीमा के बाद सेवाएं न मिलने पर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी ।

गाजियाबाद के बहुमंजिला भवन में आग से हड़कंप, 16 वाहन जले

 


गाजियाबाद। बीती रात आग लगने से लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार में एमएम रोड पर एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े वाहनों में  गई। आग लगने से पीछे के एक अपार्टमेंट में खड़े वाहन भी आग की चपेट में आग गए और 16 वाहन जल कर राख हो गए। 

आधी रात अचानक आग लगने से अपार्टमेंट में धुएं और लपटों से ऊपर घरों में लोग फंस गए। उन्हें सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया था। मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि पार्किंग में गाड़ियों में आग लगने के बाद हमें ऊपरी मंजिल पर लोगों के फंसे होने की भी सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में फैल गई थी। अग्निशमन अभियान और बचाव कार्य किए गए...आसपास घटना में 12 दोपहिया और 4 चार पहिया वाहन जल गए। अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।' वहीं, अपार्टमेंट में फंसे लोगों को सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

महिला कांस्टेबल का हमलावर मुठभेड़ में मारा गया


अयोध्या। बीते दिनों सरयू एक्सप्रेस में महिला स‍िपाही पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मुठभेड में अपराधी नसीम को मार गिराया। मुठभेड़ में उसके दो अन्य साथी घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ में पूराकलंदर रतन शर्मा थानाध्यक्ष व दो सिपाही घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार थाना पूराकलंदर के छतिरवा पारा कैल मार्ग पर यह मुठभेड़ हुई। ज्ञात हो कि 30 अगस्‍त को संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला आरक्षी सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली था। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया था। जहां हालत गंभीर होने पर स‍िपाही को दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मह‍िला स‍िपाही को को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। उसकी हालत अभी भी गंभीर है।


ASTRO : शुक्रवार को खुलेगा इन राशियों की किस्मत का ताला

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 22 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी दोपहर 01:35 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - जेष्ठा शाम 03:34 तक तत्पश्चात मूल*

🌤️ *योग - आयुष्मान रात्रि 11:53 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:00 से दोपहर 12:31 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:28*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:34*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - गौरी पूजन,महालक्ष्मी व्रतारम्भ*

💥 *विशेष- सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞सुबह के वक्त भगवान की आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल दे। ऐसा करने से सारे बिगड़े काम आसानी से पूरे हो जाते है।


-लौंग  धन प्राप्ति के लिए बहुत लाभकारी होती है। दो लौंग सरसो के तेल के दीये में डालकर हनुमानजी की पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होगा और मन के सारे भय भी दूर हो जायेंगे।


🌷 *राधा अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *23 सितम्बर, शनिवार को श्रीराधा अष्टमी है। जन्माष्टमी के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधा जी का जन्म हुआ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है। पुराणों में राधा और रुक्मिणी को एक ही माना जाता है। जो लोग राधा अष्टमी के दिन राधा जी की उपासना करते हैं, उनका घर धन संपदा से सदा भरा रहता है।*

➡ *पुराणों के अनुसार राधा अष्टमी*

🙏🏻 *स्कंद पुराण के अनुसार राधा श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें 'राधारमण' कहकर पुकारते हैं।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में 'परमानंद' रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।*

🙏🏻 *भविष्य पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुए, तब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन महाराज वृषभानु की पत्नी कीर्ति के यहां भगवती राधा अवतरित हुई। तब से भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 'राधाष्टमी' के नाम से विख्यात हो गई।*

🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार 'राधाष्टमी' का व्रत करनेवाला भक्त ब्रज के दुर्लभ रहस्य को जान लेता है।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में सत्यतपा मुनि सुभद्रा गोपी प्रसंग में राधा नाम का स्पष्ट उल्लेख है। राधा और कृष्ण को 'युगल सरकार' की संज्ञा तो कई जगह दी गई है।*

              🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 


🌷 *घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है तो* 🌷

🙏🏻 *स्कंदपुराण और दूसरे ग्रंथों में बात आयी है कि जिन लोगों के घर में सदैव आर्थिक परेशानी रहती है उनके लिए भाद्र शुक्ल अष्टमी (22 सितम्बर, शुक्रवार) के दिन से लेकर आश्विन कृष्ण अष्टमी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी) माने 06 अक्तूबर, शुक्रवार तक महालक्ष्मी माता का पूजन विधान स्कंदपुराण, आदि ग्रंथो में बताया गया है और इस सरल विधान के अनुसार 22 सितम्बर से 06 अक्तूबर तक नित्य प्रात: लक्ष्मी माता का सुमिरन करते हुए – ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: ॐ लक्ष्‍मयै नम: मंत्र का 16 बार प्रति दिन जप करें और फिर लक्ष्मीमाता का पूजन करते हुए एक श्लोक पाठ करें  । इससे समय, शक्ति खर्च नहीं होगी उल्टा  पुण्य भी  बढ़ेगा | श्लोक इस प्रकार है-*

🌷 *धनं धान्यं धराम हरम्यम, कीर्तिम आयुर्यश: श्रीयं,*

*दुर्गां दंतीन: पुत्रां, महालक्ष्मी प्रयच्‍छ मे '*

 *"ॐ श्री महालक्ष्मये नमः" "ॐ श्री महालक्ष्मये नमः"*


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


एकादशी,

 भाद्रपद, शुक्ल एकादशी)

सोमवार, 25 सितंबर 2023

25 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 07:56 बजे - 26 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 05:01 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे


🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। यदि कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से घेरे हुए थी, तो कष्टों में कमी होगी। आप अपने बढ़ते खर्चों को कम करने की कोशिश करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी को धन उधार देने से पहले पूरी जांच पड़ताल करें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सारहना होगी। बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिससे छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। परिवार में यदि किसी कलह को लेकर आपका मन परेशान चल रहा था, तो आज वह वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होता दिखाई दे रहा है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। पिताजी से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। यदि आप किसी बात को लेकर सोच विचार कर रहे थे, उसमें ढील ना दें। कार्यक्षेत्र में किसी की बातों में ना आए, नहीं तो वह आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे और जल्दबाजी में किए गए काम से आपको नुकसान हो सकता है। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। यदि आप किसी भूमि, मकान दुकान आदि की खरीदारी की प्लानिंग कर रहे थे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन काम में निवेश आप बहुत ही सोच विचार कर करें और बिजनेस में यदि आपने किसी को पार्टनरशिप में रखा था, तो वह आपको धोखा दे सकता है। बिजनेस में बहुत बड़ा दावेदार बन सकता है, इसलिए आपको उनकी चाल को समझना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथियों को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद में जीत दिलाने वाला रहेगा। यदि आप किसी समस्या को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसमें आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। कोई काम आप बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर करेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन संतान को यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। आपको किसी विरोधी की चाल को समझना होगा, नहीं तो वह आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके अंदर मेल जोल की भावना बढ़ेंगी और राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से जाना जाएगा। उनकी छवि और निखरकर आएगी। व्यवसाय में आपको कोई बहुत बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है और आपके अंदर प्रेम व स्नेह का भाव बना रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और अपने किसी मित्र से आपको अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मन मुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह दूर होंगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा, तो उन्हे परीक्षा में जीत हासिल होती दिख रही है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बिजनेस के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है, इसलिए आप किसी को बिना सोचे समझें ना बोले। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो उसमें बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें, तभी आगे बढें, नहीं तो आपको परिवार के किसी सदस्य से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। व्यापार में आपको रुका हुआ धन मिलने की संभावना है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े काम को करने के लिए रहेगा। आपके अंदर समन्वय की भावना बनी रहेगी। व्यवसाय में यदि कोई निवेश करने के लिए मन बना रहे थे, तो उसके लिए आपको कुछ पुरानी योजनाओं से अच्छा लाभ मिलेगा। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उससे भी आपको जीत मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को आपको नजरंदाज नहीं करना है, नहीं तो बाद में आपको उससे समस्या होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। यदि आपने किसी पर भरोसा किया, तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता है। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और किसी वाहन की खरीदारी करने के लिए यदि आप लंबे समय से विचार कर रहे थे, आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। आपको परिवार के किसी सदस्य की मदद के लिए आगे आना होगा। परिवार में किसी मंगल कार्यक्रम के होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें आज पुराने निवेश से भी अच्छा लाभ मिलेगा। आपके सोच समझे सभी कार्य पूरी होंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। व्यवसाय कर रहे लोग यदि कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन करने का मन बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती हैं। आपको अपने मन में चल रहे आइडिया को किसी के सामने शेयर नहीं करना है, नहीं तो वह उसका लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा और व्यवसाय में आपको कोई बड़ी डील को लेकर समझौता करना पड़ सकता है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी

मुठभेड़ में छह लकड़ी तस्कर दबोचे, 2 पुलिस की गोली से घायल


मुजफ्फरनगर।  लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो गोली लगने से घायल हो गए। 

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर रोड पर लकड़ी की तस्करी करने वाले 6 लोगों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।बताया जा रहा है की चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को रोकने की कार्रवाई की गई थी परंतु लकड़ी तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिस पर जवाबी कार्रवाई में दो लोगों को गोली लगी काफी घेराबंदी के बाद पुलिस ने सभी 6 के 6 लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार  कर आगे कार्रवाई शुरू की।

ये हैंगिरफ्तार अभियुक्त

1. राहुल पुत्र कृपाल सिह निवासी पूरनपुरगढी थाना नजीबाबाद, बिजनौर। (घायल)

2. उस्मान पुत्र शाहिद निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर। (घायल)

3. जुल्फकार पुत्र अब्दुल निवासी शाहनपुर थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

4. शाहिद पुत्र याकूब निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

5. तालिब पुत्र युसुफ निवासी शाहनपुर थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

6. तस्लीम पुत्र मुन्ना निवासी बोरिकि थाना नजीबाबाद, बिजनौर। 

*बरामदगी का विवरण-*

✅ कटे हुए सागौन के पेड।

✅ लकडी काटने के उपकरण।

✅ 02 तमंचा मय 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर।

✅ 01बुलेरो पिकअप न0- यूपी 20

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

MUZAFFARNAGAR : केंद्रीय मंत्री के रहमोकरम से बने जिलाध्यक्ष ने भाजपा के जन्मजात दलित नेता को सुनाई खरी खरी

 


मुजफ्फरनग। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद गुटबाजी लगातार सामने आ रही है। जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में केंद्रीय एवं राज्य मंत्री सहित कहीं बड़े नेताओं के सम्मिलित न होने पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया था, वहीं दूसरी ओर आज भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष एवं अनुसूचित वर्ग के जिला अध्यक्ष के बीच काफी गरमागर्मी हुई। जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा अनुसूचित वर्ग के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ पर अभद्र टिप्पणी की गई। जिसको लेकर मामला काफी काफी हद बढ़ गया बात हाथापाई तक पहुंचते पहुंचते रह गई । जिला अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ को पार्टी के लायक ना बता कर कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। इस पर राजकुमार ने कहा कि वह पार्टी का जन्मजात सिपाही है ,जब इस बात पर राजकुमार सिद्धार्थ ने कार्यालय से बाहर में जाने की बात कही तो भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने उन पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें गैट आउट कहा और पद से हटाने की धमकी दी। इससे साफ जाहिर होता है कि जिला अध्यक्ष की कुर्सी हासिल होते ही सुधीर सैनी की ताकत अब जिले में हावी होगी। इससे पूर्व भी जिलाध्यक्ष रहते हुए सुधीर सैनी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों के गले नहीं उतरे थे। जिस कारण पार्टी ने नौ महीने में ही नमस्ते कर दी थी।हालांकि अब  दोबारा जिलाध्यक्ष बन गए है । पद संभालने के बाद फिर विवाद में घिर गए हैं। 

शहर में अतिक्रमण मुक्ति का जिम्मा संभालने निकली खाकी


मुजफ्फरनगर। यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु चलाया गया अभियान। दुकानों के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने तथा रेहडियों को चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की दी गयी सख्त चेतावनी।

अवगत कराना है कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन में मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्थाओं का सुदृढीकरण करते हुए जनपद को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव, थाना प्रभारी कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह मय पुलिस बल द्वारा शहर के अति व्यस्त क्षेत्र शिव चौक से नावल्टी चौक (जहां जाम की स्थिति बनी रहती है) तक पैदल गश्त की गयी तथा सड़क से अतिक्रमण हटवाते हुए दुकानों के सामने सड़क पर रखे होर्डिंग व सामान को हटवाया गया तथा सभी दुकानदरों को सख्त चेतावनी दी गयी कि सड़क पर अतिक्रमण न करें तथा सामान को दुकान के अंदर ही रखें, यदि ऐसा नही किया जाता है तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे लगी रेहडीयों को हटवाते हुए सभी को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही रेहड़ी लगाने की चेतावनी दी गयी। साथ ही सड़क पर खडे वाहनों के स्वामियों को भी सड़क पर वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी गयी। यदि किसी वाहन चालक द्वारा सड़क पर अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा किया जाएगा तो उसका चालान/टो करने की कार्यवाही की जाएगी। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनपद में इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि अपने वाहनों को सड़क पर न खडा करके पार्किंग एरिया में ही पार्क करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, सड़क पर अतिक्रमण न करें तथा दुकान के सामान को दुकान के अंदर ही रखें। जनपद को जाम मुक्त बनाने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें। 


महिला दरोगा से छेड़छाड़ में दो सिपाही सस्पेंड और गिरफ्तार


संभल । दो सिपाही पवन चौधरी और रविंद्र गिरफ्तार हुए हैं। आरोप है कि इन्होंने गणेश चतुर्थी मेला ड्यूटी से लौट रही एक महिला दरोगा की कार रोककर छेड़छाड़-अभद्रता की। दोनों सिपाही सस्पेंड भी हुए।आरोपी सिपाही महिला दरोगा का चंदौसी से पीछा कर रहे थे। बहजोई में महिला दरोगा की कार को रोक लिया था। इसके बाद ही महिला दरोगा ने यूपी 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। अमरोहा जिले में तैनात महिला दरोगा ने बहजोई थाने में दी तहरीर में बताया है कि 19 सितंबर को चंदौसी के गणेश मेले में उनकी ड्यूटी लगी थी। रात 12 बजे करीब अचानक तबियत बिगड़ी तो कार से गजरौला आवास के लिए जा रही थी। इस दौरान दूसरी कार में सवार दो व्यक्ति पीछा करते हुए बहजोई तक पहुंच गए। 

बहजोई में इस्लामनगर चौराहे पर आरोपियों ने कार को रोक लिया और कार से उतरे व्यक्ति से जब पीछा करने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम पवन चौधरी और कार चला रहे दूसरे साथी का नाम रविंद्र बताया। जब पीछा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता और छेड़खानी की। महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी व अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही आरोपी सिपाहियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिपाही न्यायालय से जेल भेजे गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। यूपी 112 पुलिस में तैनात सिपाही दो सितंबर से गैरहाजिर चल रहा था। दूसरा सिपाही यातायात पुलिस में तैनात है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। 

ब्रह्मपुरी में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । वार्ड 26 ब्रह्मपुरी में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ  कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ। जिसका आयोजन महिला संकीर्तन मंडली ब्रह्मपुरी द्वारा किया जा रहा है । श्रीमद् भागवत कथा आचार्य श्री सीताराम चतुर्वेदी निवासी अयोध्या के द्वारा कथा का वर्णन दोपहर 3:00 से 6:30 बजे तक किया जाएगा कलश यात्रा कलश यात्रा शिव मंदिर ब्रह्मपुरी से प्रारंभ होकर दुर्गा मंदिर सकेत रोड ब्रह्मपुरी में रोड से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची कलश यात्रा में मुख्य रूप से शिव मंदिर ब्रह्मपुरी के महाराज पंडित चौबे जी वार्ड 26 के सभासद देवेश कौशिक उमेश शर्मा आनंद प्रकाश गोयल दीपक मित्तल तनु शर्मा योगेश शर्मा श्रीमती रंजना शर्मा सीमा ,अपर्णा शर्मा शैल कौशिक हिमानी बबीता पूनम त्यागी ममता पल्लवी बेबी चौधरी मीनू शर्मा कांति शर्मा आदि उपस्थित रहे। मुख्य यजमान श्री पवन सिंघल बालाजी बैटरी वाले रहे। 

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...