शनिवार, 23 सितंबर 2023

सभासद सीमा जैन ने वितरित किया पुष्टाहार


मुजफ्फरनगर। सभासद सीमा जैन ने आंगनबाडी केन्द्र पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरित किया। उन्होंने वार्ड की महिलाओं से इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने और अपने बच्चों को केन्द्र पर भेजकर शिक्षित एवं स्वस्थ बनाने के लिए कार्य करने को प्रेरित किया।

नगरपालिका परिषद् के वार्ड संख्या 33 से सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन पूर्व सभासद ने शुक्रवार को अपने वार्ड में आंगनवाडी केन्द्र पर जाकर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही योजनाओं में पात्र बच्चों और महिलाओं को दिये जाने वाला पुष्टाहार वितरित किया। इस दौरान केन्द्र पहुंचने पर आंगनबाडी कार्यकत्री सुनीता ने सभासद सीमा जैन का स्वागत किया। सीमा जैन ने कहा कि आज केन्द्र पर सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दलिया, दाल, रिफाइंड सहित अन्य पुष्टाहार वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ जीवन देने के लिए संवेदनशील होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...