शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

गांधी वाटिका के बाहर कूड़े के ढेर पर पड़े तिरंगे व भाजपा के झंडों का वीडियो वायरल



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के गढ़ गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका के बाहर कूड़े के ढेर पर पड़े राष्ट्रीय ध्वज और भाजपा के झंडों का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा लगता है कि वाटिका के अंदर सफाई अभियान चलाने के बाद इन झंडों को कूड़े के ढेर पर डाल दिया गया। गांधी वाटिका में तमाम भाजपा समर्थक पदाधिकारी हैं। वहां भाजपा के कार्यक्रम भी अकसर होते हैं। इनमें झंडे लगाए गए और उसके बाद इनको उतार कर डाल दिया गया। बाद में सफाई करते हुए इनको बाहर सड़क पर कूड़े के ढेर में डाल दिया गया इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाओं बाजार गर्म है।

गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष पवन छाबड़ा का कहना है कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं है। हो सकता है किसी कर्मचारी ने सफाई करते हुए ऐसा कर दिया हो। मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...