शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

शिवचौक से मीनाक्षी चौक तक हटवाया अतिक्रमण


मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार करते हुए शहरी क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु आज मेरठ रोड व मीनाक्षी चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अवसर पर दुकानों के सामने रखा सामान हटाया गया। टैंपो वालों को भी सड़क के बीच हटवा दिया गया। रेहड़ी ठेले और फूल वालों को अधिकारियों ने कंपनी बाग स्थित वेंडिंग जोन में भी स्थांतरित कर दिया। वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने के लिए कहा गया तथा रेहडियों को कंपनी बाग के बाहर चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की सख्त चेतावनी दी गई। 

सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व सीओ सिटी रामाशीष यादव तथा नगरपालिका के अधिकारियों और शहर कोतवाल महावीर  सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान दुकानदारों को कड़ी चेतावनी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दी गई। पुलिस व प्रशासन की टीम को देखते ही मीनाक्षी चौक के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आज शिव चौक से मीनाक्षी चौक तक खड़े ठेलों व फूल वालों के साथ मीनाक्षी चौक पर स्थित नॉनवेज की दुकानों पर अवैध अतिक्रमण हटाओ का डंडा चला।  सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया की यह अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान एक महीने तक चलेगा। शिव चौक, नावल्टी चौक और मीनाक्षी चौक के बाद दूसरी जगह  यह अभियान चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...