शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

*भाजपा में कलह: जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी से आहत होकर इस्तीफा*


मुजफ्फरनगर। जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अनुसूचित मोर्चा अमित कुमार गौतम ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा राजकुमार सिद्धार्थ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपमानित करने से आहत होकर अपने पद  से सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। 

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के द्वारा भाजपा अनुसूचित मोर्चा के दूसरी बार जिला अध्यक्ष तीन बार के सभासद पद पर रह चुके तथा मुजफ्फरनगर अंबेडकर जयंती शोभायात्रा महासभा एवं रविदास महासभा के अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपमानित किए जाने से क्षुब्ध होने पर अनुसूचित मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण जल्द ही दे अपने पदों से इस्तीफा सकते हैं। राजकुमार सिद्धार्थ के साथ हुए अपमान से समस्त दलित समाज में भारी रोष व्याप्त है। दलित समाज के नेताओं का भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी के द्वारा अपमान किया गया है इसलिए दलित समाज भाजपा नेताओं को अपनी बस्तियों में घुसने नहीं देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...