शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

महिला कांस्टेबल का हमलावर मुठभेड़ में मारा गया


अयोध्या। बीते दिनों सरयू एक्सप्रेस में महिला स‍िपाही पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मुठभेड में अपराधी नसीम को मार गिराया। मुठभेड़ में उसके दो अन्य साथी घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ में पूराकलंदर रतन शर्मा थानाध्यक्ष व दो सिपाही घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार थाना पूराकलंदर के छतिरवा पारा कैल मार्ग पर यह मुठभेड़ हुई। ज्ञात हो कि 30 अगस्‍त को संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला आरक्षी सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली था। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया था। जहां हालत गंभीर होने पर स‍िपाही को दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मह‍िला स‍िपाही को को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। उसकी हालत अभी भी गंभीर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...