शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

गाजियाबाद के बहुमंजिला भवन में आग से हड़कंप, 16 वाहन जले

 


गाजियाबाद। बीती रात आग लगने से लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार में एमएम रोड पर एक अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े वाहनों में  गई। आग लगने से पीछे के एक अपार्टमेंट में खड़े वाहन भी आग की चपेट में आग गए और 16 वाहन जल कर राख हो गए। 

आधी रात अचानक आग लगने से अपार्टमेंट में धुएं और लपटों से ऊपर घरों में लोग फंस गए। उन्हें सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया था। मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि पार्किंग में गाड़ियों में आग लगने के बाद हमें ऊपरी मंजिल पर लोगों के फंसे होने की भी सूचना मिली थी। आग बेसमेंट में फैल गई थी। अग्निशमन अभियान और बचाव कार्य किए गए...आसपास घटना में 12 दोपहिया और 4 चार पहिया वाहन जल गए। अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।' वहीं, अपार्टमेंट में फंसे लोगों को सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...