मुजफ्फरनगर। लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो गोली लगने से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर रोड पर लकड़ी की तस्करी करने वाले 6 लोगों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।बताया जा रहा है की चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को रोकने की कार्रवाई की गई थी परंतु लकड़ी तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिस पर जवाबी कार्रवाई में दो लोगों को गोली लगी काफी घेराबंदी के बाद पुलिस ने सभी 6 के 6 लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई शुरू की।
ये हैंगिरफ्तार अभियुक्त
1. राहुल पुत्र कृपाल सिह निवासी पूरनपुरगढी थाना नजीबाबाद, बिजनौर। (घायल)
2. उस्मान पुत्र शाहिद निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर। (घायल)
3. जुल्फकार पुत्र अब्दुल निवासी शाहनपुर थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
4. शाहिद पुत्र याकूब निवासी जलालाबाद थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
5. तालिब पुत्र युसुफ निवासी शाहनपुर थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
6. तस्लीम पुत्र मुन्ना निवासी बोरिकि थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
*बरामदगी का विवरण-*
✅ कटे हुए सागौन के पेड।
✅ लकडी काटने के उपकरण।
✅ 02 तमंचा मय 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
✅ 01बुलेरो पिकअप न0- यूपी 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें