मुजफ्फरनगर। प्रत्येेक माह की भांति वात्सल्य संस्था की ओर से आज जानसठ रोड पुल के पास अमावस्या पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
वात्सल्य संस्था की ओर से अमावस्या के मौके पर आज जानसठ रोड पुल के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा को सबसे बड़ा तप कहा गया है। नर सेवा ही नारायण की सेवा मानी गई है। आयोजन में विनोद राठी, रजत राठी, योगेश गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, कन्नू, हरिओम, नवीन कंसल व अंकुर कंसल आदि मौजूद रहे।
रविवार, 23 फ़रवरी 2020
नर सेवा ही नारायण सेवा है: भीम कंसल
ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर । कांग्रेस सेवादल ने नगरपालिका परिषद परिसर में ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थिति पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया है। महीने के आखिरी रविवार को कांग्रेस सेवादल प्रत्येक माह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन करता है। सेवा दल के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में इस बार ध्वजारोहण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद् के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफर हसन चेयरमैन जिला शिक्षक प्रकोष्ठ ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल सतीश शर्मा व संचालन शहर युवा अध्यक्ष रजत सिंघल ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान जनसमस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में हापुड़ से निकाली गयी यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी।
महात्मा गांधी के विचारों पर ‘‘सरोकार’’ विचार गोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरनगर । श्री राम गल्र्स काॅलेज में महात्मा गांधी के विचारों पर ‘‘सरोकार’’ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गांधीवादी चिन्तक और पर्यावरणविद् सोपान जोषी, तथा श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेंन डाॅ0 एससी0 कुलश्रेष्ठ के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. आर.एम. तिवारी, परमेन्द्र सिंह, डाॅ0 बी.के. मिश्र, प्रो.जे.पी. सविता, हरपाल सिंह अरुष, डाॅ. वीना गर्ग, सविता वर्मा, नेमपाल प्रजापति समेत अनेक बुद्धिजीवी उपस्थिति रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक रोहित कौशिक ने ‘सरोकार’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सोपान जोशी का परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सोपान जोशी ने इस अवसर पर कहा कि हमें स्वयं से बाहर निकल कर जीवन के पास जाना होगा। बड़ा कलाकार वही है जो जोखिम उठाता है। कुछ नया करना है तो जोखिम उठाना ही होगा। अपने जीवन से जोखिम उठाकर ही हम आगे बढ़ पाएंगे। गांधी की आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है। गांधी अंधेरे समय में हमें एक नई राह दिखाते है। ‘हिंसक समय में गांधी’ विषय पर बोलते हुए सोपान जोषी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में बड़ी संख्या में साधारण महिलाओं ने हिस्सा लिया। साधारण लोगों की वीरता हमें दिखाई नहीं देती लेकिन साधारण लोगों की वीरता के माध्यम से ही बदलाव सम्भव है। उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी जीवन कला के साथ एक अद्भुत प्रयोग है। हमें यह सोचना होगा कि संकोची गांधी इतने निडर कैसे हो गए। अगर हमने यह सोच लिया तो हमें एक नया ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि हम नया करना चाहते हैं लेकिन नए से हमें डर लगता है। दरअसल हम नकलची बंदर हैं। कुछ नया करने का सबसे ज्यादा रोमांच हमें गांधी में मिलेगा। गांधी की आलोचना करना बहुत आसान है लेकिन हमें यह समझना पड़ेगा कि गांधी जीवन एक बड़ा जोखिम हैं।
श्री राम गल्र्स काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान ने गांधी की प्रासंगिकता पर बोलते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को नए तरीके से गांधी दर्शन पढ़ा सकते हैं। सोपान जोशी की पुस्तक ‘बापू की पाती’ पर केन्द्रित पोस्टर बनाने के लिए ललित कला विभाग के विद्यार्थी मोहम्मद खालिद, अनमोल त्यागी, श्रीकांत राही, छाया, कीर्ति, शिखा, सिद्धार्थ, अविनाश, गौरव और मेघा को सम्मानित किया गया। अन्त में मुजफ्फरनगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गिरिराज किशोर तथा राजबल त्यागी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा रूपल मलिक, रजनीकान्त, डाॅ आषीश गर्ग, डाॅ0 रविन्द्र धीमान, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी कानरान, नीशूदीप आदि प्रवक्तागण का योगदान रहा।
56 लाख से खूबसूरत बनेगा कम्पनी बाग
मुजफ्फरनगर। कमला नेहरू वाटिका में एमडीए द्वारा करीब 56 लाख से निर्माण कार्य कराकर इसे चकाचक बनाने की तैयारी की जा रहीे है। रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कम्पनी बाग पहुंचकर निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे., एमडीए सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
कमला नेहरू वाटिका जल्द ही नए रूप में नजर आएगी। एमडीए वहां करीब 56 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराएगा। एमडीए द्वारा कम्पनी बाग में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिलान्यास किया है। एमडीए सचिव महेन्द्र सिंह प्रताप ने बताया कि कम्पनी बाग में 56 लाख रुपए से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। वाटिका में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, करीब 14 स्थानों पर बेंच, 655 मीटर वाकिंग ट्रैक का निर्माण होगा। शिलान्यास विधि विधान के साथ हवन पूजन के साथ किया गया।
तेज़ बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि
मुजफ्फरनगर। तेज़ बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है बार बार हो रही बारिश के कारण भट्ठा व्यवसाय सहित अन्य व्यसाय प्रभावित हुए हैं।
कस्बा भोकरहेड़ी व मोरना में रविवार की शाम तेज हवाओं ने तूफान का रूप धारण कर लिया बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली की तेज आवाज से ग्रामीण सहम गए और मोटरसाइकिल सवारों ने खुद को बचाने को इधर उधर टिन शेड आदि का सहारा लिया व ठेला आदि लगाकर फल बेंचने वाले विक्रेता भी ओलावृष्टि से बचने को आस पास दुबक गये वहीं भारी ओलावृष्टि के कारण गन्ना गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है देर शाम तक बारिश जारी थी क्षेत्र के किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है व नाशपाती पर फूल आया हुआ था जो ओलावृष्टि से टूट गया है तथा गन्ने की पत्तियां टूट गयी बरसीम जैसी मुलायम चारे वाली फसलों के नुकसान से पशुओं के चारे की समस्या उतपन्न होगी दूसरी ओर भारी बारिश के कारण गुड़ कोल्हू पुनः बन्द हो गये हैं। कस्बा भोकरहेड़ी छछरोली मोरना में गुड़ कोल्हू बन्द हो जाने से हज़ारों कुन्तल गुड़ का उत्पादन बन्द हो गया जिससे ग्रामीणों का रोजगार प्रभावित हो गया ।
150 बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे
मुजफ्फरनगर। बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पावर कारपोरेशन की टीम ने करीब 150 बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं। वहीं इन बकाएदारों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि बिना अनुमति से बिजली कनेक्शन जोड़ा गया तो फिर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पावर कारपोरेशन ने बड़े बकाएदारों की सूची में 5 हजार से ऊपर वाले बड़े बकाएदारों को लिया गया है। इन बड़े बकाएदारों के खिलाफ विभाग ने बडी सख्ती के साथ अभियान को शुरू किया है। शहरी क्षेत्र में मोहल्ला खालापार, किदवईनगर, खादरवाला, रामपुरी, जनकपुरी, मिमलाना रोड आदि मोहल्लों में कार्रवाई करते हुए करीब 50 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी है। वहीं देहात क्षेत्र में जानसठ, चरथावल, रोहाना, बघरा, छपार आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं।
27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा
मुजफ्फरनगर। समस्त नगर पालिका मार्किट एसोसिएशन ने 27 फरवरी को बाजार बंद के निर्णय को वापस ले लिया गया है। अब 27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा और पालिकाध्यक्ष के आवास पर कोई धरना प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा।
किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर चली आ रही खींचतान को लेकर पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बीच घंटो चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला है। इस बीच पालिकाध्यक्ष के आवास पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। आधी अधूरी तैयारी के साथ पालिकाध्यक्ष और व्यापारियों के बीच वार्ता हुई। जिस कारण कोई हल नहीं निकल पाया है। अब आगामी रविवार को इस मामले को वार्ता होगी।
शहर में नगर पालिका की 17 मार्किट और करीब 509 दुकानें हैं। इन दुकानों पर किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 164 पास हुआ था। इस प्रस्ताव के खिलाफ व्यापारियों ने कमिश्नर से अपील कर दी थी। कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित कर दिया था। इस मामले को लेकर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष के बीच खीचतान चली आ रही थी। रविवार को पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यपारियों के साथ पहली समझौता वार्ता हुई। नई मण्डी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी की मध्यस्थता में एसोसिएशन के महामंत्री भानु प्रताप, रामप्रकाश साहनी, शिशुकान्त गर्ग, वीरेन्द्र अरोरा और सुशील कुमार ने दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि किया। वहीं वार्ता में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, स्टेनो गोपाल त्यागी और कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के किराया वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। उन्होंने वारिसान 15 साल के एग्रीमेंट, 1977 के प्रकरण वाली दुकानों के साथ ही शिकमी किरायेदारों के प्रकरण भी आपसी सहमति से निपटाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों के एग्रीमेंट हो चुके हैं, या प्रीमियम का पैसा जमा कराया जा चुका है, उनके प्रकरण निपटाये जायें। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि नया किराया निर्धारण करने की प्रक्रिया के चलते ही किराया जमा नहीं किया जा रहा है। घंटों की बहस के बाद यह वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि करने गये पांच पदाधिकारी कोई भी आंकड़ा पालिकाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाये, वहीं पालिका के ओएस पूरण चंद भी कोई डाटा नहीं दे पाये। जिस कारण वार्ता में कोई समाधान नहीं हुआ है। अब पूरी तैयारी के साथ वार्ता अगामी रविवार को होगी। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन नगर पालिका के राजस्व के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पहली समझौता वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जिस कारण व्यापारियों के साथ अगले रविवार को वार्ता होगी।
पालिकाध्यक्ष ने व्यापारियों के प्रति कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि 19 अक्तूबर की बैठक में व्यापारियों द्वारा हंगामा किया गया। वहीं 25 जनवरी को टाउन हाल मैदान में उनका पुतला दहन किया गया। इस बात को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई है। वार्ता के लिए गये शिशुकांत गर्ग, भानुप्रताप आदि ने पालिकाध्यक्ष के समक्ष बोर्ड बैठक में हंगामा करने, पुतला दहन करने को बड़ी भूल बताते हुए उनसे खेद जताया। शिशुकांत ने कहा कि वह लिखित में माफीनामा देने को भी तैयार हैं।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया 13 करोड़ की स्वच्छ पेयजल योजना कार्यो का शिलान्यास
मुजफ्फरनगर। हिंडन व काली नदी किनारे बसे 44 गांवों में पीने के पानी के दूषित होने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी)के निर्देश पर चल रही 88.86 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्र के छह गांवों में 13.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह पानी की टंकियों का शिलान्यास किया। इन टंकियों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
बुढ़ाना क्षेत्र में कई गांव हिंडन नदी के नजदीक होने के कारण वहां पर शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भूमिगत जल के नमूने खतरनाक आने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने काली नदी और हिंडन नदी किनारे बसे जिले के 44 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर ओवरहैड टैंक (पानी की टंकियां) बनाकर पाइप लाइन से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। सरकार ने इसके लिए 88.86 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। टेंडर आदि की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने इसी योजना के अंतर्गत पहले चरण में हिंडन किनारे बसे गांव इंचौड़ा, वैल्ली, उकावली, अटाली, भैसाना, उमरपुर में पानी की टंकियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया। इन पानी की टंकियों का बोरिंग लगभग 500 फुट गहरा होगा। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि पूरे गांव में पाइप लाइन डालकरके घर के अंदर कनेक्शन दिया जाएगा।
वैल्ली गांव में करीब पौने तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाली टंकी से वैल्ली के साथ ही लगने हुए गांव बसी गांव में भी पानी की सप्लाई होगी। मंत्री संजीव बालियान ने लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन को लेकर क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। वैल्ली के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से मंत्री व क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, अवनीश चौधरी, वैल्ली प्रधान कृष्णपाल, संजीव पंवार, रणधीर सिंह, वीरसिंह, साहब सिंह, जगबीर सिंह, नीटू, राजेन्द्र व भाजपा नेता हिमांशु संगल, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। फोटो 113 व 114-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक वैल्ली में पानी टंकी का शिलान्यास करते हुए।
भीम आर्मी का बंद पूरी तरह बेअसर रहा
मुजफ्फरनगर। सीएए व एनआरसी के विरोध में भारत बंद शहर में बेअसर दिखा। प्रत्येक दिन की तरह बाजार सामान्य तौर खुले दिखाए दिए। सतर्कता की दृष्टि से शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स एसपी सिटी के नेतृत्व में दिखायी दिया। कलक्ट्रेट की ओर आ रहे भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। वहीं पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर द्वारा भारत बंद का आह्वान किया था। हालांकि नईमंडी में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है लेकिन होली का त्योहार नजदीक आने के कारण यहां भी सुबह से रोजाना की भांति बाजार खुलना शुरु हो गया। भीम आर्मी के बंद का आह्वान का बाजार पर कोई असर हीं नहीं दिखायी दिया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार व ईदगाह के निकट भी दुकानें पूरी तरह से खुली। जबकि न्यू एसडी कॉलेज मार्किट, रुड़की रोड, मेरठ रोड, दाल मंडी, लोहिया बाजार, भगत सिंह रोड, श्री तेगबहादुर मार्किट, मोलाहेडी मार्किट, टाउन हाल रोड पर दुकाने पूरी तरह से खुली दिखाई दी। रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक और कचहरी समेत सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण देहात क्षेत्रों से शहर में आवाजाही कुछ कम दिखायी दिया। सतर्कता बरतते हुए एसपी सिटी सतपाल ऑतिल के नेतृत्व में शहर में प्रमुख चौराहे पर फोर्स को तैनात कर दिया गया। जिला अस्पताल तिराहा व मिनाक्षी चौक पर काफी फोर्स को तैनात किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार भी अपने काफिले साथ शहर में भ्रमणशील रहे। शहर कोतवाली व थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सबसे अधिक चौकसी बरती गयी। देहात क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को लेकर पुलिस काफी सतर्क दृष्टि बनाए रही।
पुरकाजी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को रामपुर तिराहे पर चैकिंग के बाद शहर में दाखिल होने दिया गया। रात्रि में भीमआर्मी के कार्यकर्ता पुलिस दबिश के डर से अपने घरों पर नहीं रुके। दोपहर के समय भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देने की घोषणा की तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया वहां पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने के पश्चात भीम आर्मी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से चले गए। एसएसपी के आदेश पर सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। शहर व देहात क्षेत्र में कही भी बंद का असर नही दिखायी दिया। शहर में प्रकाश चौक पर बेरिकेडिंग पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। रविवार को पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखायी दी।
जौली रोड स्थित एक गोदाम में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गोदाम में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से पुलिस को भारी मात्रा में रेक्टीफाइड व रंग व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दो तस्कर पुलिस दबिश के दौरान मौके से फरार हो गए। बरामद हुए सामान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी गयी है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी सतपाल ऑतिल ने बताया कि सिखेड़ा एसओ अजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम को साथ लेकर जौली रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी की। पुलिस ने दबिश के दौरान सोनू निवासी अमित विहार कूकड़ा थाना नई मंडी व प्रवेश निवासी इंद्रा कालोनी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के साथी रामसिंह निवासी गांव संधावली थाना मन्सूरपुर, दिनेश निवासी विलासपुर थाना नई मंडी मौके से फरार हो गए। पुलिस को गोदाम से लगभग साढ़े 8 हजार रेक्टीफाइड, 140 ड्रम खाली, एक ड्रम कैमिकल से भरा, मशीन, अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी रेक्टीफाइड में कैमिकल व पानी मिलाकर नकली शराब तैयार करते है। नकली शराब में एक पदार्थ डालकर उसका रंग शराब के रंग जैसा हो जाता है। नकली शराब को कैनों में भरकर बोतल में डाला जाता है। नकली शराब को देहात क्षेत्र में पिछले काफी समय से सप्लाई किया जा रहा था। यह नकली शराब जानलेवा हमला होती है। अत्याधिक मात्रा में सेवन करने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पिछले काफी समय से गोदाम में नकली शराब तैयार कर देहात क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। नकली शराब को सप्लाई करने में आरोपियों को काफी मोटा मुनाफा होता है। पुलिस नकली शराब खरीदने वाले आरोपियों की भी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
चरथावल पुलिस ने गांव रोनीहरजीपुर में एक मकान में दबिश देकर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रोनीहरजीपुर में रविन्द के मकान में दबिश दी। मकान से दस लीटर कच्ची शराब, दो किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यूरिया से कच्ची शराब बना रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।
चंद्रपाल फौजी की प्रतिमा का अनावरण संजीव बलियान ने किया
मुज़फ्फ़रनगर। किसान मसीहा स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में किसानो की राजनीति करने वाले किसान नेता स्व चन्द्रपाल फौजी की मूर्ति का अनावरण समारोह ग्राम मंसूरपुर आयोजित हुआ। अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ संजीव बालियान व कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की है। किसानों और गरीबों के लिए काम करते किसान नेता चन्द्रपाल फौजी का जन्म जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम दौलतपुर में हुआ था।और उनका परिवार मंसूरपुर में भी रहता है।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ संजीव बालियान ने किसान नेता चन्द्रपाल फौजी को याद किया व उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन में उनकी बड़ी भूमिका रही। और वे जीवन भर किसान हित की लड़ाई लड़ते रहे। आज उन्हे पूरे क्षेत्र में प्ररेणाश्रोत माना जाता है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चन्द्रपाल फौजी ने एक किसान के परिवार में जन्म लेकर सेना में देश की सेवा की तथा सेना के बाद किसानो के लिए लम्बा संघर्ष किया है। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि सेना में नौकरी करने के बाद वह किसान आंदोलन में कूद पड़े थे। और वे भाकियू में पहले जिलाध्यक्ष और बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व किसान नेता अशोक बालियान ने इस अवसर पर कहा कि किसान नेता की प्रतिमा अनावरण से नई पीढ़ी को चेतना और प्रेरणा मिलती है। इनकी मूर्ति इस गांव की आने वाली पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक रहेगी। वे स्पष्ट वक्ता होने के साथ ही किसान एवं गरीब के वास्तविक हितचिंतक थे। ऐसे व्यक्तित्व की मूर्ति के अनावरण के लिए वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
इस अवसर चौधरी गजेंद्र सिंह, चाँदवीर सिंह, डॉक्टर राज मोहन, मास्टर बिजेंद्र सिंह, विकाश बालियान, मोहित बालियान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
आज का पंचाग 23 फरवरी 2020
🕉~ *आज का पन्चांग* ~ 🕉🌞
*।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 23 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - रात्रि 09:01 तक अमावस्या*
⛅ *नक्षत्र - दोपहर 01:43 तक धनिष्ठा*
⛅ *योग - सुबह 07:35 से शिव*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:57 से 06:23*
⛅ *सूर्योदय - 07:05*
⛅ *सूर्यास्त - 18:39*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, द्वापर युगादि तिथि*
💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌷 *युगादि तिथियाँ* 🌷
➡ *23 फरवरी 2020 रविवार को द्वापर युगादि तिथि है ।*
🙏🏻 *जैसे कि हम जानते हैं कि चार युग होते है:-*
🙏🏻 *सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग, कलियुग ये सभी युग भिन्न भिन्न तिथियों को प्रारम्भ हुए थे l*
🙏🏻 *युग+आदि अर्थात युग के आरम्भ होने की तिथि, इसे ही युगादि तिथि कहते हैं अर्थात जिस तिथि को अतीत या भविष्य में एक नया युग आरम्भ हुआ या होगा, वही युगादि तिथि कहलाती है ।*
➡ *1. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि सतयुग की आदि तिथि बताई गयी है ।*
➡ *2. वैशाख शुक्ल पक्ष की जो तृतीया है, वह त्रेतायुग की आदि तिथि कही जाती है, जिसे हम अक्षय तृतीया के नाम से भी जानते हैं, इस दिन भगवान नारायण ने दुष्टों के संहार हेतु भृगुवंशी भगवान श्री परशुराम जी के रूप में पृथ्वी पर अवतार लिया ।*
➡ *3. माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या को द्वापर की आदि तिथि माना जाता है ।*
➡ *4. भाद्र कृष्ण त्रयोदशी कलियुग की प्रारंभ तिथि कही गयी है ।*
👉🏻 *ये चार युगादि तिथियाँ है, इनमें किया हुआ दान और होम अक्षय जानना चाहिए युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन आदि अक्षय (जिसका नाश/क्षय न हो) फल होता है l*
🙏🏻 *प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।*
🙏🏻 *भारत में धार्मिक व्रतों का सर्वव्यापी प्रचार रहा है। यह हिन्दू धर्म ग्रंथों में उल्लिखित हिन्दू धर्म का एक व्रत संस्कार है।*
🙏🏻 *नारद पुराण, हेमाद्रि, तिथितत्व, निर्णयसिन्धु, पुरुषचिन्तामणि, विष्णु पुराण और भुजबल निबन्ध में इसका उल्लेख प्राप्त है।*
🌷 *स्कन्दपुराण के प्रभास खंड के अनुसार*
*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*
🍲 *जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*
🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷
🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*
🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*
🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷
🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी ।*
🙏🏻 🌺🙏पंचक
26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
5फरबरी बुधवार
19फरबरी बुधवार
प्रदोष
6फरबरी शुक्रवार
20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
9फरबरी रविवार
अमावस्या
23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
1;14;24;26;28फरबरी
तुलसी किस दिन नही तोड़नी चाइये?
रविवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। वहीं तुलसी भी विष्णु प्रिया मानी जाती हैं। इसलिए रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़े जाते हैं।
वहीं सप्ताह के सातों दिनों में रवि और मंगल को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। इसलिए मंगल और शनिवार को भी तुलसी के पत्ते तोड़ना निषेध है। साथ ही एकादशी भी तुलसी को प्रिय है। देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है। इसलिए एकादशी पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
यदि आपके व्ययसाय में कोई न कोई मशीन बहुत जल्दी खराब हो जाती हैं तो यह उपाय जरूर करे।
किसी भी माह के प्रथम गुरुवार को हल्दी कुमकुम और केसर की स्याही बना नौ इंच सफेद धागे को रंग ले।और उस मे नौ गांठे लगा ले।उसी स्याही से मशीन पे स्वास्तिक बना धागे को बांध दी।
न मशीन खराब होगी और कर्मचारी भी मन लगा के कार्य करेंगे।
मेष
पॉजिटिव - सभी के बीच प्रेम देखने को मिलेगा और परिवार में कोई फंक्शन आदि हो सकता है जिसमें सभी लोग शामिल होंगे और परिवार में प्रेम की भावना को बल मिलेगा। परिवार में किसी कन्या का विवाह होने के योग भी बन रहे हैं, ऐसे में यदि कोई अच्छा रिश्ता आता है तो, उस पर अवश्य विचार करें।
नेगेटिव - आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी कुछ समय के लिए दूर हो सकते हैं। इसकी शिकायत आपके परिवार वालों को आप से होगी। ऐसे में आपको ही मध्यस्थता करनी होगी और हर काम में आगे बढ़ कर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए हर काम करना होगा, तभी आप अपने परिवार में सुख और शांति की कामना कर पाएंगे।
लव - आपका मन खिला खिला रहेगा और आप काफी हद तक अपने प्रियतम से अपने मन की साझा करेंगे। इससे आपके प्रेम जीवन में और भी मजबूती आएगी।
व्यवसाय - यदि आप व्यवसाय के उद्देश्य से यात्रा कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा पुरस्कार ला सकता है। आपको अपने दोस्तों और परिवार के रूप में समर्थन मिल सकता है जो आपके विचारों में पैसा लगा सकते हैं|
स्वास्थ्य - नियमित कसरत आपकी जीवनशैली का एक अभिन्न अंग होना चाहिए और आपको इसका ईमानदारी से पालन करना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: सांवला, भाग्यशाली अंक: सात
वृष
पॉजिटिव - यदि आप करियर की ओर उन्मुख हैं तो आपको खूब सारे अवसर मिल सकते हैं| पर्यवेक्षक विकास पथ को आगे बढ़ाने के लिए आपको मदद की पेशकश करेंगे और आपको उसे दोनों हाथों से पकड़ना चाहिए। आपके परिवार की आमदनी भी बढ़ेगी और समाज में रुतबा भी बढ़ेगा।
नेगेटिव - सहकर्मी थोड़े पेचीदा हो सकते हैं और आपको कुछ चातुर्य के साथ उनसे निपटना होगा। कार्यस्थल पर सभी के साथ कुछ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में कोई बुराई नहीं है। बड़े भाई बहनों को सामान्य रूप से कुछ कष्ट हो सकते हैं। उनसे आपके संबंधों पर भी असर पड़ेगा।
लव - आपको अपने प्रियतम को आवश्यक होने पर कुछ आर्थिक अथवा मानसिक सहायता भी देनी पड़ सकती है, क्योंकि संभवतः वे मानसिक तौर पर कुछ कमजोर महसूस करेंगे या उन्हें धन की आवश्यकता होगी।
व्यवसाय - अपनी योजनाओं पर काम करते समय बहुत विवरण पर ध्यान दें एवं सूक्ष्मता रखें|
स्वास्थ्य - यह सलाह दी जाती है कि पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच के लिए अपने चिकित्सक से मिलें ताकि आप खराब स्तर पर बढ़ने से पहले संभावित खतरों को पकड़ सकें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: पांच
मिथुन
पॉजिटिव - यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा क्योंकि दूसरे भाव में बुध और शुक्र की स्थिति जहां परिवार में कोई अच्छा शुभ मांगलिक कार्य संपन्न करवा सकती है, जिसमें आपके रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहेगा और परिवार में उल्लास का वातावरण रहेगा।
नेगेटिव - आपको अपने निजी और पेशेवर जीवन में अच्छे बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ेगा लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात जिस बात को आप को ध्यान रखना है वह यह है कि आपके सामने अवसर आने वाले हैं, लेकिन यदि आपने समय रहते उन्हें अपने हाथ से पकड़ लिया तो आप फायदे में रहेंगे अन्यथा आप को हाथ मलते ही रहना पड़ेगा।
लव - प्रेमीजन को आपके द्वारा की गई सहायता निस्वार्थ होगी, लेकिन प्रेमीजन आपके एहसान को मानेंगे और आप के इस व्यवहार की काफी प्रशंसा करेंगे। इसी वजह से वे आपके मुरीद भी बन जाएंगे।
व्यवसाय - यदि आप अच्छा पैसा बनाने में सक्षम हो जाते हैं तो सुनिश्चित करें कि आप उनकी मदद करें जिन्हें पैसों की सहायता चाहिए| अच्छे कर्म आपके लिए सौभाग्य लाएंगे।
स्वास्थ्य - शरीर की गन्दगी को साफ़ करने वाली आहार प्रणाली की पालना करने के लिए और चर्बी जलाने के लिए यह एक बढ़िया समय है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: दो
कर्क
पॉजिटिव - छोटे भाई बहन आपके खर्चों को बढ़ाएंगे, लेकिन कुछ समय बाद वही आपकी हर काम में सहायता भी करेंगे, जिससे आपको संबल मिलेगा। आपकी संतान की प्रगति आपको मानसिक सुकून देगी। परिजनों के सहयोग से आप भी अपने जीवन को आगे बढ़ाएंगे और जीवन मूल्यों के प्रति आपकी समझ बढ़ेगी।
नेगेटिव - यदि आप यात्रा करते हैं तो आपको अपने कीमती धन और समय को बर्बाद करने के नुकसान और पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है। वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए कुछ कठोर प्रयास करने होंगे। आपका आपकी माताजी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है।
लव - आपको अपने प्रेम जीवन को और भी अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में अभी कुछ समय चुनौतियाँ और रहने वाली हैं, इसलिए उन्हें धैर्य का परिचय देना चाहिए।
व्यवसाय - आप इस समय यात्रा करते हैं तो लाभ कमाने का अच्छा मौका है। व्यवसायी विशेष रूप से संभावित ग्राहकों के साथ कुछ अच्छे सौदों को पक्का कर सकते हैं और वे यात्रा का आनंद भी ले सकते हैं।
स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य स्तर अच्छा होना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: आठ
सिंह
पॉजिटिव - आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं और केवल अपनी आंतरिक प्रवृत्ति का पालन करें और दूसरों का अनुसरण करने की आवश्यकता नहीं है। आपको ग्रह स्थिति से समर्थन और सहायता मिल सकती है और लगातार प्रयासों के माध्यम से आप कुछ ही समय में अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं।
नेगेटिव - बड़ों के साथ टकराव से बचना चाहिए। स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की कोशिश करें ताकि परिवार में हर कोई खुश महसूस करे। आप धैर्य रखें और परिपक्वता दिखाएं जब आप अपने लक्ष्यों को पाने की कोशिश करते हैं। थोडा धीमे रहिये अन्यथा आप पीछे गिर सकते हैं।
लव - राहु का प्रभाव दांपत्य जीवन में किसी ग़लतफहमी को उत्पन्न कर सकता है, जिससे आपके रिश्ते में परेशानियां आ सकती हैं।
व्यवसाय - यदि आप का व्यवसायिक साझेदार कोई महिला है तो इस दौरान आपको अप्रत्याशित रूप से लाभ हो सकता है क्योंकि उनका भाग्य अभी आपके व्यापार में वृद्धि का कारण बनेगा।
स्वास्थ्य - खेलते समय बच्चे खुद को चोट पहुँचा सकते हैं, इसलिए ध्यान रखें कि वे सुरक्षित रहें और कुछ हानिकारक खेलों में लिप्त न हों।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक
कन्या
पॉजिटिव - आपका अपने पेशेवर प्रयासों के अलावा सामाजिक गतिविधियों और कुछ परोपकारी गतिविधियों की ओर झुकाव होगा। ग्रहो की स्थिति आपके खर्चों में भी वृद्धि बनाए रखेगी लेकिन इस सबके बावजूद भी आपकी आमदनी इतनी अच्छी होगी कि आप उन ख़र्चों से घबराएंगे नहीं।
नेगेटिव - आपका व्यवहार और आपके बातचीत करने का तरीका थोड़ा बदल सकता है। लेकिन, सुनिश्चित करें कि आप अन्य लोगों को नाराज न करें। आपको परिवार के मोर्चे पर कुछ कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है। कुछ बुरी घटनाएं हो सकती हैं और आपको उनके साथ धैर्य से पेश आना होगा।
लव - मंगल का गोचर प्रथम भाव में होने से आपके व्यवहार में परिवर्तन आएँगे और आपका व्यवहार कुछ कटु हो सकता है, जिसका असर सीधा सीधा आपके दांपत्य जीवन पर पड़ेगा और आपके जीवन साथी को आपसे शिकायतें बढ़ जाएंगी।
व्यवसाय - आप को व्यापार में काफी अच्छे परिणामों की प्राप्ति होने वाली है और आप अपने व्यापार को विस्तार देने की योजना को भी अमल में ला सकते हैं।
स्वास्थ्य - आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसलिए अपने खाने को लेकर थोड़ा सावधान रहें और नियमित रूप से व्यायाम करना न भूलें।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: तीन
तुला
पॉजिटिव - ग्रह सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं और इसलिए आपको नए उद्यम या कार्य शुरू करने चाहिए। यदि आप सामाजिक रूप से सक्रिय हैं तो यह काफी मदद कर सकता है। धैर्य रखें कि अच्छी चीजें समय लेती हैं, उन्हें अपना रास्ता खुद तय करने दें।
नेगेटिव - यह समय एक ऐसी घटना ला सकता है जो आपके जीवन को तथा आपकी प्राथमिकताएँ को भी काफी बदल सकती हैं। आप अपने नियमित जीवन में परेशान हो सकते हैं, लेकिन यदि आप परिश्रम करने को तैयार हैं, तो आपको लंबे समय में महान पुरस्कार मिल सकते हैं।
लव - शनि और सूर्य की स्थिति दांपत्य जीवन में मुख्य रूप से परेशानी पैदा कर सकती है और विशेष रूप से आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
व्यवसाय - अचानक से धन प्राप्ति का कोई जरिया आपके सामने आ सकता है, उसे हाथ से जाने ना दें। यदि आप अपना मकान बनाने का विचार किए हुए हैं तो, उस दिशा में थोड़ा अधिक प्रयास करें, आपको सफलता मिल सकती है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य स्तर में सुधार हो सकता है इसलिए अपनी अच्छी देखभाल करें।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: नौ
वृश्चिक
पॉजिटिव - आपकी आमदनी में जबरदस्त इज़ाफा होगा तथा आप अपने ख़र्चों पर अंकुश लगा पाने में भी कामयाब हो जाएंगे। यदि आपने कहीं से बैंक लोन अथवा कर्ज लिया हुआ है तो इस समय आप उसे चुका पाने में सफल हो सकते हैं, इसलिए इस दिशा में पूर्ण रूप से विचार करें।
नेगेटिव - आप बड़े पुरस्कार नहीं प्राप्त नहीं कर पाएंगे| यहां तक कि अगर आपको यात्रा करनी है, तो सावधानीपूर्वक रहें और उचित योजना के बिना यात्रा न करें। सुनिश्चित करें कि आप अपने कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित और महफूज़ रखें।
लव - आप के जीवनसाथी किसी एक स्थान पर टिक कर रहना नहीं चाहते, बल्कि जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि करने के लिए खुला घूमना चाहते हैं। वे अक्सर बंधनों में बँधना पसंद नहीं करते और अपनी स्वतंत्र सोच रखते हैं और उसे सभी के समक्ष रखने में भी गौरव का अनुभव करते हैं।
व्यवसाय - पारिवारिक बिज़नेस आप लोगों को एक दूसरे के और करीब लेकर आएगा। आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और उसकी वजह से परिवार के लोगों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे।
स्वास्थ्य - आपको एक नई चुस्ती फुर्ती का एहसास होगा और जीवन में नयापन आ जाएगा।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ
धनु
पॉजिटिव - किसी वृद्ध व्यक्ति अथवा गुरु से मिलने का मौका मिलेगा जो आपके जीवन में मार्गदर्शन की भूमिका निभाएंगे और उनकी बातों पर चल कर आप जीवन में सफलता के पथ पर आगे बढ़ेंगे। आपकी संतान इस दौरान वह कुछ धार्मिक कार्य कर सकते हैं।
नेगेटिव - परिवार के सदस्यों के भीतर अक्सर और नियमित टकराव और विवाद हो सकते हैं। परिवार के बुजुर्ग आपके कुछ तरीकों को पसंद नहीं कर सकते हैं और नियमित रूप से झगड़े आपके मन में दर्द बन सकते हैं। अधिकांश समय, आप बेकार की चर्चाओं में तल्लीन हो सकते हैं और इस महीने परिवार के मुद्दों को सुलझा सकते हैं।
लव - प्यार के मामले में आप इस समय काफी लकी रहने वाले हैं और सही मायनों में आपके लिए बेहतरीन दिन के रूप में सामने आएगा। आपके जीवन में जैसे बहार ही आ जाएगी।
व्यवसाय - आपके कार्यस्थल पर आपकी स्थिति यूं तो काफी बेहतर रहेगी, लेकिन सूर्य के साथ शनि की उपस्थिति आपको किसी झूठे इल्जाम में फंसा भी सकती है।
स्वास्थ्य - आप कभी-कभी स्वास्थ्य के प्रति नज़रअंदाज़ भी हो सकते हैं, जिसका आपको समय-समय पर खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: पांच
मकर
पॉजिटिव - आप अपने परिवार के प्रति समर्पित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटेंगे। आप गुप्त तरीकों से खर्च करेंगे जो आपकी निजी सुख सुविधाओं से संबंधित होंगे। इस दौरान विदेश यात्रा करने का मौका मिल सकता है। आपको आमदनी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा आपकी दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी होती रहेंगी।
नेगेटिव - गणेश जी आपको इस समय फालतू खर्च करने के बारे में चेतावनी देते है। आय थोड़ी कम हो सकती है और इसलिए आपको बजट की पालना को सख्ती से पूरा करना चाहिए और परिचालन खर्चों को पूरा करने के लिए बचत का सहारा लेना पड़ सकता है|
लव - आप दोनों साथ में किसी कम दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते का तनाव कुछ कम होगा और आपके बीच प्रेम की वृद्धि होगी। धैर्य के साथ आप इस समय को गुज़र जाने दें, धीरे धीरे स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी।
व्यवसाय - यह समय आपके लिए आर्थिक तौर पर काफी अनुकूल साबित होगा और इस दौरान कई माध्यमों से आपको धन प्राप्ति के अवसर सुलभ होंगे।
स्वास्थ्य - आपको सलाह दी जाती है कि आप शरीर आरोग्य को आसानी से लें और केवल कुछ हल्के व्यायाम में व्यस्त रहें।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: चार
कुंभ
पॉजिटिव - यह समय काफी हद तक आपके लिए अनुकूल रहने वाला है और इस दौरान और साथ ही साथ आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपके पारिवारिक जीवन की बात की जाये तो तो ये मानकर चलिए कि यह समय थोड़ा सुकून देने वाला समय साबित होगा।
नेगेटिव - कौशल जोड़ने के लिए कुछ अतिरिक्त प्रमाणन का पालन करना हमेशा अच्छा होता है और इसके बाद आपको अच्छा वेतन मिल सकता है। परिवार का वातावरण थोड़ा बहुत चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद भी आप को सुकून देने वाला साबित होगा।
लव - प्रेम संबंधों में थोड़ी परेशानी आ सकती है क्योंकि जहां एक और बृहस्पति आपके प्रेम जीवन को संभाल रहा है वहीं केतु और राहु की स्थिति आपकी रिलेशनशिप में ग़लतफ़हमियाँ पैदा कर सकते हैं।
व्यवसाय - यदि आप व्यवसाय के लिए यात्रा करते हैं, तो आप कुछ महत्वपूर्ण लाभ कमा सकते हैं।
स्वास्थ्य - ध्यान पर्याप्त आराम पर होना चाहिए और शारीरिक रूप से ज़ोरदार गतिविधियों से बचना चाहिए क्योंकि गृह एक प्रतिकूल स्थिति में हो सकते हैं|
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: दो
मीन
पॉजिटिव - यह समय शैक्षिक लक्ष्यों की खोज के लिए अच्छा लगता है और आपकी बुद्धि का स्तर नई ऊंचाइयों को छू सकता है। आपके शिक्षक आपको सर्वोत्तम संभव तरीके से मदद करेंगे। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अपनी पढ़ाई को हलके में न लें|
नेगेटिव - कुछ असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में काफी बाधाएं मिल सकती है और आपकी मुसीबतों को जोड़ने के लिए आपके पर्यवेक्षक कुछ अतिरिक्त काम दे सकते हैं। धैर्य रखें और आपको जल्द या बाद में अच्छे परिणाम मिलेंगे।
लव - आपको प्रेमीजन के साथ नम्रता से पेश आना चाहिए और उनकी बातों को पूरे ध्यान से सुन कर उनकी परेशानियों को समझना चाहिए तथा जितना हो सके, अपनी ओर से उन्हें सहयोग करना चाहिए।
व्यवसाय - निवेश की कुछ लुभावनी योजनाओं से सावधान रहें क्योंकि उनसे बड़ा नुकसान हो सकता है। इस समय अटकलों और जुए से बचना चाहिए।
स्वास्थ्य - गणेश जी यात्रा से परहेज करने की सलाह देते है, अकस्मात योग है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: तीन
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं।
कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2022, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020
भागवत कथा के साथ खेली फूलों की होली
मुजफ्फरनगर। श्री केशव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री मद भागवत कथा के सातवें दिन श्रीकृष्ण भक्त एवं बाल सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया। कथा वाचक डॉ सत्यकृष्ण शास्त्री जी महाराज (वृंदावन वाले) महाराज ने कथा के दौरान श्रीकृष्ण एवं सुदामा के मित्रता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुदामा के आने की खबर पाकर किस प्रकार श्रीकृष्ण दौड़ते हुए दरवाजे तक गए थे। "पानी परात को हाथ छूवो नाही,नैनन के जल से पग धोये। "योगेश्वर श्री कृष्ण अपने बाल सखा सुदामा जी की आवभगत में इतने विभोर हो गए के द्वारका के नाथ हाथ जोड़कर और अंग लिपटाकर जल भरे नेत्रो से सुदामा जी का हाल चाल पूछने लगे। उन्होंने बताया कि इस प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती है कि मित्रता में धन दौलत आड़े नहीं आती।आचार्य ने सुदामा चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया 'स्व दामा यस्य स: सुदामा' अर्थात अपनी इंद्रियों का दमन कर ले वही सुदामा है। मौके पर श्रद्धालुओं ने ध्यान पूर्वक कथा का श्रवण किया।भागवत ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथा का वाचन हुआ तो मौजूद श्रद्धालुओं के आखों से अश्रु बहने लगे।उन्होंने कहा श्री कृष्ण भक्त वत्सल हैं सभी के दिलों में विहार करते हैं जरूरत है तो सिर्फ शुद्ध ह्रदय से उन्हें पहचानने की कथा के दौरान बीच बीच में मण्डली द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई।श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र की कथा सुनकर एवं कृष्ण एवं सुदामा के मिलन की झांकी का दृष्य देख पण्डाल में मौजूद समस्त भक्तगण भाव विभोर हो गये। अद्भुत झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और एक स्वर में राधे- कृष्ण के जयकारों से पण्डाल गुंजायमान हो उठा।महाराज जी ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि मनुष्य स्वंय को भगवान बनाने के बजाय प्रभु का दास बनने का प्रयास करे
क्योंकि भक्ति भाव देख कर जब प्रभु में वात्सल्य जागता है तो वे सब कुछ छोड कर अपने भक्तरूपी संतान के पास दौडे चले आते हैं। गृहस्थ जीवन में मनुष्य तनाव में जीता है जब कि संत सद्भाव में जीता है। यदि संत नहीं बन सकते तो संतोशी बन जाओ। संतोश सबसे बडा धन है। सुदामा की मित्रता भगवान के साथ नि:स्वार्थ थी उन्होने कभी उनसे सुख साधन या आर्थिक लाभ प्राप्त करने की कामना नहीं की लेकिन सुदामा की पत्नी द्वारा पोटली में भेजे गये चावलों में भगवान श्री कृष्ण से सारी हकीकत कह दी और प्रभु ने बिन मांगे ही सुदामा को सबकुछ प्रदान कर दिया। जैसे ही कथा पंण्डाल में भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा के मिलन का सजीव चित्रण करती हुर्इ झांकी प्रस्तुत की गयी तो पूरा पण्डाल भाव विभोर हो गया और लोग भगवान श्री कृष्ण की जय-जय कार करने लगे।श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक उदघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कथा जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रही थी आयोजकों का उत्साह बढ़ता उतना ही जा रहा था।उन्होंने श्रोताओं से कहा की नियमित सात दिन तक कथा सुनने से जन्म जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। सप्ताह भर की कथा का सारांश में प्रवचन करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बाकी दिन की कथा नहीं सुन पाए हैं उन्हें इस कथा का श्रवण करने से पूरी कथा सुनने का पुण्य लाभ प्राप्त हो सकता है। भागवत कथा के समापन पर गद्दी सेवकों ने बुराइयों का त्याग करने का संकल्प लिया। अंतिम दिन आचार्य डॉ सत्यकृष्ण शास्त्री जी ने गुरु भक्ति की कथा बताई। उन्होंने कहा कि पापों का नाश करने के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं। धरती पर आने के बाद भगवान भी गुरु की भक्ति करते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे गुरु के आशीर्वाद से जीवन धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि कलयुग में माता-पिता और गुरु भक्ति करने से पापों का नाश होता है, जब सत्संग में जाएं तो सिर्फ कान न खोलें बल्कि आंख भी खोल कर रखें। मनुष्य को आत्मचिंतन और आत्म साक्षात्कार की आवश्यकता है। कथा केवल सुनने के लिए नहीं है बल्कि इसे अपने जीवन में उतारें इसका अनुसरण करें। भगवत भजन करने से स्वयं तो आत्मविश्वासी होता ही है, दूसरों में भी विश्वास जगता है। आत्मविश्वास में कमी आने पर हम हर प्रकार से संपन्न होते हुए भी हमें कार्य की सफलता पर संशय रहता है।समापन के अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि प्रतिदिन माता-पिता का आदर करें, सूर्य को अर्घ्य अर्पण करें, भगवान को भोग लगाएं, गाय को रोटी दें और अपने आत्मविश्वास को हमेशा कायम रखें। अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अच्छे कार्यों के लिए अवश्य निकालें। उन्होंने भगवत गीता के प्रथम और अंतिम श्लोक के साथ इस कथा का समापन किया। भजन मंडली ने कथा के दौरान सुमधुर भजनों और चौपाइयों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भक्ति रस में सरोबार कर दिया। कथा के अंत में फूलो की होली व शुकदेव विदाई का आयोजन किया गया | गद्दी सेवकों ने फूलो की होली में बहुत आनंद के साथ नृत्य के साथ होली खेली | गद्दी सेवकों की खुशहाली और शांति के लिए हर साल भागवत कथा का आयोजन होता हैं।इस के साथ ही सप्ताह भर चले श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा केशव सेवा समिति व समिति के सदस्यों के परिवार के पावन सानिंध्य मे बड़े भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। केशव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अमावस्या के दिन कल सुबह 9 बजे हवन पूजन तथा 12 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आज की कथा के यजमान *श्री अमित मित्तल जी थे तथा आज का प्रसाद वितरण श्री सुनील गोयल (ऐ वी स्टील) जी के सौजन्य से वितरित किया गया।* बड़ी संख्या में भक्तों ने भावपूर्ण कथा का आनंद लिया। आयोजक समिति के उपस्थित लोगों में सतीश अग्रवाल(जानसठ वाले),संदीप सिंघल, अंकुर गोयल (आशिर्वाद वाले) ओ0पी0 चौहान, अध्यक्ष इंडीपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर, अशोक गोयल(आशीर्वाद) सुभाष मित्तल, अरुण गर्ग(स्वास्तिक उद्योग), नरेश गुप्ता, डॉ कैलाश अरोरा, सुरेश वाष्र्णेय, शिशुकान्त गर्ग (एडवोकेट), श्री राकेश ठेकेदार व डॉ अशोक मित्तल, संदीप मलिक, सार्थक मित्तल, विनय मित्तल, जिलाध्यक्ष अपना दल, मोहनलाल जी,श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के सभी पदाधिकारीगण व सैकड़ो के संख्या में मातृशक्ति सहित सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिला सहकारी बैंक की सालाना बैठक संपन्न
मुज़फ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की वार्षिक निकाय की बैठक में आज केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान उपस्थित रहे। इस बैंक की वार्षिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बैंक की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर उत्तर-प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र चौधरी,राज्य मंत्री श्री कपिल देव,राज्य मंत्री श्री विजय कश्यप,विधायक श्री उमेश मलिक जी व श्री तेजेन्द्र निर्वाल जी, सहकारी बैंक चैयरमेन सतपाल सिंह भी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मंत्री विजय कुमार कश्यप, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बैंक सचिव अजयवर्धन पाठक द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति की विस्तार से जानकारी दी। तथा 2020-21 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान बैंक सभा पति सत्यपाल सिंह पाल ने बैंक की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए बैंक की उपल्ध्यियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2019 तक की समाप्ति पर 1393.03 करोड़ की अमानतें तथा 703.22 लाख रूपए का लाभ रहा। इस दौरान किसानों के बकाया भुगतान के लिए मंसूरपुर, टिकौला, मोरना एवं स्योहारा आदि मिलों की भी ऋण सीमाएं स्वीकृत की गई। इस दौरान सभापति जिला सहकारी बैंक सहारनपुर, चौधरी राजपाल सिंह, सभापती जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद, हरिराज सिंह, डायरेक्टर यूपीसीबी लखनऊ, सतीश प्रधान ने भाग लिया।
इस मौके पर कैलाश मलिक, सोमवीर सिंह, दिनेश बालियान, संदीप मलिक, उर्मी सिंह, सुशीला, सुभाष चंद, प्रकाशवीर, नीरज मलिक, पूर्व चेयरमैन कुंज बिहारी अग्रवाल, रतनलाल जैन, दल सिंह वर्मा आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान सुभाष चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिथियों का आभार व्याक्त किया।
प्रैस क्लब जानसठ का गठन
मुजफ्फरनगर । प्रेस क्लब जानसठ की एक बैठक नगर पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों नें अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र को विस्तृत बनाने तथा पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने एंव क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर चर्चा भी हुई। और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा सर्वसम्मति से एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक एम. आरिफ शीशमहली, संरक्षक आशोक काकरान, संरक्षक मा. अय्यूब अंसारी, संरक्षक डॉ. शाह आलम, संरक्षक वीरेश गुप्ता, संरक्षक जावेद हुमायूं , संरक्षक अजादार जैदी।
अध्यक्ष नवनीत काम्बोज , सचिव अनुज सैनी एड. , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार , उपाध्यक्ष मौ.अहसान, उपाध्यक्ष मौ. साजिद, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष निशांत काम्बोज, सह कोषाध्यक्ष तहसीन गौर, सहसचिव इमान अली, राजकुमार सैनी, संगठन मंत्री जितेंद्र त्यागी , अश्वनी चौधरी , शशिकांत राजवंशी , मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी , अजय खत्री सदस्य मंगल सिंह गुर्जर, मेराजुदीन, भुवन प्रजापति, जगदीश , बलराज प्रजापति, सोनू वर्मा , सुभाष उपाध्याय, ब्रहम प्रकाश शर्मा, राजू धीमान, सुशील कुमार शर्मा, अमित कुमार शर्मा, डॉक्टर मौ. साजिद, अशोक राणा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।*
इस दौरान प्रेस क्लब जानसठ की नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए संरक्षक मंडल नें कहा कि प्रेस क्लब के गठन का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्रिय पत्रकार भाइयों के हितों की रक्षा करना तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। प्रेस क्लब जानसठ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवनीत काम्बोज सचिव अनुज सैनी नें संयुक्त रूप से कहा कि प्रेस क्लब का गठन जनता की भलाई के लिए है जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से कार्य करना इसकी प्राथमिकता होगी और उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान के विरुद्ध किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा यदि किसी भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जाता है तो उसको प्रेस क्लब द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित मौ. अहसान नें कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की संरक्षा के लिए संकल्पित है और पत्रकारिता जगत में कार्य कर रहे प्रेस क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा निष्पक्षता के साथ खबरों के प्रकाशन में यदि कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उसको दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अधिकारियों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रेस क्लब जानसठ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गयीं।
अवैध शराब का जखीरा पकडा
मुज़फ्फरनगर। आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुऐ एक गोदाम से अल्कोहल से भरे 28 बड़े ड्रम किये बरामद। 200 खाली ड्रम के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार। यह गोदाम थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव धंधेड़ा में बना था। डर्मो में भरे अल्कोहल से होती थी अवैध शराब तैयार की जाती थी । ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फैला रखा है माफियाओं ने अवैध शराब का धंधा। अल्कोहल मिलाकर बनाई जाती है मिलावटी शराब। क्षेत्र में पूरे जोर शोर से फैल रहा है अवैध शराब का कारोबार। पूर्व में भी थाना रामराज में मिलावटी शराब के सेवन से जा चुकी है कई जाने।
आंखो और दांतों का किया रोटरी शिविर में परिक्षण
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रोटरी क्लब कैलेगरी सेन्टेनियल के सहयोग से आँखों व दाँतो का चेकअप केंप जिला अस्पताल में लगाया गया । जिसमें कनाडा से आयी पंदह डॉक्टरों की टीम द्वारा रोटेरियन परिवारी साथ साथ आमजन की आँखों व दाँतों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की गयी । इस कैम्प में 125 गरीजों की जांच की गयी । कार्यक्रम में डा0 प्रवीण कुमार चोपड़ा ( सीएमओ मुजफ्फरनगर ) ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि रोटरी मिडटाउन के सहयोग से कनाडा से आये बहुत ही अनुभवी डॉक्टर्स की सेवा का लाभ मुजफ्फरनगर की जनता को मिल रहा है । जिला अस्पताल से जो भी सहयोग अपेक्षित है उसके लिए हम सदैव तैयार है । कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी भीमसेन कैंसल ने कहा कि आँख और दाँत शरीर का अभिन्न अंग है । इनकी जांच के लिए कैंप का आयोजन करके रोटरी ने बहुत ही नेक कार्य किया है । उन्होंने कहा कि रोटरी मिडटाउन अनेकों समाजसेवा के कार्य करता रहा है चाहे वो बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था हो या टॉयलेट ब्लॉक हो या अन्य आवश्यकता के कार्य हों । मैं उनके पदाधिकारियों व सदस्यों हो बधाई देता हूँ । रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने कहा कि कनाडा के क्लब के सहयोग से हम विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में 21 टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण भी करा रहें है । क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विपुल भटनागर ने उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया व कनाडा से आयी टीम की मलपफरनगर आने पर धन्यवाद किया व बताया कि रोटरी मिडटाउन कनाडा के सहयोग से सरूरपुरकलां में एक अस्पताल भी चला रहा है जिसमें गरीब मरीजों की लगभग निशुल्क सेवा की जाती है । अभी वहां एक फिजियोथेरेपी लैब की स्थापना भी की गयी है । कैप में डॉ विकास गर्ग डा0 कमल कुमार गुप्ता , डा0 विजय कुमार और डा० सुरभि अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन सचिव रोटेरियन अंकुर गर्ग व कोषाध्यक्ष सीए रोटेरियन अंकित मित्तल ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में रोटेरियन शैलेष कुच्छल , रोटेरियन विनय सिंघल , रोटेरिन सचिन कुच्छल , रोटेरियन कौशल अग्रवाल , रोटेरियन भवनेश गुप्ता , रोटेरियन प्रशांत कुमार और रोटेरियन कुलदीप भारद्वाज आदि अनेकों रोटेरियन उपस्थित रहे ।
बुलेटिन संपादक उत्तमचंद्र शर्मा की धर्मपत्नी पंच तत्व में विलीन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर बुुलेटिन के संपादक उत्तम चंद्र शर्मा की धर्म पत्नी श्रीमती लाजवंती देवी का आज शहर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।उनका गत शाम देहावसान हो गया था। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग उनके निवास पर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की।
मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक उत्तमचंद्र शर्मा की धर्म पत्नी लाजवंती देवी का आज काली नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 82 वर्षीय लाजवंती देवी का कल शाम निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। वे धर्म परायण महिला थीं और बुलेटिन की प्रेरणास्रोत थीं। आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। आज सुबह उनके आवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई। बडी संख्या में लोगों ने वहां पहुंच कर दुख जताया और दिवंगत आत्मा को श्र(ांजलि अर्पित की। उनके निधन पर शोक जताने के लिए पहुंचने वालों में केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्यमी सतीश गोयल, भीम कंसल, नीलकमल पुरी, आयुष चेयरमैन डाॅ सुभाष शर्मा, डाॅ.एमके बंसल, कुंज बिहारी अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, एनके अरोरा एड., रेवती नंदन सिंघल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजेंद्र काटी, कुश पुरी, सचिन सिंघल, अशोक बाठला, राजकुमार नरुला, अरविंदराज शर्मा, संजय अग्रवाल, निधिश राज गर्ग, मास्टर विजय सिंह, अचिंत मित्तल, अनिल रायल, अशोक सरीन, यशपाल पंवार, शरद गोयल, सलेकपाल, अमरजीत सिंह सिडाना, ज्ञानी गुरबचन सिंह, राहुल गोयल, रविंद्र चैधरी, सुनील जैन, मुकेश सिंधी, प्रवीण खेड़ा, विनोद छाबड़ा, विश्वदीप गोयल, नरेंद्र पंवार, मनीष चैधरी, अरविंद भारद्वाज, पंकज जैन गांधी टैंट, अशोक अग्रवाल, गौहर सिद्दीकी, राजकुमार कालरा,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
जानसठ रोड के पैच वर्क की जर जर हालात पर कड़ी नाराजगी
मुज़फ्फरनगर,। मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव ने मुख्यमंत्री जी के आगमन पर मुजफ्फरनगर जानसठ रोड के पैच वर्क की एक वर्षा में ही जर जर हालात पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से तुरंत कार्य शुरू करने के लिये कहा है।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने डायरेक्ट एस के मिश्रा को पत्र लिखकर व फ़ोन पर बेहद नाराजगी प्रकट कर कहा कि वे माननीय मुख्यमंत्री जी गड्डा मुक्त सड़क के संकल्प को पलीता लगा रहे हैं। हाल ही में 27 जनवरी को गंगा यात्रा के अवसर पर बिजनोर व रामराज में मुख्यमंत्री जी के आगमन पर इस मार्ग पर पैच वर्क कराया गया था जो एक वर्षा में ही बह गया और सड़क का अधिकांश हिस्सा गड्डों में तब्दील हो गया। भारी यातायात होने के कारण प्रतिदिन वाहन पलटना, दुर्घटना होना सामान्य बात हो गयी है।
कपिल देव ने कहा कि प्रोजेक्ट को शुरू होने में अभी समय लगेगा इसलिए तत्काल मार्ग पर कार्य कराकर ठीक कराया जाने की कार्यवाही तुरन्त कराएं। शहर से लगे गांव शेरनगर के बीच स्तिथि बेहद खराब होने के कारण रोजाना ट्रक, ट्रेक्टर पलटे रहते हैं जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।
सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाए काॅमन सेंटरःआलोक
मुजफ्फरनगर। जनपद के समस्त जन सेवा केन्द्र एवं काॅमन सर्विस सेन्टर संचालको का बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें महिलापरक कानूनो, महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण समस्याओं व उत्कृष्टता पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में 300 से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी महोदय श्री आलोक कुमार द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी महोदय आलोक कुमार, उप कृकृषि निदेशक, क्षेत्राधिकारी हरीश भदौरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के0के0 मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग से डा0 आकाश त्यागी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरीय श्रीमती सविता डबराल, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस जैन, सी0एस0सी0 प्रबंधक श्री सनी तौमर, श्री सौरभ शर्मा एवं श्री संदीप सिंह, जिला समन्वयक श्रीमती रेनू सिंह एवं समाज सेवी डा0 राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
दीप प्रज्जवलन के उपरांत अपर जिलाधिकारी महोदय श्री आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में शासन की प्राथमिकता वाली विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया तथा जन सेवा केन्द्र एवं काॅमन सर्विस सेन्टर संचालको को सरकार की योजनाओ का ग्रामध्मौहल्ला स्तर पर सभी को लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान द्वारा विभिन्न महिला संबंधी कानूनो एवं मुद्दो पर पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रजेन्टेशन प्रस्तुत की गयी। समाज में विद्यमान घरेलू हिंसा को समाप्त करने तथा महिलाओ को पुरूषो के समान अधिकार के बारे में अवगत कराया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा कृकृषि विभाग द्वारा संचालित, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं पेंशन योजना के संबंध में जानकारी उपलब्घ करायी गयी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती अर्चना द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री के0के0 मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग से डा0 आकाश त्यागी द्वारा भी अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
कायक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनो द्वारा बालिका सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ ली गयी तथा हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर किये गये। अंत में जिला प्रोबेशन अधिाकरी श्री मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान मंें भारत के 405 जिलो में संचालित है। योजना का मुख्य उद्देशय महिला-पुरुष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। वर्ष 2015 में योजना के प्रारम्भ होने के बाद से जन्म पर लिंगानुपात की दर में नियमित रूप से वृद्धि हो रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर (ब्ैत्) 884 थी जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...