मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गोदाम में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से पुलिस को भारी मात्रा में रेक्टीफाइड व रंग व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दो तस्कर पुलिस दबिश के दौरान मौके से फरार हो गए। बरामद हुए सामान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी गयी है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी सतपाल ऑतिल ने बताया कि सिखेड़ा एसओ अजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम को साथ लेकर जौली रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी की। पुलिस ने दबिश के दौरान सोनू निवासी अमित विहार कूकड़ा थाना नई मंडी व प्रवेश निवासी इंद्रा कालोनी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के साथी रामसिंह निवासी गांव संधावली थाना मन्सूरपुर, दिनेश निवासी विलासपुर थाना नई मंडी मौके से फरार हो गए। पुलिस को गोदाम से लगभग साढ़े 8 हजार रेक्टीफाइड, 140 ड्रम खाली, एक ड्रम कैमिकल से भरा, मशीन, अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी रेक्टीफाइड में कैमिकल व पानी मिलाकर नकली शराब तैयार करते है। नकली शराब में एक पदार्थ डालकर उसका रंग शराब के रंग जैसा हो जाता है। नकली शराब को कैनों में भरकर बोतल में डाला जाता है। नकली शराब को देहात क्षेत्र में पिछले काफी समय से सप्लाई किया जा रहा था। यह नकली शराब जानलेवा हमला होती है। अत्याधिक मात्रा में सेवन करने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पिछले काफी समय से गोदाम में नकली शराब तैयार कर देहात क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। नकली शराब को सप्लाई करने में आरोपियों को काफी मोटा मुनाफा होता है। पुलिस नकली शराब खरीदने वाले आरोपियों की भी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
चरथावल पुलिस ने गांव रोनीहरजीपुर में एक मकान में दबिश देकर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रोनीहरजीपुर में रविन्द के मकान में दबिश दी। मकान से दस लीटर कच्ची शराब, दो किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यूरिया से कच्ची शराब बना रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।
रविवार, 23 फ़रवरी 2020
जौली रोड स्थित एक गोदाम में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी
Featured Post
11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर परिवार परामर्श केन्द्र ने 11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें