रविवार, 23 फ़रवरी 2020

चंद्रपाल फौजी की प्रतिमा का अनावरण संजीव बलियान ने किया

मुज़फ्फ़रनगर। किसान मसीहा स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में किसानो की राजनीति करने वाले किसान नेता स्व चन्द्रपाल फौजी की मूर्ति का अनावरण समारोह ग्राम मंसूरपुर आयोजित हुआ। अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ संजीव बालियान व कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की है। किसानों और गरीबों के लिए काम करते किसान नेता चन्द्रपाल फौजी का जन्म जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम दौलतपुर में हुआ था।और उनका परिवार मंसूरपुर में भी रहता है।
    मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ संजीव बालियान ने किसान नेता चन्द्रपाल फौजी को याद किया व उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि  किसान आंदोलन में उनकी बड़ी भूमिका रही। और वे जीवन भर किसान हित की लड़ाई लड़ते रहे। आज उन्हे पूरे क्षेत्र में प्ररेणाश्रोत माना जाता है।
    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चन्द्रपाल फौजी ने एक किसान के परिवार में जन्म लेकर सेना में देश की सेवा की तथा सेना के बाद किसानो के लिए लम्बा संघर्ष किया है। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि सेना में  नौकरी करने के बाद वह किसान आंदोलन में कूद पड़े थे। और वे भाकियू में पहले जिलाध्यक्ष और बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे।
    पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व किसान नेता अशोक बालियान ने इस अवसर पर कहा कि  किसान नेता की प्रतिमा अनावरण से नई पीढ़ी को चेतना और प्रेरणा मिलती है। इनकी मूर्ति इस गांव की आने वाली पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक रहेगी। वे स्पष्ट वक्ता होने के साथ ही किसान एवं गरीब के वास्तविक हितचिंतक थे। ऐसे व्यक्तित्व की मूर्ति के अनावरण के लिए वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
    इस अवसर चौधरी गजेंद्र सिंह, चाँदवीर सिंह, डॉक्टर राज मोहन, मास्टर बिजेंद्र सिंह, विकाश बालियान, मोहित बालियान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...