रविवार, 23 फ़रवरी 2020

भीम आर्मी का बंद पूरी तरह बेअसर रहा

मुजफ्फरनगर। सीएए व एनआरसी के विरोध में भारत बंद शहर में बेअसर दिखा। प्रत्येक दिन की तरह बाजार सामान्य तौर खुले दिखाए दिए। सतर्कता की दृष्टि से शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स एसपी सिटी के नेतृत्व में दिखायी दिया। कलक्ट्रेट की ओर आ रहे भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। वहीं पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर  द्वारा भारत बंद का आह्वान किया था। हालांकि नईमंडी में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है लेकिन होली का त्योहार नजदीक आने के कारण यहां भी सुबह से रोजाना की भांति बाजार खुलना शुरु हो गया। भीम आर्मी के बंद का आह्वान का बाजार पर कोई असर हीं नहीं दिखायी दिया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार व ईदगाह के निकट भी दुकानें पूरी तरह से खुली। जबकि न्यू एसडी कॉलेज मार्किट, रुड़की रोड, मेरठ रोड, दाल मंडी, लोहिया बाजार, भगत सिंह रोड, श्री तेगबहादुर मार्किट, मोलाहेडी मार्किट, टाउन हाल रोड पर दुकाने पूरी तरह से खुली दिखाई दी। रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक और कचहरी समेत सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण देहात क्षेत्रों से शहर में आवाजाही कुछ कम दिखायी दिया। सतर्कता बरतते हुए एसपी सिटी सतपाल ऑतिल के नेतृत्व में शहर में प्रमुख चौराहे पर फोर्स को तैनात कर दिया गया। जिला अस्पताल तिराहा व मिनाक्षी चौक पर काफी फोर्स को तैनात किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार भी अपने काफिले साथ शहर में भ्रमणशील रहे। शहर कोतवाली व थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सबसे अधिक चौकसी बरती गयी। देहात क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को लेकर पुलिस काफी सतर्क दृष्टि बनाए रही।
पुरकाजी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को रामपुर तिराहे पर चैकिंग के बाद शहर में दाखिल होने दिया गया। रात्रि में भीमआर्मी के कार्यकर्ता पुलिस दबिश के डर से अपने घरों पर नहीं रुके। दोपहर के समय भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देने की घोषणा की तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया वहां पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने के पश्चात भीम आर्मी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से चले गए। एसएसपी के आदेश पर सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। शहर व देहात क्षेत्र में कही भी बंद का असर नही दिखायी दिया। शहर में प्रकाश चौक पर बेरिकेडिंग पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। रविवार को पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखायी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...