रविवार, 23 फ़रवरी 2020

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया 13 करोड़ की स्वच्छ पेयजल योजना कार्यो का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। हिंडन व काली नदी किनारे बसे 44 गांवों में पीने के पानी के दूषित होने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी)के निर्देश पर चल रही 88.86 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्र के छह गांवों में 13.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह पानी की टंकियों का शिलान्यास किया। इन टंकियों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
बुढ़ाना क्षेत्र में कई गांव हिंडन नदी के नजदीक होने के कारण वहां पर शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भूमिगत जल के नमूने खतरनाक आने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने काली नदी और हिंडन नदी किनारे बसे जिले के 44 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर ओवरहैड टैंक (पानी की टंकियां) बनाकर पाइप लाइन से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। सरकार ने इसके लिए 88.86 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। टेंडर आदि की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने इसी योजना के अंतर्गत पहले चरण में हिंडन किनारे बसे गांव इंचौड़ा, वैल्ली, उकावली, अटाली, भैसाना, उमरपुर में पानी की टंकियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया। इन पानी की टंकियों का बोरिंग लगभग 500 फुट गहरा होगा। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि पूरे गांव में पाइप लाइन डालकरके घर के अंदर कनेक्शन दिया जाएगा।
वैल्ली गांव में करीब पौने तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाली टंकी से वैल्ली के साथ ही लगने हुए गांव बसी गांव में भी पानी की सप्लाई होगी। मंत्री संजीव बालियान ने लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन को लेकर क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। वैल्ली के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से मंत्री व क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, अवनीश चौधरी, वैल्ली प्रधान कृष्णपाल, संजीव पंवार, रणधीर सिंह, वीरसिंह, साहब सिंह, जगबीर सिंह, नीटू, राजेन्द्र व भाजपा नेता हिमांशु संगल, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। फोटो 113 व 114-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक वैल्ली में पानी टंकी का शिलान्यास करते हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...