रविवार, 23 फ़रवरी 2020

27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा

मुजफ्फरनगर। समस्त नगर पालिका मार्किट एसोसिएशन ने  27 फरवरी को बाजार बंद के निर्णय को वापस ले लिया गया है। अब 27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा और पालिकाध्यक्ष के आवास पर कोई धरना प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा।
किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर चली आ रही खींचतान को लेकर पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बीच घंटो चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला है। इस बीच पालिकाध्यक्ष के आवास पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। आधी अधूरी तैयारी के साथ पालिकाध्यक्ष और व्यापारियों के बीच वार्ता हुई। जिस कारण कोई हल नहीं निकल पाया है। अब आगामी रविवार को इस मामले को  वार्ता होगी।
शहर में नगर पालिका की 17 मार्किट और करीब 509 दुकानें हैं। इन दुकानों पर किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 164 पास हुआ था। इस प्रस्ताव के खिलाफ व्यापारियों ने कमिश्नर से अपील कर दी थी। कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित कर दिया था। इस मामले को लेकर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष के बीच खीचतान चली आ रही थी। रविवार को पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यपारियों के साथ पहली समझौता वार्ता हुई। नई मण्डी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी की मध्यस्थता में एसोसिएशन के महामंत्री भानु प्रताप, रामप्रकाश साहनी, शिशुकान्त गर्ग, वीरेन्द्र अरोरा और सुशील कुमार ने दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि किया। वहीं वार्ता में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, स्टेनो गोपाल त्यागी और कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के किराया वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। उन्होंने वारिसान 15 साल के एग्रीमेंट, 1977 के प्रकरण वाली दुकानों के साथ ही शिकमी किरायेदारों के प्रकरण भी आपसी सहमति से निपटाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों के एग्रीमेंट हो चुके हैं, या प्रीमियम का पैसा जमा कराया जा चुका है, उनके प्रकरण निपटाये जायें। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि नया किराया निर्धारण करने की प्रक्रिया के चलते ही किराया जमा नहीं किया जा रहा है। घंटों की बहस के बाद यह वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि करने गये पांच पदाधिकारी कोई भी आंकड़ा पालिकाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाये, वहीं पालिका के ओएस पूरण चंद भी कोई डाटा नहीं दे पाये। जिस कारण वार्ता में कोई समाधान नहीं हुआ है। अब पूरी तैयारी के साथ वार्ता अगामी रविवार को होगी।  पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन नगर पालिका के राजस्व के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पहली समझौता वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जिस कारण व्यापारियों के साथ अगले रविवार को वार्ता होगी।
पालिकाध्यक्ष ने व्यापारियों के प्रति कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि 19 अक्तूबर की बैठक में व्यापारियों द्वारा हंगामा किया गया। वहीं 25 जनवरी को टाउन हाल मैदान में उनका पुतला दहन किया गया। इस बात को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई है। वार्ता के लिए गये शिशुकांत गर्ग, भानुप्रताप आदि ने पालिकाध्यक्ष के समक्ष बोर्ड बैठक में हंगामा करने, पुतला दहन करने को बड़ी भूल बताते हुए उनसे खेद जताया। शिशुकांत ने कहा कि वह लिखित में माफीनामा देने को भी तैयार हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...