मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रोटरी क्लब कैलेगरी सेन्टेनियल के सहयोग से आँखों व दाँतो का चेकअप केंप जिला अस्पताल में लगाया गया । जिसमें कनाडा से आयी पंदह डॉक्टरों की टीम द्वारा रोटेरियन परिवारी साथ साथ आमजन की आँखों व दाँतों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की गयी । इस कैम्प में 125 गरीजों की जांच की गयी । कार्यक्रम में डा0 प्रवीण कुमार चोपड़ा ( सीएमओ मुजफ्फरनगर ) ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि रोटरी मिडटाउन के सहयोग से कनाडा से आये बहुत ही अनुभवी डॉक्टर्स की सेवा का लाभ मुजफ्फरनगर की जनता को मिल रहा है । जिला अस्पताल से जो भी सहयोग अपेक्षित है उसके लिए हम सदैव तैयार है । कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी भीमसेन कैंसल ने कहा कि आँख और दाँत शरीर का अभिन्न अंग है । इनकी जांच के लिए कैंप का आयोजन करके रोटरी ने बहुत ही नेक कार्य किया है । उन्होंने कहा कि रोटरी मिडटाउन अनेकों समाजसेवा के कार्य करता रहा है चाहे वो बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था हो या टॉयलेट ब्लॉक हो या अन्य आवश्यकता के कार्य हों । मैं उनके पदाधिकारियों व सदस्यों हो बधाई देता हूँ । रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने कहा कि कनाडा के क्लब के सहयोग से हम विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में 21 टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण भी करा रहें है । क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विपुल भटनागर ने उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया व कनाडा से आयी टीम की मलपफरनगर आने पर धन्यवाद किया व बताया कि रोटरी मिडटाउन कनाडा के सहयोग से सरूरपुरकलां में एक अस्पताल भी चला रहा है जिसमें गरीब मरीजों की लगभग निशुल्क सेवा की जाती है । अभी वहां एक फिजियोथेरेपी लैब की स्थापना भी की गयी है । कैप में डॉ विकास गर्ग डा0 कमल कुमार गुप्ता , डा0 विजय कुमार और डा० सुरभि अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन सचिव रोटेरियन अंकुर गर्ग व कोषाध्यक्ष सीए रोटेरियन अंकित मित्तल ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम में रोटेरियन शैलेष कुच्छल , रोटेरियन विनय सिंघल , रोटेरिन सचिन कुच्छल , रोटेरियन कौशल अग्रवाल , रोटेरियन भवनेश गुप्ता , रोटेरियन प्रशांत कुमार और रोटेरियन कुलदीप भारद्वाज आदि अनेकों रोटेरियन उपस्थित रहे ।
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020
आंखो और दांतों का किया रोटरी शिविर में परिक्षण
Featured Post
मुस्लिम औरतें रात को मेलों में घूमेंगी तो नस्लें खराब हो जाएंगी
सहारनपुर। एक देवबंद मौलाना ने मुस्लिम औरतों के रात में मेले में घूमने पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ऐसा करना इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें