शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

प्रैस क्लब जानसठ का गठन

मुजफ्फरनगर । प्रेस क्लब जानसठ की एक बैठक नगर पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों नें अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र को विस्तृत बनाने तथा पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने एंव क्षेत्र में आपसी सहयोग को लेकर चर्चा भी हुई। और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।


बैठक में सभी पत्रकारों द्वारा सर्वसम्मति से एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक एम. आरिफ शीशमहली, संरक्षक आशोक काकरान, संरक्षक मा. अय्यूब अंसारी, संरक्षक डॉ. शाह आलम, संरक्षक वीरेश गुप्ता, संरक्षक जावेद हुमायूं , संरक्षक अजादार जैदी।
अध्यक्ष नवनीत काम्बोज , सचिव अनुज सैनी एड. , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील कुमार , उपाध्यक्ष मौ.अहसान, उपाध्यक्ष मौ. साजिद, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष निशांत काम्बोज, सह कोषाध्यक्ष तहसीन गौर, सहसचिव इमान अली, राजकुमार सैनी, संगठन मंत्री जितेंद्र त्यागी , अश्वनी चौधरी , शशिकांत राजवंशी , मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी , अजय खत्री सदस्य मंगल सिंह गुर्जर, मेराजुदीन, भुवन प्रजापति, जगदीश , बलराज प्रजापति, सोनू वर्मा , सुभाष उपाध्याय, ब्रहम प्रकाश शर्मा, राजू धीमान, सुशील कुमार शर्मा, अमित कुमार शर्मा, डॉक्टर मौ. साजिद, अशोक राणा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।*
इस दौरान प्रेस क्लब जानसठ की नई कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए संरक्षक मंडल नें कहा कि प्रेस क्लब के गठन का उद्देश्य पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्रिय पत्रकार भाइयों के हितों की रक्षा करना तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। प्रेस क्लब जानसठ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवनीत काम्बोज सचिव अनुज सैनी नें संयुक्त रूप से कहा कि प्रेस क्लब का गठन जनता की भलाई के लिए है जनता से जुड़े हुए मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से कार्य करना इसकी प्राथमिकता होगी और उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान के विरुद्ध किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा यदि किसी भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा पत्रकारों के अधिकारों का हनन किया जाता है तो उसको प्रेस क्लब द्वारा मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित मौ. अहसान नें कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की संरक्षा के लिए संकल्पित है और पत्रकारिता जगत में कार्य कर रहे प्रेस क्लब के प्रत्येक सदस्य द्वारा निष्पक्षता के साथ खबरों के प्रकाशन में यदि कोई बाधा उत्पन्न होती है तो उसको दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अधिकारियों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रेस क्लब जानसठ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी गयीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...