मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने स्कूटी व बाइक में मारी टक्कर, महिला सहित 3 की मौत हो गई । थाना रतनपुरी क्षेत्रान्तर्गत में रोडवेज बस व 01 मोटर साइकिल, 01 स्कूटी की दुर्घटना हो गयी थी जिसमें जनपद मेरठ व शामली के 04 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु ग्लोबल अस्पताल मेरठ में भर्ती कराया गया जहां दौराने उपचार 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। मरने वाले शामली और मेरठ के निवासी बताए गए हैं।
बताया गया है कि मेरठ निवासी अनुज अपनी बेटी राधिका और आराध्या के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाइवे से होते हुए कुतुबपुर जा रहे थे। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीनों सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें राधिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। रात्रि के अंधेरे में ही एक अन्य स्कूटी सवार अनुज और आदित्य निवासी बाबरी गंभीर रूप से घायल हो गये। इन घायलों को रात्रि में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की जान गई है। अनुज के भाई विनोद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें