रविवार, 23 फ़रवरी 2020

ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस सेवादल ने नगरपालिका परिषद परिसर में ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थिति पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया है। महीने के आखिरी रविवार को कांग्रेस सेवादल प्रत्येक माह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन करता है। सेवा दल के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में इस बार ध्वजारोहण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद् के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफर हसन चेयरमैन जिला शिक्षक प्रकोष्ठ ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल सतीश शर्मा व संचालन शहर युवा अध्यक्ष रजत सिंघल ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान जनसमस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में हापुड़ से निकाली गयी यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...